*बेंगलुरु में पीएम मोदी का आज दूसरे दिन 10 किमी लंबा होगा रोड शो, बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत लाखों की संख्या में पहुंचे लोग*
डेस्क ; कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हो रहा है। कर्नाटक में मतदान 10 मई होगा। वहीं, वोटों की गिनती 13 मई को होगी। राज्य में इस समय भाजपा की सरकार है और बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री हैं।
वहीं चुनाव को लेकर राज्य में चुनाव प्रचार जोरों पर है। बीजेपी को दोबारा सत्ता में आने के लिए बीजेपी की ओर से पूरी ताकत लगाई जा रही है। पीएम मोदी पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक दौरे पर है। बीते शनिवार को उन्होंने रोड शो किया था। वही आज रविवार को दूसरे दिन भी पीएम मोदी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रोड शो कर रहे हैं। आज बेंगलुरु में पीएम मोदी का रोड शो 10 किलोमीटर लंबा होगा। यह रोड शो केम्पेगौड़ा स्टैच्यू से शुरू होकर ट्रिनिटी सर्किल पर जाकर खत्म होगा। इस रोड शो में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ही लाखों लोग पहुंचे हैं। इस रोड शो को लेकर प्रशासन और बीजेपी ने खास तैयारियां कर रखी है।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित जनसभाओं में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ‘गरीबी हटाओ’ का नारा इतिहास में सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा था। इस पार्टी द्वारा 50 साल पहले किया गया यह फर्जी वादा अब भी जारी है।
कनार्टक के हावेरी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस राज में विकास नहीं हो सकता, क्योंकि उसके शासन में धन की लूट होती है। कांग्रेस लंबे समय से झूठे वादे करने की अभ्यस्त रही है, लेकिन सत्ता में आने पर लोग वादे पूरे करने के बारे में पूछते हैं, तो वे उन्हें बताते हैं कि इस पर गौर करने के लिए एक समिति गठित कर दी गई है। उन्होंने कांग्रेस की गारंटी के खिलाफ लोगों को आगाह किया।
May 07 2023, 12:45