नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वाधान में तीन दिवसीय जज ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन मिर्जापुर में



मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश योगासन  स्पोर्ट्स एसोसिएशन संबंद्ध नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार (ओलंपिक एसोसिएट मेंबर) की ओर से 22- 24 अप्रैल तीन दिवसीय जज ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन नगर के मिलन पैलेस बैंकवेट हॉल में आयोजित होने जा रहा है।


जिसमें उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड आदि विभिन्न प्रदेशों से जज ट्रेनिंग प्रोग्राम में योगासन खेल जजेस प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व एनवाईएसएस के महासचिव डॉ जयदीप आर्य अपनी शुभेच्छा प्रस्तुत की हैं।


कार्यक्रम की जानकारी उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट् एसोसिएशन के सचिव रोहित कौशिक ने दी है।
नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के कोषाध्यक्ष रचित कौशिक के निर्देशन में अध्यक्षता उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट् एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋषि पाल सिंह करेंगे। पूरे कार्यक्रम की प्रबंधन युवा भारत पूर्वी उत्तर प्रदेश के राज्य प्रभारी बृजमोहन व विंध्य योग सेवा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक योग गुरु योगी भोलानाथ द्वारा किया गया है।


कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट् एसोसिएशन पीयूष कांत मिश्र करेंगे। इसकी जानकारी सेक्रेटरी मिर्जापुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने दी है।

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्यवाही : प्रेक्षक


मिर्जापुर। 395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद के लिये आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगण एवं विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। 

 इस अवसर पर समान्य प्रेक्षक देवेन कुमार प्रधान, पुलिस प्रेक्षक आर0वी0 चूडासामा एवं व्यय प्रेक्षक वेेंकटेश जाधव, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र उपस्थित रहें। जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने सभी प्रभारी अधिकारियों व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुये कहा कि शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन पूरी कटिबद्ध हैं। उन्होने कहा कि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

 जिला प्रशासन सभी के साथ समान व्यवहार करते हुये चुनाव सम्पन्न करायेगा। उन्होने कहा कि सभी राजनैतिक दल के पदाधिकारियों को इसके पूर्व भी बैठको में निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशो से भली अवगत करा दिया गया है तथा उसकी प्रति भी उन्हे उपलब्ध करा दिया गया हैं। वे अपने अधीनस्थ सदस्यो व कार्यकर्ताओ को भी आर्दश आचार संहिता के पालन कराने के दृष्टिगत सभी अवगत करा दे। उन्होने कहा कि बताये गये बिन्दुओ को गम्भीरता लिया जाय। किसी भी स्तर पर आर्दश आचार संहिता का उल्लघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 

 समान्य प्रेक्षक देवेन कुमार प्रधान ने राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में सभी राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों व सदस्यो का सहयोग भी महत्पूर्ण है उनकी सुरक्षा के लिये निर्वाचन आयोग पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। सभी के साथ समान व्यवहार किया जायेगा परन्तु नियमो को तोड़ने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि किसी भी सूचना व शिकायत की जानकारी वे जिला प्रशासन को स्वंय उनसे मिलकर अथवा मोबाइल नम्बर पर अवगत करा सकते हैं ताकि शान्पिूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराया जा सकें। प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार के सम्बन्ध में उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी ऐसे निर्वाचन पम्पप्लेट अथवा पोस्टर का मुद्रण/प्रकाशन नहीं करेगा अथवा मुद्रित/प्रकाशित नही करायेगा जिसके मुख्य पृष्ठ पर मुद्रक एवं उसके प्रकाशक का नाम व पता न लिखा हों। 

उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्याशियों के साथ चलने वाले वाहनो के पूर्व अनुमति आवश्यक हैं तथा काफिले में आयोग द्वारा निर्धारित गाड़िया ही चलायी जाय। उन्होंने कहा कि आयोग के नियमों को भली भाति पढ़ ले ताकि उसका अक्षरशः पालन किया जा सकें। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र आचार संहिता का अक्षरशः सभी लोग पालन करे किसी भी गड़बड़ी व अफवाह फैलाने वालो के प्रति कड़ी कार्यवाही की जायेगी। अवैध शराब/शराब व अन्य कोई मादक पदार्थ अथवा वस्त्र देकर अथवा मतदाताओ को डरा धमकाकर अपने पक्ष में मत डालने के प्रति प्रेरित करने की शिकायत पर भी मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। 

उन्होंने कहा कि सभी केन्द्रो पैरा मिलिट्री, सिविल पुलिस तथा होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी आयोग के दिशा निर्देशो के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि किसी भी प्रत्याशी/दल के द्वारा प्रस्तावित सभा के स्थान और समय के बारे में स्थानीय प्राधिकारी को पहले से ही सूचना दे ताकि यातायात को नियंत्रित करने और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये आवश्यक प्रबन्ध किये जा सकें। उन्होेने कहा कि प्रचार प्रसार के लिये रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक लाउडस्पीकर/स्पीकर आदि प्रतिबन्धित रहेगा। जुलूस का आयोजन करने वाले दल/अभ्यर्थी को पहले ही जुलूस जाने का मार्ग प्रारम्भ होने का स्थान, समय समाप्त होने का स्थान आदि सम्बन्धित अधिकारी को देनी होगी। 

जुलूस का आयोजन इस तरह से किया जाय कि जिससे यातायात में कोई रूकावट या बाधा उत्पन्न न हो, जुलूस बहुत लम्बा न हो। मतदान दिवस के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि सभी राजनैजिक दल अभ्यर्थियोे को मतदान शान्तिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से हो और मतदाओं को अस बात स्वतंत्रता हो कि बिना किसी परेशानी व बाधा के व अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। किसी भी मतदाता को शराब, पार्टी, वस्त्र व अन्य कोई प्रलोभन देकर अपने पक्ष में मत डालने के लिये प्रेरित नही किया जायेगा। मतदान के दिन और उसके पूर्व के 48 घण्टो के दौरान किसी को शराब का वितरण नही किया जायेगा।

 मतदान केन्द्रो के निकट लगाये गये कैम्पो के नजदीक अनावश्यक भीड़ इकट्टी न होने दे। लगाये गये कैम्प में पोस्टर झण्डे प्रतीक य अन्य कोई प्रचार सामाग्री प्रदर्शित न की जाये। कैम्पो में खाद्य पदार्थ का वितरण न किया जाय। मतदान के दिन वाहन चलाने पर लगाये जाने वाले निर्बन्धनों का पालन करने में प्राधिकारियों का सहयोग करे तथा वाहनो के लिये परमिट अवश्य प्राप्त कर लें। उन्होेने कहा कि सभी प्रत्याशी या उसके समर्थक या किसी दल के सदस्य के द्वारा चुनाव कर्मियो को सकुशल मतदान कराने में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि जनपद में निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्पिूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराया जा सके।

 अस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नीतू सिंह सिसौदिया, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय सहित सभी दलों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

उपचुनाव एवं ईद के त्यौहार को शांति तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने किया भ्रमण


लालगंज(मिर्जापुर): छानवे विधानसभा उपचुनाव एवं ईद के त्यौहार को शांति तरीके से संपन्न कराने के लिए थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया ने शुक्रवार को पुलिस फोर्स के साथ लालगंज बाजार में चक्रमण किया गया। और लोगों को चुनाव में मतदान करने के लिए निर्भीक होकर मतदान करने का अपील की।

थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स समेत थाने से लालगंज विजयपुर रोड कोरांव रोड बापू को इंटरमीडिएट कॉलेज लालगंज होते हुए दु बार रोड से तहसील विकासखंड तहसील तक रूट मार्च किया गया। विधानसभा उपचुनाव और त्यौहार को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चट्टी चौराहे पर पुलिस ने लोगों को जागरूक की।

थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया ने बताया गया कि संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचित करे और निर्भीक होकर मतदान करें क्योंकि मतदान करना प्रत्येक मतदाताओं का अधिकार है।

ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक घायल


लालगंज, मिर्जापुर । राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित लहंगपुर बाजार के सामने शुक्रवार को ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से डीसीएम ने टक्कर मार दिया टक्कर लगने से ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई ।

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक घायल हो गया पुलिस मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस सेवा से घायल चालक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा । लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित लहंगपुर बाजार के सामने शुक्रवार को दोपहर बाद लालगंज की तरफ से आ रही है ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दिया जिससे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई ‌।

ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक विमलेश का 20 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र निवासी लौहरोह थाना लालगंज घायल हो गया । सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज लहंगपुर सदानंद सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस 108 सेवा से घायल चालक को उपचार कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा । वहीं पर पलटे हुए ट्रैक्टर ट्राली को जेसीबी मशीन से हटवाते हुए आवागमन चालू करवाया।

जीवन में योग की साधना की शुरुआत हो जाए तो समझ लेना कि जीवन उन्नत मार्ग की ओर है : योगी ज्वाला


मिर्जापुर। आदर्श जनता महाविद्यालय कोलना, चुनार में विंध्य योग सेवा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं पतंजलि युवा भारत की ओर से योग शिविर के समापन अवसर पर योग गुरु योगी ज्वाला ने बीएड प्रशिक्षुओं को कमर दर्द व अन्य स्पाइन संबंधित समस्याओं के लिए पेट के बल लेटकर करने वाले आसनों में मकरासन शलभासन भुजंगासन धनुरासन विपरीत नौकासन के साथ-साथ मोटापा से परेशान साधकों के लिए एवं युवाओं के लिए विशेष पीठ के बल लेटकर करने वाले आसनों में उत्तानपादासन, पवनमुक्तासन, सर्वांगासन, हलासन, चक्रासन, के साथ-साथ आदि आसनों का अभ्यास कराते हुए कराते हुए उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

समापन अवसर पर योग गुरु ने सभी अभ्यर्थियों को दिनचर्या के मुख्य घटक के बारे में बताते हुए कहा कि मनुष्य प्रातः जागरण से लेकर सूर्यास्त तक समय के मध्य आचरणीय क्रियाकलाप दिनचर्या के रूप में माने जाते हैं तथा आदर्श दिनचर्या की शुरुआत सुबह चार बजे से लेकर पांच के मध्य में उठने से होती है। अतः मनुष्य को अपनी दिनचर्या को अच्छा बनाने के लिए दिनचर्या के मुख्य घटक को जानना एवं उसका पालन करना नितांत आवश्यक है। आत्मबोध साधना करदर्शन भूमिवन्दना वरिष्ठों का अभिवादन उषापान मलत्याग दंतधावन व्यायाम तैलाभ्यंग (मालिश) स्नान वस्त्र धारण यज्ञ पूजा-विधान तिलक धारण सूर्योपस्थान भोजन जीविकोपार्जन संध्यावंदन।

इस अवसर पर योग गुरु ने कहा कि जीवन एक उत्सव है और योग के द्वारा इसे हम एक महोत्सव बना सकते हैं तभी जीवन का अर्थ हम समझ पाएंगे तथा जीवन को सार्थक बना पाएंगे इसलिए हर एक साधक को प्रत्येक दिन योग अभ्यास के साथ-साथ अपनी दिनचर्या को भव्य एवं सुंदर बनाना होगा तभी जीवन का विकास संभव है।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने कहां की योग करने वाले व्यक्ति की व्यक्तित्व ही अलग हो जाती है, योग के अभ्यास से व्यक्ति इतना स्वस्थ रहता है कि उसकी उम्र का अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता है. उसके चेहरे पर हमेशा प्यारी सी मुस्कान होती है वह पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं निरोग होता है. हमेशा ऊर्जा से सराबोर होता है परम पुरुषार्थ करते हुए अपने जीवन के लक्ष्य की प्राप्ति कर सकता है।

समापन अवसर पर योग गुरु ने सभी बीएड अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी जीवन में योग करने का मौका मिल जाए और जीवन में योग की साधना की शुरुआत हो जाए तो समझ लेना कि जीवन उन्नत मार्ग की ओर है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकागणों के साथ साथ जनपद के विभिन्न स्थानों से आए विभिन्न ने बीएड अभ्यर्थियों ने समापन अवसर पर पूरी उर्जा का उत्साह के साथ योग का अभ्यास किया। तथा विद्यार्थियों ने योग गुरु से कहां की अब इससे हमारे जीवन की नई शुरुआत योग के द्वारा हो रही है अतः आप अपने जीवन को उन्नत व श्रेष्ठ बनाने के लिए प्रतिदिन योग का अभ्यास साधना समझकर करेंगे।

प्रकृति संसाधनों को नुकसान न पहुंचाने का लिया शपथ


मिर्जापुर। नगर के भटौली रोड विजयपुरा स्थित डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस के अवसर पर बच्चों ने एकजुट होकर पृथ्वी पर प्रकृति द्वारा दिए गए जीवन के लिए महत्वपूर्ण संसाधनों को नुकसान न पहुंचाने का शपथ लिया और यह संकल्प लिया की ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जिससे प्रकृति को नुकसान पहुंचे।

उन्होंने संकल्प लिया की प्रकृति के दोहन को रोकते हुए प्रदूषण की वजह से पृथ्वी के लिए सबसे बड़े संकट ग्लोबल वॉर्मिंग के प्रभाव को कम करने के लिए पेड़ लगाएंगे एवं हरे पेड़ नहीं काटेंगे.

पृथ्वी दिवस मानते हुए बच्चों ने "पेड़ पौधे मत करो नष्ट, सांस लेने में होगा कष्ट, "प्रकृति का न करो हरण, आओ बचाएं पर्यावरण ", "धरती बचाओ, जीवन बचाओ" जैसे स्लोगन से  लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील होने की अपील की |

बच्चों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया.

बच्चों ने अपने चेहरे पर फेस पेंट बनाकर पृथ्वी को हरा भरा एवं स्वच्छ रखने का सन्देश दिया एवं

कहा की मात्र एक दिन पृथ्वी दिवस के रुप में मना कर हम प्रकृति को बर्बाद होने से नहीं रोक सकते हैं, इसके लिए हमें बड़े बदलाव की जरुरत है।

पृथ्वी दिवस को लेकर देश और दुनिया में जागरूकता का भारी अभाव है | पृथ्वी एवं पर्यायवरण की रक्षा किसी एक व्यक्ति, संस्था या समाज की जिम्मेदारी तक ही  सीमित नहीं होना चाहिए. इसके लिए हम सभी को इसमें कुछ न कुछ आहुति देने की जरुरत है जिससे  हम पृथ्वी को जीवन योग्य रख सकते हैं।

विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने बच्चों ने कहा सभी यह संकल्प लें की पृथ्वी को  स्वच्छ रखेंगे एवं पौधरोपण करके, पर्यावरण का ध्यान रखते हुए, पृथ्वी को हरा भरा बनाएंगे. स्वच्छता एवं वृक्ष धरती पर जीवन रक्षक के प्रतीक हैं |

ऐसे में अपने पृथ्वी के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए इन बिंदुओं पर हमें गम्भीरता पूर्वक कार्य करने की जरुरत है।

इस अवसर पर आयुष कुमार सर्राफ, प्रीती सर्राफ, करिश्मा केसरवानी, स्नेहा सिंह, प्रेरणा श्री, नीलू पाठक, सुमन पांडेय, रवि यादव, महेंद्र गुप्ता, राजकुमार कसेरा आदि लोग उपस्थित थे | 

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अधेड़ नाविक की मौत

मिर्जापुर। जिगना थाना क्षेत्र के खैरा गांव में गुरुवार की शाम लगभग चार बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अधेड़ नाविक की मौत हो गई। परिजनों ने एंबुलेंस को फोन कर पीएचसी सर्रोंई ले गए। जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी रही। 

खैरा गांव निवासी रामजीत मांझी 52 वर्ष पुत्र शिव अधार मांझी गंगा घाटों पर नाव चलाकर अपना व परिवारजनों का जीविकोपार्जन करता था। गुरुवार की शाम लगभग चार बजे तेज आंधी तूफान को देखकर गंगा घाट नाव बह जाने की आशंका पर खूंटे से सुरक्षित बांधने के लिए घाट की ओर जा रहा था। की घर से लगभग डेढ सौ मीटर दूर गंगा की ओर पहुंचा ही था की गरज - चमक के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। 

हो हल्ला से पहुंचे स्वजनों ने आनन फानन में एंबुलेंस बुलाकर पीएचसी सर्रोंई ले गए। जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन बेटी व दो बेटों का पिता था। परिजनों ने बताया कि आंधी तूफान में नाव सुरक्षित बांधने के लिए वे घाट की ओर जा रहे थे। तभी अचानक गरज चमक के साथ बिजली की चपेट में आ गए। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

जंगल में लगी आग वन कर्मियों और फायर ब्रिगेड ने बुझाई

मिर्जापुर। गुरुवार की दोपहर गैपुरा चौकी क्षेत्र के विजयपुर मोर्चा पहाडी पर पानी पकी के पीछे लगी आग से वन क्षेत्र की घास फूस जलकर खाक।

 वनकर्मियो के द्वारा आग पर काबू पाय गया। बताया जाता है कि विजयपुर पानी टंकी के बाउंड्री में झाड़ की सफाई के लिए लगाई आग की चिंगारी चाहार दीवारी के पार चली गयी और इसी से आग फैल गयी। सूचना पर फायर ब्रिगेड और वन विभाग के बीट इंचार्ज अवधेश यादव ,राम सिंह ,बरसातू ,उमाशंकर यादव मिठाई लाल आदि लोगों ने आग पर काबू पाया।

रोचक हुआ छानबे विधानसभा का उप चुनाव, बहू के साथ-साथ सास ने भी किया नामांकन

मिर्जापुर। 395 छानबे उपचुनाव में अपना दल एस से दिवंगत विधायक राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल ने कलेक्ट्रेट परिसर में दो सेट में नामांकन किया व उनकी सास अपना दल एस से सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल की पत्नी पन्ना देवी ने भी नामांकन किया है।

सास बहू के एक साथ नामांकन करने को लेकर जहां राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है वहीं परिवार के अंदर खाने में फूट पड़ने की भी सुगबुगाहट तेज होने लगी है, बहरहाल मामला क्या है यह तो आगे चलकर स्पष्ट हो पाएगा, लेकिन कयासों का बाजार गर्म हो गया है।

निर्वाचन कार्य में छोटी-छोटी कमियों को न करे नजरअंदाज: मण्डलायुक्त

मिर्जापुर। मण्डलायुक्त डाॅ.मुथुकुमार स्वामी बी.ने विधानसभा छानबे उप निर्वाचन व नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तैयारियों को लेकर आयुक्त सभागार में बैठक कर जानकारी प्राप्त की। 

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये की गयी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

 मण्डलायुक्त ने कहा कि निर्वाचन कार्य में छोटी से छोटी कमियो को भी नजरअंदाज न किया जाय उसे गम्भीरता पूर्वक लेकर जांच कर वास्तविकता की जानकारी अवश्य प्राप्त कर ली जाए। उप निर्वाचन के दृष्टिगत उन्होने कहा कि राज्यीय एवं जनपदीय सीमाओं पर गहन चेकिंग किया जाए किसी भ स्तर पर बार्डर से किसी मादक पदार्थ, पैसा, वस्त्र आदि तस्करी के रूप में न आने पाये। 

मण्डलायुक्त ने कहा कि भीषड़ गर्मी को देखते हुये प्रत्येक बूथ एवं जहां पर बाहर आने वाली फोर्स रूकी हो वहां पर पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पैरा मिलिट्री, पी0ए0सी0, सिविल पुलिस, होमगार्ड आदि की व्यवस्था एवं बाहर से आने वाले फोर्स के रूकने की व्यवस्था प्रत्येक बूथ पर फोर्स की तैनाती आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि उप निर्वाचन के दृष्टिगत सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटो व पुलिस अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से समस्त मतदेय स्थलों पर भ्रमण कर रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरान्त जहां पर शौचालय, पेयजल, रैम्प, फर्नीचर आदि के सम्बन्ध में कमियां दर्शायी गयी है उन पर समुचित व्यवस्था करायी जा रही हैं। 

उन्होने बताया कि उप चुनाव के दृष्टिगत कुल 101 मतदान केन्द्र व 444 मतदेय स्थलों पर सकुशल मतदान कराने के लिये सभी तैयारिया पूर्ण करा ली गयी हैं। मतदाता सूची मानक के अनुसार तैयार करा लिया गया हैंे। मतदान कार्मिको एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटो को नियमानुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। 38 क्रिटिकल मतदान केन्द्रो पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा अथवा अनवरत वीडियो ग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी हैं। सभी केन्द्रो पर नियमानुसार कार्मिको की ड्यूटी लगाये जाने हेतु प्रथम रैण्डमाइजेशन करते हुये ड्यूटी प्रति उपलब्ध करा दी गयी हैं। माइक्रो आब्जर्वर, उड़नदस्ता व अन्य टीमो का गठन कर लिया गया हैं। 

उन्होने बताया कि पर्याप्त मात्रा में वाहनो की व्यवस्था करायी गयी हैं समय से राजकीय पालीटेक्निक मीरजापुर से पार्टियो की रवानगी करा दी जायेगी। तत्पश्चात उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्टंªाग रूम एवं मतगणना व्यवस्था के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। तत्पश्चात नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।

 मण्डलायुक्त ने कहा कि आयोग द्वारा मांगी जाने वाली सूचनाओं को समय से भेजवाया जाना भी सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन रमेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर परमानन्द कुशवाहा सहित अन्य सम्बनिधत अधिकारी उपस्थित रहें।