झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची एवं जीवन वाटिका स्वयं सेवी संस्था के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
रामगढ़: झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची एवम जीवन वाटिका स्वयं सेवी संस्था विद्यानगर के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन छावनी परिषद मध्य विद्यालय, पतरातु बस्ती विद्यानगर, रामगढ़ में किया गया।
इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 200 लोगो को नि:शुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर, ईo सीo जीo, जेनरल रोग, स्त्री एवम प्रसूति रोग, दांत जांच, नेत्र जांच,शिशु रोग, स्पीच एंड हियरिंग जांच किया गया एवम सभी को दवा और टूथपेस्ट भी दिया गया।
इस मिशन का लक्ष्य है कि शहर से लेकर गांव तक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवम रक्तदान शिविर का आयोजन सभी जगहों पर हो ताकि कोई भी इस स्वास्थ्य लाभ से वंचित ना रहे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के अध्यक्ष संतोष सोनी, सचिव अश्वनी, जीवन वाटिका संस्था के संरक्षक ओo पीo शर्मा, सचिव प्रभात भारद्वाज एवं डाo शुभाश्री का सहयोग रहा। इस शिविर के मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी उपस्थित थी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मेडिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डाo केo सीo लाल, डाo सानु लाल,सिलवंती कुमारी,एलिजाबेथ,स्टार किड्स डिजिटल चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डाo गौतम कुमार,रांची डेन्टल ग्रुप के डाo मोहित कुमार,तुलेश्वर कुमार,दिनेश कुमार,सुनील कुमार, पार्वती नेत्रालय के डायरेक्टर नीरज कुमार, मोo इफ्तेहार, स्पीच एंड हियरिंग जांच केयर प्राo लिo के संदीप कुमार,अनीश कुमार इत्यादि का योगदान रहा। स्थानीय स्तर पर वार्ड पार्षद संजीत सिंह, सरजू प्रसाद, प्रयाग प्रसाद, सुरेश, अशर्फी बाबू, विभाष घोष, श्रवन करमाली, अनिल करमाली आदि ने सहयोग दिया ।
Apr 24 2023, 16:47