भीम आर्मी द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
रिपोर्ट- सौरभ नारायण सिंह
रामगढ़ ब्लॉक के नायक टोला में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम भीम आर्मी के द्वारा किया गया।
जिसमें क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों ने अपना प्रोग्राम दिया . गीत- संगीत ,नृत्य एवं नाटक द्वारा बाबा साहब के जीवन को दिखाया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भीम आर्मी के वरिष्ठ नेता अनिल नायक ने कहा बाबा साहब अंबेडकर ने भारत को संविधान दिया जिस संविधान से आज देश चल रहा है तथा सभी वर्गों को उन्होंने उचित स्थान दिया समानता का अधिकार दिया दलित पिछड़ा आदिवासी और महिलाओं को बराबर का अधिकार दिया .
बाबा साहब की जयंती पूरे विश्व में मनाई जाती है और बाबा साहब को 9 भाषाओं का ज्ञान होने के साथ-साथ 32 डिग्रियां थी इसलिए बाबा साहब अंबेडकर को सिंबल ऑफ नॉलेज कहा जाता है.
वहीं विशिष्ट अतिथि नगर परिषद वार्ड नंबर 30 की पार्षद सीता देवी ने कहा कि आज बाबा साहब की ही देन है कि हम महिलाएं भी बराबरी में खड़े हैं. और उन्हीं की संविधान की देन है कि आज मैं वार्ड पार्षद का चुनाव जीतकर पार्षद बनी .
सभी लोगों को बराबर का सम्मान दिया है बाबा साहब ने और पूरे कार्यक्रम जय भीम के नारों से गूंजता रहा .
कार्यक्रम के संयोजक विनोद नायक ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से यहां पर कार्यक्रम किया जा रहा है और आने वाले जीवन काल तक बाबा साहब के जयंती पर यह कार्यक्रम होता रहेगा. कार्यक्रम के समिति के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अनिल नायक एवं विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद नगर परिषद 30 की सीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया .
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष सोनू नायक सागर नायक अनिल नायक सनी नायक गणेश नायक पीडी अग्रवाल बिट्टू यादव वीरेंद्र दास विक्की नायक आशीष नायक अमन नायक नागेश्वर नायक ऋषि नायक मोहन नायक एवं सैकड़ों भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद थे.
Apr 18 2023, 13:29