*सपा को लगा छानबे विधानसभा उपचुनाव से पहले बड़ा झटका,पूर्व प्रमुख सहित कई लोगों ने थामा भाजपा का दामन*


मिर्जापुर। जिले में उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को करारा झटका लगा है। समावादी पार्टी के दिग्गज नेता कहे जाने वाले एक पूर्व प्रमुख ने चुनाव के ऐन वक्त पर भाजपा का दामन थाम लिया है। जिससे समाजवादी खेमें में हड़कंप मच गया है।

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मंडल अध्यक्ष व प्रदेश सचिव रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख जय सिंह भाजपा में अपने समर्थकों के साथ शामिल हो गए हैं। शिवपाल यादव के सबसे करीबी रहे जय सिंह को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने भाजपा में शामिल कराया है।

सपा के अलावा बसपा से भी कई लोगों ने भाजपा में शामिल होने बताए जा रहे हैं। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, पूर्व मंत्री व विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा के साथ अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी बीजेपी अपना दल एस और निषाद पार्टी के मौजूद रहे हैं।

प्रेक्षकगण ने जनपदीय बार्डरो पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की ली जानकारी


मिर्जापुर। 395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त प्रेक्षकगण के द्वारा जनपद मीरजापुर के अन्र्तजनपदीय सीमाओं पर पहंुचकर की गयी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।

प्रेक्षक सामान्य देवेन कुमार प्रधान, प्रेक्षक पुलिस आर0वी0 चूड़ासामा व प्रेक्षक व्यय वेंकटेश जाधव ने संयुक्त रूप से लालगंज क्षेत्र में पड़ने वाले प्रयागराज के बार्डरो पर पहंुचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसी प्रकार प्रेक्षकगण के द्वारा छानबे विकास खण्ड अन्तर्गत रामपुर घाट पर भदोही जनपद से लगने वाले सीमाओं पर भ्रमण कर उप चुनाव के तैयारियों का निरीक्षण किया गया।

बैरियर पर तैनात पुलिसकमिर्याे से वाहनो की चेकिंग व वाहन चेकिंग रजिस्टर आदि का निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

*मिर्जापुर के योग गुरु योगी ज्वाला नेशनल जज ट्रेनिंग के लिए हुए चनयनित, पंजाब के पटियाला में होगा आयोजन*


मिर्जापुर। भारतीय खेल प्राधिकरण स्पोर्टस (एसएआइ) अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया व एनआइएस नेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स पटियाला में पहली बार नेशनल जज ट्रेनिंग प्रोग्राम लेवल वन एवं लेवल टू सुभाष चंद्रबोस नेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स पटियाला, पंजाब में कराने जा रही है। जहां पूरे भारतवर्ष के सभी राज्यों से खेल एवं योगासन के महारथी जजेस प्रतिभाग करेंगे।

इसी ट्रेनिंग प्रोग्राम में पूर्वी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से जाने-माने योग गुरु योगी ज्वाला प्रसाद एवं प्रवीण कुमार मौर्य पटियाला, पंजाब में होने वाले तीन दिवसीय नेशनल जज ट्रेनिंग 5 से 7 मई तक ट्रेनिंग प्रोग्राम में मिर्जापुर से प्रतिभाग करते हुए जिले का मान एवं गौरव बढ़ाएंगे।

इस अवसर पर योग गुरु योगी ज्वाला ने कहा कि योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के अथक प्रयास व भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि आज खेल एवं योगासन को इतनी ऊंचाइयों पर जाता देख पा रहे हैं।

नेशनल जज ट्रेनिंग प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव रोहित कौशिक करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नेशनल जज ट्रेनिंग के माध्यम से ट्रेनिंग ले रहे सभी जजों को योगासन एवं खेल की तकनीकी एवं बारीकियों से परिचित कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नेशनल जजेस प्रोग्राम तो बैच में कराई जा रही है, जहां पहला बैच 28 से 30 अप्रैल तक तथा दूसरा 5 से 7 अप्रैल तक होगा। यह जजेस ट्रेनिंग प्रोग्राम नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव डॉ जयदीप आर्य के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में चलेंगी।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि योगासन खेल को खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, नेशनल गेम्स योगासन खेल में इसे शामिल कर लिया गया है।

आने वाले समय में योगासन खेल कॉमनवेल्थ गेम्स एशियन गेम्स में जल्द ही शामिल होंगे और कुछ ही वर्षों में योगासन खेल को ओलंपिक खेलों में भी सम्मिलित होंगे।तथा हर भारतीय एवं युवाओं के पास योगासन खेल में कैरियर बनाने के अपार अवसर होंगे।

इस अवसर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश युवा भारत के राज्य प्रभारी बृजमोहन ने कहा की आने वाला समय योगासन एवं खेल का ही है इस अवसर पर उन्होंने चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

कार्यक्रम में से मिर्ज़ापुर योगी ज्वाला, प्रवीण कुमार मौर्या, मऊ से राजन वैदिक, आजमगढ़ से नूपुर श्रीवास्तव, चंदौली से मनुश्री के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न स्थानों से चयनित जज नेशनल जज ट्रेनिंग में ट्रेनिंग का प्राप्त करेंगे।

निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रेक्षक व डीएम से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल


मीरजापुर। समाजवादी पार्टी के नेताओं व पदाधिकारियों ने मंगलवार को निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रेक्षक व जिलाधिकारी से मिलकर 395 छानबे विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष कराने की माॅग की है। पत्रक में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने आरोप लगाया है कि छानबे विधानसभा क्षेत्र के थाना हलिया, ड्रमण्डगंज, लालगंज व जिगना थाना प्रभारी हमारे नेताओं, कार्यकर्ताओं, सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्षो व प्रधान का उत्पीड़न कर रहे है।

रात्रि में दबिश देकर उनके परिजनों को फर्जी मुकदमें फंसाने की धमकी दी जा रही है। सत्ता पक्ष के लोग खुलेआम आचार संहिता का उल्लघंन कर रहे है। चौधरी ने कहा कि अधिकारियों की भूमिका लोकतंत्र में निष्पक्ष होनी चाहिए। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री व्यासजी गौड़, पूर्व सांसद बाल कुंमार पटेल, शिवशंकर सिंह यादव, आशीष यादव, अशोक यादव, सुरेन्द्र सिंह पटेल, मुन्नी यादव, जवाहर लाल मौर्या, आदर्श यादव, दामोदर मौर्या, परवेज खान, कल्याण यादव आदि शामिल थे।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर की हुई मौत,मचा कोहराम


जमालपुर (मिर्जापुर)। क्षेत्र के भाईपुर कलां गांव में सोमवार की शाम बरसात के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से माया प्रसाद बियार के 14 वर्षीय पुत्र पिंटू बियार की मौत हो गई। किशोर की मौत की जानकारी पर स्वजनों में कोहराम मच गया।

मृतक किशोर की माता गुलाबी देवी के नाम से प्रधानमंत्री आवास का आवंटन हुआ है।सोमवार को आवास के सिलाप का कार्य हो रहा था कि शाम बरसात होने पर मृतक किशोर छत को प्लास्टिक की पन्नी से ढंक रहा था कि एकाएक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।

स्वजन किशोर को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोर की मौत पर उसके माता, पिता,भाई विनोद एवं लवकुश का रो -रोकर बुरा हाल हो गया।मृतक किशोर चार भाई बहनों में सबसे छोटा था एवं अविवाहित था।मृतक के पिता श्रमिक है एवं मेहनत मजदूरी का काम करते है।

बहन के घर से वापस लौट रहे ट्रांसपोर्टर की सड़क दुर्घटना में मौत


मिर्जापुर। पड़री थाना क्षेत्र के डगमगपुर हाईवे के समीप रविवार बीती रात 1 बजे सड़क दुर्घटना में मौके पर मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मनोज कुमार पुत्र लालजी उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी भिस्कुरी थाना देहात कोतवाली मीरजापुर अपनी वैगनआर कार से चुनार उस्मानपुर अपनी बहन के घर गए थे देर रात लौटते वक्त डगमगपुर हाईवे के पास पहुंचे थे कि चौराहे से कार को वापस चुनार की तरफ़ मोड़ लिया और जैसे ही कुछ दूर आगे बढ़े कि आगे जा रही अज्ञात वाहन में पीछे से कार की जोरदार टक्कर हो गई।

जिसमें मनोज गंभीर रूप से घायल होकर कार से बाहर सड़क पर गिर गए। जिससे पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल डाला जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई सुबह मौके पर पहुंची पड़री पुलिस ने मनोज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मृतक मनोज को 2 पुत्र एक पुत्री हैं मनोज ट्रांसपोर्टिंग का कार्य के साथ प्रॉपर्टी का काम करते थे घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सोख्ता गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की हुई मौत, मचा कोहराम


मिर्जापुर। विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में सोमवार को दोपहर में गांव निवासी विकास सिंह के घर के पीछे बने (पानी से भरे )सोख्ता गड्ढे मे गिरने से वैभव सिंह उर्फ (रघू)7 और प्रत्यक्ष सिंह उर्फ (देव) 8 की

मौत हो गई।

बताया जाता है कि सिंदुरिया गाव निवासी विकास सिंह का 7वर्षीय पुत्र वैभव कक्षा 2और थाना क्षेत्र के नदिनी गाव निवासी स्व.प्रदीप सिंह का 8 वर्षीय इकलौता पुत्र. प्रत्यक्ष सिंह कक्षा 3 के छात्र थे जो अपनी बुआ के घर सिंदुरिया गाव लगभग दस दिन पूर्व आया था। सोमवार की दोपहर मे मृत वैभव और प्रतयक्ष दोनो बाल खेल रहे थे ।

खेल के दौरान ही बाल पानी से भरे सोख्ता गड्ढे मे चला गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि बाल निकालने के लिए दोनो बालक गड्ढे में उतर गये और गड्ढे मे लगभग 6 फीट गहरा पानी होने के कारण डूबने से मौत हो गयी। इसी दौरान वैभव के पिता विकास सिंह बच्चों को देखने के लिए निकले आसपास देख जब दोनो नही दिखे तो घर के पीछे गये और सोख्ता गड्ढे मे दोनों का शव मिला। आनन फानन में दोनों मृत बच्चों को प्राइवेट नर्सिंग होम मे ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

वैभव दो भाईयो मे छोटा था। जबकि प्रत्यक्ष सिंह अपनी मा बाप की इकलौता संतान था और प्रत्यक्ष सिंह के माता और पिता दोनो की मौत विगत तीन वर्ष पहले हो चुकी है। प्रत्यक्ष का लालन पालन नदिनी गाव निवासी उसके दादा जिलेदार सिंह कर रहे थे। बच्चों के मृत होने की सूचना पर गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो रोकर बुराहाल है।

कृषक प्रशिक्षण में किसान, महिलाओं युवाओं ने भाग लिया भाग


मिर्जापुर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान केन्द्र, बरकछा-मीरजापुर की स्थापना के लिए 1 मई, 1984 को ही काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ था तदुपरांत कृषि विज्ञान केन्द्र तत्कालीन कृषि अनुसंधान प्रक्षेत्र, बरकछा, मीरजापुर वर्तमान राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में विधिवत कार्यारंभ हुआ।

तब से अनवरत कृषि, किसान और ग्रामीण विकास मे निरन्तर क्रियाशील है। आज स्थापना दिवस के अवसर पर केन्द्र पर अनुसूचित जाति उप परियोजनान्तर्गत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे क्षेत्र के 55+ किसान, महिलाओ और ग्रामीण युवाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षणार्थियों में अनाज भण्डारण के लिए डिब्बे (Storage Bin) भी वितरित किए गए और अनाज भण्डारण की व्यावहारिक जानकारी दी गई। अन्त में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

मजदूर दिवस पर मजदूरों ने मजदूरी के लिए किया प्रदर्शन


मिर्जापुर। जिले के अंतिम छोर पर स्थितराजगढ़ ब्लाक के देवपुरा ग्राम में मजदूर दिवस पर नरेगा मजदूरों ने मजदूरी न मिलने पर पंचायत कार्यालय देवपुरा में प्रदर्शन किया और अपनी मजदूरी से संबंधित मांग पत्र खंड विकास अधिकारी के नाम पंचायत सहायक अनिल कुमार सोनी को सौंपा।

मजदूरी ने मिलने से भुगमरी के कगार पर पहुंचा परिवार

खंड विकास अधिकारी को सौंपे पत्रक में इन मजदूरों ने कहा कि ग्राम सभा में नरेगा के तहत हम लोगों ने मजदूरी किया है और महीनों बीत गए हम लोगों का लगभग ₹120000 नहीं मिला है जिससे हम लोगों के घरों में चूल्हा नहीं जल रहा है और हम लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गई है जबकि मजदूरी के लिए हम लोग कई दिनों से पंचायत कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। पंचायत सहायक से जब भी पूछो बताते हैं कि अभी आप लोगों का मजदूरी नहीं आया ऐसे में यदि हम लोगों की मजदूरी नहीं मिली तो हम लोगों के सामने काफी समस्या उत्पन्न हो जाएगी।

ग्राम विकास अधिकारी ने कहा जल्द हो जाएगा भुगतान

पत्रक सौंपने वालों में मुख्तार आलम जलालुद्दीन अलाउद्दीन मंसाराम अली हुसैन नसरुद्दीन कौसर खुर्शीद सफीर अलाउद्दीन गणेश दत्त एवं मेठ सुशीला देवी रही।

इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी नसीरुद्दीन ने बताया कि मजदूरों की मजदूरी अभी नहीं आई है भुगतान के लिए ब्लॉक कार्यालय गया है जल्द ही भुगतान हो जाएगा।

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, मिर्जापुर में रोकी गई ट्रेन


मिर्जापुर। रेलवे स्टेशन पर सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुरूषोत्तम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना रेलवे के उच्चाधिकारियों को मिली। सूचना मिलने पर पर तत्काल पुलिस द्वारा चुनार रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर बीडीएस टीम के साथ चेंकिग करायी गयी। ट्रेन को बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वाड टीम के द्वारा सघन चेकिंग के उपरान्त बम निरोधक दस्ता द्वारा पुष्टि की गयी कि ट्रेन में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। ट्रेन में बम होने की सूचना गलत है तथा ट्रेन को सकुशल अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

आरके यादव डिप्टी एसएस झिंगुरा ने बताया कि कंट्रोल रूम द्वारा वाकी टाकी पर सूचना भेजा गया कि एम 165 ट्रेन को लुकआउट कर रखे एवं ड्राइवर से बात करे कि वाकी टाकी पर उन्हें कोई आवाज सुनाई दिया है। जिस पर उनके द्वारा डगमगपुर में खड़ी ट्रेन एम 165 के ड्राइवर से वाकी टाकी पर पूछा गया कि वाकी टाकी पर कोई आवाज आपको मिली है, लेकिन ड्राइवर ने बताया कि ऐसी कोई आवाज नहीं मिली है।

वहीं गार्ड से बात करने पर बताया गया कि वॉकी टॉकी पर कोई आवाज सुनने को मिली थी जो कहा जा रहा था कि 2801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम रखा गया है जिसे झींगुरा स्टेशन के बाद ट्रेन को उड़ाया जाएगा। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस जीआरपी आरपीएफ की मौजूदगी में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के लगेज बोगी की जांच बम निरोधक दस्ता द्वारा करने के पश्चात ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया है तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली है।