मिर्जापुर में भाजपा से बागी बने दिग्गज नेता मनोज श्रीवास्तव ने निर्दल किया नामांकन
संतोष देव गिरि
मिर्जापुर। प्रतिष्ठा परख नगर पालिका परिषद मीरजापुर
के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर लंबे समय से चली आ रही चर्चा परिचर्चा पर सोमवार को विराम लगने के साथ अब किसके सर सेहरा बंधेगा को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है।
सोमवार को आखिरकार बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी से बगावत कर मनोज श्रीवास्तव ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय अपना नामांकन किया है। जबकि दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवार के तौर पर श्यामसुंदर केसरी ने भी पार्टी नेताओं के साथ अपना नामांकन किया है।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्याम सुंदर केशरी के नामांकन में बीजेपी नेताओं का कचहरी कैम्पस में जमावडा रहा। जहां प्रयागराज से आये विधायक सिदार्थ नाथ सिंह, राज्यसभा सांसद रामसकल, प्रदेश सरकार के मंत्री आशीष पटेला, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, जिला मंत्री नितिन गुप्ता, आशुकान्त चुनाहें, नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी रही।
बावजूद इसके भाजपा कार्यसमिति के सदस्य मनोज श्रीवास्तव के निर्दल नामांकन करने से भाजपाइयों के माथे पर पसीना आ गया था। भाजपा के बागी मनोज श्रीवास्तव के नामांकन में जाति धर्म समुदाय से अलग हटकर लोग जहां उनके नामांकन जुलूस में शामिल हुए थे वहीं युवाओं की अधिक तादाद उनके साथ दिखलाई दी है।
पैदल नगर भ्रमण करते हुए उन्होंने सादगी पूर्ण ढंग से कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन के पश्चात भाजपा के बागी मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भाजपा एवं संघ को समर्पित कर दिया, बावजूद इसके संगठन उन्हें नगर पालिका की एक सीट देने में भी आगे नहीं आया है।
ऐसे में उन्हें अपने सम्मान और कार्यकर्ताओं के सम्मान को देखते हुए यह निर्णय लेना पड़ा है। उन्होंने कहा कि नगर के मतदाताओं कार्यकर्ताओं का साथ मिला तो मिर्जापुर नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका स्थापित करने के साथ ही साथ भ्रष्टाचार को समाप्त करना नगर वासियों को सुगम व्यवस्था मुहैया कराना उनका प्रथम दायित्व होगा।
आरोप लगाया कि बीजेपी में मनी माफिया, कैश कास्ट, क्राइम और करप्शन की राजनीति करते है, जो अपहरण हत्या फिरौती का उद्योग चलाते रहे है, आज वो बीजेपी में स्थापित हो चुके हैं। मनोज श्रीवास्तव ने कहा ऐसे लोग पैसे के दम पर ऊपर मेरा विरोध करके मुझे टिकट नहीं पाने दिये हैं, जिनको नगर की जनता और पार्टी के कार्यकर्ता स्वयं आने वाले दिनों में अपने मतों के जरिए माकूल जवाब देने का कार्य करेंगे।
गौरतलब हो कि भाजपा नगर पालिका मीरजापुर का टिकट घोषित होते ही विरोध शुरू हो उठा है, पुराने और पार्टी समर्पित नेता मनोज श्रीवास्तव के समर्थकों ने जहां इसका विरोध करना शुरू कर दिया है वही मनोज श्रीवास्तव द्वारा निर्दल नामांकन करने के बाद उनके कार्यकर्ताओं की फौज जनसंपर्क में जुट गई है।
लोगों का कहना है कि राम जन्मभूमि आंदोलन में भाग लेने वाले कार्यकर्ता को टिकट न देना सीधे-सीधे कार्यकर्ताओं का भी अपमान है। जिसका हर स्तर पर न केवल विरोध होगा बल्कि कार्यकर्ता मनोज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए भी तत्पर हो चुके हैं।रामनवमी भव्य शोभा यात्रा के सयोंजक और आम जनता में काफी लोकप्रिय मनोज श्रीवास्तव स्वर्गीय अशोक सिंघल के बेहद करीबी रहे हैं।
Apr 24 2023, 17:52