Ramgarh1

Apr 24 2023, 10:03

झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची एवं जीवन वाटिका स्वयं सेवी संस्था के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन


रामगढ़: झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची एवम जीवन वाटिका स्वयं सेवी संस्था विद्यानगर के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन छावनी परिषद मध्य विद्यालय, पतरातु बस्ती विद्यानगर, रामगढ़ में किया गया।

 इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 200 लोगो को नि:शुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर, ईo सीo जीo, जेनरल रोग, स्त्री एवम प्रसूति रोग, दांत जांच, नेत्र जांच,शिशु रोग, स्पीच एंड हियरिंग जांच किया गया एवम सभी को दवा और टूथपेस्ट भी दिया गया।  

इस मिशन का लक्ष्य है कि शहर से लेकर गांव तक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवम रक्तदान शिविर का आयोजन सभी जगहों पर हो ताकि कोई भी इस स्वास्थ्य लाभ से वंचित ना रहे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के अध्यक्ष संतोष सोनी, सचिव अश्वनी, जीवन वाटिका संस्था के संरक्षक ओo पीo शर्मा, सचिव प्रभात भारद्वाज एवं डाo शुभाश्री का सहयोग रहा। इस शिविर के मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी उपस्थित थी।

 इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मेडिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डाo केo सीo लाल, डाo सानु लाल,सिलवंती कुमारी,एलिजाबेथ,स्टार किड्स डिजिटल चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डाo गौतम कुमार,रांची डेन्टल ग्रुप के डाo मोहित कुमार,तुलेश्वर कुमार,दिनेश कुमार,सुनील कुमार, पार्वती नेत्रालय के डायरेक्टर नीरज कुमार, मोo इफ्तेहार, स्पीच एंड हियरिंग जांच केयर प्राo लिo के संदीप कुमार,अनीश कुमार इत्यादि का योगदान रहा। स्थानीय स्तर पर वार्ड पार्षद संजीत सिंह, सरजू प्रसाद, प्रयाग प्रसाद, सुरेश, अशर्फी बाबू, विभाष घोष, श्रवन करमाली, अनिल करमाली आदि ने सहयोग दिया ।

Ramgarh1

Apr 24 2023, 08:57

पूर्व विधायक ममता देवी ने मंडा पर्व मे हुई शामिल, ग्रामीणों ने किया ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत


रामगढ़:-:-गोला प्रखंड के रकुवा गांव में मंडा पर्व का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई रामगढ़ विधानसभा पूर्व विधायक ममता देवी व विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी शंकर करमाली.

 साथ हीं ग्रामीणों ने सर्वप्रथम ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया उसके बाद विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया। साथ ही पुर्व विधायक ने कहा कि पुजा के दौरान श्रद्धा और भक्ति का ऐसा नजारा दिखा. जिसमें बड़े तो बड़े, नन्हे बच्चे भी आग के दहकते अंगारों पर सिर के बल झूलते नजर आते हैं. 

उनका उद्देश्य भगवान भोले शंकर से मन्नत मांगना होता है. इस दौरान सभी क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना करते हैं ताकि घर में सुख-शांति बनी रहे और परिवार में खुशियां आए. मौके पर राजेंद्र सिंह रविंद्र महतो संदीप महतो पिंटू महतो अनिता देवी हिंतू करमाली भानु करमाली अरबिंद करमाली अनिल भागी दसरथ रबिता देवी सहित आदि लोग शामिल थे.

Ramgarh1

Apr 21 2023, 19:24

रामगढ़: कोर्ट परिसर के समीप मॉडल दुकान का विधायक ने किया शिलान्यास।

रामगढ़:- नगर परिषद रामगढ़ के द्वारा प्राक्कलित राशि लगभग 91 लाख की मद से व्यवहार न्यायालय परिसर के समीप मॉडल दुकान का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि रामगढ विधायक सुनीता चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो के द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया गया।

मौके पर विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि कोर्ट परिसर में लोग ठेला लगाकर दुकान चला रहे है जिससे उन्हें कई तरह के दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

उन्हें किसी तरह की समस्या न इस उद्देश्य से परिसर में मॉडल दुकान बनाया जाएगा जिससे दुकानदारों को काफी मदद मिलेगी।

मौके पर वार्ड पार्षद शिला देवी,चितु महतो,देवधारी महतो,रोशन कुमार,आजसू पार्टी नगर परिषद सचिव राजेन्द्र महतो,भोला महतो,ललन सिंह,शम्भू बेदिया,नसरुद्दीन अंसारी,सुरेंद्र राम,सुजीत राम,गिरीशंकर महतो,सुरेंद्र साव आदि यनय लोग उपस्थित थे।

Ramgarh1

Apr 21 2023, 19:01

नगर परिषद कार्यालय में हुआ बोर्ड की बैठक,विधायक सुनीता चौधरी की मौजूदगी में लगा कई एजेंडों पर मुहर।

रामगढ़: नगर परिषद कार्यालय में बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया एवं संचालन अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी जावेद हुसैन के द्वारा किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो उपस्थित हुए।

बैठक में विभिन्न योजनाओं का प्रशासनिक स्वीकृति मिली।

मौके पर विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए हम तत्पर है।

लोगों की मूलभूत समस्याओं का समाधान करना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

मौके पर वार्ड पार्षद सीता देवी,ललिता कुमारी अन्नू विश्वकर्मा मंजू देवी,हेमनी देवी,जयंती देवी,अर्जुन यादव,,चिंतामन महतो,अनिल कुमार गुप्ता, गोपाल मुंडा ,कौशल्या देवी,देवधारी महतो,रोशन कुमार, शिवशंकर मिश्रा,इंद्रदेव राम,अमरीन मंजर,राजेश राम,गणेश पासवान,प्रदीप कुमार,फातमा खातून,गीता देवी,सनियारो बारला,अखिलेश कुमार,, आदि कार्यालय के कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Ramgarh1

Apr 21 2023, 15:03

दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है करोड़ों रुपया का टेंडर जारी करने वाला सरायकेला का लघु सिंचाई प्रमंडल का जर्जर कार्यालय भवन


सरायकेला: जिले के लघु सिंचाई विभाग के प्रमंडल कार्यालय का कार्यालय भवन जर्जर हो चला हैं। जो कभी भी बड़ी दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है।

 इस जर्जर भवन में हमेशा दुर्घटना का ख़तरा बना रहता हैं।प्रतिवर्ष अरबों रुपया के विकास योजनाओं का टेंडर इन्हीं कार्यालय से निकलता है। इस विभाग से मुख्यता लिफ्ट इरिगेशन से खेती, चेक डैम, तालाब का टेंडर जारी करता है ।

 परंतु भवन इतनी जर्जर है कि कभी भी किसी तरह के अनहोनी को रोका नहीं जा सकता। वहां कार्यरत कर्मचारी जान जोखिम में डालकर कार्य करने को मजबूर है। भवन का छत जगह-जगह से टूट कर गिर रहा है ।

 छत कब किस कर्मचारी के ऊपर टूट कर गिरे यह कहना मुश्किल है। वहीं इस संबंध में कार्यपालक अभियंता विजय प्रकाश ने बताया कि भवन निर्माण को लेकर पूर्व के पदाधिकारियों ने कभी भी कोई पहल नहीं की परंतु मेरे आने के बाद भवन निर्माण को लेकर विभागीय पदाधिकारी को पत्र द्वारा भवन की स्थिति एवं नव निर्माण को लेकर पत्राचार किया गया है।

Ramgarh1

Apr 21 2023, 13:04

ईसीआरकेयू ने बाईक रैली निकाल कर चलाया जागरूकता अभियान

पेंशन बहाली के लिए रेलकर्मी हर संघर्ष के लिए तैयार-ओ पी शर्मा 

 रामगढ़:-  एन पी एस समाप्त कर सभी को ओल्ड पेंशन का लाभ दिलाने के लिए ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के नेतृत्व में अन्य सभी केन्द्रीय विभागों, राज्य सरकार के कर्मचारियों तथा अन्य श्रमिक संगठनों के यूनियनों द्वारा "ओ पी एस संयुक्त संघर्ष मोर्चा" JFROPS द्वारा ओ पी एस बहाल करने के मांग को लेकर प्रत्येक माह के 21 तारीख को राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन, धरना प्रदर्शन, जुलूस एवं रैलियों का आयोजन किये जाने की रणनीति और रूपरेखा तैयार की गई है।

उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह जोनल सेक्रेटरी एआईआरएफ ओ पी शर्मा ने कहा कि पुराने पेंशन बहाली का आंदोलन अब राष्ट्रीय रूप ले चुका है। इस महत्वपूर्ण मांग के लिए एआईआरएफ के नेतृत्व में गठित संयुक्त मोर्चा के आंदोलन के दबाव में केन्द्र सरकार और वित्त मंत्रालय ने विशेष कमिटी का गठन तो किया है लेकिन एआईआरएफ पुराने पेंशन बहाली के अतिरिक्त कुछ और फार्मूले पर बिल्कुल सहमत नहीं है। पुराने पेंशन बहाली के लिए हर रेलकर्मी हर संघर्ष के लिए तैयार है । इसके लिए ईसीआरकेयू सभी स्थानों पर रेलकर्मियों के बीच जागरुकता अभियान चला रहा है।

21 अप्रैल सुबह आठ बजे ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा कार्यालय से शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो के नेतृत्व में रेलकर्मी एकत्रित हुए और बाईक रैली निकाली जो पी डबल्यू आई ऑफिस, टी आर डी डिपु, बिजली ऑफिस, कैरेज डिपु क्रू लाबी पहुँच कर उपस्थित रेलकर्मियों को पुराने पेंशन की बहाली के संघर्ष में योगदान और समर्थन देने के प्रति जागरूक किया। उपस्थित रेलकर्मियों ने नये पेंशन को समाप्त करने, पुराने पेंशन को बहाल करने, रेलों के निजीकरण को समाप्त करने आदि इंकलाबी नारे लगा कर अपनी बात रखी।

इस अभियान में डी के मौईत्रा, डी के नायक, ईश्वर, संजय कुमार, आर पी यादव, मुकेश लाल, विनोद, आर के कुमार, महादेव, लालजी ठाकुर, अशोक महतो, ओमप्रकाश, सुरेश प्रसाद, बादल महतो, प्रदीप, सी डी महतो , नंदलाल,सहित काफी संख्या में रेलकर्मियों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

Ramgarh1

Apr 19 2023, 21:28

रामगढ़ थाना प्रभारी से आदित्य सिंह उर्फ अदित व पीयूष पटेल ने की शिष्टाचार मुलाकात

रामगढ़: युवा समाजसेवी आदित्य सिंह उर्फ अदित  और पीयूष पटेल ने पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रोहित कुमार महतो से शिष्टाचार मुलाकात कर बुके देकर सम्मानित किया। 

वहीं उन्होंने ग्रामीणों की छोटी छोटी मामलों का निस्तारण संबंधित थाना प्रभारी से अपेक्षा किया।इस दौरान थाना प्रभारी लोगों के हित में कार्य करेंगे और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे।

 इसी अपेक्षा के साथ मुलाकात की गई। मौके पर थाना प्रभारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों की सेवा हेतु हमेशा तत्पर है।उन्होंने कहा थाना क्षेत्र के लोग अफवाह पर ध्यान ना दें एवं थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की सहायता करे।

 किसी प्रकार की समस्या होने पर सबसे पहले रामगढ़ थाना को सूचित करें सभी समस्याओं का समाधान होगा।

Ramgarh1

Apr 19 2023, 19:20

1932 खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करने की मांग पर बंद का मिलाजुला असर


रामगढ़: 1932 खतियान के आधार पर नियोजन नीति लागू करने की मांग और 60/40 के आधार का विरोध कर रहें आंदोलनकारियों ने बुधवार को पटेल चौक और कोठार के निकट घंटों सड़क जाम किया।पुलिस पहुंची लोगों को समझाने का प्रयास किया। भीड़ नहीं मानी पुलिस को हल्की लाठी चार्ज करनी पड़ी।

  

सुबह लगभग आठ बजे से ही शहर व आसपास झारखंड बंद का असर दिखा मुख्य सड़क जाम रहा आंदोलन कार्यों ने जमकर हंगामा किया राज सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। स मुख्य सड़क पर टायर जलाकर और ड्रम वगैरा लगाकर सड़क जाम किया गया।

  

जिससे दोनों ओर से आनेवाली गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई। आंदोलन से बाजार प्रभावित रहा अधिकांश दुकानें बंद दिखे र्जनों बड़े वाहन फंसे रहे।आक्रोशित छात्र नेता, और कुछ ग्रामीण युवकों ने सड़क पर उतर कर बंद का समर्थन किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बंद समर्थक नारे में कहा कि 60 /40 नाय चलतऊ, नाय चलतऊ आदि नारे लगा रहे थे।

 कई छात्र नेताओं ने कहा कि पिछले दिनों सचिवालय घेराव के दिन सीएम के इशारे पर छात्रों पर लाठी बरसाई गई थी। कई छात्र घायल हुए। लाठीचार्ज के खिलाफ झारखंड बंद की घोषणा की गई है वे 60/40 का विरोध कर 1932 के आधार पर नियोजन नीति लागू करने की मांग कर रहे थे।

 दर्जनभर बंद समर्थक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया इस दौरान 60-70 की संख्या में बंद समर्थक खुद ही थाने पर पहुंचकर जेल भेजो नारा लगा रहे ।

 थाना प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारी कई बार छात्रों को समझाते देखे गए। उ उन्होंने कहा कि बंद समर्थकों को गिरफ्तार नहीं किया गया है शांति बहाल के लिए थाना लाया गया ।

जयराम महतो थाना पहुंचकर हिरासत में लिए गए साथियों से बात किया। उन्होंने कहा बंद समर्थक महिलाओं पर लाठीचार्ज किया गया है। जेंट्स पुलिस ने दुर्व्यवहार किया। हमारी मांग है लाठी चार्ज करने वाले जेंट्स पुलिस पर कार्रवाई किया जाए।

Ramgarh1

Apr 18 2023, 13:38

भीम आर्मी द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रिपोर्ट- सौरभ नारायण सिंह 

रामगढ़ ब्लॉक के नायक टोला में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम भीम आर्मी के द्वारा किया गया।

 जिसमें क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों ने अपना प्रोग्राम दिया . गीत- संगीत ,नृत्य एवं नाटक द्वारा बाबा साहब के जीवन को दिखाया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भीम आर्मी के वरिष्ठ नेता अनिल नायक ने कहा बाबा साहब अंबेडकर ने भारत को संविधान दिया जिस संविधान से आज देश चल रहा है तथा सभी वर्गों को उन्होंने उचित स्थान दिया समानता का अधिकार दिया दलित पिछड़ा आदिवासी और महिलाओं को बराबर का अधिकार दिया .

बाबा साहब की जयंती पूरे विश्व में मनाई जाती है और बाबा साहब को 9 भाषाओं का ज्ञान होने के साथ-साथ 32 डिग्रियां थी इसलिए बाबा साहब अंबेडकर को सिंबल ऑफ नॉलेज कहा जाता है.

 वहीं विशिष्ट अतिथि नगर परिषद वार्ड नंबर 30 की पार्षद सीता देवी ने कहा कि आज बाबा साहब की ही देन है कि हम महिलाएं भी बराबरी में खड़े हैं. और उन्हीं की संविधान की देन है कि आज मैं वार्ड पार्षद का चुनाव जीतकर पार्षद बनी .

सभी लोगों को बराबर का सम्मान दिया है बाबा साहब ने और पूरे कार्यक्रम जय भीम के नारों से गूंजता रहा .

कार्यक्रम के संयोजक विनोद नायक ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से यहां पर कार्यक्रम किया जा रहा है और आने वाले जीवन काल तक बाबा साहब के जयंती पर यह कार्यक्रम होता रहेगा. कार्यक्रम के समिति के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अनिल नायक एवं विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद नगर परिषद 30 की सीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया .

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष सोनू नायक सागर नायक अनिल नायक सनी नायक गणेश नायक पीडी अग्रवाल बिट्टू यादव वीरेंद्र दास विक्की नायक आशीष नायक अमन नायक नागेश्वर नायक ऋषि नायक मोहन नायक एवं सैकड़ों भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Ramgarh1

Apr 18 2023, 13:29

रामगढ़: उपायुक्त ने सुनी जनता की समस्याएं,दिए जल्द निष्पादन का निर्देश


रामगढ़: मंगलवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिलने आए लोगों से मुलाकात की। 

इस दौरान लोगों ने भूमि, रोजगार, विकास कार्यों, शिक्षा, विभिन्न योजनाओं के लाभ सहित अपनी विभिन्न समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया जिसके उपरांत उपायुक्त ने मामलों के निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।