Ramgarh1

May 01 2023, 16:04

रामगढ़:गोला प्रखंड के संग्रामपुर गांव में कव्वाली का किया गया आयोजन।

रामगढ़ :- गोला प्रखंड के संग्रामपुर गांव में कव्वाली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक ममता देवी व पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किए साथ ही सम्बोधित करते हुए पुर्व विधायक ने कहा कि कव्वाली एक ऐसी कला है जो आपको इबादत और इज्ज़ (नम्रता) से एकरूप कर देती है। 

क़व्वाली यद्यपि फ़ारसी शेरों की पैदावार है मगर हिन्दी और हिन्दुस्तानी संगीत को भी उसने खूब अपनाया। हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया राग पूरवी के शौक़ीन थे और उनकी इच्छा के अनुसार कम-से-कम एक क़व्वाली उनकी खानक़ाह में इस राग में गाई जाती थी।

यूपी कानपुर से चलकर आए कवाल रीना प्रवीण व यूपी के ही कवाल इंतजार सबरी जी अपने कला के माध्यम से रात भर गजल सुनाए काफी ज्यादा ग्रामीण उत्साहित थे और झूमे कमेटी के तमाम पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे!

Ramgarh1

Apr 29 2023, 19:50

रामगढ़:वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार के निधन पर प्रेस क्लब रामगढ़ में शोक सभा का आयोजन किया गया

रामगढ़ :- वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार के निधन पर शनिवार को प्रेस क्लब रामगढ़ के प्रांगण में एक शोक सभा का आयोजन किया गया ।शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार के निधन पर शोक प्रकट किया गया ।उनके आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई ।2 मिनट का मौन रखा गया। 

प्रेस क्लब रामगढ़ के अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि रामगढ़ के हर दिल अजीज भाई प्रदीप कुमार के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। इसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है। 

इस शोक सभा में प्रेस क्लब रामगढ़ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सचिव योगेंद्र कुमार सिन्हा सह सचिव दीपक प्रसाद कोषाध्यक्ष तरुण बागी कार्यकारिणी सदस्य दुर्वेज आलम मोहम्मद वली उल्लाह विनीत शर्मा दिनेश कुमार धनेश्वर प्रसाद अमित कुमार सिन्हा महावीर अग्रवाल ,हीरा सिंह,अनिल विश्वकर्मा बीरू कुमार कांग्रेस नेता मुकेश यादव जाकिर हुसैन प्रदीप राज बबलू संजय शुक्ला सतीश सिंह श्रीकांत महतो पवन कुमार सुनील कुमार राजीव सिंह आरिफ कुरैशी अंकित कुमार राकेश पांडे , अजय सिंह सुनील कुमार सतीश सिंह दिलीप सिंह वजाहत उल्लाह धीरु कुमार अमरजीत कुमार,सौरभ नारायण सिंह सहित जिले के पत्रकार मुख्य रूप से उपस्थित थे

Ramgarh1

Apr 29 2023, 19:25

रामगढ़:अवैध खनन के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई

रामगढ़: - रामगढ़ जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधिक्षक रामगढ़ पीयूष पाण्डेय के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों/पुलिस बल की संयुक्त टीम गठित कर दिनांक 29.04.2023 को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में औचक छापेमारी अभियान चलाया गया।

छापेमारी अभियान के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 1080 CFT बालू, 8500 CFT स्टोन चिप्स, 11.800 टन कोयला जब्त की गई। साथ ही अवैध खनन में प्रयुक्त 1जेसीबी, 1हाईवा, 4 ट्रैक्टर, 7 मोटरसाइकिल एवं 13 साइकिल भी जब्त किए गए एवं 2 अवैध क्रशरों को ध्वस्त किया गया। 

वहीं अवैध खनन में संलिप्त 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ-साथ जिला परिवहन पदाधिकारी रामगढ़ के द्वारा मालवाहक वाहनों का भी अभियान चलाकर औचक जांच की गई। 

जांच के दौरान अवैध ढुलाई में संलिप्त दर्जनों वाहन मालिक/चालक पर सुसंगत धाराएँ प्रत्यारोपित करते हुए कुल 2,66,500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

Ramgarh1

Apr 29 2023, 17:12

रामगढ़ कैंट के स्टेशन कमांडर, ने उपायुक्त से की औपचारिक मुलाकात


रामगढ़:स्टेशन कमांडर, रामगढ़ कैंट संजय कांडपाल ने उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा से उनके कार्यालय कक्ष में औपचारिक मुलाकात की।इस दौरान उन्होंने उपायुक्त से डीवीसी रामगढ़ सब स्टेशन से मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (M.E.S) रामगढ़ कैंटोनमेंट तक 33 केवी सिंगल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन निर्माण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। 

उन्होंने उपायुक्त से मिले अपेक्षित सहयोग पर उपायुक्त का आभार जताया। वार्ता के दौरान उपायुक्त सुश्री मिश्रा और स्टेशन कमांडर, श्री कांडपाल ने विकास संबंधी अन्य विषयों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की।

Ramgarh1

Apr 29 2023, 17:10

सवैया गढ़ा स्थित हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया गया

नगर परिषद क्षेत्र के सवैया गढ़ा स्थित श्री श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया गया। इसके शुभ अवसर पर रात्रि जागरण का आयोजन किया गया।

जिसके बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो,वार्ड पार्षद देवधारी महतो उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके बाद स्टेज पर स्थित देवी-देवताओं के तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर व चुनरी चढ़ा कर के रामगढ विधानसभा क्षेत्र के लिए अमन-चैन की कामना किये।

मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारे की भावना पनपती है। लोग आपसी वैमनस्यता को भूला कर धार्मिक अनुष्ठानों में लीन हो जाते हैं।

मौके पर राजेश महतो,राजेन्द्र महतो,कमिटी अध्यक्ष उमेश महतो,उपाध्यक्ष देव महतो,सचिव शंकर कुमार,शेखर महतो,सुखदेव,बिरसा महतो,सुरेश,पंचम,रंजीत,पिंटू,रमेश,निर्मल,नरेश आदी अन्य लोग उपस्थित थे।

Ramgarh1

Apr 29 2023, 17:08

रामगढ: नगर परिषद क्षेत्र से आजसू पार्टी के हज़ारों कार्यकर्ता समाजिक न्याय मार्च में होंगे शामिल


 रामगढ़:- आजसू पार्टी नगर परिषद कमिटी की बैठक पटेल छात्रावास कांकेबार में रखी गयी।

जिसमे मुख्य रूप से नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो उपस्थित हुए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र से 07 सूत्री मांगों को लेकर रांची में होने वाले समाजिक न्याय मार्च में हज़ारों लोग शामिल होंगे।

मौके पर मनोज़ कुमार महतो ने बताया कि जातिगत जनगणना, पिछड़ों का आरक्षण और नगर निकाय की अवधि खत्म हो गई है। जनप्रतिनिधियों को एक्सटेंशन देने जैसे विषयों पर मार्च निकाला जाएगा। 

सरकार से हमारी मांग हैं कि वह वीसी आरक्षण और ट्रिपल टेस्ट करवा कर जल्द से नगर निकायों के चुनाव को संपन्न कराए।समय पर नगर निकाय का चुनाव नहीं होना सरकार की विफलता है।

मौके पर आजसू पार्टी जिला उपाध्यक्ष भुनेश्वर महतो,वार्ड पार्षद देवधारी महतो,रोशन कुमार,आजसू छात्र संघ के प्रदेश सचिव अरविंद कुमार महतो ,आजसू पार्टी नप अध्यक्ष राजेश महतो,सचिव राजेन्द्र महतो,ललन सिंह,सुरेश महतो,नुनूलाल महतो,शीतल प्रसाद,आशा महतो,सीता देवी,लाजवंती देवी,महेंद्र चौधरी,अनिल पटेल,पवन कुमार आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

Ramgarh1

Apr 29 2023, 14:32

आजसू का सामाजिक न्याय 30 अप्रैल को दुलमी से भारी संख्या में कार्यकर्ता होंगे शामिल।

दुलमी:- आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय बुध बाजार सिरू में प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज कुमार के अध्यक्षता में बैठक हुई। संचालन प्रखण्ड सचिव सुरेश पटेल ने किया। 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय सदस्य सह पूर्व जिला जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो शामिल हुए। बैठक में सामाजिक न्याय मार्च को सफल बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। सामाजिक न्याय मार्च 30 अप्रैल को मोरहाबादी के बापू वाटिका से हरमू मैदान तक निकालेगी। 

मार्च में पूरे झारखंड से आजसू के नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसी के तहत दुलमी प्रखण्ड से भी हजारों कार्यकर्ता सुबह 8 बजे दुलमी से रवाना होंगे। उपरोक्त बातें पार्टी के केंद्रीय सदस्य सह पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कहा। उन्होंने आगे कहा कि जातिगत जनगणना, पिछड़ों का आरक्षण और नगर निकाय की अवधि खत्म हो गई है।

जनप्रतिनिधियों को एक्सटेंशन देने जैसे विषयों पर मार्च निकाला जाएगा। सरकार से हमारी मांग हैं कि वह वीसी आरक्षण और ट्रिपल टेस्ट करवा कर जल्द से नगर निकायों के चुनाव को संपन्न कराए। समय पर नगर निकाय का चुनाव नहीं होना सरकार की विफलता है।

प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि सरकार का वादा था खतियान आधारित नियोजन नीति 1932 लागू करना और हर साल पांच लाख नौकरी देना, लेकिन इस पर सरकार विफल रही है. 60,40 जैसी नीति लेकर सरकार आयी और जब युवा न्याय के लिए निकले तो उनसे बात करने के बजाय लाठी-डंडे से पीटा गया। 

बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर महतो, दिलीप महतो, प्रकाश प्रभाकर, बालकृष्ण ओहदार,बैजनाथ ओहदार, प्रकाश महली, सुजीत महतो, ठाकुरदास महतो, राजेंद्र महतो, बैजनाथ महतो, रमन पटेल, प्रशांत महतो, कारू राम मिस्त्री, मनोज महतो, चूरामन मुंडा, देवधारी महतो, अर्जुन महतो, रामवृक्ष महतो, नईमुद्दीन अंसारी, सगीर अंसारी, पंकज अकेला, वरुण महतो, राजेंद्र महतो, मदन महतो, शीलू महतो, ईश्वर चंद्र ईशा, बालेश्वर करमाली, पवन चौधरी, विनय महतो, पंकज मुंडा, मृत्युंजय महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Ramgarh1

Apr 28 2023, 19:39

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद जयंत सिन्हा की अध्यक्षता में दिशा की हुई बैठक

रामगढ़:जिला समाहरणालय सभागार में सांसद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र जयंत सिन्हा की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोआर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी डीडीसीएमसी/दिशा की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान विधायक रामगढ़ सुनीता चौधरी, उपायुक्त माधवी मिश्रा, अध्यक्ष जिला परिषद सुधा देवी, विधायक प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित हुए। 

बैठक के दौरान सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने पूर्व में हुए दिशा की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की सभी को विस्तार से जानकारी दी।बैठक के दौरान सर्वप्रथम सांसद ने मनरेगा के तहत जिले में हो रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। साथ ही जिले के सभी पंचायतों में खेल मैदान स्थापित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे खेल विकास योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में माननीय सांसद ने अधिकारियों को नियमित रूप से स्थल निरीक्षण कर बेहतर गुणवत्ता के साथ खेल मैदान जिसमें शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सुनिश्चित करने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने मनरेगा के तहत तालाब निर्माण, तालाब सौन्दरिकरण आदि कार्यों की जानकारी ली एवं कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। 

केंद्र एवं राज्य प्रायोजित पेंशन योजना के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने के संबंध में हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में सांसद ने शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें लाभान्वित करने का निर्देश दिया वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के क्रम में सांसद ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल रामगढ़ से बीते वर्ष व वर्तमान वर्ष में किए गए कार्यों की जानकारी लेने के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए। 

प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से लाभुकों को आवास का लाभ देने के संबंध में हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में सांसद ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की एवं जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सर्वे कराकर विभिन्न योजनाओं व आवश्यक सुविधाओं की सूची तैयार करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए वहीं उन्होंने इन कार्यों में विभिन्न पंचायतों के मुखियाओं सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का सहयोग योजनाबद्ध तरीके से लेने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में माननीय सांसद ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से जिले में संचालित जलापूर्ति योजनाओं एवं उनके वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। 

मौके पर जनप्रतिनिधियों द्वारा कई क्षेत्रों में जलापूर्ति योजना के कार्य न करने से संबंधित मामले को सभी के समक्ष रखा गया जिस पर सांसद ने जनप्रतिनिधियों को कार्यपालक अभियंता के साथ समन्वय करते हुए संयुक्त रुप से स्थल निरीक्षण कर जलापूर्ति योजनाओं का कार्य करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत पीएम कुसुम योजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को सोलर पंप का लाभ देने के उद्देश्य से माननीय सांसद ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर लाभुकों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में माननीय सांसद ने बच्चों की शिक्षा व्यवस्था व सर्वांगीण विकास को लेकर विभिन्न माध्यमों से किए गए कार्यों की जानकारी ली मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डीजीसाथ, ज्ञानसेतु, एक्स्ट्रा क्लास आदि के माध्यम से किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी वही सांसद ने जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने हेतु कोचिंग व्यवस्था शुरू करने के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की।

गोला मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स के निर्माण कार्यों की समीक्षा के क्रम में कार्य प्रगति की जानकारी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से लेने के उपरांत संसद ने जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया lजल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सर्वे कराकर प्रत्येक घर को नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने जिला नियोजन पदाधिकारी से निजी क्षेत्र के विभिन्न कंपनियों/ एजेंसियों द्वारा 75% स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के तहत निर्देश के आलोक में किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए इसे सुनिश्चित कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।बैठक के दौरान सांसद ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन रामगढ़ को स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर करने के दिशा में किए जा रहे कार्यों के विस्तार से जानकारी ली गई,साथ ही संस्थागत प्रसव व एंटीनेटल चेक अप सहित अन्य कार्यों पर विशेष ध्यान देते हुए ससमय इनकी रिपोर्टिंग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान अध्यक्ष जिला परिषद सुधा देवी के द्वारा उनके क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं व लोगों की समस्याओं को सभी के समक्ष रखा गया जिस पर चर्चा करते हुए उन्होंने आवश्यक निर्देश गए। बैठक के दौरान सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधियों, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Ramgarh1

Apr 26 2023, 18:03

रामगढ़: पीवीयूएन, पतरातू द्वारा किया गया कम्प्यूटर वितरण

रामगढ़: पीवीयूएन लिमिटेड ने अपने निरंतर सामुदायिक विकास पहल के हिस्से के रूप में नव प्राथमिक विद्यालय, उपर टोला, संकुल और नव प्राथमिक विद्यालय, साहितंद में कंप्यूटर वितरित किए।

डिजिटल युग में, कंप्यूटर स्कूली छात्रों को उनकी पाठ्यपुस्तकों से परे सीखने के अवसर प्रदान करते हैं। यह देश और बाहर की दुनिया से संबंधित विषयों पर उनके ज्ञान को फैलाने में भी मदद करता है। सुमन भारती, मुखिया (संकुल), निधि सिंह, मुखिया (कोटो), राजेश डुंगडुंग, डीजीएम (आर एंड आर), संतोष कुमार सिंह, एसएम (आर एंड आर), पीआरआई प्रतिनिधि की उपस्थिति में कंप्यूटर वितरित किए गए।। स्कूल प्रतिनिधियों ने पीवीयूएन के प्रयासों की जमकर सराहना की।

यह पहल भविष्य की पीढ़ियों को अधिक सुव्यवस्थित अध्ययन करने और आवश्यक तकनीकी कौशल हासिल करने में मदद करने के लिए लक्षित थी। यह पीवीयूएन के "चलो स्कूल चले" अभियान का भी एक हिस्सा था, जिसका उद्देश्य ड्रॉपआउट दर को कम करते हुए बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए बच्चों को स्कूल वापस लाना है।

Ramgarh1

Apr 26 2023, 17:39

रामगढ़: उपायुक्त ने किया सूचना भवन स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण


रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सूचना भवन स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विशाल कुमार ने उपायुक्त को सूचना भवन स्थित ईवीएम वेयरहाउस के सुरक्षा प्रोटोकॉल के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। 

इस दौरान उपायुक्त ने वेयरहाउस में मौजूद सीसीटीवी कैमरें, अग्निशमन व्यवस्था, कुल कंट्रोल एवं बैलट यूनिट के संबंध में जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, नगर परिषद कोषाध्यक्ष मुरलीधर कोठारी, जिला महामंत्री भाजपा रंजन फौजी, नगर परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार महतो, जिला अध्यक्ष आर.पी.आई. गोविंद वेदिया, जे.डी. यू. से ज्योतिन्दू सहित अन्य उपस्थित थे।