प्रकृति संसाधनों को नुकसान न पहुंचाने का लिया शपथ


मिर्जापुर। नगर के भटौली रोड विजयपुरा स्थित डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस के अवसर पर बच्चों ने एकजुट होकर पृथ्वी पर प्रकृति द्वारा दिए गए जीवन के लिए महत्वपूर्ण संसाधनों को नुकसान न पहुंचाने का शपथ लिया और यह संकल्प लिया की ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जिससे प्रकृति को नुकसान पहुंचे।

उन्होंने संकल्प लिया की प्रकृति के दोहन को रोकते हुए प्रदूषण की वजह से पृथ्वी के लिए सबसे बड़े संकट ग्लोबल वॉर्मिंग के प्रभाव को कम करने के लिए पेड़ लगाएंगे एवं हरे पेड़ नहीं काटेंगे.

पृथ्वी दिवस मानते हुए बच्चों ने "पेड़ पौधे मत करो नष्ट, सांस लेने में होगा कष्ट, "प्रकृति का न करो हरण, आओ बचाएं पर्यावरण ", "धरती बचाओ, जीवन बचाओ" जैसे स्लोगन से  लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील होने की अपील की |

बच्चों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया.

बच्चों ने अपने चेहरे पर फेस पेंट बनाकर पृथ्वी को हरा भरा एवं स्वच्छ रखने का सन्देश दिया एवं

कहा की मात्र एक दिन पृथ्वी दिवस के रुप में मना कर हम प्रकृति को बर्बाद होने से नहीं रोक सकते हैं, इसके लिए हमें बड़े बदलाव की जरुरत है।

पृथ्वी दिवस को लेकर देश और दुनिया में जागरूकता का भारी अभाव है | पृथ्वी एवं पर्यायवरण की रक्षा किसी एक व्यक्ति, संस्था या समाज की जिम्मेदारी तक ही  सीमित नहीं होना चाहिए. इसके लिए हम सभी को इसमें कुछ न कुछ आहुति देने की जरुरत है जिससे  हम पृथ्वी को जीवन योग्य रख सकते हैं।

विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने बच्चों ने कहा सभी यह संकल्प लें की पृथ्वी को  स्वच्छ रखेंगे एवं पौधरोपण करके, पर्यावरण का ध्यान रखते हुए, पृथ्वी को हरा भरा बनाएंगे. स्वच्छता एवं वृक्ष धरती पर जीवन रक्षक के प्रतीक हैं |

ऐसे में अपने पृथ्वी के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए इन बिंदुओं पर हमें गम्भीरता पूर्वक कार्य करने की जरुरत है।

इस अवसर पर आयुष कुमार सर्राफ, प्रीती सर्राफ, करिश्मा केसरवानी, स्नेहा सिंह, प्रेरणा श्री, नीलू पाठक, सुमन पांडेय, रवि यादव, महेंद्र गुप्ता, राजकुमार कसेरा आदि लोग उपस्थित थे | 

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अधेड़ नाविक की मौत

मिर्जापुर। जिगना थाना क्षेत्र के खैरा गांव में गुरुवार की शाम लगभग चार बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अधेड़ नाविक की मौत हो गई। परिजनों ने एंबुलेंस को फोन कर पीएचसी सर्रोंई ले गए। जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी रही। 

खैरा गांव निवासी रामजीत मांझी 52 वर्ष पुत्र शिव अधार मांझी गंगा घाटों पर नाव चलाकर अपना व परिवारजनों का जीविकोपार्जन करता था। गुरुवार की शाम लगभग चार बजे तेज आंधी तूफान को देखकर गंगा घाट नाव बह जाने की आशंका पर खूंटे से सुरक्षित बांधने के लिए घाट की ओर जा रहा था। की घर से लगभग डेढ सौ मीटर दूर गंगा की ओर पहुंचा ही था की गरज - चमक के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। 

हो हल्ला से पहुंचे स्वजनों ने आनन फानन में एंबुलेंस बुलाकर पीएचसी सर्रोंई ले गए। जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन बेटी व दो बेटों का पिता था। परिजनों ने बताया कि आंधी तूफान में नाव सुरक्षित बांधने के लिए वे घाट की ओर जा रहे थे। तभी अचानक गरज चमक के साथ बिजली की चपेट में आ गए। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

जंगल में लगी आग वन कर्मियों और फायर ब्रिगेड ने बुझाई

मिर्जापुर। गुरुवार की दोपहर गैपुरा चौकी क्षेत्र के विजयपुर मोर्चा पहाडी पर पानी पकी के पीछे लगी आग से वन क्षेत्र की घास फूस जलकर खाक।

 वनकर्मियो के द्वारा आग पर काबू पाय गया। बताया जाता है कि विजयपुर पानी टंकी के बाउंड्री में झाड़ की सफाई के लिए लगाई आग की चिंगारी चाहार दीवारी के पार चली गयी और इसी से आग फैल गयी। सूचना पर फायर ब्रिगेड और वन विभाग के बीट इंचार्ज अवधेश यादव ,राम सिंह ,बरसातू ,उमाशंकर यादव मिठाई लाल आदि लोगों ने आग पर काबू पाया।

रोचक हुआ छानबे विधानसभा का उप चुनाव, बहू के साथ-साथ सास ने भी किया नामांकन

मिर्जापुर। 395 छानबे उपचुनाव में अपना दल एस से दिवंगत विधायक राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल ने कलेक्ट्रेट परिसर में दो सेट में नामांकन किया व उनकी सास अपना दल एस से सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल की पत्नी पन्ना देवी ने भी नामांकन किया है।

सास बहू के एक साथ नामांकन करने को लेकर जहां राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है वहीं परिवार के अंदर खाने में फूट पड़ने की भी सुगबुगाहट तेज होने लगी है, बहरहाल मामला क्या है यह तो आगे चलकर स्पष्ट हो पाएगा, लेकिन कयासों का बाजार गर्म हो गया है।

निर्वाचन कार्य में छोटी-छोटी कमियों को न करे नजरअंदाज: मण्डलायुक्त

मिर्जापुर। मण्डलायुक्त डाॅ.मुथुकुमार स्वामी बी.ने विधानसभा छानबे उप निर्वाचन व नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तैयारियों को लेकर आयुक्त सभागार में बैठक कर जानकारी प्राप्त की। 

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये की गयी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

 मण्डलायुक्त ने कहा कि निर्वाचन कार्य में छोटी से छोटी कमियो को भी नजरअंदाज न किया जाय उसे गम्भीरता पूर्वक लेकर जांच कर वास्तविकता की जानकारी अवश्य प्राप्त कर ली जाए। उप निर्वाचन के दृष्टिगत उन्होने कहा कि राज्यीय एवं जनपदीय सीमाओं पर गहन चेकिंग किया जाए किसी भ स्तर पर बार्डर से किसी मादक पदार्थ, पैसा, वस्त्र आदि तस्करी के रूप में न आने पाये। 

मण्डलायुक्त ने कहा कि भीषड़ गर्मी को देखते हुये प्रत्येक बूथ एवं जहां पर बाहर आने वाली फोर्स रूकी हो वहां पर पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पैरा मिलिट्री, पी0ए0सी0, सिविल पुलिस, होमगार्ड आदि की व्यवस्था एवं बाहर से आने वाले फोर्स के रूकने की व्यवस्था प्रत्येक बूथ पर फोर्स की तैनाती आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि उप निर्वाचन के दृष्टिगत सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटो व पुलिस अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से समस्त मतदेय स्थलों पर भ्रमण कर रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरान्त जहां पर शौचालय, पेयजल, रैम्प, फर्नीचर आदि के सम्बन्ध में कमियां दर्शायी गयी है उन पर समुचित व्यवस्था करायी जा रही हैं। 

उन्होने बताया कि उप चुनाव के दृष्टिगत कुल 101 मतदान केन्द्र व 444 मतदेय स्थलों पर सकुशल मतदान कराने के लिये सभी तैयारिया पूर्ण करा ली गयी हैं। मतदाता सूची मानक के अनुसार तैयार करा लिया गया हैंे। मतदान कार्मिको एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटो को नियमानुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। 38 क्रिटिकल मतदान केन्द्रो पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा अथवा अनवरत वीडियो ग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी हैं। सभी केन्द्रो पर नियमानुसार कार्मिको की ड्यूटी लगाये जाने हेतु प्रथम रैण्डमाइजेशन करते हुये ड्यूटी प्रति उपलब्ध करा दी गयी हैं। माइक्रो आब्जर्वर, उड़नदस्ता व अन्य टीमो का गठन कर लिया गया हैं। 

उन्होने बताया कि पर्याप्त मात्रा में वाहनो की व्यवस्था करायी गयी हैं समय से राजकीय पालीटेक्निक मीरजापुर से पार्टियो की रवानगी करा दी जायेगी। तत्पश्चात उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्टंªाग रूम एवं मतगणना व्यवस्था के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। तत्पश्चात नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।

 मण्डलायुक्त ने कहा कि आयोग द्वारा मांगी जाने वाली सूचनाओं को समय से भेजवाया जाना भी सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन रमेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर परमानन्द कुशवाहा सहित अन्य सम्बनिधत अधिकारी उपस्थित रहें।

विधानसभा छानबे उप निर्वाचन के दृष्टिगत निर्वाचन के दिन 10 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित


मिर्जापुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने सभी विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षो को अवगत कराते हुये कहा है कि 395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन-2023 क्षेत्र के उप निर्वाचन हेतु मतदान दिवस पर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में दिनांक 10 मई 2023 को अवकाश घोषित किया गया हैं।

उन्होने कहा कि आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार गत निर्वाचनों की भाति उक्त उप निर्वाचन में भी मतदान तिथि को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया हैं। उन्होने अपने आदेश में कहा है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत कारखानों मे कार्यरत कर्मकारों को मतदान का प्रयोग करने हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-135 (ख) के प्राविधानों में अविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को मतदान का उपयुक्त अवसर प्रदान करने तथा अविरल प्रकिया वाले कारखानों में मतदान के दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने तथा अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन उनके कार्य नही लेने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चत करें।

मिर्जापुर में नलकूप से बांट रहा ट्यूबेल आपरेटर "सभापति" का टिकट, पार्टी की नीतियों को धता बताते हुए हो रही वसूली


संतोष देव गिरि

मिर्जापुर। सभ्यता-संस्कार, सुशासन और भ्रष्टाचार समाप्त करने की बात करने वाली सत्ताधारी पार्टी के कुछेक नेता ही पार्टी की नीतियों के विपरीत चलते हुए पार्टी संगठन के मिशन, सिद्धांतों को ठेंगा दिखाते हुए कालिख पोतने का काम कर रहे हैं। अब आपको जानकर हैरानी होगी कि आखिरकार ऐसा हुआ क्या है, या हो क्या रहा है? तो आइए आपको बताते हैं कि मीरजापुर नगर पालिका का एक संविदाकर्मी (ट्यूबेल आपरेटर) अपने ट्यूबेल परिसर से "सभासदी" का टिकट बांट रहा है।

सूत्र बता रहे हैं कि इसके लिए टिकट के लिए खूब जमावड़ा लग रहा है. बताया जा रहा कि नगर कि जो जनरल सीट हैं वहां ओबीसी उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी हो रही है। इसका न केवल पार्टी के अंदरखाने में खूब विरोध हो रहा है, बल्कि विरोध और मोटी वसूली के भी स्वर सुनाई देने लगे हैं।

अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार किस आका के इशारे और किस आका के लिए नगर पालिका का संविदाकर्मी (ट्यूबेल आपरेटर) अपने ट्यूबेल परिसर से बांट रहा है सभासदी का टिकट? जानकार सूत्रों की मानें तो ट्यूबवेल ऑपरेटर पार्टी संगठन में भी बने हुए हैं जिनको लेकर पार्टी संगठन में भी विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं। पार्टी के ही कुछ पदाधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पार्टी संगठन के प्रमुख मुखिया का इनको संरक्षण प्राप्त होने के कारण यह मनमानी पर आमादा हैं। बताया जा रहा है कि उन्हीं के इशारे पर यह वसूली वाले कार्य में लिप्त हैं। ऐसे में पार्टी की नीतियों को न केवल धक्का लग रहा है, बल्कि पार्टी से जुड़े हुए कई पुराने कार्यकर्ता अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। जनता के बीच पार्टी संगठन की जो थू-थू हो रही है सो वह अलग हो ही रही है।

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित


मिजोरम। सोसायटी ऑफ केयर एंड हेल्थ और चहक एक दिशा के संयुक्त तत्वाधान में कच्ची सड़क में 20 अप्रैल 2023 को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक नि:शुल्क दवा वितरण किया गया. शिविर में डॉक्टर अदिति जैन द्वारा महिलाओं और बालिकाओं का नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श किया गया।

जिसमें 53 महिलाओं, बालिकाओं एवं पुरुषों ने अपना नि:शुल्क इलाज कराया. इस मौके पर संस्था की तरफ से दवा का नि:शुल्क वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम आयोजन में सोसाइटी के तरफ से लोगों को समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण की सलाह दी गई ताकि छोटी बड़ी बीमारियों से समय रहते बचा जा सके. इस मौके पर संस्था से जुड़े हुए साथी गण एवं नगर के गणमान्य मौजूद रहे।

अज्ञातवाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत,एक घायल अज्ञातवाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत,एक घायल


अदलहाट(मीरजापुर) ।क्षेत्र के वारणसी-शक्तिनगर मार्ग पर फत्तेपुर ग्राम के पास बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई तथा अधेड़ घायल हो गया।

अहरौरा थाना क्षेत्र के वियाहुर ग्राम निवासी 61वर्षीय राम प्रसाद पुत्र स्व० सुक्खू फत्तेपुर में मकान बनाकर रहते है।बुधवार की सुबह अदलहाट थाना क्षेत्र के रसूलपुर ग्राम निवासी 50वर्षीय रामकेश पटेल पुत्र दुक्खू पटेल के साथ सुबह टहल रहे थे,इसी दौरान वाराणसी से सोनभद्र की ओर जा रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राम प्रसाद की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा रामकेश पटेल को गम्भीर रूप से घायल हो गये।

घायलावस्था में वाराणसी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।मृतक के पुत्र राजेश कुमार के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर,शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया मृतक को एक पुत्र एवं चार पुत्री है।

अदलहाट(मीरजापुर) ।क्षेत्र के वारणसी-शक्तिनगर मार्ग पर फत्तेपुर ग्राम के पास बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई तथा अधेड़ घायल हो गया।

अहरौरा थाना क्षेत्र के वियाहुर ग्राम निवासी 61वर्षीय राम प्रसाद पुत्र स्व० सुक्खू फत्तेपुर में मकान बनाकर रहते है।बुधवार की सुबह अदलहाट थाना क्षेत्र के रसूलपुर ग्राम निवासी 50वर्षीय रामकेश पटेल पुत्र दुक्खू पटेल के साथ सुबह टहल रहे थे,इसी दौरान वाराणसी से सोनभद्र की ओर जा रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राम प्रसाद की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा रामकेश पटेल को गम्भीर रूप से घायल हो गये।

घायलावस्था में वाराणसी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।मृतक के पुत्र राजेश कुमार के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर,शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया मृतक को एक पुत्र एवं चार पुत्री है।

वांछित व्यक्ति वोट डालने के बाद सीधे जाये अपने घरों में, आचार संहिता का करे कड़ाई से पालन



मिर्जापुर। विधानसभा 395-छानबे उप चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने छानबे विकास खण्ड अन्तर्गत भ्रमण कर कई संवदेनशील, बल्नेरेबुल मतदेय स्थलों निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से संवेदनशीलता का कारण, गत चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी अथवा आगामी चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालयों में बनाये गये मतदेय स्थल कक्ष में खिड़कियो दरवाजो की स्थिति, स्कूल के बाउंड्रीवाल रैम्प, शौचालय, पेयजल आदि का भी निरीक्षण कर सभी तैयारियां  समय करने का निर्देश दिया गया।


तत्पश्चात बूथ पर उपस्थित ग्रामीणो से वार्ता कर शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करने तथा सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अपने भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी छानबे विकास खण्ड के संवेदनशील मतदेय स्थल बौड़ई का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय बौड़ई में बनाये गये इस बूथ पर दो मतदेय स्थल है, उपस्थित ग्रामीणो के द्वारा बताया गया कि विगत चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी इस गाॅव/मतदेय स्थल नही हुआ है आगे भी शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में सभी का सहयोग रहेगा।

तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ग्राम चितौली के मतदेय स्थल-118 व 119 का भी निरीक्षण किया गया यहां पर भी ग्राम प्रधान व ग्रामीणो से शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने की अपील की गयी। तत्पश्चात लालगंज तहसील अन्तर्गत अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय रामपुर वासित अली में निरीक्षणोपरान्त ग्रामीणो की बैठक कर उप निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने के लिये लोगो को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आचार संहिता का प्रत्ये व्यक्ति कड़ाई से पालन करे किसी भी धारा में वांछित व्यक्ति यथा-हिस्ट्रीशीटर, गैंगेस्टर, गुण्डाएक्ट आदि में यदि वो गाॅव में रह रहा है तो चुनाव के दिन अपना वोट डालने के बाद सीधे अपने घर जाकर घर में रहेगा ऐसे लोगो पर जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है किसी भी स्तर पर गड़बड़ी फैलाने वालो के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।


उन्होने ग्रामीणो से कहा कि किसी भी गड़बड़ी की आशंका पर जिला प्रशासन को तत्काल सूचना दे कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में न लें। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्षो को निर्देशित करते हुये कहा कि शस्त्र लाइसेंसो को प्राथमिकता पर जमा कराया जाय तथा क्षेत्र में भ्रमण कर गड़बड़ी फैलाने वालो पर नजर रखते हुये कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होने वयोवृद्ध नागरिको से अपील करते हुये कहा कि वे अपने बच्चो को बताये कि निर्वाचन कार्य में किसी के बहकावे व जोश में आकर कोई ऐसा कार्य न करे कि उनके विरूद्ध अनुशानात्मक कार्यवाही की जा सकें।

उन्होने कहा कि निर्वाचन कार्य में बाधा पहंुचाने के अपराध में एफ0आई0आर0 दर्ज होती है तो युवाओं के लिये आगे किसी भी नौकरी आदि में काफी दिक्कत हो जाती है। अतः सभी युवा बच्चे जो मतदाता है अपना वोट डालने के बाद इधर-उधर न घूम कर अपने घरो पर रहंे। तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय हलिया के मतदेय स्थल तथा हलिया कस्बा के प्राथमिक विद्यालय में स्थापित मतदेय स्थल 254 व 255, 256, 257 का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लालगंज सहित अन्य तहसील के अधिकारी उपस्थित रहें।