कर्नाटक में पीएम मोदी का रोड शो शुरू, दो जनसभाओं को भी करेंगे संबोधित
#karnataka_assembly_election_pm_narendra_modi_road_show
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। इस बीच बेंगलुरू में पीएम मोदी का रोड शो शुरू हो चुका है। 26 किमी लंबे इस रोड शो के लिए बीजेपी समर्थकों में काफी उत्साह है। पीएम के रोड शो में हजारों की भीड़ जुटी है। पीएम की रैली में जय बजरंगबली के नारे भी लगाए जा रहे हैं। बता दें कि कर्नाटक हाई कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद पीएम मोदी का रोड शो हो रहा है। एक दिन पहले शुक्रवार को हाई कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।
तीन घंटे तक चलेगा यह रोड शो
बेंगलुरु दक्षिण के सोमेश्वर भवन आरबीआई ग्राउंड से मल्लेश्वरम के सांके टैंक तक निकाले जाने वाले इस रोड शो के लगभग साढ़े तीन घंटे में पूरा होने की संभावना है। भाजपा नेताओं के मुताबिक, करीब 1.30 बजे तक चलने वाला यह रोड शो, 17 विधानसभाओं को कवर करेगा।
फूल बरसाकर पीएम का स्वागत कर रहे लोग
रोड शो के दौरान एक शख्स बजरंग बली के भेष में नजर आया। वहीं सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग एकत्र हैं और मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए फूल बरसाकर प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।
दो दिन होगा रोड शो
मोदी का रोड शो न्यू थिप्पसंद्रा में केम्पे गौड़ा प्रतिमा से शुरू किया गया है जो ब्रिगेड रोड के युद्ध स्मारक पर खत्म होगा। भाजपा ने रोड शो का नाम ‘नम्मा बेंगलुरु, नम्मा हेम’ रखा है जिसका हिंदी में मतलब हमारा बेंगलुरु, हमारा गौरव है। प्रधानमंत्री मोदी का आज होने वाला रोड शो 36 किलोमीटर का था, लेकिन कुछ कारणों से रोड शो के कार्यक्रम में बदलाव किया गया और इसे दो दिन में बांट दिया गया। पीएम मोदी रविवार को भी रोड शो करेंगे। कहा जा रहा है कि बेंगलुरु के लोगों की परेशानियों को देखते हुए रोड शो के कार्यक्रम में बदलाव किया गया।
May 06 2023, 14:49