ईसीआरकेयू ने बाईक रैली निकाल कर चलाया जागरूकता अभियान
पेंशन बहाली के लिए रेलकर्मी हर संघर्ष के लिए तैयार-ओ पी शर्मा
रामगढ़:- एन पी एस समाप्त कर सभी को ओल्ड पेंशन का लाभ दिलाने के लिए ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के नेतृत्व में अन्य सभी केन्द्रीय विभागों, राज्य सरकार के कर्मचारियों तथा अन्य श्रमिक संगठनों के यूनियनों द्वारा "ओ पी एस संयुक्त संघर्ष मोर्चा" JFROPS द्वारा ओ पी एस बहाल करने के मांग को लेकर प्रत्येक माह के 21 तारीख को राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन, धरना प्रदर्शन, जुलूस एवं रैलियों का आयोजन किये जाने की रणनीति और रूपरेखा तैयार की गई है।
उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह जोनल सेक्रेटरी एआईआरएफ ओ पी शर्मा ने कहा कि पुराने पेंशन बहाली का आंदोलन अब राष्ट्रीय रूप ले चुका है। इस महत्वपूर्ण मांग के लिए एआईआरएफ के नेतृत्व में गठित संयुक्त मोर्चा के आंदोलन के दबाव में केन्द्र सरकार और वित्त मंत्रालय ने विशेष कमिटी का गठन तो किया है लेकिन एआईआरएफ पुराने पेंशन बहाली के अतिरिक्त कुछ और फार्मूले पर बिल्कुल सहमत नहीं है। पुराने पेंशन बहाली के लिए हर रेलकर्मी हर संघर्ष के लिए तैयार है । इसके लिए ईसीआरकेयू सभी स्थानों पर रेलकर्मियों के बीच जागरुकता अभियान चला रहा है।
21 अप्रैल सुबह आठ बजे ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा कार्यालय से शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो के नेतृत्व में रेलकर्मी एकत्रित हुए और बाईक रैली निकाली जो पी डबल्यू आई ऑफिस, टी आर डी डिपु, बिजली ऑफिस, कैरेज डिपु क्रू लाबी पहुँच कर उपस्थित रेलकर्मियों को पुराने पेंशन की बहाली के संघर्ष में योगदान और समर्थन देने के प्रति जागरूक किया। उपस्थित रेलकर्मियों ने नये पेंशन को समाप्त करने, पुराने पेंशन को बहाल करने, रेलों के निजीकरण को समाप्त करने आदि इंकलाबी नारे लगा कर अपनी बात रखी।
इस अभियान में डी के मौईत्रा, डी के नायक, ईश्वर, संजय कुमार, आर पी यादव, मुकेश लाल, विनोद, आर के कुमार, महादेव, लालजी ठाकुर, अशोक महतो, ओमप्रकाश, सुरेश प्रसाद, बादल महतो, प्रदीप, सी डी महतो , नंदलाल,सहित काफी संख्या में रेलकर्मियों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
Apr 24 2023, 08:57