गर्मी के दृष्टिगत करायी जाय पेयजल की पर्याप्त की व्यवस्था :जिलाधिकारी
मिर्जापुर। 395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल व प्रेक्षकगण ने निर्वाचन कार्य में लगाये गये प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।
इस अवसर पर समान्य प्रेक्षक देवेन कुमार प्रधान, पुलिस प्रेक्षक आर0वी0 चूडासामा एवं व्यय प्रेक्षक श्री वेेंकटेश जाधव, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओम प्रकाश सिंह उपस्थित रहें। जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने सभी प्रभारी अधिकारियों से एक-एक कर उनके द्वारा कराये जा रहे तैयारियों के बारे में बिन्दुवार जानकारी ली गयी। उन्होने कहा कि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकरारी ने कहा कि जिस प्रभारी अधिकारी को जो कार्य सौपे गये है वे पूरी निष्ठा व पारदर्शिता के सम्पन्न कराये।
सामान्य प्रेक्षक देवेन कुमार प्रधान व पुलिस प्रेक्षक आर0वी0 चूडासामा ने कहा कि एफ0एस0टी0 व एस0एस0टी0 टीमो को सक्रिय कराते हुये गहन चेकिंग सुनिश्चित की जाये अन्तराज्यीय व जनपदीय सीमाओं पर लगाये गये चेकिंग बैरियर पर आने जाने वाले वाहनो की गम्भीरता पूर्वक जांच की जाय। जनपद के शराब की दुकानो पर नजर रखते हुये आबकारी अधिकारी के द्वारा प्रत्येक दिन की ब्रिकी आदि के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाय। उन्होने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत प्रत्येक मतदान केन्द्रो, मतगणना स्थल व पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराया जाना आवश्यक हैं।
व्यय प्रेक्षक वेेंकटेश जाधव ने कहा कि वीडियो निगरानी टीम के द्वारा किसी भी जनसभा, जुलूस की फोटोग्राफी करते समय यह प्रयास करे कि वीडियोग्राफी के दौरान गाड़ियों के नम्बर, संख्या, फर्नीचर आदि वीडियाग्राफी में अवश्य आ जाये ताकि वीडियो अवलोकन टीम को व्यय खर्चे आकलन में आसानी हो सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा निर्वाचन कार्मिको, माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी व रैण्डमाइजेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0/प्रभारी अधिकारी शान्ति एवं कानून व्यवस्था शिव प्रताप शुक्ल द्वारा कंट्रोल रूम, मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति, सी विजिल, पप्मप्लेट, पोस्टर छपायी के नियमों आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के द्वारा पैरा मिलिट्री फोर्स, पुलिस बल व शान्तिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गयी। नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी यातायात विनय कुमार सिंह के द्वारा निर्वाचन कार्य के लिये वाहनो के अधिग्रहण, वाहनो रूट चार्ट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक मतदान केन्द्रो पर कोविड हेल्प डेस्क मतदान कार्मिको के लिये मेडिकल किट तथा प्रमुख स्थलों पर एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार के द्वारा निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाले स्टेशनरी, चकबन्दी अधिकारी/प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0 ने ई0वी0एम0 मशीनों व वी0वी0 पैट के तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक मतें यह भी बताया गया कि प्रभारी अ धिकारी वीडियों कैमरा के द्वारा यह भी बताया गया कि प्रत्येक संवेदनशील बूथो व सी0सी0टी0वी0 कैमरा अथवा वीडियो कैमरा व निर्वाचन कार्य में लगाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ आवश्यकतानुसार कैमरे की व्यवस्था की गयी हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्व निर्वहन करें ताकि जनपद में शान्पिूर्ण व पारदर्शी ढंग से निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराया जा सके। बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचाायत नीतू सिंह सिसौदिया, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सुनील दत्त, रिटर्निंग आफिसर विधानसभा छानबे भरत लाल सरोज के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Apr 28 2023, 17:56