Nalanda

Apr 18 2023, 18:16

जांच रिपोर्ट में निजी अस्पताल में बच्चा बदलने का आरोप खारिज, 3 सदस्यीय टीम ने जांच के बाद पेश की रिपोर्ट, डीएनए जांच कराने की दी सलाह

नालंदा : शहर के भैंसासुर मोहल्ला स्थित एक निजी क्लीनिक के संचालक पर बच्चा बदलने का आरोप लगाकर 11 अप्रैल को परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। सूचना पाकर पहुंचे सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने जांच का आश्वासन दिया था। इसके बाद चिकित्सक के खिलाफ एफआईआर भी करायी गयी थी।

एफआईआर के बाद सीएस डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने जांच के लिए तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम का गठन किया था। टीम ने अपने रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में परिजनों के आरोप को खारिज कर अस्पताल संचालक को क्लीन चिट दे दी गयी है। साथ ही डीएनए जांच कराने की भी सलाह दी गयी है। 

क्या था मामला

गिरियक अस्पताल में 25 मार्च को बहवलपुर गांव निवासी अविनाश कुमार की पत्नी सिंकी कुमारी प्रसव के लिए भर्ती हुई थी। परिजनों का दावा है कि लड़के का जन्म हुआ था। इस संबंध में उन्होंने अस्पताल के रजिस्टर व अन्य कागज प्रस्तुत किये हैं। तबियत खराब होने पर बच्चे को बिहारशरीफ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 11 मार्च को बच्चे की तबियत ठीक हुई तो उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि लड़के की जगह उन्हें एक लकड़ी दे दी गयी। इसके बाद परिजनों ने हंगामा किया था। 

क्या लिखा है रिपोर्ट में

रिपोर्ट में लिखा है कि निजी अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान निबंधन पंजी पर बेबी ऑफ सिंकी कुमारी और फीमेल लिखा हुआ है। इसपर परिजन के हस्ताक्षर भी हैं। जांच टीम ने लिखा है कि अभिलेखों से साबित हुआ है अस्पताल में बच्ची को भर्ती कराया गया था। हालांकि, गिरियक अस्पताल के पंजी व टीकाकरण पंजी में नवजात को मेल लिखा गया है। 

कोर्ट के आदेश पर होगा डीएनए टेस्ट

एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि जांच रिपोर्ट व सरकारी अस्पताल के रिकॉर्ड में अंतर पाया गया है। कोर्ट के आदेश पर डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व अन्य स्रोतों की भी जांच की जा रही है।

नालंदा से राज

Nalanda

Apr 18 2023, 17:37

नालंदा मे दिन-दहाड़े चाकू की नोक पर एएनएम से लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस

नालंदा : जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ला में नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े ड्यूटी पर जा रहे हैं एएनएम को चाकू की नोक पर लूटपाट करते हुए सोने का जेवरात लेकर फरार हो गए। 

पीड़िता नूरसराय निवासी कुणाल कुमार की पत्नी श्वेता कुमारी है। वह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोहसराय में कार्यरत हैं। 

वे स्कूटी से टीकाकरण करने आगनवाड़ी केंद्र खासगंज आ रही थी। जैसे ही गली में गई पीछे से दो युवक स्कूटी को रूकवाते हुए चाकू की नोक पर गहने की मांग करने लगे। पहले तो महिला ने विरोध किया इस पर वह मारपीट करने लगा जिसके बाद उसने कान वाली और मंगलसूत्र उतार कर बदमाश को दे दी। 

दोनों बदमाश गली की ओर भाग गए। जिसके बाद महिला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सिविल सर्जन अविनाश कुमार सिंह ने इमरजेंसी वार्ड पहुंचकर महिला का हालचाल जाना। 

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी द्वारा घटना की जानकारी दी गई थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 दिन पूर्व भी एक महिला से बदमाशों ने कन वाली छीनकर फरार हो गया था।  

नालंदा से राज

Nalanda

Apr 17 2023, 19:13

बड़ी खबर : नालंदा में मिला कारतूस का जखीरा, 2203 कारतूस, पिस्टल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

नालंदा : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां गिरियक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था। 

पुलिस ने इसके निशानदेही पर नगर थाना क्षेत्र के गढपर मोहल्ला में युवक के घर से कारतूस का जखीरा बरामद किया है।

पुलिस ने इसके घर के दीवाल में बने तहखाने में छिपाकर रखें 2203 कारतूस, दो पिस्टल और मैगजीन बरामद किया है।  

एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने धीरज की निशानदेही पर घोसरावां निवासी रामानंदन सिंह के पुत्र राकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपी फरार है। 

घर पर निवासी अशोक गिरी का पुत्र धीरज गिरी और राकेश अपने अन्य साथियों की मदद से जिले में हथियार और कारतूस की आपूर्ति करता था। वह हथियार और कारतूस कहां से लाता था इसकी जांच एसआईटी टीम द्वारा की जा रही है।

नालंदा से राज

Nalanda

Apr 16 2023, 16:05

अनियंत्रित कार ने आधा दर्जन लोगों को कुचला, पति-पत्नी,साली समेत आधा दर्जन लोग हुए जख्मी

नालंदा :- जिले में आज रविवार को अनियंत्रित कार ने आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार शरीफ राजगीर मुख्य मार्ग के दीपनगर बाजार इलाके की है। 

घायलों में नवादा जिला के कुंज निवासी शशि भूषण सिंह का पुत्र रोशन सिंह, उसकी पत्नी रिंकू देवी एवं रिंकू देवी के बहन नीतू कुमारी शामिल है जबकि सिलाव थाना क्षेत्र के मनियावां गांव निवासी विनोद साव की पत्नी माया देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया है। वहीं दो अन्य मामूली रूप से जख्मी हो गए थे।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि एक कार बिहार शरीफ से राजगीर की ओर जा रही थी की तभी अनियंत्रित होकर बाजार इलाके में खड़े लोगों को कुचल दिया। इसके बाद आसपास के लोगों ने कार को घेर लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। 

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार अनियंत्रित हो गई जो सड़क किनारे खड़े एक ठेले से टकरा गई। वहीं कुछ लोग सब्जी बेचने का काम कर रहे थे। जिसके ऊपर से वह चढ़ाते हुए भागने का प्रयास किया। हालांकि कार थोड़ी ही दूर आगे जाकर रुक गई जिसे लोगों ने घेर लिया और कार सवार एवं एक अन्य व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि वाहन को जब्त करते हुए घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से एक व्यक्ति को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बाकी का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है। गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी जो दीपनगर बाजार इलाके में सड़क किनारे खड़ी ठेले में टकरा गई। उसके पीछे गाड़ी के इंतजार में खड़े आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

नालंदा से राज

Nalanda

Apr 14 2023, 16:12

जुम्मा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन दिखी चौकस, मस्जिदों के पास द्रोण से रखी गई नजर

नालंदा : बिहारशरीफ में पिछले दिनों दो गुटों के बीच हुए झड़प के बाद जिला और पुलिस प्रशासन चौकस दिख रही है । 

आज शुक्रवार को रमजान के चौथे जुम्मा की नमाज को लेकर शहर के सभी मस्जिदों के पास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम देखे गए। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी स्वयं द्रोण से निगरानी करते नजर आए। 

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक पलासिया ने कहा कि शहर की विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट है। आज जुम्मा की नमाज को खुशनुमा माहौल इमेज संपन्न कराने के लिए विशेष चौकसी की व्यवस्था की गई है। ताकि कहीं भी अनावश्यक भीड़ ना लगे। ना ही गलियों में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटे। 

सभी मस्जिदों में शांति के माहौल में नमाज अदा की गई। इस मौके पर हॉट मस्जिद के इमाम हाजी मो महताब आलम मखदुमी ने बताया कि रमजान के महीने में जुम्मा की नमाज अदा करने से सौ फीसदी पुण्य की प्राप्ति होती है।

नालंदा से राज

Nalanda

Apr 13 2023, 16:30

बीच सड़क धू-धू कर जली यात्रियों से भरी बस, कूदकर लोगों ने बचाई जान

नालंदा : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां पावापुरी ओपी के चोरसुआ पुल के समीप बिहारशरीफ से नवादा की ओर जा रही यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। बस पर सवार यात्री किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोप ट्रांसपोट की बस बिहारशरीफ से नवादा के लिए जैसे ही स्टैंड से खुलकर चोरसुआ के समीप पहुंचा कि अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा। धुंआ निकलता देख चालक ने बस को बीच सड़क खड़ी कर लोगों से बाहर निकलने की बात कही। जिसके बाद बस पर सवार यात्री बस से बाहर निकल गए। यात्री के निकलते बस धू धू कर जलने लगी। 

घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दस्ता की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तब तक बस जलकर पूरी तरह खाक हो गई थी। 

थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि आशंका जाहिर की जा रही है कि गर्मी के कारण शार्ट सर्किट से बस में आग लगी है। अग्निशमन दस्ता की टीम द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है घटना की जांच की जा रही है।

नालंदा से राज

Nalanda

Apr 12 2023, 21:31

नालंदा में गोली मार युवक की हत्या,बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

दीपनगर थाना क्षेत्र के शेखोपुर गांव के पास बदमाशों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। बताया जा रहा उसे आधा दर्जन गोलियां मारी गयी है। मृतक की पहचान मनीचक गांव निवासी चन्द्रदेव पासवान के 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना पासवान के रूप में की गयी है। परिजनों का आरोप है कि बदमाश उसे घर से बुलाकर ले गये थे। हालांकि, हत्या का कारण नहीं पता चला है।

परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम उसे घर से बुलाकर ले गये थे। देर शाम में सूचना मिली कि वह शेखोपुर गांव के पास खंधे में पड़ा है। पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत होते ही सदर अस्पताल परिजनों की चित्कार से गूंज उठा। उसके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में छह गोलियां मारी गयी है। परिजन यह नहीं बता रहे हैं कि हत्या किसने और क्यों की। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस को सौंप दिया गया है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। लिखित शिकायत मिलने पर एफआईआर की जाएगी।

Nalanda

Apr 12 2023, 17:45

नालंदा - अंचल कार्यालय का डाटा एंट्री ऑपरेटर 19 हजार रिश्वत लेते चढ़ा निगरानी के हत्थे

हिलसा अंचल कार्यालय में पदस्थापित डाटा एंट्री ऑपरेटर को निगरानी की टीम ने 19 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार ऑपरेटर कुंदन कुमार दहाबिगहा निवासी उमेश प्रसाद से जमीन का जमाबंदी चढ़ाने के नाम पर 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग किया था । जिसके बाद उन्होंने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में इसकी शिकायत की। आरोप सत्य पाए जाने पर निगरानी के डीएसपी विमलेंदु कुमार गुलशन के नेतृत्व में टीम गठित कर बुधवार को हिलसा अंचल कार्यालय पहुंचे ।

जहां वादी से ऑपरेटर रिश्वत ले रहे थे तभी उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने के बाद ऑपरेटर को निगरानी की टीम अपने साथ पटना लेकर चले गए । 

डीएसपी ने बताया कि वादी उमेश प्रसाद द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी । ऑपरेटर द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मिलने के बाद कार्रवाई की गई।

Nalanda

Apr 11 2023, 15:12

आम के पेड़ में फंदे से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

नालंदा:- जिले में संदिग्ध अवस्था में आम के पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव मंगलवार को बरामद किया गया है। मामला रहुई थाना क्षेत्र के सैदल्ली गांव का है। मृतक गांव सरविन्द प्रसाद के (22) वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार है।

घटना के संदर्भ में मृतक के परिजन ने बताया कि जब गांव की महिलाएं सुबह शौच के लिए खेतों की ओर गई। तब उन्हें आम के पेड़ में फंदे के सहारे लटका हुआ युवक का शव दिखाई दिया। इसके बाद गांव के लोगों को घटना का पता चला। तब इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई।

फिलहाल युवक की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है। इस पर परिजन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।

बताया जाता है कि युवक देर रात करीब 11:00 बजे तक अपने भाई के साथ ही मोबाइल देख रहा था इसके बाद दोनों घर में ही अलग-अलग जगह सोने चले गए तभी सुबह गांव के बाहर खंधा में शव मिलने की सूचना गांव वालों को प्राप्त हुई। इसके बाद घटना का खुलासा हुआ। युवक बगल गांव में कोचिंग पढ़ाने का काम करता था।

वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। रहुई थाना अध्यक्ष नंदन कुमार ने बताया कि फिलहाल युवक की हत्या की गई है या यह आत्महत्या है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। मृतक के परिजनों के द्वारा अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

नालंदा से राज

Nalanda

Apr 10 2023, 19:50

नालंदा में मिला कोरोना संक्रमित, डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों साथ की बैठक

नालंदा : जिले के नूरसराय में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया| जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में कोरोना और चमकी बुखार की रोकथाम को लेकर बैठक की गई। जिलाधिकारी ने सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम एवं उपचार के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

कोविड प्रसार की रोकथाम हेतु पूर्व से गठित सभी कोषांगों को भी क्रियाशील कर तैयार स्थिति में रखने का निदेश सभी वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों को दिया गया। सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर/हिलसा, रेफरल अस्पताल कल्याण बीघा एवं भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में ऑक्सीजन प्लांट को क्रियाशील एवं उपयोग के लिए तैयार स्थिति में रखने का निर्देश दिया गया। 

सदर अस्पताल तथा अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर एवं हिलसा में कम से कम 20 -20 बेड कोविड-19 के लिए ऑक्सीजन सुविधा के साथ तैयार रखने को कहा गया।चिकित्सकों का ड्यूटी रोस्टर भी पहले से तैयार रखने का निदेश दिया गया।सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी तैयार स्थिति में रखने का निदेश सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी टेस्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। फिलहाल जिला में एक पॉजिटिव मामला पाया गया है। इसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर अन्य लोगों भी जांच कराई जा रही है।

चमकी बुखार (AES) से बचाव के उपायों का व्यापक प्रचार प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों में कराने को कहा गया। सभी आशा के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पतालों में चमकी बुखार के मरीजों के लिए अलग से बेड की व्यवस्था तैयार रखने को कहा गया। किसी भी मरीज को अगर विशेष चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल या भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी रेफर किया जाता है, तो रेफर करने से पूर्व निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक ट्रीटमेंट सुनिश्चित करेंगे। किसी भी परिस्थिति में बगैर ट्रीटमेंट के रेफर नहीं करेंगे।

सभी रेफर किए गए मामलों की एक-एक कर जांच की जाएगी इसके लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया। किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर से अगर चमकी बुखार के मरीजों को बगैर कोई ट्रीटमेंट दिए रेफर किया जाता है, तो संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

नालंदा से राज