एनडीआरएफ ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ अष्टभुजा रोपवे पर माक अभ्यास हेतु बैठक सम्पन्न


मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण संयुक्त तत्वाधान में टेबल टाॅक एक्सरसाइज की बैठक आहूत की गयी।

बैठक में विंध्याचल स्थित रोपवे (अष्टभुजा व काली खोह) पर किसी प्रकार की आपात स्थिति होने पर क्या किया जाएगा। एनडीआरएफ एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित विभिन्न हितधारक 29 अप्रैल 2023 को एक संयुक्त माक अभ्यास का निर्णय लिया गया है। बैठक में उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में तथा उप कमांडेंट श्री प्रेम कुमार पासवान की अगुवाई में एनडीआरफ टीम ने इस टेबल टाप एक्सरसाइज बैठक में भाग लिया।

उप कमाडेंट द्वारा बताया गया कि पूरा माक अभ्यास इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के तहत आयोजित किया जाएगा, जिससे आपसी समन्वय और तैयारियों का स्तर और ऊंचा होगा तथा सभी विभागों इस प्रकार के आपात के दौरान अपनी-अपनी भूमिका निभाने के बारे में पता होगा और आपदा के प्रभाव को कम किया जा सकता है सबके बेहतर तालमेल से ही आपदा प्रबंधन के कार्य को आसानी से किया जा सकता है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, क्षेत्राधिकारी सिटी परमानंद कुशवाहा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, उप कमांडेंट (एन0डी0आर0एफ) प्रेम कुमार पासवान, जिला युवा अधिकारी प्रतीक साहू, सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार सिंह, आपदा विशेषज्ञ अंकुर गुप्ता, अग्निशमन अधिकारी अनिल प्रताप सरोज, एन0डी0आर0एफ0 निरीक्षक अनिल कुमार, एन0डी0आर0एफ0 निरीक्षक शिवपूजन सिंह, रोपवे प्रतिनिधि संजय चैबे एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहेे।

रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन का आश्रय गृह संचालन हेतु इच्छुक संस्थायें दे एक सप्ताह अपना प्रस्ताव


मिर्जापुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश सोनकर ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र०, लखनऊ के द्वारा मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु प्रतिष्ठित स्वैच्छिक संस्थाओं से आश्रय गृह संचालन का प्रस्ताव मांगा गया है।

मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन का आश्रय गृह संचालन हेतु इच्छुक संस्थायें अपना प्रस्ताव एक सप्ताह के अन्दर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय मैं प्रस्तुत करें ताकि नियमानुसार कार्यवाही कर प्रस्ताव निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र०, लखनऊ को प्रेषित किया जा सके।

*संदिग्ध परिस्थितियों में मिर्जापुर के ड्रमंडगंज वन क्षेत्र के जंगल में लगी आग, मचा हड़कंप*


मिर्जापुर। जिले के अंतिम छोर पर मध्य प्रदेश की सीमा से लगने वाले ड्रमंडगंज वन क्षेत्र के जंगल में गुरुवार को तड़के आग लग जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।

आग लगने का कारण संदिग्ध बताया जा रहा है। वन विभाग को आग लगने की सूचना दे दी गई है। आग लगने की घटना से आसपास के लोग जहां सशंकित हो उठे हैं, वही वनसंपदा ओं सहित वन्यजीवों के नष्ट होने का भी खतरा प्रबल हो चला है। बताते चलें कि प्रतिवर्ष आग लगने से व्यापक पैमाने पर वन संपदाओं सहित वन्यजीवों को नुकसान होता रहा है, लेकिन अभी तक जंगलों में आग की घटना को रोकने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं हो पाए हैं।

समाचार प्रेषित किए जाने तक आग का दायरा बढ़ता ही जा रहा था इससे आसपास के गांव के लोग भी सशंकित हो उठे हैं।

मिर्जापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने विषाक्त पदार्थ का किया सेवन, मौत


मिर्जापुर।जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के जयपट्टी कलां गांव निवासी 44 वर्षीय युवक अरविंद पटेल ने बुधवार की रात करीब आठ बजे संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया,जिसको इलाज के लिए वाराणसी प्राइवेट चिकित्सालय ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    

मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया एवं गांव में सन्नाटा पसर गया। मृतक युवक की हालत खराब होने पर रात में उसके परिजन इलाज कराने के लिए वाराणसी प्राइवेट चिकित्सालय ले गए। युवक की मौत के बाद रात्रि में ही परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार पुलिस को सूचना दिए बिना कर दिया। 

युवक की मौत पर उसकी पत्नी मीनू,माता निर्मला देवी एवं पिता मुलूक सिंह का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक को एक पुत्र अर्जुन एवं दो पुत्रियां अनुष्का एवं अनुपमा है, जो वाराणसी रहकर पढ़ाई करते है।थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है तहरीर मिलने पर कार्रवाई किया जाएगा।

तीन तिथियों में किया जायेगा अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर का निरीक्षण


मिर्जापुर। 395-छानबे (अ0जा0) उप निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला पंचायत सभागार में पेक्षक सामान्य देवेन कुमार प्रधान एवं मा0 व्यय प्रेक्षक वेंकटेश जाधव ने प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा/मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी एवं विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्वाचन व्यय लेखा के रखरखाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।

मुख्य कोषाधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव प्रचार के दौरान अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर का कम से कम तीन बार यथा प्रथम बार 27 अप्रैल 2023, द्वितीय 02 मई 2023 एवं तृतीय 06 मई 2023 को व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में सहायक व्यय प्रेक्षक के समक्ष निरीक्षण कराना अनिवार्य होगा।

उन्होने बताया कि उपरोक्त तिथियों में पूर्वान्ह 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में पहुंचकर निर्वाचन खर्चों के दैनिक लेखे का रजिस्टर, कैश रजिस्टर, बैंक रजिस्टर एवं खर्च किये गये समस्त बिल/बाउचरो का निरीक्षण अवश्य कराया जाय। उन्होने व्यय के दैनिक रजिस्टर भरने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि जो रजिस्टर बनाया जायेगा वह सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के लिये होगा। जिसे दैनिक आधार पर तिथि के अनुसार भरना होगा।

जब कभी किसी विशेष दिवस को कोई व्यय नहीं होता तो उस दिनांक के सामने शून्य लिखा जायेगा। सभी कालमो को भली भाति भरने के साथ-साथ इस बात का ध्यान रखना होगा कि प्रत्येक दिनांक को उपगत/प्राधिकृत व्ययों की कुल धनराशि (प्रदत्त/बकाया दोनो) कुल धनराशि भी लिखा जायेगा। कैश तथा बैंक रजिस्टर भरने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।

निर्वाचन के उद्देश्य से खोले गये बैंक खातो से अभ्यर्थी क्रास एकाउंटपेई चेक द्वारा सभी निर्वाचन व्यय उपगत करेगा तथापि यदि अभ्यर्थी द्वारा व्यय के किसी भी मद के लिये किसी व्यक्ति/हस्ती को राशि देय है तथा सम्र्पूण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान यह राशि रूपया दस हजार से अधिक नही है तो निर्वाचन प्रयोेजनार्थ खोले गये बैंेक खाते इस राशि का आहरण कर यह व्यय नगद के रूप में उपगत किया जा सकता हैं। अन्य सभी भुगतान कथित बैंक खाते से एकाउंटपेई चेक द्वारा ही किये जा सकते हैं। यह भी बताया गया कि नाम निर्देशन के दिनांक से परिणाम घोषित होने तक दोनो तिथियो को सम्मिलित करते हुये निर्वाचन के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी स्वयं व उसके निर्वाचन एजेंट द्वारा निर्वाचन के सम्बन्ध में सभी व्ययोे, चाहे वह उसके द्वारा उपगत या प्राधिकृत किये गये है या उसके निर्वाचन एजेंट के द्वारा अलग एवं सही लेखा रखेगा।

व्यय प्रेक्षक जाधव ने कहा कि निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यथियों के निर्वाचनों के परिणाम घोषित होने के 30 दिन के अन्दर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अपने निर्वाचन व्ययों की लेखे की सही प्रतिलिपि दाखिल करना अनिवार्य होगा। उन्होने कहा कि बिना किसी ठोस कारण या औचित्य के समय सीमा के अन्दर व्ययों का लेखा दाखिल करने में असफल रहने पर सम्बन्धित अभ्यर्थी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-10(क) के अधीन निरर्हित घोषित किया जा सकता हैं।

बैठक में कैश तथा बैंक रजिस्टर भरने की प्रक्रिया, व्यय मामलों के लिये अतिरिक्त एजेंटो की नियुक्ति, बैंक रजिस्टर सहित सभी बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक में सभी राजनैतिक दल के मान्यता प्राप्त/गैर मान्यता प्राप्त पदाधिकारी व प्रतिनधि उपस्थित रहें।

*आने वाला समय योगासन एवं खेल का है : योगी ज्वाला*


मिर्जापुर। योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज के आशीर्वाद व नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव डॉ जयदीप आर्य के निर्देशन में आयोजित तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन संबंद्ध नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार (ओलंपिक एसोसिएट मेंबर) की ओर से तीन दिवसीय जज ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन अवसर पर मिर्ज़ापुर जनपद में चल रहे तीन दिवसीय जजेस ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे सभी जजेस को महासचिव डॉ जयदीप आर्य ने ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय किसी भी योगासन खेल से संबंधित आयोजनों में यह एक सुंदर एवं भव्य आयोजन है और ऐसा आयोजन पहली बार हुआ तो यह आश्चर्य वह अतिशयोक्ति नहीं।

इस अवसर पर सेक्रेटरी रोहित कौशिक ने कहा की उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार से आए हुए सभी यहां टेक्निकल ट्रेनिंग के साथ-साथ व्यवहारिक एवं सामंजस्य स्थापित करने की कला को सिख कर जाएंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ,युवा भारत पूर्वी उत्तर प्रदेश, विंध्य योग सेवा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गणों ने मिलकर इस कार्यक्रम को अब तक का सबसे बड़ा और बेहतरीन कार्यक्रम बनाते हुए इसे सफल बनाया इसके लिए सभी का हृदय से आभार वह बहुत शुभकामनाओं के साथ बहुत ढेर सारा आशीर्वाद।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर विंध्य योग सेवा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक योग गुरु योगी भोलानाथ ने आए हुए अतिथि रचित कौशिक, रोहित कौशिक, पीयूष कांत मिश्र, बृज मोहन के साथ सभी विशेष अतिथियों को पगड़ी पहनाकर अंगवस्त्रम भेंट कर व मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा प्रदान करते हुए सभी का स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक युवा भारत के राज्य महामंत्री योग गुरु योगी ज्वाला ने इस अवसर पर आए हुए अतिथियों के साथ मिलकर ट्रेनिंग ले रहे हैं सभी जजेस को अंगवस्त्रम भेंट कर एवं स्मृति चिन्ह स्वरूप मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा भेंट करते हुए स्नेह पूर्वक उन्हें विदाई दी।

उन्होंने कहा कि आने वाला समय योगासन एवं खेल का है जहां पर हमारे देश के युवा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए देश का नाम रोशन कर इतिहास के पन्नों में दर्ज कराएंगे।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे पीयूष कांत मिश्र, बृजमोहन ने आए हुए सभी जजेस को एवं सहयोगियों को पूरे तीन दिन तक पूरी श्रद्धा व समर्पण के साथ ट्रेनिंग लिए इसके लिए सभी का हृदय से वह उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन की तरफ से बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से योग गुरु पहलवान डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन मिर्जापुर के उपाध्यक्ष अश्वनी पांडेय जिला प्रभारी प्रवीण आर्य नेहा चौधरी आशीष टंडन नेहा सेरान कपिल जी प्रिंस चौधरी यस पराशर मनीष विवेक मिश्रा संदीप आयुष राज यादव अनिल मौर्या आरती सिंह चंदन वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर शिवराज बिंद रमेश मौर्य व सभी पदाधिकारियों के साथ साथ विभिन्न प्रदेशों से आए जजेस अतिथिगण उपस्थित रहे।

कक्षा 10 की छात्रा अनुत्तीर्ण होने पर छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


मिर्जापुर। हलिया क्षेत्र के एक गांव निवासिनी कक्षा 10 की छात्रा परीक्षा परिणाम आने पर घर के अंदर फांसी लगा लिया। काफी देर बाद कमरे के ओर गये परिजनों ने छात्रा को फांसी पर लटकता हुआ देखकर आनन फानन में निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां चिकित्सक ने छात्रा को देखते हुए मृत घोषित कर दिया।

मौत की सूचना पर परिजनों मे

कोहराम मच गया और रोने बिलखने लगे। पुलिस को बिना सूचना देते हुए घर लेकर चले गए। हलिया क्षेत्र के एक गांव निवासिनी 16 वर्षीय कक्षा 10 की छात्रा मंगलवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने पर परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गई जिसके कारण आहत होकर अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली आनन-फानन में परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है।

छात्रा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। चिकित्सक डा. अभिषेक जायसवाल ने बताया कि घर के अंदर फांसी लगाने से मृत्यु हो जाने पर परिजन लेकर आये थे देखते ही छात्रा को मृत घोषित कर दिया गया है।मृत छात्रा के परिजन शव को घर लेकर चले गए।

दो किशोरियों की सेवटी नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में डूबने से मौत


मिर्ज़ापुर। जिले के अंतिम छोर पर स्थित ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव निवासिनी दो किशोरियों की मंगलवार को दोपहर सेवटी नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। यह दुखद सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

पटेहरा गांव निवासी ज्ञानेंद्र की 12 वर्षीया पुत्री अर्चना व राजेश कुमार की 10 वर्षीया पुत्री साधना पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे घर से कुछ दूर स्थित सेवटी नदी में नहाने के लिए गई थीं। काफी देर तक जब दोनों नहाकर वापस घर नहीं लौटीं तो परिजन उनका पता लगाने नदी के किनारे पहुंचे।

वहां दोनों किशोरियों के चप्पल और कपड़े नदी के किनारे पड़े थे। उसके बाद दोनों के नदी में डूबने की आशंका के बीच उनके परिजन व गांव के लोग नदी के पानी में उतरकर दोनों की तलाश करने लगे। तब-तब दोपहर करीब साढ़े बारह बजे दोनों का शव ढूंढ़कर नदी के पानी से बाहर निकाला गया।‌

इस दौरान नदी के किनारे लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी। नदी से दोनों किशोरियों का शव बाहर निकलते ही उनके परिजन दहाड़ें मारकर रोने लगे। उसके बाद दोनों का शव उनके घर ले जाया गया। दोनों का शव घर पहुंचते ही उनके माता-पिता और बन्धु बांधव के रोने बिलखने से पूरे पटेहरा गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

सूचना मिलने के बाद पूर्व विधायक सूर्यभान सहित अगल-बगल के लोगों ने भी दोनों के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढ़स बंधाया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेंद्र सिंह ने परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए पंचनामा भरकर दोनों किशोरियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृत अर्चना कक्षा सात व साधना कक्षा चार में पढ़ती थी

ड्रमंडगंज। पटेहरा गांव के पास सेवटी नदी में डूबने से मृत अर्चना की मां शुशीला तथा साधना की मां कलावती के करुंण क्रंदन से वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं। ज्ञानेंद्र की तीन संतानों में अर्चना सबसे बड़ी थी।

दूसरे नंबर पर अनुज और तीसरे नंबर पर अनूप नाम के दो लड़के हैं। मृत अर्चना गांव के ही मिडिल स्कूल में कक्षा सात में पढ़ती थी। ज्ञानेंद्र मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इसी तरह राजेश कुमार के चार संतानों में मृत बेटी साधना सबसे छोटी थी। बड़ा बेटा राजकुमार दूसरा बेटा अभिषेक कुमार तथा तीसरी सरस्वती नाम की बेटी है।

राजेश कुमार की कुमार की मृत बेटी साधना भी गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ती थी। राजेश कुमार भी मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

गर्मी के दृष्टिगत करायी जाय पेयजल की पर्याप्त की व्यवस्था :जिलाधिकारी

मिर्जापुर। 395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल व प्रेक्षकगण ने निर्वाचन कार्य में लगाये गये प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।  

इस अवसर पर समान्य प्रेक्षक देवेन कुमार प्रधान, पुलिस प्रेक्षक आर0वी0 चूडासामा एवं व्यय प्रेक्षक श्री वेेंकटेश जाधव, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओम प्रकाश सिंह उपस्थित रहें। जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने सभी प्रभारी अधिकारियों से एक-एक कर उनके द्वारा कराये जा रहे तैयारियों के बारे में बिन्दुवार जानकारी ली गयी। उन्होने कहा कि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

 जिलाधिकरारी ने कहा कि जिस प्रभारी अधिकारी को जो कार्य सौपे गये है वे पूरी निष्ठा व पारदर्शिता के सम्पन्न कराये। 

सामान्य प्रेक्षक देवेन कुमार प्रधान व पुलिस प्रेक्षक आर0वी0 चूडासामा ने कहा कि एफ0एस0टी0 व एस0एस0टी0 टीमो को सक्रिय कराते हुये गहन चेकिंग सुनिश्चित की जाये अन्तराज्यीय व जनपदीय सीमाओं पर लगाये गये चेकिंग बैरियर पर आने जाने वाले वाहनो की गम्भीरता पूर्वक जांच की जाय। जनपद के शराब की दुकानो पर नजर रखते हुये आबकारी अधिकारी के द्वारा प्रत्येक दिन की ब्रिकी आदि के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाय। उन्होने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत प्रत्येक मतदान केन्द्रो, मतगणना स्थल व पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराया जाना आवश्यक हैं।

 व्यय प्रेक्षक वेेंकटेश जाधव ने कहा कि वीडियो निगरानी टीम के द्वारा किसी भी जनसभा, जुलूस की फोटोग्राफी करते समय यह प्रयास करे कि वीडियोग्राफी के दौरान गाड़ियों के नम्बर, संख्या, फर्नीचर आदि वीडियाग्राफी में अवश्य आ जाये ताकि वीडियो अवलोकन टीम को व्यय खर्चे आकलन में आसानी हो सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा निर्वाचन कार्मिको, माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी व रैण्डमाइजेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0/प्रभारी अधिकारी शान्ति एवं कानून व्यवस्था शिव प्रताप शुक्ल द्वारा कंट्रोल रूम, मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति, सी विजिल, पप्मप्लेट, पोस्टर छपायी के नियमों आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

 अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के द्वारा पैरा मिलिट्री फोर्स, पुलिस बल व शान्तिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गयी। नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी यातायात विनय कुमार सिंह के द्वारा निर्वाचन कार्य के लिये वाहनो के अधिग्रहण, वाहनो रूट चार्ट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। 

बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक मतदान केन्द्रो पर कोविड हेल्प डेस्क मतदान कार्मिको के लिये मेडिकल किट तथा प्रमुख स्थलों पर एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार के द्वारा निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाले स्टेशनरी, चकबन्दी अधिकारी/प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0 ने ई0वी0एम0 मशीनों व वी0वी0 पैट के तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक मतें यह भी बताया गया कि प्रभारी अ धिकारी वीडियों कैमरा के द्वारा यह भी बताया गया कि प्रत्येक संवेदनशील बूथो व सी0सी0टी0वी0 कैमरा अथवा वीडियो कैमरा व निर्वाचन कार्य में लगाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ आवश्यकतानुसार कैमरे की व्यवस्था की गयी हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्व निर्वहन करें ताकि जनपद में शान्पिूर्ण व पारदर्शी ढंग से निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराया जा सके। बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचाायत नीतू सिंह सिसौदिया, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सुनील दत्त, रिटर्निंग आफिसर विधानसभा छानबे भरत लाल सरोज के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

मिर्जापुर में भाजपा से बागी बने दिग्गज नेता मनोज श्रीवास्तव ने निर्दल किया नामांकन


संतोष देव गिरि

मिर्जापुर। प्रतिष्ठा परख नगर पालिका परिषद मीरजापुर 

के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर लंबे समय से चली आ रही चर्चा परिचर्चा पर सोमवार को विराम लगने के साथ अब किसके सर सेहरा बंधेगा को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है।

 सोमवार को आखिरकार बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी से बगावत कर मनोज श्रीवास्तव ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय अपना नामांकन किया है। जबकि दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवार के तौर पर श्यामसुंदर केसरी ने भी पार्टी नेताओं के साथ अपना नामांकन किया है। 

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्याम सुंदर केशरी के नामांकन में बीजेपी नेताओं का कचहरी कैम्पस में जमावडा रहा। जहां प्रयागराज से आये विधायक सिदार्थ नाथ सिंह, राज्यसभा सांसद रामसकल, प्रदेश सरकार के मंत्री आशीष पटेला, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, जिला मंत्री नितिन गुप्ता, आशुकान्त चुनाहें, नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी रही।

 बावजूद इसके भाजपा कार्यसमिति के सदस्य मनोज श्रीवास्तव के निर्दल नामांकन करने से भाजपाइयों के माथे पर पसीना आ गया था। भाजपा के बागी मनोज श्रीवास्तव के नामांकन में जाति धर्म समुदाय से अलग हटकर लोग जहां उनके नामांकन जुलूस में शामिल हुए थे वहीं युवाओं की अधिक तादाद उनके साथ दिखलाई दी है। 

पैदल नगर भ्रमण करते हुए उन्होंने सादगी पूर्ण ढंग से कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन के पश्चात भाजपा के बागी मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भाजपा एवं संघ को समर्पित कर दिया, बावजूद इसके संगठन उन्हें नगर पालिका की एक सीट देने में भी आगे नहीं आया है। 

ऐसे में उन्हें अपने सम्मान और कार्यकर्ताओं के सम्मान को देखते हुए यह निर्णय लेना पड़ा है। उन्होंने कहा कि नगर के मतदाताओं कार्यकर्ताओं का साथ मिला तो मिर्जापुर नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका स्थापित करने के साथ ही साथ भ्रष्टाचार को समाप्त करना नगर वासियों को सुगम व्यवस्था मुहैया कराना उनका प्रथम दायित्व होगा। 

आरोप लगाया कि बीजेपी में मनी माफिया, कैश कास्ट, क्राइम और करप्शन की राजनीति करते है, जो अपहरण हत्या फिरौती का उद्योग चलाते रहे है, आज वो बीजेपी में स्थापित हो चुके हैं। मनोज श्रीवास्तव ने कहा ऐसे लोग पैसे के दम पर ऊपर मेरा विरोध करके मुझे टिकट नहीं पाने दिये हैं, जिनको नगर की जनता और पार्टी के कार्यकर्ता स्वयं आने वाले दिनों में अपने मतों के जरिए माकूल जवाब देने का कार्य करेंगे।

 गौरतलब हो कि भाजपा नगर पालिका मीरजापुर का टिकट घोषित होते ही विरोध शुरू हो उठा है, पुराने और पार्टी समर्पित नेता मनोज श्रीवास्तव के समर्थकों ने जहां इसका विरोध करना शुरू कर दिया है वही मनोज श्रीवास्तव द्वारा निर्दल नामांकन करने के बाद उनके कार्यकर्ताओं की फौज जनसंपर्क में जुट गई है।

 लोगों का कहना है कि राम जन्मभूमि आंदोलन में भाग लेने वाले कार्यकर्ता को टिकट न देना सीधे-सीधे कार्यकर्ताओं का भी अपमान है। जिसका हर स्तर पर न केवल विरोध होगा बल्कि कार्यकर्ता मनोज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए भी तत्पर हो चुके हैं।रामनवमी भव्य शोभा यात्रा के सयोंजक और आम जनता में काफी लोकप्रिय मनोज श्रीवास्तव स्वर्गीय अशोक सिंघल के बेहद करीबी रहे हैं।