*प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- कांग्रेस को मेरे जय बजरंगबली बोलने पर भी आपत्ति, 'द केरल स्टोरी' का जिक्र कर भी घेरा*
#pmmodiattackoncongress
कर्नाटक विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान अपने जोरों पर है। बीजेपी की तरफ से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमान संभाल रखा है। पीएम लगातार कर्नाटक में रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक के बल्लारी में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत जय बजरंग बली के नारे के साथ की।जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में ढेर सारे झूठे वायदें है। कांग्रेस का घोषणापत्र मतलब तालाबंदी और तुष्टिकरण का बंडल है।उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पैसों के जरिए झूठे नैरेटिव गढ़ रही है।अब तो कांग्रेस की हालत इतनी बुरी है कि उनके पैर कांप रहे हैं और इसलिए कांग्रेस को मेरे जय बजरंगबली बोलने पर भी आपत्ति होने लगी है।
कांग्रेस आतंकी प्रवृत्तियों के साथ खड़ी-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' का भी जिक्र करते हुए कहा कि फिल्म आतंकी साजिशों को लेकर बनाई गई है। इसके जरिए आतंकवाद के खौफनाक और असली चेहरे को बेनकाब किया गया है। अब कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ बनी इस फिल्म का विरोध कर रही है। वे आतंकी प्रवृत्तियों के साथ खड़े हैं। कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक के लिए आतंकवाद का बचाव किया है।उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ कठोर रही है। जब भी आतंकवाद पर कार्रवाई होती है कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है।
वोट बैंक के खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ये देख कर हैरान हूं कि अपनी वोट बैंक के खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए । ऐसी पार्टी क्या कभी भी कर्नाटक की रक्षा कर सकती है? आतंक के माहौल में यहां के उद्योग, आईटी इंडस्ट्री, खेती, किसानी और गौरवमयी संस्कृति सब कुछ तबाह हो जाएगी। बीते कुछ वर्षों में आतंकवाद का एक और भयानक स्वरूप पैदा हो गया है। बम, बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती है, लेकिन समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिश की कोई आवाज नहीं होती।
कांग्रेस 85% कमीशन वाली पार्टी-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि येदियुरप्पा और बोम्मई के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार को सिर्फ साढ़े तीन साल सेवा का मौका मिला है। जब यहां कांग्रेस की सरकार थी तब उसने कर्नाटक के विकास के बजाय भ्रष्टाचार को ही प्राथमिकता दी। पीएम मोदी ने कहा कि इसका कारण क्या था? इसे खुद उनके पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने बताया था। उन्होंने कहा था कि अगर उनकी सरकार दिल्ली से 100 पैसा भेजती है तो 15 पैसा ही गरीब तक पहुंचता है। एक तरह से उन्होंने खुद ही मान लिया था कि कांग्रेस 85% कमीशन वाली पार्टी है।
सूडान में फंसे भाई-बहनों को बचाया-पीएम मोदी
कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए पीएम ने कहा कि अभी सूडान में गृहयुद्ध की स्थिति है, कहीं से गोली चलती थी कहीं से भी बम फूटता था। घर से बाहर निकलना मुश्किल था। हमारे हजारों भारतीय भाई-बहन सूडान में फंस गए थे और उसमें हमारे कर्नाटक के भी सैकड़ों भाई-बहन थे। सूडान की स्थिति ऐसी है कि बड़े-बड़े देशों ने भी अपने नागरिकों को वहां से निकालने से मना कर दिया था। बावजूद इसके हमने अपनी पूरी वायुसेना लगा दी, नौसेना को खड़ा कर दिया।
May 05 2023, 18:34