स्वर्ण मंदिर के पास अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट पर एक और धमाका, लगातार दूसरे दिन दूसरा ब्लास्ट
#blast_near_sri_harmandir_sahib_in_amritsar
अमृतसर में एक बार फिर धमाके की आवाज सुनी गई है। इस बार ये धमाका हेरिटेज स्ट्रीट के बाहर हुआ है।श्री हरमंदिर साहिब के पास सारागढ़ी पार्किंग के निकट शनिवार देर रात धमाके की जांच अभी चल ही रही थी कि सोमवार सुबह करीब छह बजे एक बार फिर वहीं धमाका हो गया।करीब 36 घंटे में स्वर्ण मंदिर के आसपास यह दूसरा क्रूड बम विस्फोट है।इसमें एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है।
लगातार दूसरे दिन धमाके से डर का माहौल
धमाके की घटना आज सुबह करीब 6.30 बजे हुई। पुलिस आयुक्त सहित पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच के लिए नमूने एकत्र कर रही है। अमृतसर के एडीसीपी मेहताब सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआईI से कहा कि हम जांच कर रहे हैं। यहां स्थिति सामान्य है। बम निरोधक दस्ते और एफएसएल की टीमें यहां हैं। एक व्यक्ति के पैर में मामूली चोट आई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को हुआ धमाका भी गोल्डन टेंपल के पास बताया जा रहा है। हालांकि इसकी इंटेनसिटी ज्यादा नहीं थी। लगातार दूसरे दिन हुए धमाके से लोगों में डर का माहौल है।
शनिवार देर रात धमाके में तीन लोगों को आई थी चोट
इसससे पहले शनिवार देर रात श्री हरमंदिर साहिब के पास सारागढ़ी पार्किंग के निकट अचानक धमाका हो गया था। इस धमाके से सारागढ़ी पार्किंग के शीशे टूट गए थे और वहां बेंच पर सो रहे एक युवक समेत तीन लोग मामूली जख्मी हो गए थे। रविवार को लोकल फॉरेंसिक टीम को जांच के दौरान वहां से 5-7 टुकड़े (पार्टिकल) मिले, जिनकी जांच के लिए आला अधिकारियों ने मोहाली से फोरेंसिक की टीम बुलाई गई है।
धमाके की आवाज स्वर्ण मंदिर के एक किलोमीटर के दायरे में सुनी गई। विस्फोट में कुछ इमारतों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।एक पुलिस अधिकारी ने कहा था कि धमाका संभवत: हेरिटेज स्ट्रीट के एक रेस्तरां की चिमनी में हुआ। उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है। अमृतसर पुलिस ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। घटना के तथ्यों की जांच की जा रही है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
May 08 2023, 11:18