क्रेमलिन पर ड्रोन अटैक का बदला! यूक्रेन के कई बड़े शहरों में रूस का हमला तेज, खेरसन में 21 की मौत
#russia_attack_on_many_cities_of_ukraine
रूस-यूक्रेन के बीच पिछले 14 महीनों से जारी जंग जारी है।रूसी राष्ट्रपति के ऑफिस क्रेमलिन पर हुए ड्रोन अटैक के बाद ये जंग और तेज होती दिख रही है।यूक्रेन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की कोशिश के आरोप लगाने के बाद रूस की सेना ने बुधवार को हमले तेज कर दिए।यूक्रेन की राजधानी कीव, खेरसॉन समेत कई शहरों में लगातार धमाकों की आवाज आ रही है।इस हमले में यूक्रेन के 21 लोगों की जान चली गई। वहीं 48 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है।
यूक्रेन के दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र पर रूसी हमलों में बुधवार को 21 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। यह हमले खेरसान शहर और आसपास के गांवों में किए गए।खेरसान के अधिकारियों ने कहा, ‘3 मई की सुबह, रूसी सैनिकों ने खेरसॉन शहर और क्षेत्र की बस्तियों पर बड़े पैमाने पर गोलाबारी शुरू की।जानकारी दी कि मृतकों में से 12 शहर में और अन्य आसपास के गांवों में मारे गए।
इस बीच गुरुवार सुबह से कीव, जापोरिज्जिया और ओडेसा में धमाकों की आवाज़ सुनी गई है। सुबह के शुरुआती घंटों में कीव और अन्य शहरों में लगातार कई धमाकों की आवाज सुनी गई। जानकारी के मुताबिक यूक्रेन के अंदर और बाहर रूसी सैनिक अलर्ट मोड में है और कई शहरों ताबड़तोड़ हमले कर रही है। ओडेसा की मिलिट्री अकेडमी के पास आग लगने की खबर है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कही ये बात
रूसी हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि हमले में एक रेलवे स्टेशन, रेलवे क्रॉसिंग, घर, हार्डवेयर स्टोर, सुपरमार्केट और एक गैस स्टेशन बुरी तरह से ध्वस्त हो गया। जेलेंस्की ने इन हमलों से तबाह एक सुपरमार्केट की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने ट्वटिर पर लिखा, ‘दुनिया को यह देखने और जानने की जरूरत है। एक रेलवे स्टेशन और एक क्रॉसिंग, एक घर, एक हार्डवेयर स्टोर, एक किराना सुपरमार्केट, एक गैस स्टेशन - क्या आप जानते हैं कि इन जगहों को आपस में क्या जोड़ता है? एक खूनी निशान... जो रूस अपने बमबारी के साथ छोड़ता है, वह खेरसान और खेरसान क्षेत्र में नागरिकों की हत्या करता है।
नवंबर में रूस ने सैनिकों को खेरसॉन से पीछे हटा लिया था
बता दें कि खेरसॉन पर पिछले साल हमले के शुरुआती दिनों में ही रूसी सैनिकों ने कब्जा कर लिया था और फिर यह शहर नवंबर 2022 तक रूसी कब्जे में रहा। पिछले साल नवंबर को रूसी सेना ने अपने सैनिकों को खेरसॉन शहर से पीछे हटा लिया था। खेरसॉन शहर दक्षिणी यूक्रेन के बॉर्डर पर मौजूद है।
May 04 2023, 14:04