गो फर्स्ट के यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी, अब 9 मई तक कैसिंल रहेगी फ्लाइट्स, डीजीसीए ने दिया रिफंड प्रक्रिया शुरू करने का आदेश
#go_first_cancelled_flights
गो-फर्स्ट एयरलाइंस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं।एयरलाइंस गो फर्स्ट ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है और इस पर आधिकारिक मुहर के लिए उसे एनसीएलटी के फैसले का इंतजार है। इस बीच कंपनी ने पहले अपनी सभी फ्लाइट्स 3 दिन यानी 3 से 5 मई तक के लिए कैंसिल की थी। अब इसकी तारीख बढ़कर 9 मई हो गई है। जिसने यात्रियों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है।इधर, लोगों की परेशानियों को देखते हुए एविएशन रेग्युलेटर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कंपनी को कैंसिल फ्लाइट्स का पैसा रिफंड करने के लिए कहा है।
टिकटों की बिक्री पर 15 मई तक रोक
वित्तीय संकट झेल रही गो फर्स्ट ने अब 9 मई तक के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी है। एयरलाइंस ने ट्विटर के माध्यम से ये जानकारी दी है।गो फर्स्ट ने बयान जारी कर कहा है कि ऑपरेशनल कारणों की वजह से उसने अपनी सभी फ्लाइट्स को 9 मई तक के लिए कैंसिल कर दिया है। वहीं डीजीसीए के कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने 15 मई तक के लिए एयर टिकट की बुकिंग भी रोक दी है। इस बीच डीजीसीए के रिफंड के आदेश पर कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही लोगों को पैसा लौटाने का काम करेगी।
डीजीसीए ने रिफंड को लेकर दिया निर्देश
इधर, डीजीसीए ने इससे पहले एयरलाइन को तीन मई से पांच मई तक के लिए उड़ानें रद्द करने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस नोटिस का जवाब मिलने के बाद डीजीसीए ने कहा कि गो फर्स्ट की ओर से अचानक ही ऑपरेशन बंद किए जाने के बाद वह यात्रियों की समस्याओं को कम से कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने दिवालिया कार्रवाई के तहत सरकार से संकट से निकालने की भी मांग रख दी है। ऐसे में यात्रियों ने अपने टिकट रिफंड की मांग का मुद्दा उठाया है। अब विमानन नियामक डीजीसीए ने इसे लेकर एक आदेश जारी किया है। डीजीसीए ने कहा है कि गो फर्स्ट यात्रियों को रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर दे।
एनसीएलटी के फैसले का इंतजार
बता दें कि कंपनी को ‘दिवालिया घोषित’ करने के लिए एनसीएलटी में किए गए आवेदन पर फैसला आने का इंतजार है। कंपनी को उम्मीद है कि अगर बुधवार को उसकी दिवाला याचिका को स्वीकार नहीं किया जाता है, तो एनसीएलटी से उसे पेमेंट इत्यादि करने के लिए अंतरिम रोक (मोरेटोरियम) की राहत मिल जाएगी। इस बीच कंपनी ने एनसीएलटी को सूचना दी है कि कंपनी समूह के बैंक अकाउंट फ्रीज हो गए हैं।
May 04 2023, 15:13