'मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को मारने की साजिश रच रही बीजेपी', कांग्रेस का सनसनीखेज आरोप
#congress_alleges_bjp_leaders_hatching_plot_to_murder_kharge_and_his_family
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति अपने चरम पर है। तमाम राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौरा जारी है। इसी बीच कांग्रेस ने भी बीजेपी पर सनसनीखे आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की परिवार समेत की हत्या करने की साजिश चल रही है। उन्होंने बीजेपी नेताओं पर इस साजिश का आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा किया। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के चित्तापुर से उम्मीदवार, जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के पसंदीदा हैं। उनकी ऑडियो रिकॉर्डिंग से साजिश की बात साफ है।
कांग्रेस का आरोप है कि चित्तपुर से बीजेपी उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष की हत्या का बयान दिया है। उनपर 40 से ज्यादा आपराधिक केस हैं। कांग्रेस का दावा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम बसवराज बोम्मई के वह करीबी हैं। कांग्रेस के दावे के मुताबिक, ऑडियो क्लिप में बीजेपी कैंडिडेट कथित रूप से कहते हैं कि खरगे के परिवार का सफाया कर देंगे।
आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट में कांग्रेस ने दावा किया कि मणिकांत राठौड़ पर हत्या की कोशिश, अन्न भाग्य चावल का अवैध ट्रांसपोर्टेशन, ड्रग्स और नशीले पदार्थों की तस्करी, हथियारों की अवैध तस्करी और आपराधिक धमकियों का केस है। कांग्रेस ने बीजेपी पर नफरती राजनीति करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने कहा कि राज्य में बीजेपी को हार का डर सता रहा है, ऐसे में 40% कमिशन वाली सरकार खरगे और उनके परिवार की हत्या की साजिश कर रही है।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उस वक्त चर्चा में आ गए थे, जब चुनाव प्रचार करते हुए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दे दिया था। खड़गे ने कालाबुरागी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की तुलना एक ‘जहरीले सांप’ से की थी और कहा था कि जो भी जहर को चखेगा उसकी मौत हो जाएगी। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष की इस टिप्पणी पर जोरदार पलटवार किया था।
May 06 2023, 12:01