बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना ने अमृतपाल सिंह को दी चुनौती, कहा, खालिस्तानियों ने हमला नहीं किया या गोली नहीं मारी तो मैं उनसे चर्चा करने के लिए तैयार
एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने नए बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं। खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब डे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह की पंजाब में दहशत के बीच कंगना ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है, उसकी भविष्यवाणी उन्होंने दो साल पहले ही कर दी थी। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अमृतपाल की चुनौती को स्वीकार किया है। एक्ट्रेस के नए ट्वीट्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
कंगना रनौत ने अपने 24 फरवरी वाले ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- 6 समन, एक अरेस्ट वारंट, पंजाब में मेरी फिल्मों पर बैन, मेरी कार पर फिजिकल अटैक। एक राष्ट्रवादी, राष्ट्र को एक रखने के लिए ये कीमत चुकाता है। भारत सरकार द्वारा खालिस्तानियों को आतंकवादी घोषित किया जाता है। अगर आप संविधान को मानते हैं, तो आपको इस पर अपनी स्थिति के बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए।'
अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'अमृत पाल ने देश को खुली चुनौती दी है कि अगर कोई उनके साथ बौद्धिक चर्चा करने को तैयार है तो वह खालिस्तान की मांग को सही ठहरा सकता है। अगर खालिस्तानियों ने मुझ पर हमला नहीं किया या गोली नहीं मारी तो मैं चर्चा करने के लिए तैयार हूं।'
बता दें, इससे पहले कंगना ने पंजाब के हालातों पर अपनी राय रखते हुए लिखा था, 'पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है, मैंने दो साल पहले भविष्यवाणी की थी। मुझ पर कई मामले दर्ज किए गए थे। मेरे खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। मेरी कार पर पंजाब में हमला किया गया था, लेकिन वही हुआ ना जो मैने कहा था। पर अब समय आ गया है जब गैर-खालिस्तानी सिख अपनी पोजिशन और इरादों को क्लीयर करें।'
बता दें, कंगना रनौत ने दो साल पहले किसान अंदोलन को लेकर धरने पर बैठे किसानों को आतंकवादी और खलिस्तानी कहकर बुलाया था। उनकी इस पोस्ट पर खूब विवाद हुआ था और पंजाब में एक्ट्रेस का खूब विरोध हुआ था। यहां तक कई शहरों में उनके खिलाफ शिकायते दर्ज कराई गई थी।
Mar 03 2023, 19:37