Ramgarh1

Apr 19 2023, 19:20

1932 खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करने की मांग पर बंद का मिलाजुला असर


रामगढ़: 1932 खतियान के आधार पर नियोजन नीति लागू करने की मांग और 60/40 के आधार का विरोध कर रहें आंदोलनकारियों ने बुधवार को पटेल चौक और कोठार के निकट घंटों सड़क जाम किया।पुलिस पहुंची लोगों को समझाने का प्रयास किया। भीड़ नहीं मानी पुलिस को हल्की लाठी चार्ज करनी पड़ी।

  

सुबह लगभग आठ बजे से ही शहर व आसपास झारखंड बंद का असर दिखा मुख्य सड़क जाम रहा आंदोलन कार्यों ने जमकर हंगामा किया राज सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। स मुख्य सड़क पर टायर जलाकर और ड्रम वगैरा लगाकर सड़क जाम किया गया।

  

जिससे दोनों ओर से आनेवाली गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई। आंदोलन से बाजार प्रभावित रहा अधिकांश दुकानें बंद दिखे र्जनों बड़े वाहन फंसे रहे।आक्रोशित छात्र नेता, और कुछ ग्रामीण युवकों ने सड़क पर उतर कर बंद का समर्थन किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बंद समर्थक नारे में कहा कि 60 /40 नाय चलतऊ, नाय चलतऊ आदि नारे लगा रहे थे।

 कई छात्र नेताओं ने कहा कि पिछले दिनों सचिवालय घेराव के दिन सीएम के इशारे पर छात्रों पर लाठी बरसाई गई थी। कई छात्र घायल हुए। लाठीचार्ज के खिलाफ झारखंड बंद की घोषणा की गई है वे 60/40 का विरोध कर 1932 के आधार पर नियोजन नीति लागू करने की मांग कर रहे थे।

 दर्जनभर बंद समर्थक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया इस दौरान 60-70 की संख्या में बंद समर्थक खुद ही थाने पर पहुंचकर जेल भेजो नारा लगा रहे ।

 थाना प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारी कई बार छात्रों को समझाते देखे गए। उ उन्होंने कहा कि बंद समर्थकों को गिरफ्तार नहीं किया गया है शांति बहाल के लिए थाना लाया गया ।

जयराम महतो थाना पहुंचकर हिरासत में लिए गए साथियों से बात किया। उन्होंने कहा बंद समर्थक महिलाओं पर लाठीचार्ज किया गया है। जेंट्स पुलिस ने दुर्व्यवहार किया। हमारी मांग है लाठी चार्ज करने वाले जेंट्स पुलिस पर कार्रवाई किया जाए।

Ramgarh1

Apr 18 2023, 13:38

भीम आर्मी द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रिपोर्ट- सौरभ नारायण सिंह 

रामगढ़ ब्लॉक के नायक टोला में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम भीम आर्मी के द्वारा किया गया।

 जिसमें क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों ने अपना प्रोग्राम दिया . गीत- संगीत ,नृत्य एवं नाटक द्वारा बाबा साहब के जीवन को दिखाया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भीम आर्मी के वरिष्ठ नेता अनिल नायक ने कहा बाबा साहब अंबेडकर ने भारत को संविधान दिया जिस संविधान से आज देश चल रहा है तथा सभी वर्गों को उन्होंने उचित स्थान दिया समानता का अधिकार दिया दलित पिछड़ा आदिवासी और महिलाओं को बराबर का अधिकार दिया .

बाबा साहब की जयंती पूरे विश्व में मनाई जाती है और बाबा साहब को 9 भाषाओं का ज्ञान होने के साथ-साथ 32 डिग्रियां थी इसलिए बाबा साहब अंबेडकर को सिंबल ऑफ नॉलेज कहा जाता है.

 वहीं विशिष्ट अतिथि नगर परिषद वार्ड नंबर 30 की पार्षद सीता देवी ने कहा कि आज बाबा साहब की ही देन है कि हम महिलाएं भी बराबरी में खड़े हैं. और उन्हीं की संविधान की देन है कि आज मैं वार्ड पार्षद का चुनाव जीतकर पार्षद बनी .

सभी लोगों को बराबर का सम्मान दिया है बाबा साहब ने और पूरे कार्यक्रम जय भीम के नारों से गूंजता रहा .

कार्यक्रम के संयोजक विनोद नायक ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से यहां पर कार्यक्रम किया जा रहा है और आने वाले जीवन काल तक बाबा साहब के जयंती पर यह कार्यक्रम होता रहेगा. कार्यक्रम के समिति के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अनिल नायक एवं विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद नगर परिषद 30 की सीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया .

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष सोनू नायक सागर नायक अनिल नायक सनी नायक गणेश नायक पीडी अग्रवाल बिट्टू यादव वीरेंद्र दास विक्की नायक आशीष नायक अमन नायक नागेश्वर नायक ऋषि नायक मोहन नायक एवं सैकड़ों भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Ramgarh1

Apr 18 2023, 13:29

रामगढ़: उपायुक्त ने सुनी जनता की समस्याएं,दिए जल्द निष्पादन का निर्देश


रामगढ़: मंगलवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिलने आए लोगों से मुलाकात की। 

इस दौरान लोगों ने भूमि, रोजगार, विकास कार्यों, शिक्षा, विभिन्न योजनाओं के लाभ सहित अपनी विभिन्न समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया जिसके उपरांत उपायुक्त ने मामलों के निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Ramgarh1

Apr 18 2023, 13:26

भीम आर्मी द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया


रिपोर्ट- सौरभ नारायण सिंह 

रामगढ़ ब्लॉक के नायक टोला में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम भीम आर्मी के द्वारा किया गया।

 जिसमें क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों ने अपना प्रोग्राम दिया . गीत- संगीत ,नृत्य एवं नाटक द्वारा बाबा साहब के जीवन को दिखाया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भीम आर्मी के वरिष्ठ नेता अनिल नायक ने कहा बाबा साहब अंबेडकर ने भारत को संविधान दिया जिस संविधान से आज देश चल रहा है तथा सभी वर्गों को उन्होंने उचित स्थान दिया समानता का अधिकार दिया दलित पिछड़ा आदिवासी और महिलाओं को बराबर का अधिकार दिया .

बाबा साहब की जयंती पूरे विश्व में मनाई जाती है और बाबा साहब को 9 भाषाओं का ज्ञान होने के साथ-साथ 32 डिग्रियां थी इसलिए बाबा साहब अंबेडकर को सिंबल ऑफ नॉलेज कहा जाता है.

 वहीं विशिष्ट अतिथि नगर परिषद वार्ड नंबर 30 की पार्षद सीता देवी ने कहा कि आज बाबा साहब की ही देन है कि हम महिलाएं भी बराबरी में खड़े हैं. और उन्हीं की संविधान की देन है कि आज मैं वार्ड पार्षद का चुनाव जीतकर पार्षद बनी .

सभी लोगों को बराबर का सम्मान दिया है बाबा साहब ने और पूरे कार्यक्रम जय भीम के नारों से गूंजता रहा .

कार्यक्रम के संयोजक विनोद नायक ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से यहां पर कार्यक्रम किया जा रहा है और आने वाले जीवन काल तक बाबा साहब के जयंती पर यह कार्यक्रम होता रहेगा. कार्यक्रम के समिति के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अनिल नायक एवं विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद नगर परिषद 30 की सीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया .

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष सोनू नायक सागर नायक अनिल नायक सनी नायक गणेश नायक पीडी अग्रवाल बिट्टू यादव वीरेंद्र दास विक्की नायक आशीष नायक अमन नायक नागेश्वर नायक ऋषि नायक मोहन नायक एवं सैकड़ों भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Ramgarh1

Apr 17 2023, 20:27

गरीबो को राशन दिलवाने के लिए आगे आए पूर्व विधायक प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस


रामगढ़:-विगत महीनों से हरा कार्ड धारकों को राशन नही मिल रहा है जिससे इन कार्ड धारक गरीबो को काफी परेशानी हो रही है । 

लोगो को हो रही इस परेशानी को रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस ने गंभीरता से लिया है एवं हरा राशन कार्ड धारक लोगों को राशन उपलब्ध करवाने के लिए रामगढ़ डीसी को आवेदन देकर जल्द से जल्द हरा राशन कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराने की मांग की है।

 रामगढ़ डीसी को दिए आवेदन में धनंजय कुमार पुटूस ने कहा है कि कई गरीब परिवारों की तरफ से जानकारी मिल रही है कि विगत कुछ समय से हरा राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं मिल रहा है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं, कि हरा राशन कार्ड धारक सभी लोग गरीब परिवार से आते हैं, एवं सरकार के तरफ से मिलने वाले चावल आदि राशन से ही अपना व अपने परिवार का पेट भरते हैं।

विगत कुछ समय से राशन नहीं मिल पाने के कारण इन्हें अपने परिवार का पेट पालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अतः हरा राशन कार्ड धारक को राशन उपलब्ध करवाने की कृपा की जाए ताकि इन्हें अपना व अपने परिवार का पेट पालने के लिए ही रही परेशानियों से राहत मिल सके।

Ramgarh1

Apr 15 2023, 17:04

अरगड्डा हनुमान मंदिर में आज से होगा 7 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह,इस मंदिर में देवी देवताओं की होगी प्राण प्रतिष्ठा,आज निकाली गई कलश यात्रा


रामगढ़:- नगर परिषद क्षेत्र के अरगड्डा हनुमान मंदिर में आयोजित 07 दिवसीय श्री श्री 1008 माँ काली,माँ बंगलामुखी माँ कल्याणी,शनिदेव एवं शिव प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम दिन कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

जिसके बतौर मुख्य गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि अरगड्डा जीएम,नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेड़िया,उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो,मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो उपस्थित हुए।

मौके पर अतिथियों के द्वारा कलश यात्रा का शुभारंभ विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया।

कलश यात्रा का जत्था मंदिर प्रांगण से दामोदर नदी तक गया

जिसमें सैकड़ों महिलाएं माथे पर कलश लेकर जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।

दामोदर नदी में पुजारियों द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर पुनः मंदिर की ओर प्रस्थान किये।

मौके पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि मंदिर में हर वर्ष पूरी निष्ठा और भक्ति भाव से भगवान की पूजा अर्चना की जाती है। आयोजन से सारा वातावरण भक्तिमय और शुद्ध हो जाता है।

मौके पर अमरलाल महतो,रणधीर गुप्ता,सत्येंद्र महतो,सुशील सिंह,संगीता देवी,रणजीत पासवान,नितेश नायक,बीएन तिवारी,आनंद सिंह,मुन्ना,जनार्दन सिंह,मानी तिवारी,रणजीत सिंह,अशोक कुमार,राहुल सिंह,नितिन आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

Ramgarh1

Apr 15 2023, 15:37

रामगढ़:सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के द्वारा फीता काटकर किया गया छऊ नृत्य का उदघाटन

रामगढ़:- नगर परिषद क्षेत्र के कुसुमटोला में शिव शक्ति क्लब एवं गोसा में आयोजित श्री श्री मण्डा पूजा के शुभ अवसर पर छऊ नृत्य का आयोजन किया गया।

जिसके बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया,उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो,वार्ड पार्षद देवधारी महतो,रोशन कुमार,ललिता देवी उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद सचिव राजेन्द्र महतो के द्वारा किया गया।बाघमुंडी एवं ईचागढ़ से आये टीम गोविंदडीह नवयुवक छऊ नृत्य एवं प्रभात महतो छऊ नृत्य टीम के कलाकारों द्वारा शिव एवं पार्वती की एक से बढ़कर एक मनमोहक दृश्य दिखाकर लोगों का मन मोह लिए।

मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि झारखंड का यह पर्व पूर्वजों का दिया हुआ सबसे ऐतिहासिक धरोहर है।लोक पर्व मण्डा पूजा काफी धूमधाम से मनाया जाता हैं।

पर्व अच्छी बारिश एवं क्षेत्र के समृद्धि के लिए मनाया जाता है तथा इस दौरान शिव भक्त 07 से 09 दिन तक लगातार उपवास करने के बाद आग पर चलने एंव 50 फिट की ऊंचाई पर पीठ पर लगे हुक के सहारे झूलते हुए भक्त आराध्य की पूजा अर्चना करते है।

भक्ति और श्रद्धा का ऐसा नजारा देखने को काफी कम मिलता है,जंहा बड़े से बड़े एवं नन्हे बच्चे भी आग के दहकते अंगारों पर चलते है।

इसके अहले सुबह शिवभक्तों द्वारा दहकते अंगारों में चल कर अपनी भक्ति का परिचय दिये।

मौके पर प्रदेश सचिव अरविंद महतो,भुनेश्वर महतो,आजसू पार्टी नप अध्यक्ष राजेश महतो,कमिटी अध्यक्ष धनु महतो,मिठू महतो,भगवान दास महतो,कैलाश महतो,संजय करमाली,महेंद्र चौधरी,करण कुमार,ईश्वर महतो,सुरेश महतो,अरुण महतो,सतीश कुमार,सावन कुमार,अरुण महतो,दिलीप कुमार,गोल्डी कुमार,सुनील कुमार,विष्णु कुमार,रवि करमाली,झमन करमाली आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

Ramgarh1

Apr 15 2023, 15:31

रामगढ़:बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बताये मार्ग पर चल कर ही भारत के एक अच्छे नागरिक बन सकते हैं:केवल पासवान

रामगढ़:- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास )के और से रामगढ़ के थाना चौक के अम्बेडकर पार्क में भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की 132वीं जयंती पर रामगढ़ लोजपा (रामविलाश ) के जिला अध्यक्ष केवल पासवान द्वारा उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किया।

जिला अध्यक्ष केवल पासवान ने कहा की भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर पूरा जीवन संघर्ष करते रहे। भेदभाव का सामना करते हुए उन्होंने आपनी शिक्षा पूरी की। आजादी की लड़ाई में शामिल हुए और स्वतंत्र भारत को एक लोकतांत्रिक राष्ट्र बनाने के लिए संविधान निर्माण किए। उनके बताये हुए मार्ग पर चल कर ही भारत के एक अच्छे नागरिक बन सकते हैं।

जयंती में उपस्थित लोजपा कार्यकर्त्ता-

राजकिशोर पासवान,श्याम चंद्रवंशी, मिथलेश रजक, मन्नू पासवान, गौरव कुमार,अंकित वर्मा, बांटी कुमार, गौतम कुमार, ऋषब कुमार,उदय कुमार, एवं अनेकों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Ramgarh1

Apr 15 2023, 15:23

रामगढ़: श्री श्री प्राचीन शिव मंदिर निर्माण के प्रथम वार्षिक उत्सव में पूर्व विधायक ममता देवी एवं पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो हुए शामिल

रामगढ़:- शहर के पारसोतिया स्थित श्री श्री प्राचीन शिव मंदिर निर्माण के प्रथम वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक ममता देवी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो शामिल हुए। 

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने बाबा भोलेनाथ के दरबार में विधिवत पूजा किए। कमेटी के द्वारा मुख्य अतिथि ममता देवी एवं विशिष्ट अतिथि बजरंग महतो को गुलदस्ता देकर एवं चुनरी ओढ़ाकर विधिवत स्वागत किया गया । 

पूजा कार्यक्रम में महा भंडारे का भी आयोजन कमेटी के द्वारा किया गया था जिसमे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के शुभ हाथों भंडारे का सुभारंभ कर भक्तों के बीच में भंडारे का प्रसाद का वितरण किया गया।

वार्षिक उत्सव में उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ममता देवी ने कहा इस प्राचीन शिव मंदिर एवं यहां के लोगों के साथ हमारा पुराना संबंध रहा है पहले भी हमें यहां के लोगों का और बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होते रहा है और आज भी बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। 

साथ ही बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं कि बाबा भोलेनाथ आप सब के ऊपर अपनी कृपा बनाए रखें और इस क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि एवं सबों की मनोकामना पूर्ण करें यही कामना करते हैं। 

मौके पर आदिवासी मोर्चा के कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल मुंडा नगर अध्यक्ष बलराम साहू जेके अग्रवाल आनंद कुशवाहा किशोर महतो कमेटी के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद सचिव विक्रम प्रसाद कोषाध्यक्ष दयालु प्रसाद महतो संरक्षक लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा हरि नारायण महतो संतोष महतो सुरेंद्र महतो पंकज सम्राट सुजीत महतो नीरज कुमार सुरेंद्र दांगी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे ।

Ramgarh1

Apr 15 2023, 15:18

भीम आर्मी भारत एकता मिशन रामगढ़ जिला समिति की ओर से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती के अवसर पर पदयात्रा सह मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।

रामगढ़:- भीम आर्मी भारत एकता मिशन रामगढ़ जिला समिति की ओर से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती के अवसर पर पदयात्रा सह मोटरसाइकिल रैली रामगढ़ ब्लॉक से सुभाष चौक झंडा चौक से थाना चौक होते हुए बाबासाहेब अंबेडकर पार्क पहुंचकर माल्यार्पण किया गया उसके बाद थाना चौक मैदान में आमसभा किया गया जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सोनू नायक तथा संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार दास ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीम आर्मी के वरिष्ठ नेता अनिल नायक तथा विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष संदीप कुमार उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव संजय लाल विश्वकर्मा वरिष्ठ नेता छोटेलाल राम मोहन राम नरेश राम सुनील राम भारत राम बसंत राम दिलीप भुइयां दिलीप यादव विनोद नायक सागर नायक धनीलाल बेदीया विक्की राम नगर सचिव गगन करमाली भीम आर्मी के सदस्य जितेंद्र अग्रवाल बिट्टू यादव राजू अग्रवाल संगम नायक रवि पासवान सनी राम पप्पू पासवान पवन साव दीपक साव शिवा नायक कुणाल नायक छोटूराम विक्की करमाली टेटे यादव भवानी सिंह गोपाल यादव विजय नायक उत्तम नायक सुमित चंद्रवंशी किशोर करमाली जितेंद्र सोनी सरिता देवी कुसुम देवी शांति देवी लखिया देवी भूतनी देवी उमा देवी किरण देवी अनीता देवी अन्नपूर्णा देवी ग्रहणी देवी दुनिया देवी लक्ष्मी देवी लक्ष्मी देवी रुकमणी देवी काजल देवी तथा हजारों की संख्या में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ता शामिल हुए कार्यक्रम का नेतृत्व अनिल नायक संदीप कुमार एवं सोनू नायक ने किया।