जनपद की सीमा पर विशेष सर्तकता बरतने
मिर्जापुर। विधानसभा छानबे के उप निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी राम कुमार एवं मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में जनपद मीरजापुर के अन्तरर्राज्यीय/अन्र्तजपदीय सीतमावर्ती पुलिस अधिकारियों के साथ अष्टभुजा निरीक्षण गृह में बैठक आहूत की गयी।
बैठक में उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, आर.पी. सिंह, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा व पुलिस अधीक्षक भदोही डाॅ0 अनिल कुमार के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर श्रीकान्त प्रजापति अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन मीरजापुर के अलावा एस0डी0ओ0पी0 मऊगंज जनपद रीवा मध्य प्रदेश, एस0डी0ओ0पी0 देवधर सिंगरौली मध्यप्रदेश, एस0डी0ओ0पी0 सीधी मध्य प्रदेश, ए0सी0पी0 मेजा प्रयागराज, क्षेत्राधिकारी नगर मीरजापुर, क्षेत्राधिकारी लालंगज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में आगामी विधानसभा छानबे मीरजापुर उप निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत चुनाव आयोग के आदेशो/ निर्देशो से अवगत कराया गया एवं आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य योजना तैयार कर जनपद की सीमा पर विशेष सर्तकता बरतने, प्रभावी चेकिंग व गश्त करने के लिए निर्देशित किया गया तथा साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियोंध्वस्तुओं की चेकिंग तथा सघन कांबिंग करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में धरातलीय अभिसूचना संकलन करने एवं जनता से जनसंवाद करने के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन राम कुमार ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये उप निर्वाचन 2023 के प्रति पूरी संवदेनशीलता के साथ अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझते हुये दायित्यों का निर्वहन करें। उन्होने कहा कि किसी भी दशा में जनपद व राज्यीय बार्डर से शराब, शस्त्र व अन्य मादक पदार्थो की तस्करी न होने पाये, इसके लिये नेशनल हाइवे के अलावा अन्य छोटे बड़े मार्गो पर भी बैरीकेटिंग कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाय।
उन्होने कहा कि दोनों प्रदेशो के बार्डर से सटे थानाध्यक्ष आपसी समन्वय स्थापित करते हुये पूरी तरह से निष्ठापूर्वक कार्य सुनिश्चित करे ताकि कही से किसी स्तर पर गड़बड़ी न होने पाये। इस अवसर पर मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 ने कहा कि दोनो राज्यो के बार्डर वाले मार्गो पर यह भी सुनिश्चित कराया जाय कि मतदाताओं के प्रलोभन के लिये किसी प्रकार का वस्त्र, पैसा व अन्य कोई भी सामाग्री न आने पाये। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशो को अधिकारी अक्षरशः अध्ययन कर ले उसी के अनुसार कार्य किया जाय। उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह ने कहा कि जनपद मीरजापुर के बार्डरों को 48 घण्टे पहले सील करते हुये पूरी तरह से चेकिंग अभियान चलाया जाय।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक ने शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये कार्ययोजना के बारे मंे विस्तृत जानकारी दी गयी। अपर पुलिस नक्सल के द्वारा राज्यीय व जनपदीय बार्डर वाले मार्गो पर बैरीकेटिंग व चेकिंग अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
Apr 20 2023, 18:38