*कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस का ‘गरीबी हटाओ’ का फर्जी नारा 50 साल बाद अब भी है जारी*
डेस्क ; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकबार फिर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। बीते शनिवार को कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित जनसभाओं में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ‘गरीबी हटाओ’ का नारा इतिहास में सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा था। इस पार्टी द्वारा 50 साल पहले किया गया यह फर्जी वादा अब भी जारी है।
कनार्टक के हावेरी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस राज में विकास नहीं हो सकता, क्योंकि उसके शासन में धन की लूट होती है। कांग्रेस लंबे समय से झूठे वादे करने की अभ्यस्त रही है, लेकिन सत्ता में आने पर लोग वादे पूरे करने के बारे में पूछते हैं, तो वे उन्हें बताते हैं कि इस पर गौर करने के लिए एक समिति गठित कर दी गई है। उन्होंने कांग्रेस की गारंटी के खिलाफ लोगों को आगाह किया।
कांग्रेस का इतिहास 85 प्रतिशत कमीशन का
वहीं बागलकोट जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी का इतिहास 85 प्रतिशत कमीशन का रहा है। वह लोगों की सेवा करने के लिए कभी काम नहीं करेगी।
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि जब दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है तो लोगों तक केवल 15 पैसे पहुंचते हैं। पीएम ने कहा कि यह किसका पंजा था, जो एक रुपये के 85 पैसे खा जाता था। यह कांग्रेस के काम करने का तरीका था। कांग्रेस के गलत कृत्यों के कारण भारत इतने दशकों तक पिछड़ा रहा। भाजपा सरकार भेदभाव रहित विकास करने के लिए काम कर रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सबसे बड़े मोबाइल फोन निर्माता देशों में से एक बन गया है। आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। अर्थव्यवस्था में हमने उस ब्रिटेन को पछाड़ा, जिसने हम पर 200 साल तक राज किया। अब हमें देश को और आगे ले जाना है।
May 07 2023, 09:53