पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, मिर्जापुर में रोकी गई ट्रेन


मिर्जापुर। रेलवे स्टेशन पर सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुरूषोत्तम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना रेलवे के उच्चाधिकारियों को मिली। सूचना मिलने पर पर तत्काल पुलिस द्वारा चुनार रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर बीडीएस टीम के साथ चेंकिग करायी गयी। ट्रेन को बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वाड टीम के द्वारा सघन चेकिंग के उपरान्त बम निरोधक दस्ता द्वारा पुष्टि की गयी कि ट्रेन में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। ट्रेन में बम होने की सूचना गलत है तथा ट्रेन को सकुशल अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

आरके यादव डिप्टी एसएस झिंगुरा ने बताया कि कंट्रोल रूम द्वारा वाकी टाकी पर सूचना भेजा गया कि एम 165 ट्रेन को लुकआउट कर रखे एवं ड्राइवर से बात करे कि वाकी टाकी पर उन्हें कोई आवाज सुनाई दिया है। जिस पर उनके द्वारा डगमगपुर में खड़ी ट्रेन एम 165 के ड्राइवर से वाकी टाकी पर पूछा गया कि वाकी टाकी पर कोई आवाज आपको मिली है, लेकिन ड्राइवर ने बताया कि ऐसी कोई आवाज नहीं मिली है।

वहीं गार्ड से बात करने पर बताया गया कि वॉकी टॉकी पर कोई आवाज सुनने को मिली थी जो कहा जा रहा था कि 2801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम रखा गया है जिसे झींगुरा स्टेशन के बाद ट्रेन को उड़ाया जाएगा। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस जीआरपी आरपीएफ की मौजूदगी में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के लगेज बोगी की जांच बम निरोधक दस्ता द्वारा करने के पश्चात ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया है तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली है।

पुणे दानापुर एक्सप्रेस से गिरकर युवक की मौत


संवाद सहयोगी, चुनार मिर्जापुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बरेवा गांव के पास हवेली ढाबा के पीछे पुणे दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर की पुरुषोत्तमपुर छपरा बिहार निवासी 26 वर्षीय नीतीश कुमार पुत्र रामअवतार की मौत हो गई।

आरपीएफ की सूचना पर कजरहट पुलिस ने रविवार की सुबह रेलवे ट्रैक से शव बरामद किया। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कर स्वजनों को घटना की सूचना दी गई। देर शाम चुनार पहुंचे स्वजनों ने मृतक की शिनाख्त की। नीतीश अपने मां-बाप के एकलौते पुत्र थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि गेट पर खड़े होने के दौरान संतुलन बिगड़ने पर चलती ट्रेन से गिरने पर हादसा हुआ।

चुनार थाने पहुंचे स्वजनों ने बताया कि नीतीश मुंबई में रहकर हेल्पर के रूप में किसी कंपनी में काम करते थे। शनिवार को नीतीश अपने भांजे आनंद कुमार निवासी इस्माइलपुर डोरीगंज बिहार के साथ पुणे-दानापुर एक्सप्रेस से वापस घर जा रहे थे। रात करीब साढ़े दस बजे तक मृतक और आनंद जागते रहे।

आनंद ने बताया कि मीरजापुर से ट्रेन आगे बढ़ने पर उसे झपकी लग गई और वह सो गए। थोड़ी देर बाद जब उनकी नींद खुली तो नीतीश साथ में नहीं थे। सहयात्रियों ने बताया कि नीतीश गेट की तरफ गए हैं। काफी देर बाद भी जब वह नहीं लौटे तो आनंद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर उतर गए। सुबह पुलिस ने घरवालों को हादसे की खबर दी। चुनार कोतवाली पहुंचे स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के मोहल्ला टांडा सालार स्थित श्री बड़ा शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ एवं मानस वेदांत सम्मेलन में रविवार को स्वामी ज्ञान स्वरूपानंद जी महाराज अयोध्या धाम ने विधि विधान से हवन पूजन कर यज्ञ की पूर्णाहुति की।

इस मौके पर उपस्थित भारी संख्या में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए स्वामी जी ने कहा कि, राष्ट्रीय एकता अध्यात्मिक चेतना एवं देवी प्रकोपों से बचाव हेतु आयोजित यज्ञ की पूर्णाहुति पर श्रद्धालुओं ने आहुतियां डालकर अपनी अपनी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की। यज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।

मानस वेदांत सम्मेलन में मानस माधुरी ने श्री राम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि कलयुग केवल नाम अधारा सुमिर सुमिर नर उतरहि पारा, उन्होंने कहा कि इस कालि काल में केवल प्रभु के नाम का स्मरण करने से ही मनुष्य भवसागर को पार कर सकता है जो भी सच्चे मन से प्रभु के नाम को जपता है उसके जीवन की नैया हर मझधार से पार हो जाती है, श्री राम नाम के जपने से ही सारे संकट स्वयं टल जाते हैं। यज्ञ एवं मानस वेदांत सम्मेलन की पूर्णाहुति पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री राम कथा का रसपान किया।

भाजपा ने मिर्जा के 14 बागी नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित


मिर्जापुर। नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में टिकट ना मिलने पर पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं पर प्रदेश अध्यक्ष की स्वीकृति पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए 6 वर्षो के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

बताते चले की उत्तर प्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव में जिले के कद्दावर हिंदूवादी नेताओं में शुमार मनोज श्रीवास्तव द्वारा अध्यक्ष पद पर पार्टी से टिकट ना मिलने पर बगावती तेवर अपनाकर निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया गया जिससे भाजपा खेमे में हड़कंप मच गया। पार्टी से प्रत्याशी श्याम सुंदर केशरी द्वारा जिले के शीर्ष नेताओं के साथ मनोज श्रीवास्तव के घर पहुंचकर काफी मान मनौवल करने का प्रयास भी किया गया लेकिन बात नहीं बनी।

जिले में बीजेपी कद्दावर नेता कहे जाने वाले मनोज श्रीवास्तव के बगावती सुर को देखते हुए जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह द्वारा मनोज श्रीवास्तव सहित कुल 14 नेताओं को की सदस्यता समाप्त कर उन्हे 6 वर्षो के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। निकाले गए नेताओं में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मनोज श्रीवास्तव, जिला कार्यकारिणी सदस्य आनंद श्रीवास्तव, झन्ना लाल मौर्य, रवि साहू, मंडल अध्यक्ष चंदन जायसवाल, मंडल उपाध्यक्ष मनोज दमकल, पूर्व सभासद डा सुरेश कसेरा, शिवकुमार पटेल, सुरेश मौर्य मंडल मंत्री अंकुर श्रीवास्तव, आशीष अग्रहरी, महिला मोर्चा मंत्री गुंजन गुप्ता, पूर्व प्रत्याशी राजेश जायसवाल, पूर्व मंडल महामंत्री व सभासद विजय गुप्ता को निष्कासित किया गया।

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,मायके वालों ने जताई आशंका


संवाद सूत्र मझवा, मिर्जापुर।कछवा थानाक्षेत्र के ग्राम सभा चढ़ीया निवासिनी 35 वर्षीय महिला सरिता सिंह पत्नी चंद्रभूषण सिंह कि रात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई,पत्नी की मृत्यु की सूचना चंद्रभूषण ने अपने ससुराल वालो को दी, रात्रि में ही मृतका के परिजनों ने डायल 112 पर सूचना दी कि उसकी शव को उसके पति और परिजन अन्तिम संस्कार करना चाहते हैं जिसपर कछवा थानाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा और हल्का प्रभारी चरण सिंह मय फोर्स के

साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाने पर ले आई।मृतक महिला को दो पुत्री और एक पुत्र है।थानाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टतया उक्त महिला कि संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु होने की संभावना कम दिख रही है इसी आधार पर उसके मायके वालों के लिखित सूचना पर शव को पी एम हेतु भेज दिया गया है रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु का कारण पता चल पायेगा।

*इंटर कॉलेज जीआईसी तथा उसके आसपास के इलाकों में नशेड़ी और छक्कों का आतंक बढ़ने से आसपास के लोग परेशान*


मीरजापुर: नगर के इंटर कॉलेज जीआईसी तथा उसके आसपास के इलाकों में नशेड़ी और छक्कों का आतंक बढ़ने से आसपास के लोग परेशान होते हैं।

कोतवाली क्षेत्र के बैंकिंग निवासी राजेश चौरसिया ने टंकी नियंत्रित चौकी को तहरीर देकर बताया है कि वह किसी कार्य से जीआईसी के समीप खुशबू कान्वेंट स्कूल के पास एक निमंत्रण में शामिल होने गए थे जहां एक युवक ने धक्का देते हुए उनका पॉकेट मार दिया जिसमें नगदी सहित आवश्यक आधार पैन कार्ड इत्यादि दस्तावेज रहे हैं।

बताते चलें कि जीआईसी मैदान सहित आसपास के इलाकों में चिड़ियों तथा जुआरियों का जमघट लगने से आसपास के लोग भी तरसते हैं शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई एवं गश्त ना होने से के हौसले बुलंद बने हुए हैं।

पिस्टल की नोक पर महिला से छिनैती, मचा हड़कंप


मिर्जापुर। विंध्याचल कोतवाली थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी सचिव सिंह अपने पत्नी और परिवार के साथ कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल डिग्गी के पास मकान बनवा कर रहे थे। पति स्वास्थ्य विभाग में विजयपुर सरोई में तैनात है, पत्नी ममता सिंह बबुरा प्राइमरी पाठशाला में शिक्षक पद पर तैनात है।

प्रतिदिन की भांति पति पत्नी लाल डिग्गी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे थे। शुक्रवार के सुबह लगभग 7:30 बजे मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे मार्ग पर शिवपुर के पास स्थित प्रस्तावित वृद्ध आश्रम के पास पीछे से बिना नंबर पल्सर गाड़ी पर सवार तीन बदमाश आए सचिव सिंह की गाड़ी रोक कर उनसे बात करने लगे। पीछे बैठे दोनों युवकों ने महिला शिक्षक को पिस्टल सटाकर गले में पहने दो भर की सोने की चैन छीन कर अकोढी के तरफ भाग निकले।

पीड़ित ने अष्टभुजा चौकी पर जाकर लिखित तहरीर दी तहरीर के आधार पर विंध्याचल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। हाईवे पर दुकान एवं आसपास के मकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है। थाना प्रभारी अतुल राय ने बताया कि पति पत्नी ड्यूटी पर जाते समय अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल से बंदूक सटाकर छिनैती हुई है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है जल्दी बदमाश पकड़े जाएंगे।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला बाल संरक्षण इकाई योजना की बैठक सम्पन्न


मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओए जिला बाल संरक्षण इकाईए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनाए वन स्टाॅप सेन्टरए महिला शक्ति केन्द्र की जिला स्तरीय बैठक आहूत की गयी।

बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी द्वारा समिति को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की गत वित्तीय वर्ष 2022.23 की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023.24 में प्राप्त लक्ष्य से अवगत कराया गया। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अधिकाधिक लाभार्थियों का आवेदन भरवाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारीए जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।

राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर मीरजापुर में आवासित किशोरो के स्वास्थ्य परीक्षण व काउंसलिंग कराने हेतु शीघ्र कैम्प लगाने व वृद्ध महिला आश्रम विन्ध्याचल व महिला स्वाधार गृह देवरीकलां मड़िहान में आवासित महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के ससमय सत्यापनध्जाँच हेतु संबंधित सत्यापनकर्ता अधिकारी को निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ;वि0ध्रा0द्ध शिव प्रताप शुक्लए अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद के साथ ही समस्त कार्मिक महिला शक्ति केन्द्र, जिला बाल संरक्षण इकाई,वन स्टाॅप सेन्टरए चाइल्ड लाइन, एसण्जेण्पीण्यू टीम के साथ ही अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

एनडीआरएफ ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ अष्टभुजा रोपवे पर माक अभ्यास हेतु बैठक सम्पन्न


मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण संयुक्त तत्वाधान में टेबल टाॅक एक्सरसाइज की बैठक आहूत की गयी।

बैठक में विंध्याचल स्थित रोपवे (अष्टभुजा व काली खोह) पर किसी प्रकार की आपात स्थिति होने पर क्या किया जाएगा। एनडीआरएफ एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित विभिन्न हितधारक 29 अप्रैल 2023 को एक संयुक्त माक अभ्यास का निर्णय लिया गया है। बैठक में उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में तथा उप कमांडेंट श्री प्रेम कुमार पासवान की अगुवाई में एनडीआरफ टीम ने इस टेबल टाप एक्सरसाइज बैठक में भाग लिया।

उप कमाडेंट द्वारा बताया गया कि पूरा माक अभ्यास इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के तहत आयोजित किया जाएगा, जिससे आपसी समन्वय और तैयारियों का स्तर और ऊंचा होगा तथा सभी विभागों इस प्रकार के आपात के दौरान अपनी-अपनी भूमिका निभाने के बारे में पता होगा और आपदा के प्रभाव को कम किया जा सकता है सबके बेहतर तालमेल से ही आपदा प्रबंधन के कार्य को आसानी से किया जा सकता है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, क्षेत्राधिकारी सिटी परमानंद कुशवाहा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, उप कमांडेंट (एन0डी0आर0एफ) प्रेम कुमार पासवान, जिला युवा अधिकारी प्रतीक साहू, सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार सिंह, आपदा विशेषज्ञ अंकुर गुप्ता, अग्निशमन अधिकारी अनिल प्रताप सरोज, एन0डी0आर0एफ0 निरीक्षक अनिल कुमार, एन0डी0आर0एफ0 निरीक्षक शिवपूजन सिंह, रोपवे प्रतिनिधि संजय चैबे एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहेे।

रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन का आश्रय गृह संचालन हेतु इच्छुक संस्थायें दे एक सप्ताह अपना प्रस्ताव


मिर्जापुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश सोनकर ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र०, लखनऊ के द्वारा मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु प्रतिष्ठित स्वैच्छिक संस्थाओं से आश्रय गृह संचालन का प्रस्ताव मांगा गया है।

मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन का आश्रय गृह संचालन हेतु इच्छुक संस्थायें अपना प्रस्ताव एक सप्ताह के अन्दर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय मैं प्रस्तुत करें ताकि नियमानुसार कार्यवाही कर प्रस्ताव निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र०, लखनऊ को प्रेषित किया जा सके।