*मिर्जापुर के योग गुरु योगी ज्वाला नेशनल जज ट्रेनिंग के लिए हुए चनयनित, पंजाब के पटियाला में होगा आयोजन*
मिर्जापुर। भारतीय खेल प्राधिकरण स्पोर्टस (एसएआइ) अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया व एनआइएस नेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स पटियाला में पहली बार नेशनल जज ट्रेनिंग प्रोग्राम लेवल वन एवं लेवल टू सुभाष चंद्रबोस नेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स पटियाला, पंजाब में कराने जा रही है। जहां पूरे भारतवर्ष के सभी राज्यों से खेल एवं योगासन के महारथी जजेस प्रतिभाग करेंगे।
इसी ट्रेनिंग प्रोग्राम में पूर्वी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से जाने-माने योग गुरु योगी ज्वाला प्रसाद एवं प्रवीण कुमार मौर्य पटियाला, पंजाब में होने वाले तीन दिवसीय नेशनल जज ट्रेनिंग 5 से 7 मई तक ट्रेनिंग प्रोग्राम में मिर्जापुर से प्रतिभाग करते हुए जिले का मान एवं गौरव बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर योग गुरु योगी ज्वाला ने कहा कि योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के अथक प्रयास व भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि आज खेल एवं योगासन को इतनी ऊंचाइयों पर जाता देख पा रहे हैं।
नेशनल जज ट्रेनिंग प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव रोहित कौशिक करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नेशनल जज ट्रेनिंग के माध्यम से ट्रेनिंग ले रहे सभी जजों को योगासन एवं खेल की तकनीकी एवं बारीकियों से परिचित कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नेशनल जजेस प्रोग्राम तो बैच में कराई जा रही है, जहां पहला बैच 28 से 30 अप्रैल तक तथा दूसरा 5 से 7 अप्रैल तक होगा। यह जजेस ट्रेनिंग प्रोग्राम नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव डॉ जयदीप आर्य के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में चलेंगी।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि योगासन खेल को खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, नेशनल गेम्स योगासन खेल में इसे शामिल कर लिया गया है।
आने वाले समय में योगासन खेल कॉमनवेल्थ गेम्स एशियन गेम्स में जल्द ही शामिल होंगे और कुछ ही वर्षों में योगासन खेल को ओलंपिक खेलों में भी सम्मिलित होंगे।तथा हर भारतीय एवं युवाओं के पास योगासन खेल में कैरियर बनाने के अपार अवसर होंगे।
इस अवसर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश युवा भारत के राज्य प्रभारी बृजमोहन ने कहा की आने वाला समय योगासन एवं खेल का ही है इस अवसर पर उन्होंने चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में से मिर्ज़ापुर योगी ज्वाला, प्रवीण कुमार मौर्या, मऊ से राजन वैदिक, आजमगढ़ से नूपुर श्रीवास्तव, चंदौली से मनुश्री के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न स्थानों से चयनित जज नेशनल जज ट्रेनिंग में ट्रेनिंग का प्राप्त करेंगे।
May 02 2023, 17:36