राजौरी और बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, हालात का जायजा लेने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंच रहे जम्मू, सेना प्रमुख
#encounter_between_terrorists_and_security_forces_in_baramulla
जम्मू-कश्मीर के राजौरी और बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के साथ जम्मू सेक्टर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्र शासित प्रदेश के दौरे पर जाएंगे।वह राजौरी भी जाएंगे और पुंछ सेक्टर में चल रहे अभियानों की समीक्षा करेंगे।बता दें कि शुक्रवार को राजौरी के कंडी इलाके में हुई मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। दोनों इलाकों में फिलहाल ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की तलाश की जा रही है।
वहीं ग्राउंड जीरो पर उत्तरी कमान सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कंडी राजौरी में चल रहे अभियान का जायजा लिया। इस दौरान उन्हें ग्राउंड कमांडरों ने ऑपरेशन के सभी पहलुओं की जानकारी दी। सेना की उत्तरी कमान के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार सुबह आतंकवादियों का सामना होने पर शनिवार सुबह एक बार फिर से गोलीबारी शुरू हो गई।
आज सुबह बारामूला में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में लश्कर के एक आतंकी को ढेर कर दिया। बारामूला के एसएसपी आमोद अशोक नागपुरे ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। एक घेरा और तलाशी अभियान चलाया गया और उस दौरान हमारी ओर फायरिंग की गई और जवाबी फायरिंग में लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया। मारे गए आतंकवादी की पहचान यारहोल बाबापोरा कुलगाम निवासी आबिद वानी के रूप में हुई है।
May 06 2023, 10:55