जीवन का अंधियारा हरने सूरज उगता है,पाइप से पौधे नहलाएं बाल कविता संग्रह का हुआ विमोचन


मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश साहित्य सभा, मीरजापुर इकाई के तत्वावधान में अनगढ़ में विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर पुस्तक लोकार्पण एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जौनपुर से आये चर्चित नवगीतकार- बाल साहित्यकार योगेन्द्र प्रताप मौर्य के बाल कविता संग्रह 'पाइप से पौधे नहलायें' का लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार गणेश गम्भीर ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध गीतकार लल्लू तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शुभम् श्रीवास्तव ओम ने किया। इस अवसर पर अतिथि रचनाकार योगेन्द्र प्रताप मौर्य को उनके लेखकीय अवदान के लिए हिंदी श्री सम्मान से उपस्थित साहित्यकारों गणेश गम्भीर, लल्लू तिवारी, आनन्द अमित आदि द्वारा माल्यार्पण, अगवस्त्र एवं सम्मान पत्र प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ उपस्थित रचनाकारों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। कवि गोष्ठी की शुरुआत में युवा कवि श्याम अचल द्वारा शक्ति वन्दना प्रस्तुत की गयी। तत्पश्चात् उन्होंने पढ़ा-

बनके पानी मिले रहो सब में

है सरल भी नहीं सरल होना।

जनपद के युवा ग़ज़लकार मयंक द्विवेदी 'नाराज़' ने पढ़ा-

आईना आईना नहीं होता,

सच अगर बोलता नहीं होता।

युवा कवयित्री सृष्टि राज ने अपनी समसामयिक रचना पढ़ी-

राष्ट्रपिता कह-कहकर बस, नाता भर जोड़ा जाता है।

हे बापू! तेरे सपनों को, हर दिन ही तोड़ा जाता है।

गोष्ठी में अतिथि रचनाकार योगेन्द्र प्रताप मौर्य ने अपना नवगीत पढ़ा-

हाथ नहीं हैं, पाँव नहीं हैं

पर जीवटता है

जीवन का अँधियारा हरने

सूरज उगता है।

चर्चित कवि-ग़ज़लकार आनन्द अमित ने लोकार्पित पुस्तक पर विचार रखते हुए अपनी ग़ज़ल की पंक्तियाँ पढ़ी-

दबी-दबी है ज़ुबान अब भी, कफ़स में है तो गुनाह ही है,

खुली ज़ुबाँ से नई इबारत, नई कहानी गढ़ो तो साहब!

संचालन कर रहे नवगीतकार शुभम् श्रीवास्तव ओम ने सुनाया-

ये दुनिया एक जलसाघर अजब है

सुनाते सब, न सुनता पीर कोई।

प्रसिद्ध हिन्दी-भोजपुरी कवि लल्लू तिवारी ने पढ़ा-

बहुत अफ़सोस गहरा है मुझे इस बात का लल्लू,

नहीं लिख पाया तुलसी की तरह कुछ राम की खातिर।

गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार गणेश गम्भीर ने लोकार्पित पुस्तक पर समीक्षात्मक टिप्पणी करते हुए रचनाकार के प्रति शुभकामना व्यक्त की। काव्य-पाठ के दौरान उन्होंने पढ़ा-

बोलना है जो उन्हें अच्छा लगे

कोई ऐसा झूठ जो सच्चा लगे।

कार्यक्रम के अन्त में उत्तर प्रदेश साहित्य सभा की ओर से श्याम अचल द्वारा उपस्थित साहित्यकारों के प्रति आभार ज्ञापित किया गया। इस दौरान सावित्री कुमारी, अशोक केशरी, अंकुर आज़ाद, मयंक प्रजापति, भृगु कुमार आदि उपस्थित रहे।

योगासन खेल को विश्व पटल पर ले जाते हुए ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनाना एकमात्र लक्ष्य : कौशिक


मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के

तत्वाधान में नगर के लालडिग्गी में अयोजित राज्य स्तरीय जजेस ट्रेनिंग कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से सैकड़ों की संख्या में योग प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा है। इसमें महिला, पुरुषों के अलावा युवाओं की अत्यधिक तादाद देखी जा रही है।

कार्यक्रम के दूसरे दिन जज ट्रेनिंग की शुरुआत प्रातः काल योग शिविर के साथ हुई हुई।जहां आए हुए सभी दर्शन समय योगाभ्यास एवं प्राणायाम की क्रियाओं का अभ्यास किया। उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन संबंद्ध नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार (ओलंपिक एसोसिएट मेंबर) की ओर से तीन दिवसीय जज ट्रेनिंग प्रोग्राम के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के कोषाध्यक्ष रचित कौशिक ने कार्यक्रम की शुरुआत कराते हुए गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन करते हुए किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रचित कौशिक ने कहा कि योगासन खेल को विश्व पटल पर ले जाते हुए ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनाना ही एकमात्र लक्ष्य है इससे पहले योगासन खेल एशियन गेम्स कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा बनेगा।

कार्यक्रम के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश बिहार छत्तीसगढ़ नई दिल्ली मध्य प्रदेश उत्तराखंड आदि विभिन्न आदि प्रदेशों से आये हुए जजेस लोगों ने पूरी तत्परता दिखाते हुए ट्रेनिंग प्रोग्राम के सभी सत्र को अटेंड किया।

इस अवसर पर अतिथि के रुप में पधारे रचित कौशिक जी का स्वागत योग गुरु योगी ज्वाला सिंह के साथ पूरी यूपीवाईएसए पतंजलि युवा भारत एवं की टीम ने अंगवस्त्रम भेंट करते हुए मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा को भेंट कर करते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति हमारे सभी ट्रेनिंग ले रहे हैं सभी जजेस के लिए एक ऊर्जा को महसूस कर , रामबाण के औषधि जैसी है।

इस अवसर पर सेक्रेटरी रोहित कौशिक ने कहा की भारत के विभिन्न प्रदेशों से पधारे सभी जजेस के अंदर एक अलग ही जुनून दिखाई देता है योगासन खेल के प्रति जो कि बहुत ही सुखद बात है।

इस अवसर पर युवा भारत के राज्य प्रभारी बृजमोहन ने कहा कि योग एवं योगासन खेल को आज इस नए रूप में देखना एक विशेष बात को दर्शाती है जोकि युवाओं के उत्साह को देखते हुए महसूस किया जा सकता है।

इस अवसर पर विंध्य सेवा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक योग गुरु योगी भोलानाथ ने आए हुए अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहा है पीयूष कांत मिश्रा के साथ अश्वनी पांडेय प्रवीण मौर्य अनिल आरती राजन वैदिक प्रिंस कुमार चंदन, संदीप, शिवराज के साथ-साथ सभी जगह विभिन्न आदि लोग के साथ उत्तर प्रदेश के योगासन स्पोर्ट् एसोसिएशन के विभिन्न पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय जजेस ट्रेनिंग प्रोग्राम का हुआ शुभारंभ


मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट् एसोसिएशन संबंद्ध नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार (ओलंपिक एसोसिएट मेंबर) की ओर से 22- 24 अप्रैल तीन दिवसीय जज ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन नगर के मिलन पैलेस बैंकवेट हॉल में आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें उत्तर प्रदेशों, बिहारी, झारखंड आदि विभिन्न आदि प्रदेशों से जज ट्रेनिंग प्रोग्राम में योगासन खेल जजेस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर विजेंद्र सिंह शेखावत ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि योगासन खेल को भारत सरकार ने मान्यता दी है। जिससे योग से जुड़कर स्वयं को स्वस्थ व निरोग बनाते हुए स्वस्थ एवं समृद्ध भारत के सपने को साकार करेंग। अध्यक्ष ऋषि पाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जजेस ट्रेनिंग प्रोग्राम में आये हुए सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगासन खेल में आने वाले समय में युवाओं के लिए अपार अवसर है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट् एसोसिएशन के सचिव रोहित कौशिक ने कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन योगासन खेल को विश्व जगत पर ले जाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए योग गुरु योगी ज्वाला ने कहा कि मां विंध्यवासिनी के इस पावन धरा पर भारत के विभिन्न प्रदेशों आए हुए एक से बढ़कर एक योगी योद्धाओं के द्वारा

योगासन खेल को आगे बढ़ाते हुए विश्व स्तर पर पर स्थापित किए जाएंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के योगासन स्पोर्ट् एसोसिएशन के विभिन्न पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

निर्धारित मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी


लालगंज(मीरजापुर) : क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवो में ईद-दुल-फितर के मुबारक मौके पर मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने शनिवार की सुबह क्षेत्र के ईदगाहों सहित इसके लिए निर्धारित मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी। नमाज के बाद लोगों ने देश के अमन-चैन एवं सुख-शांति के लिए दुआख्वानी की।

ईद की नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर लोगों को ईद की मुबारक-बाद दी। इसके बाद तमाम लोग एक दूसरे के घर जाकर सेवईयां खाईं।

लालगंज क्षेत्र के बामी गांव में ईद गाह पर नमाज के समय एएसपी आपरेशन ओपी सिंह, लहंगपुर पुलिस चौकी प्रभारी सदानन्द सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। रामपुर वासित अली, चर्की गुड़ियवा, लायन, ईस्लामपुर, लालगंज आदि ईदगाहों पर नमाज पढकर देश के अमन चैन सुख शांति के लिए रोजेदारों ने दुआ ख्वानी किया।

ईदगाह पर नमाज के समय पुलिसबल के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक लालगंज मौजूद रही।

विधानसभा उप निर्वाचन छानबे अन्तर्गत बनाये गये माॅडल व सखी बूथ


मिर्जापुर। 395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग आफिसर के रिपोर्ट के आधार पर माॅडल बूथ एवं महिला/सखी बूथ भी बनाया गया हैं।

उक्त आशय की जानकारी देते हुये उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि 395-छानबे विधानसभा क्षेत्र की मतदान केन्द्र 37-बापू उपरौध इण्टर कालेज लालगंज, मतदान केन्द्र 105-प्राथमिक विद्यालय देवहट ड्रमडगंज एवं मतदेय स्थल 106-प्राथमिक विद्यालय देवहट ड्रमडगंज को माॅडल बूथ बनाया गया हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत मतदान 38-प्राथमिक विद्यालय खजुरी को सखी/महिला बूथ के रूप में बनाया गया हैं।

जहां पर मतदाता अपने मतदान करने के उपरान्त सेल्फी भी ले सकते हैं।

प्रेक्षकगण द्वारा विधानसभा छानबे अन्तर्गत भ्रमण कर मतदान केन्द्रो व जनपद के सीमाओं पर की गयी तैयारियों का किया गया निरीक्षण


मिर्जापुर। 395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में नियुक्त मा0 सामान्य प्रेक्षक श्री देवेन कुमार प्रधान, पुलिस प्रेक्षक आर0वी0 चूड़ासामा एवं व्यय प्रेक्षक वेंकटेश जाधव ने शुक्रवार की सांय छानबे विधानसभा क्षेत्र के लालगंज में बनाये गये चेक पोस्ट का निरीक्षण किया।

तत्पश्चात थाना जिगना में पहंुचकर निर्वाचन को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी तैयारियेां की समीक्षा भी की गयी। तत्पश्चात आज विधानसभा क्षेत्र में भ्रमणकर राज्य स्तरीय सीमा हनुमना में मीरजापुर व रीवा मध्य प्रदेश की सीमा पर बनाये गये चेक पोस्ट का निरीक्षण एस0एस0टीम से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी किया। तत्पश्चात मीरजापुर व रीवा बार्डर पर लगे कई बूथो का निरीक्षण भी किया गया।

उन्होने निरीक्षण के दौरान उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों से मतदान तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।

थ्रेसर से कटा किसान का हाथ



मिर्जापुर। चुनार कोतवाली अंतर्गत बटौवा गांव में गेहूं के फसल की कटाई करते समय दुर्घटनावश किसान का हांथ थ्रेसर से कट गया।

बटौंवां निवासी रमेश पाल पुत्र स्व नरोत्तम पाल गुरुवार देर रात थ्रेसर से गेंहू की मड़ाई कर रहे थे कि पैर फिसलने से थ्रेसर के पनारी पर हाथ पड़ गया जिससे उनका हांथ गेंहू के डाठ के साथ थ्रेसर में चला गया और कलाई के ऊपर से बायां हांथ कट गया। परिजनों ने उपचार के लिए घायल को वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायल किसान की स्थिति सामान्य बताई गई।

बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल बालक की हुई मौत,पिता की तहरीर पर बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज



मिर्जापुर। ड्रमंडगंज क्षेत्र के ड्रमंडगंज देवघाट मार्ग स्थित देवहट गांव में गुरुवार देर शाम बाइक चालक ने घर के बाहर खेल रहे पांच वर्षीय बालक को अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया था. गंभीर रूप से घायल बालक को उपचार हेतु स्वजन ड्रमंडगंज स्थित निजी क्लीनिक पर ले गए ले गए जहां उपचार के दौरान बालक की मौत हो गई।


बेटे की मौत होने पर शुक्रवार सुबह मृत बालक के पिता अशोक कुमार ने देवहट निवासी बाइक चालक के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।दी गई तहरीर में मृत बालक के पिता ने आरोप लगाया कि गुरुवार शाम को पांच वर्षीय बेटा नंदकुमार सड़क किनारे खड़ंजा पर खेल रहा था कि लापरवाही पूर्वक तेज़ गति से बाइक चलाते हुए बाइक चालक सुरेश कोल ने धक्का मार दिया जिससे बेटे को गंभीर चोटें आई और दवा इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई।


पुलिस ने तहरीर पर बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित बाइक चालक की तलाश की जा रही है।

स्कूटी सवार दर्शनार्थी की बोलेरो के धक्के से हुई मौत



मिर्जापुर। चील्ह- गोपीगंज मार्ग पर मवैया (सीता अड़ार) गांव के सामने एक स्कूटी सवार दर्शनार्थी को पीछे से बोलेरो ने धक्का मार दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना शुक्रवार को दिन के 3:30 बजे की बताई जाती है।

बताया जाता है कि दो बाइक पर तीन लोग विंध्याचल दर्शन करने के पश्चात वापस घर लौट रहे थे कि चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह-गोपीगंज मार्ग पर मवैया (सीताअड़ार) के सामने शुक्रवार को दिन के 3:30 बजे पीछे से एक बोलेरो ने स्कूटी सवार राजमनि यादव 60 निवासी बसनेहता थाना फूलपुर प्रयागराज को धक्का मार दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।


घटना की जानकारी पाकर थाना प्रभारी समर बहादुर सरोज ने एंबुलेंस की मदद से मंडलीय अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि स्कूटी सवार मृतक राजमनि यादव के साथ दूसरी बाइक पर राम अभिलाख पाल तथा अनुज कुमार निवासी सिथौली थाना उतरावं प्रयागराज स्कूटी सवार से आगे निकल गए थे। पुलिस ने मृतक के जेब से मिली मोबाइल से कॉल किया, तो दोनों बाइक सवार गोपीगंज पहुंच गए थे।

पुलिस ने घटना की जानकारी दोनों को दिया। घटना की जानकारी पाते ही दोनों साथी घटनास्थल पर पहुंच गए तथा घटना की जानकारी उन्होंने मृतक के परिजन को दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वाधान में तीन दिवसीय जज ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन मिर्जापुर में



मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश योगासन  स्पोर्ट्स एसोसिएशन संबंद्ध नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार (ओलंपिक एसोसिएट मेंबर) की ओर से 22- 24 अप्रैल तीन दिवसीय जज ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन नगर के मिलन पैलेस बैंकवेट हॉल में आयोजित होने जा रहा है।


जिसमें उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड आदि विभिन्न प्रदेशों से जज ट्रेनिंग प्रोग्राम में योगासन खेल जजेस प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व एनवाईएसएस के महासचिव डॉ जयदीप आर्य अपनी शुभेच्छा प्रस्तुत की हैं।


कार्यक्रम की जानकारी उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट् एसोसिएशन के सचिव रोहित कौशिक ने दी है।
नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के कोषाध्यक्ष रचित कौशिक के निर्देशन में अध्यक्षता उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट् एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋषि पाल सिंह करेंगे। पूरे कार्यक्रम की प्रबंधन युवा भारत पूर्वी उत्तर प्रदेश के राज्य प्रभारी बृजमोहन व विंध्य योग सेवा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक योग गुरु योगी भोलानाथ द्वारा किया गया है।


कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट् एसोसिएशन पीयूष कांत मिश्र करेंगे। इसकी जानकारी सेक्रेटरी मिर्जापुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने दी है।