पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, मिर्जापुर में रोकी गई ट्रेन
मिर्जापुर। रेलवे स्टेशन पर सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुरूषोत्तम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना रेलवे के उच्चाधिकारियों को मिली। सूचना मिलने पर पर तत्काल पुलिस द्वारा चुनार रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर बीडीएस टीम के साथ चेंकिग करायी गयी। ट्रेन को बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वाड टीम के द्वारा सघन चेकिंग के उपरान्त बम निरोधक दस्ता द्वारा पुष्टि की गयी कि ट्रेन में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। ट्रेन में बम होने की सूचना गलत है तथा ट्रेन को सकुशल अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
आरके यादव डिप्टी एसएस झिंगुरा ने बताया कि कंट्रोल रूम द्वारा वाकी टाकी पर सूचना भेजा गया कि एम 165 ट्रेन को लुकआउट कर रखे एवं ड्राइवर से बात करे कि वाकी टाकी पर उन्हें कोई आवाज सुनाई दिया है। जिस पर उनके द्वारा डगमगपुर में खड़ी ट्रेन एम 165 के ड्राइवर से वाकी टाकी पर पूछा गया कि वाकी टाकी पर कोई आवाज आपको मिली है, लेकिन ड्राइवर ने बताया कि ऐसी कोई आवाज नहीं मिली है।
वहीं गार्ड से बात करने पर बताया गया कि वॉकी टॉकी पर कोई आवाज सुनने को मिली थी जो कहा जा रहा था कि 2801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम रखा गया है जिसे झींगुरा स्टेशन के बाद ट्रेन को उड़ाया जाएगा। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस जीआरपी आरपीएफ की मौजूदगी में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के लगेज बोगी की जांच बम निरोधक दस्ता द्वारा करने के पश्चात ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया है तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली है।
May 01 2023, 15:30