मिर्जापुर में नलकूप से बांट रहा ट्यूबेल आपरेटर "सभापति" का टिकट, पार्टी की नीतियों को धता बताते हुए हो रही वसूली
संतोष देव गिरि
मिर्जापुर। सभ्यता-संस्कार, सुशासन और भ्रष्टाचार समाप्त करने की बात करने वाली सत्ताधारी पार्टी के कुछेक नेता ही पार्टी की नीतियों के विपरीत चलते हुए पार्टी संगठन के मिशन, सिद्धांतों को ठेंगा दिखाते हुए कालिख पोतने का काम कर रहे हैं। अब आपको जानकर हैरानी होगी कि आखिरकार ऐसा हुआ क्या है, या हो क्या रहा है? तो आइए आपको बताते हैं कि मीरजापुर नगर पालिका का एक संविदाकर्मी (ट्यूबेल आपरेटर) अपने ट्यूबेल परिसर से "सभासदी" का टिकट बांट रहा है।
सूत्र बता रहे हैं कि इसके लिए टिकट के लिए खूब जमावड़ा लग रहा है. बताया जा रहा कि नगर कि जो जनरल सीट हैं वहां ओबीसी उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी हो रही है। इसका न केवल पार्टी के अंदरखाने में खूब विरोध हो रहा है, बल्कि विरोध और मोटी वसूली के भी स्वर सुनाई देने लगे हैं।
अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार किस आका के इशारे और किस आका के लिए नगर पालिका का संविदाकर्मी (ट्यूबेल आपरेटर) अपने ट्यूबेल परिसर से बांट रहा है सभासदी का टिकट? जानकार सूत्रों की मानें तो ट्यूबवेल ऑपरेटर पार्टी संगठन में भी बने हुए हैं जिनको लेकर पार्टी संगठन में भी विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं। पार्टी के ही कुछ पदाधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पार्टी संगठन के प्रमुख मुखिया का इनको संरक्षण प्राप्त होने के कारण यह मनमानी पर आमादा हैं। बताया जा रहा है कि उन्हीं के इशारे पर यह वसूली वाले कार्य में लिप्त हैं। ऐसे में पार्टी की नीतियों को न केवल धक्का लग रहा है, बल्कि पार्टी से जुड़े हुए कई पुराने कार्यकर्ता अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। जनता के बीच पार्टी संगठन की जो थू-थू हो रही है सो वह अलग हो ही रही है।
Apr 20 2023, 18:39