यूपी में एक और गैंगस्टर मुठभेड़ में ढेर, कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना को एसटीएफ नेमेरठ में मार गिराया
#gangsteranildujanashotdeadbypoliceinencounterinmeerut
उत्तर प्रदेश में एक और कुख्यात अपराधी मुठभेड़ मे मारा गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना एसटीएफ की मुठभेड़ में ढेर हो गया है। अनिल दुजाना को एसटीएफ ने मेरठ जिले में मार गिराया है। दुजाना की गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस की स्पेशल सेल टीम और एसटीएफ टीम लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान 7 टीमों ने 20 से भी ज्यादा स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी। आज उसका एनकाउंटर कर दिया गया।
तिहाड़ से आया था बाहर
कुख्यात दुजाना लंबे समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद चल रहा था, लेकिन हाल ही में उसे जमानत मिली और वह छूट गया। बताया जाता है कि जब वह जेल से बाहर आया था तो उसने सबसे पहले जयचंद प्रधान की हत्या के मामले में उसकी पत्नी और गवाह महिला को धमकी दी। जब ये बात पुलिस के संज्ञान में आई तो उन्होंने अनिल के खिलाफ 2 मुकदमे दर्ज किए।
दुजाना पर 62 से ज्यादा केस दर्ज
अनिल दुजाना ग्रेटर नोएडा के बादलपुर गांव का रहने वाला था।दुजाना पर 62 से ज्यादा केस दर्ज हैं। गैंगस्टर अनिल दुजाना पर 18 मर्डर समेत रंगदारी, लूटपाट, जमीनों पर कब्जा, और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में 62 मुकदमें दर्ज हैं। उस पर यूपी पुलिस ने रासुका और गैंगस्टर एक्ट भी लगाया था। हाल ही में पुलिस की ओर से गौतमबुद्ध नगर में जो गैंगस्टर्स की लिस्ट सामने आई थी। उसमें इसका नाम भी शामिल था। दुजाना की गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 75 हजार रुपए का इनाम रखा था।
May 04 2023, 17:26