मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई अलविदा जुम्मा की नमाज़, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
नालंदा : बिहार शरीफ के बड़ी दरगाह ,बुखारी मस्जिद, जामा मस्जिद समेत जिले के अन्य मस्जिदों में रमजान के आखिरे जुम्मे को अलविदा नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। इस दौरान शहर के सभी मस्जिदों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक पलासिया पुलिस बलों के साथ ड्रोन के माध्यम निगरानी करते रहे।
![]()
![]()
श्रृंगार मस्जिद के इमाम हाफिज महताब आलम मखदूमि ने बताया कि इस साल कुल 5 रोजा मुकम्मल हुआ। सऊदी अरब में आज ईद मनाई जा रही है इस कारण आज भारत में चांद दिखेगा कल लोग खुशियों का पर्व ईद गले को मिलकर मनाएंगे।
![]()
रमजान के महीने में रोजा रखने और जुम्मा की नमाज पढ़ने से अन्य दिनों की अपेक्षा 100 फ़ीसद शबाब मिलता है। नालंदा में पूर्व से ही गंगा जमुनी तहजीब रही है। हम लोग आपस में मिलकर कायम रखेंगे।
ईद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा खास चौकसी बरती जा रही है। शहर के सभी मस्जिदों में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती पूर्व से ही कर दी गई है।
नालंदा से राज








Apr 22 2023, 10:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k