सिडनी में एक बार फिर मंदिर पर हमला, स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, लिखे भारत विरोधी आपत्तिजनक नारे
#temple_attack_baps_swaminarayan_temple_vandalised_in_sydney
ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों का मंदिरों पर हमला रुक नहीं रहा है। शुक्रवार सुबह पश्चिमी सिडनी के रोजहिल उपनगर के बाप्स स्वामीनारायण मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया। स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की। और बात यहीं नहीं रुकी खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर के गेट पर खालिस्तान का झंडा लटका कर अपना विरोध जताया।
ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने बताया कि, ऑस्ट्रेलिया में पश्चिमी सिडनी के रोजहिल उपनगर के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने तोड़फोड़ की है। जब मंदिर प्रबंधन शुक्रवार को पूजा करने के लिए पहुंचा तो देखा की मंदिर की दीवार टूटी थी। और गेट पर खलिस्तान का झंडा लटका हुआ था।
मंदिर प्रशासन ने स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 7 बजे मंदिर में हुई तोड़फोड़ की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही न्यू साउथ वेल्स के पुलिस अधिकारी मंदिर पहुंचे और उन्होंने सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया। मंदिर प्रशासन ने खुद सीसीटीवी फुटेज को पुलिस को मुहैया कराया है, ताकि जांच में तेजी लाई जा सके।
इससे पहले भी कई बार ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों को निशाना बनाया जा चुका है। इससे पहले मेलबर्न में भी एक हिंदू मंदिर को खालिस्तानियों ने निशाना बनाया था। मेलबर्न में बाप्स स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी। 12 जनवरी की सुबह मेलबर्न के उत्तरी उपनगर मिल पार्क में बाप्स स्वामीनारायण मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने तोड़फोड़ की थी। साथ ही मंदिर की दीवारों पर विरोधी नारे भी लिखे गए। मंदिर की दीवारों पर लिखे नारे में खालिस्तान समर्थकों ने आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरांवाले को 'शहीद' बताया और उसकी प्रशंसा भी की थी।
May 05 2023, 11:39