बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के नाम एक और उपलब्धि जुड़ी, प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में अव्वल, यहां पढ़िए, इन नामी हस्तियों को छोड़ा पीछे
बॉलीवुड में किंग के नाम से मशहूर शाह रुख खान के नाम और उपलब्धि जुड़ गई है। पूरी दुनिया में मशहूर शाह रुख खान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। यह अभिनेता एक अंतरराष्ट्रीय आईकॉन भी है। वह न सिर्फ फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं, बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स के सह- मालिक भी हैं।
'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' और 'कुछ कुछ होता है' जैसी फिल्मों में रोमांटिक हीरो की एक्टिंग कर शाह रुख ने लाखों दिलों में पसंदीदा रोमांटिक हीरो के तौर पर अपनी जगह बनाई। उनका नाम ही उनकी शख्सियत को बयां कर देने के लिए काफी माना जाता है। हाल ही में टाइम मैगजीन के पोल में टॉप 100 में शाह रुख खान में ऊंचे पायदान पर अपनी जगह बनाई।
किंग खान को मिले इतने वोट
एक अमेरिकी पब्लिकेशन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, टाइम मैगजीन द्वारा करवाए गए टाइम 100 पोल में 12 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट किया, जिसमें से 4 फीसदी वोट पाकर शाह रुख खान ने पहली पोजीशन हासिल की।
दूसरे स्थान पर ईरानी महिला प्रदर्शनकारी
दूसरे स्थान पर ईरान की महिला प्रदर्शनकारी रहीं, जिन्हें कुल तीन फीसदी वोट मिले। ईरान की 'मोरैलिटी पुलिस' के हाथों 22 वर्षीय महसा अमीनी के मारे जाने के बाद महिला प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आई थीं। इन्हें टाइम मैगजीन ने 2022 के हीरोज ऑफ द ईयर (2022 Heros of the Year) का नाम दिया है।
तीसरे स्थान पर स्वास्थ्य कर्मी
तीसरे स्थान पर वह स्वास्थ्य कर्मी रहे, जो कोरोना महामारी के प्रकोप से दुनियाभर को बचाने में जूझते रहे। इसके अलावा 1.9 प्रतिशत वोट पाकर ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी में मेघन मार्कल चौथे स्थान पर रहे।
मशहूर फुटबॉलर और अर्जेंटीना की वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान लियोनेल मेसी को इस पोल में पांचवा स्थान मिला। उन्हें 1.8 फीसदी वोट मिले।
इनका भी नाम लिस्ट में
लिस्ट में मशहूर टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स, फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनाशियो लुला डा सिल्वा भी शामिल हैं। टाइम 100 की पूरी लिस्ट 13 अप्रैल को जारी की जाएगी।
Apr 22 2023, 15:19