गीता फोगाट और उनके पति को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, ट्वीट कर किया दावा
#wrestler_geeta_phogat_slams_delhi_police_arrest_with_husband
बुधवार देर रात जंतर-मंतर पर पुलिस और धरने पर बैठे पहलवानों के बीच झड़प और तीखी बहस के बाद मामला गर्मा गया है।इस बीच भारत की दिग्गज पहलवान गीता फोगाट ने दावा किया है कि उन्हें और उनके पति को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गीता फोगाट ने ट्वीट कर ये दावा किया।
पहलवान गीता फोगाट ने सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर कई सवाल खड़े किए हैं।गुरुवार शाम ट्वीट करते हुए दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मैं अपने पति पवन सरोहा के साथ दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे अपने भाई-बहनों से मिलने जा रही थीं। इसी दौरान करनाल बाइपास पर दिल्ली पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद फिर हमें थाने ले गए और कहने लगे कि दो ही रास्ते हैं या तो वापस चले जाओ या फिर पुलिस के घर चलो। इसके बाद हमें गिरफ्तार कर लिया गया। ये बहुत ही दुखद है।
बता दें कि बुधवार रात को जंतर मंतर पर हुए बवाल के बाद पहलवानों में काफी गुस्सा है। पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने बुधवार रात को धरना दे रहे पहलवानों के साथ मारपीट की। इस हाथापाई में कुछ पहलवानों के सिर में चोटें भी आई हैं। इस घटना के बाद विनेश फोगाट ने ऐलान किया है कि पहलवान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीते हुए सभी मेडल लौटाएंगे। विनेश फोगाट ने कहा, हमें अपमानित किया जा रहा है, जमीन पर घसीटा जा रहा है। ऐसे में हम अपने सभी मेडल लौटा देंगे। वहीं, बजरंग पूनिया ने कहा, अगर ऐसे ही सम्मान हुआ, तो हम मेडल का क्या करेंगे। हम वो मेडल लौटा देंगे भारत सरकार को।
May 05 2023, 09:59