*आने वाला समय योगासन एवं खेल का है : योगी ज्वाला*
मिर्जापुर। योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज के आशीर्वाद व नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव डॉ जयदीप आर्य के निर्देशन में आयोजित तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन संबंद्ध नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार (ओलंपिक एसोसिएट मेंबर) की ओर से तीन दिवसीय जज ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन अवसर पर मिर्ज़ापुर जनपद में चल रहे तीन दिवसीय जजेस ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे सभी जजेस को महासचिव डॉ जयदीप आर्य ने ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय किसी भी योगासन खेल से संबंधित आयोजनों में यह एक सुंदर एवं भव्य आयोजन है और ऐसा आयोजन पहली बार हुआ तो यह आश्चर्य वह अतिशयोक्ति नहीं।
इस अवसर पर सेक्रेटरी रोहित कौशिक ने कहा की उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार से आए हुए सभी यहां टेक्निकल ट्रेनिंग के साथ-साथ व्यवहारिक एवं सामंजस्य स्थापित करने की कला को सिख कर जाएंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ,युवा भारत पूर्वी उत्तर प्रदेश, विंध्य योग सेवा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गणों ने मिलकर इस कार्यक्रम को अब तक का सबसे बड़ा और बेहतरीन कार्यक्रम बनाते हुए इसे सफल बनाया इसके लिए सभी का हृदय से आभार वह बहुत शुभकामनाओं के साथ बहुत ढेर सारा आशीर्वाद।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विंध्य योग सेवा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक योग गुरु योगी भोलानाथ ने आए हुए अतिथि रचित कौशिक, रोहित कौशिक, पीयूष कांत मिश्र, बृज मोहन के साथ सभी विशेष अतिथियों को पगड़ी पहनाकर अंगवस्त्रम भेंट कर व मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा प्रदान करते हुए सभी का स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक युवा भारत के राज्य महामंत्री योग गुरु योगी ज्वाला ने इस अवसर पर आए हुए अतिथियों के साथ मिलकर ट्रेनिंग ले रहे हैं सभी जजेस को अंगवस्त्रम भेंट कर एवं स्मृति चिन्ह स्वरूप मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा भेंट करते हुए स्नेह पूर्वक उन्हें विदाई दी।
उन्होंने कहा कि आने वाला समय योगासन एवं खेल का है जहां पर हमारे देश के युवा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए देश का नाम रोशन कर इतिहास के पन्नों में दर्ज कराएंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे पीयूष कांत मिश्र, बृजमोहन ने आए हुए सभी जजेस को एवं सहयोगियों को पूरे तीन दिन तक पूरी श्रद्धा व समर्पण के साथ ट्रेनिंग लिए इसके लिए सभी का हृदय से वह उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन की तरफ से बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से योग गुरु पहलवान डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन मिर्जापुर के उपाध्यक्ष अश्वनी पांडेय जिला प्रभारी प्रवीण आर्य नेहा चौधरी आशीष टंडन नेहा सेरान कपिल जी प्रिंस चौधरी यस पराशर मनीष विवेक मिश्रा संदीप आयुष राज यादव अनिल मौर्या आरती सिंह चंदन वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर शिवराज बिंद रमेश मौर्य व सभी पदाधिकारियों के साथ साथ विभिन्न प्रदेशों से आए जजेस अतिथिगण उपस्थित रहे।
Apr 25 2023, 18:49