नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय जजेस ट्रेनिंग प्रोग्राम का हुआ शुभारंभ


मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट् एसोसिएशन संबंद्ध नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार (ओलंपिक एसोसिएट मेंबर) की ओर से 22- 24 अप्रैल तीन दिवसीय जज ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन नगर के मिलन पैलेस बैंकवेट हॉल में आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें उत्तर प्रदेशों, बिहारी, झारखंड आदि विभिन्न आदि प्रदेशों से जज ट्रेनिंग प्रोग्राम में योगासन खेल जजेस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर विजेंद्र सिंह शेखावत ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि योगासन खेल को भारत सरकार ने मान्यता दी है। जिससे योग से जुड़कर स्वयं को स्वस्थ व निरोग बनाते हुए स्वस्थ एवं समृद्ध भारत के सपने को साकार करेंग। अध्यक्ष ऋषि पाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जजेस ट्रेनिंग प्रोग्राम में आये हुए सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगासन खेल में आने वाले समय में युवाओं के लिए अपार अवसर है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट् एसोसिएशन के सचिव रोहित कौशिक ने कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन योगासन खेल को विश्व जगत पर ले जाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए योग गुरु योगी ज्वाला ने कहा कि मां विंध्यवासिनी के इस पावन धरा पर भारत के विभिन्न प्रदेशों आए हुए एक से बढ़कर एक योगी योद्धाओं के द्वारा

योगासन खेल को आगे बढ़ाते हुए विश्व स्तर पर पर स्थापित किए जाएंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के योगासन स्पोर्ट् एसोसिएशन के विभिन्न पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

निर्धारित मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी


लालगंज(मीरजापुर) : क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवो में ईद-दुल-फितर के मुबारक मौके पर मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने शनिवार की सुबह क्षेत्र के ईदगाहों सहित इसके लिए निर्धारित मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी। नमाज के बाद लोगों ने देश के अमन-चैन एवं सुख-शांति के लिए दुआख्वानी की।

ईद की नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर लोगों को ईद की मुबारक-बाद दी। इसके बाद तमाम लोग एक दूसरे के घर जाकर सेवईयां खाईं।

लालगंज क्षेत्र के बामी गांव में ईद गाह पर नमाज के समय एएसपी आपरेशन ओपी सिंह, लहंगपुर पुलिस चौकी प्रभारी सदानन्द सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। रामपुर वासित अली, चर्की गुड़ियवा, लायन, ईस्लामपुर, लालगंज आदि ईदगाहों पर नमाज पढकर देश के अमन चैन सुख शांति के लिए रोजेदारों ने दुआ ख्वानी किया।

ईदगाह पर नमाज के समय पुलिसबल के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक लालगंज मौजूद रही।

विधानसभा उप निर्वाचन छानबे अन्तर्गत बनाये गये माॅडल व सखी बूथ


मिर्जापुर। 395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग आफिसर के रिपोर्ट के आधार पर माॅडल बूथ एवं महिला/सखी बूथ भी बनाया गया हैं।

उक्त आशय की जानकारी देते हुये उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि 395-छानबे विधानसभा क्षेत्र की मतदान केन्द्र 37-बापू उपरौध इण्टर कालेज लालगंज, मतदान केन्द्र 105-प्राथमिक विद्यालय देवहट ड्रमडगंज एवं मतदेय स्थल 106-प्राथमिक विद्यालय देवहट ड्रमडगंज को माॅडल बूथ बनाया गया हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत मतदान 38-प्राथमिक विद्यालय खजुरी को सखी/महिला बूथ के रूप में बनाया गया हैं।

जहां पर मतदाता अपने मतदान करने के उपरान्त सेल्फी भी ले सकते हैं।

प्रेक्षकगण द्वारा विधानसभा छानबे अन्तर्गत भ्रमण कर मतदान केन्द्रो व जनपद के सीमाओं पर की गयी तैयारियों का किया गया निरीक्षण


मिर्जापुर। 395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में नियुक्त मा0 सामान्य प्रेक्षक श्री देवेन कुमार प्रधान, पुलिस प्रेक्षक आर0वी0 चूड़ासामा एवं व्यय प्रेक्षक वेंकटेश जाधव ने शुक्रवार की सांय छानबे विधानसभा क्षेत्र के लालगंज में बनाये गये चेक पोस्ट का निरीक्षण किया।

तत्पश्चात थाना जिगना में पहंुचकर निर्वाचन को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी तैयारियेां की समीक्षा भी की गयी। तत्पश्चात आज विधानसभा क्षेत्र में भ्रमणकर राज्य स्तरीय सीमा हनुमना में मीरजापुर व रीवा मध्य प्रदेश की सीमा पर बनाये गये चेक पोस्ट का निरीक्षण एस0एस0टीम से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी किया। तत्पश्चात मीरजापुर व रीवा बार्डर पर लगे कई बूथो का निरीक्षण भी किया गया।

उन्होने निरीक्षण के दौरान उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों से मतदान तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।

थ्रेसर से कटा किसान का हाथ



मिर्जापुर। चुनार कोतवाली अंतर्गत बटौवा गांव में गेहूं के फसल की कटाई करते समय दुर्घटनावश किसान का हांथ थ्रेसर से कट गया।

बटौंवां निवासी रमेश पाल पुत्र स्व नरोत्तम पाल गुरुवार देर रात थ्रेसर से गेंहू की मड़ाई कर रहे थे कि पैर फिसलने से थ्रेसर के पनारी पर हाथ पड़ गया जिससे उनका हांथ गेंहू के डाठ के साथ थ्रेसर में चला गया और कलाई के ऊपर से बायां हांथ कट गया। परिजनों ने उपचार के लिए घायल को वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायल किसान की स्थिति सामान्य बताई गई।

बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल बालक की हुई मौत,पिता की तहरीर पर बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज



मिर्जापुर। ड्रमंडगंज क्षेत्र के ड्रमंडगंज देवघाट मार्ग स्थित देवहट गांव में गुरुवार देर शाम बाइक चालक ने घर के बाहर खेल रहे पांच वर्षीय बालक को अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया था. गंभीर रूप से घायल बालक को उपचार हेतु स्वजन ड्रमंडगंज स्थित निजी क्लीनिक पर ले गए ले गए जहां उपचार के दौरान बालक की मौत हो गई।


बेटे की मौत होने पर शुक्रवार सुबह मृत बालक के पिता अशोक कुमार ने देवहट निवासी बाइक चालक के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।दी गई तहरीर में मृत बालक के पिता ने आरोप लगाया कि गुरुवार शाम को पांच वर्षीय बेटा नंदकुमार सड़क किनारे खड़ंजा पर खेल रहा था कि लापरवाही पूर्वक तेज़ गति से बाइक चलाते हुए बाइक चालक सुरेश कोल ने धक्का मार दिया जिससे बेटे को गंभीर चोटें आई और दवा इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई।


पुलिस ने तहरीर पर बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित बाइक चालक की तलाश की जा रही है।

स्कूटी सवार दर्शनार्थी की बोलेरो के धक्के से हुई मौत



मिर्जापुर। चील्ह- गोपीगंज मार्ग पर मवैया (सीता अड़ार) गांव के सामने एक स्कूटी सवार दर्शनार्थी को पीछे से बोलेरो ने धक्का मार दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना शुक्रवार को दिन के 3:30 बजे की बताई जाती है।

बताया जाता है कि दो बाइक पर तीन लोग विंध्याचल दर्शन करने के पश्चात वापस घर लौट रहे थे कि चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह-गोपीगंज मार्ग पर मवैया (सीताअड़ार) के सामने शुक्रवार को दिन के 3:30 बजे पीछे से एक बोलेरो ने स्कूटी सवार राजमनि यादव 60 निवासी बसनेहता थाना फूलपुर प्रयागराज को धक्का मार दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।


घटना की जानकारी पाकर थाना प्रभारी समर बहादुर सरोज ने एंबुलेंस की मदद से मंडलीय अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि स्कूटी सवार मृतक राजमनि यादव के साथ दूसरी बाइक पर राम अभिलाख पाल तथा अनुज कुमार निवासी सिथौली थाना उतरावं प्रयागराज स्कूटी सवार से आगे निकल गए थे। पुलिस ने मृतक के जेब से मिली मोबाइल से कॉल किया, तो दोनों बाइक सवार गोपीगंज पहुंच गए थे।

पुलिस ने घटना की जानकारी दोनों को दिया। घटना की जानकारी पाते ही दोनों साथी घटनास्थल पर पहुंच गए तथा घटना की जानकारी उन्होंने मृतक के परिजन को दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वाधान में तीन दिवसीय जज ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन मिर्जापुर में



मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश योगासन  स्पोर्ट्स एसोसिएशन संबंद्ध नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार (ओलंपिक एसोसिएट मेंबर) की ओर से 22- 24 अप्रैल तीन दिवसीय जज ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन नगर के मिलन पैलेस बैंकवेट हॉल में आयोजित होने जा रहा है।


जिसमें उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड आदि विभिन्न प्रदेशों से जज ट्रेनिंग प्रोग्राम में योगासन खेल जजेस प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व एनवाईएसएस के महासचिव डॉ जयदीप आर्य अपनी शुभेच्छा प्रस्तुत की हैं।


कार्यक्रम की जानकारी उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट् एसोसिएशन के सचिव रोहित कौशिक ने दी है।
नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के कोषाध्यक्ष रचित कौशिक के निर्देशन में अध्यक्षता उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट् एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋषि पाल सिंह करेंगे। पूरे कार्यक्रम की प्रबंधन युवा भारत पूर्वी उत्तर प्रदेश के राज्य प्रभारी बृजमोहन व विंध्य योग सेवा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक योग गुरु योगी भोलानाथ द्वारा किया गया है।


कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट् एसोसिएशन पीयूष कांत मिश्र करेंगे। इसकी जानकारी सेक्रेटरी मिर्जापुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने दी है।

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्यवाही : प्रेक्षक


मिर्जापुर। 395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद के लिये आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगण एवं विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। 

 इस अवसर पर समान्य प्रेक्षक देवेन कुमार प्रधान, पुलिस प्रेक्षक आर0वी0 चूडासामा एवं व्यय प्रेक्षक वेेंकटेश जाधव, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र उपस्थित रहें। जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने सभी प्रभारी अधिकारियों व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुये कहा कि शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन पूरी कटिबद्ध हैं। उन्होने कहा कि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

 जिला प्रशासन सभी के साथ समान व्यवहार करते हुये चुनाव सम्पन्न करायेगा। उन्होने कहा कि सभी राजनैतिक दल के पदाधिकारियों को इसके पूर्व भी बैठको में निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशो से भली अवगत करा दिया गया है तथा उसकी प्रति भी उन्हे उपलब्ध करा दिया गया हैं। वे अपने अधीनस्थ सदस्यो व कार्यकर्ताओ को भी आर्दश आचार संहिता के पालन कराने के दृष्टिगत सभी अवगत करा दे। उन्होने कहा कि बताये गये बिन्दुओ को गम्भीरता लिया जाय। किसी भी स्तर पर आर्दश आचार संहिता का उल्लघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 

 समान्य प्रेक्षक देवेन कुमार प्रधान ने राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में सभी राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों व सदस्यो का सहयोग भी महत्पूर्ण है उनकी सुरक्षा के लिये निर्वाचन आयोग पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। सभी के साथ समान व्यवहार किया जायेगा परन्तु नियमो को तोड़ने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि किसी भी सूचना व शिकायत की जानकारी वे जिला प्रशासन को स्वंय उनसे मिलकर अथवा मोबाइल नम्बर पर अवगत करा सकते हैं ताकि शान्पिूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराया जा सकें। प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार के सम्बन्ध में उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी ऐसे निर्वाचन पम्पप्लेट अथवा पोस्टर का मुद्रण/प्रकाशन नहीं करेगा अथवा मुद्रित/प्रकाशित नही करायेगा जिसके मुख्य पृष्ठ पर मुद्रक एवं उसके प्रकाशक का नाम व पता न लिखा हों। 

उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्याशियों के साथ चलने वाले वाहनो के पूर्व अनुमति आवश्यक हैं तथा काफिले में आयोग द्वारा निर्धारित गाड़िया ही चलायी जाय। उन्होंने कहा कि आयोग के नियमों को भली भाति पढ़ ले ताकि उसका अक्षरशः पालन किया जा सकें। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र आचार संहिता का अक्षरशः सभी लोग पालन करे किसी भी गड़बड़ी व अफवाह फैलाने वालो के प्रति कड़ी कार्यवाही की जायेगी। अवैध शराब/शराब व अन्य कोई मादक पदार्थ अथवा वस्त्र देकर अथवा मतदाताओ को डरा धमकाकर अपने पक्ष में मत डालने के प्रति प्रेरित करने की शिकायत पर भी मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। 

उन्होंने कहा कि सभी केन्द्रो पैरा मिलिट्री, सिविल पुलिस तथा होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी आयोग के दिशा निर्देशो के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि किसी भी प्रत्याशी/दल के द्वारा प्रस्तावित सभा के स्थान और समय के बारे में स्थानीय प्राधिकारी को पहले से ही सूचना दे ताकि यातायात को नियंत्रित करने और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये आवश्यक प्रबन्ध किये जा सकें। उन्होेने कहा कि प्रचार प्रसार के लिये रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक लाउडस्पीकर/स्पीकर आदि प्रतिबन्धित रहेगा। जुलूस का आयोजन करने वाले दल/अभ्यर्थी को पहले ही जुलूस जाने का मार्ग प्रारम्भ होने का स्थान, समय समाप्त होने का स्थान आदि सम्बन्धित अधिकारी को देनी होगी। 

जुलूस का आयोजन इस तरह से किया जाय कि जिससे यातायात में कोई रूकावट या बाधा उत्पन्न न हो, जुलूस बहुत लम्बा न हो। मतदान दिवस के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि सभी राजनैजिक दल अभ्यर्थियोे को मतदान शान्तिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से हो और मतदाओं को अस बात स्वतंत्रता हो कि बिना किसी परेशानी व बाधा के व अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। किसी भी मतदाता को शराब, पार्टी, वस्त्र व अन्य कोई प्रलोभन देकर अपने पक्ष में मत डालने के लिये प्रेरित नही किया जायेगा। मतदान के दिन और उसके पूर्व के 48 घण्टो के दौरान किसी को शराब का वितरण नही किया जायेगा।

 मतदान केन्द्रो के निकट लगाये गये कैम्पो के नजदीक अनावश्यक भीड़ इकट्टी न होने दे। लगाये गये कैम्प में पोस्टर झण्डे प्रतीक य अन्य कोई प्रचार सामाग्री प्रदर्शित न की जाये। कैम्पो में खाद्य पदार्थ का वितरण न किया जाय। मतदान के दिन वाहन चलाने पर लगाये जाने वाले निर्बन्धनों का पालन करने में प्राधिकारियों का सहयोग करे तथा वाहनो के लिये परमिट अवश्य प्राप्त कर लें। उन्होेने कहा कि सभी प्रत्याशी या उसके समर्थक या किसी दल के सदस्य के द्वारा चुनाव कर्मियो को सकुशल मतदान कराने में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि जनपद में निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्पिूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराया जा सके।

 अस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नीतू सिंह सिसौदिया, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय सहित सभी दलों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

उपचुनाव एवं ईद के त्यौहार को शांति तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने किया भ्रमण


लालगंज(मिर्जापुर): छानवे विधानसभा उपचुनाव एवं ईद के त्यौहार को शांति तरीके से संपन्न कराने के लिए थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया ने शुक्रवार को पुलिस फोर्स के साथ लालगंज बाजार में चक्रमण किया गया। और लोगों को चुनाव में मतदान करने के लिए निर्भीक होकर मतदान करने का अपील की।

थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स समेत थाने से लालगंज विजयपुर रोड कोरांव रोड बापू को इंटरमीडिएट कॉलेज लालगंज होते हुए दु बार रोड से तहसील विकासखंड तहसील तक रूट मार्च किया गया। विधानसभा उपचुनाव और त्यौहार को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चट्टी चौराहे पर पुलिस ने लोगों को जागरूक की।

थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया ने बताया गया कि संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचित करे और निर्भीक होकर मतदान करें क्योंकि मतदान करना प्रत्येक मतदाताओं का अधिकार है।