रामगढ़: प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों द्वारा किया गया शैक्षणिक व औद्योगिक भ्रमण
रामगढ़:- राधा गोविंद विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग के बीबीए-एमबीए के विद्यार्थी शैक्षणिक एवं औद्योगिक भ्रमण के लिए ऑटो एक्सेल ऑटोमोटिव इंडिया Pvt Ltd. गोविंदपुर, जमशेदपुर गए।
वहाँ छात्र-छात्राओं ने कंपनी के उत्पाद, ट्रेनिंग, फाइनेंस व मार्केटिंग की बारीकियों को करीब से देखा और उससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। सभी छात्र- छात्राओं को ग्रुप में बाँटकर हर घंटे औद्योगिक उत्पाद में पालन होने वाली सभी सुरक्षा मानकों का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के सभी सत्र कंपनी प्लांट के एच.आर. हेड नवीन जी एवं प्रोडक्शन एवं क्वालिटी हेड अनिरुध गांगुली के दिशानिर्देश में आयोजित किये गए।
मौके पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बैजनाथ साह, राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव प्रियंका कुमारी, कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। साथ ही, विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ. राजू महतो सहित अन्य व्याख्यातागण अमित सौरव, पिंकी सिंह भी मौजूद रहे।
छात्र-छात्राओं में अंकुर, अभिनव, शकील, ऋषभ, निशा, अशिका, नर्गिश ज्योति आदि की उपस्थित रही।
Apr 25 2023, 15:53