गरीबो को राशन दिलवाने के लिए आगे आए पूर्व विधायक प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस


रामगढ़:-विगत महीनों से हरा कार्ड धारकों को राशन नही मिल रहा है जिससे इन कार्ड धारक गरीबो को काफी परेशानी हो रही है । 

लोगो को हो रही इस परेशानी को रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस ने गंभीरता से लिया है एवं हरा राशन कार्ड धारक लोगों को राशन उपलब्ध करवाने के लिए रामगढ़ डीसी को आवेदन देकर जल्द से जल्द हरा राशन कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराने की मांग की है।

 रामगढ़ डीसी को दिए आवेदन में धनंजय कुमार पुटूस ने कहा है कि कई गरीब परिवारों की तरफ से जानकारी मिल रही है कि विगत कुछ समय से हरा राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं मिल रहा है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं, कि हरा राशन कार्ड धारक सभी लोग गरीब परिवार से आते हैं, एवं सरकार के तरफ से मिलने वाले चावल आदि राशन से ही अपना व अपने परिवार का पेट भरते हैं।

विगत कुछ समय से राशन नहीं मिल पाने के कारण इन्हें अपने परिवार का पेट पालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अतः हरा राशन कार्ड धारक को राशन उपलब्ध करवाने की कृपा की जाए ताकि इन्हें अपना व अपने परिवार का पेट पालने के लिए ही रही परेशानियों से राहत मिल सके।

अरगड्डा हनुमान मंदिर में आज से होगा 7 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह,इस मंदिर में देवी देवताओं की होगी प्राण प्रतिष्ठा,आज निकाली गई कलश यात्रा


रामगढ़:- नगर परिषद क्षेत्र के अरगड्डा हनुमान मंदिर में आयोजित 07 दिवसीय श्री श्री 1008 माँ काली,माँ बंगलामुखी माँ कल्याणी,शनिदेव एवं शिव प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम दिन कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

जिसके बतौर मुख्य गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि अरगड्डा जीएम,नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेड़िया,उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो,मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो उपस्थित हुए।

मौके पर अतिथियों के द्वारा कलश यात्रा का शुभारंभ विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया।

कलश यात्रा का जत्था मंदिर प्रांगण से दामोदर नदी तक गया

जिसमें सैकड़ों महिलाएं माथे पर कलश लेकर जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।

दामोदर नदी में पुजारियों द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर पुनः मंदिर की ओर प्रस्थान किये।

मौके पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि मंदिर में हर वर्ष पूरी निष्ठा और भक्ति भाव से भगवान की पूजा अर्चना की जाती है। आयोजन से सारा वातावरण भक्तिमय और शुद्ध हो जाता है।

मौके पर अमरलाल महतो,रणधीर गुप्ता,सत्येंद्र महतो,सुशील सिंह,संगीता देवी,रणजीत पासवान,नितेश नायक,बीएन तिवारी,आनंद सिंह,मुन्ना,जनार्दन सिंह,मानी तिवारी,रणजीत सिंह,अशोक कुमार,राहुल सिंह,नितिन आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

रामगढ़:सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के द्वारा फीता काटकर किया गया छऊ नृत्य का उदघाटन

रामगढ़:- नगर परिषद क्षेत्र के कुसुमटोला में शिव शक्ति क्लब एवं गोसा में आयोजित श्री श्री मण्डा पूजा के शुभ अवसर पर छऊ नृत्य का आयोजन किया गया।

जिसके बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया,उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो,वार्ड पार्षद देवधारी महतो,रोशन कुमार,ललिता देवी उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद सचिव राजेन्द्र महतो के द्वारा किया गया।बाघमुंडी एवं ईचागढ़ से आये टीम गोविंदडीह नवयुवक छऊ नृत्य एवं प्रभात महतो छऊ नृत्य टीम के कलाकारों द्वारा शिव एवं पार्वती की एक से बढ़कर एक मनमोहक दृश्य दिखाकर लोगों का मन मोह लिए।

मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि झारखंड का यह पर्व पूर्वजों का दिया हुआ सबसे ऐतिहासिक धरोहर है।लोक पर्व मण्डा पूजा काफी धूमधाम से मनाया जाता हैं।

पर्व अच्छी बारिश एवं क्षेत्र के समृद्धि के लिए मनाया जाता है तथा इस दौरान शिव भक्त 07 से 09 दिन तक लगातार उपवास करने के बाद आग पर चलने एंव 50 फिट की ऊंचाई पर पीठ पर लगे हुक के सहारे झूलते हुए भक्त आराध्य की पूजा अर्चना करते है।

भक्ति और श्रद्धा का ऐसा नजारा देखने को काफी कम मिलता है,जंहा बड़े से बड़े एवं नन्हे बच्चे भी आग के दहकते अंगारों पर चलते है।

इसके अहले सुबह शिवभक्तों द्वारा दहकते अंगारों में चल कर अपनी भक्ति का परिचय दिये।

मौके पर प्रदेश सचिव अरविंद महतो,भुनेश्वर महतो,आजसू पार्टी नप अध्यक्ष राजेश महतो,कमिटी अध्यक्ष धनु महतो,मिठू महतो,भगवान दास महतो,कैलाश महतो,संजय करमाली,महेंद्र चौधरी,करण कुमार,ईश्वर महतो,सुरेश महतो,अरुण महतो,सतीश कुमार,सावन कुमार,अरुण महतो,दिलीप कुमार,गोल्डी कुमार,सुनील कुमार,विष्णु कुमार,रवि करमाली,झमन करमाली आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

रामगढ़:बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बताये मार्ग पर चल कर ही भारत के एक अच्छे नागरिक बन सकते हैं:केवल पासवान

रामगढ़:- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास )के और से रामगढ़ के थाना चौक के अम्बेडकर पार्क में भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की 132वीं जयंती पर रामगढ़ लोजपा (रामविलाश ) के जिला अध्यक्ष केवल पासवान द्वारा उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किया।

जिला अध्यक्ष केवल पासवान ने कहा की भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर पूरा जीवन संघर्ष करते रहे। भेदभाव का सामना करते हुए उन्होंने आपनी शिक्षा पूरी की। आजादी की लड़ाई में शामिल हुए और स्वतंत्र भारत को एक लोकतांत्रिक राष्ट्र बनाने के लिए संविधान निर्माण किए। उनके बताये हुए मार्ग पर चल कर ही भारत के एक अच्छे नागरिक बन सकते हैं।

जयंती में उपस्थित लोजपा कार्यकर्त्ता-

राजकिशोर पासवान,श्याम चंद्रवंशी, मिथलेश रजक, मन्नू पासवान, गौरव कुमार,अंकित वर्मा, बांटी कुमार, गौतम कुमार, ऋषब कुमार,उदय कुमार, एवं अनेकों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

रामगढ़: श्री श्री प्राचीन शिव मंदिर निर्माण के प्रथम वार्षिक उत्सव में पूर्व विधायक ममता देवी एवं पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो हुए शामिल

रामगढ़:- शहर के पारसोतिया स्थित श्री श्री प्राचीन शिव मंदिर निर्माण के प्रथम वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक ममता देवी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो शामिल हुए। 

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने बाबा भोलेनाथ के दरबार में विधिवत पूजा किए। कमेटी के द्वारा मुख्य अतिथि ममता देवी एवं विशिष्ट अतिथि बजरंग महतो को गुलदस्ता देकर एवं चुनरी ओढ़ाकर विधिवत स्वागत किया गया । 

पूजा कार्यक्रम में महा भंडारे का भी आयोजन कमेटी के द्वारा किया गया था जिसमे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के शुभ हाथों भंडारे का सुभारंभ कर भक्तों के बीच में भंडारे का प्रसाद का वितरण किया गया।

वार्षिक उत्सव में उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ममता देवी ने कहा इस प्राचीन शिव मंदिर एवं यहां के लोगों के साथ हमारा पुराना संबंध रहा है पहले भी हमें यहां के लोगों का और बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होते रहा है और आज भी बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। 

साथ ही बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं कि बाबा भोलेनाथ आप सब के ऊपर अपनी कृपा बनाए रखें और इस क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि एवं सबों की मनोकामना पूर्ण करें यही कामना करते हैं। 

मौके पर आदिवासी मोर्चा के कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल मुंडा नगर अध्यक्ष बलराम साहू जेके अग्रवाल आनंद कुशवाहा किशोर महतो कमेटी के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद सचिव विक्रम प्रसाद कोषाध्यक्ष दयालु प्रसाद महतो संरक्षक लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा हरि नारायण महतो संतोष महतो सुरेंद्र महतो पंकज सम्राट सुजीत महतो नीरज कुमार सुरेंद्र दांगी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे ।

भीम आर्मी भारत एकता मिशन रामगढ़ जिला समिति की ओर से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती के अवसर पर पदयात्रा सह मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।

रामगढ़:- भीम आर्मी भारत एकता मिशन रामगढ़ जिला समिति की ओर से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती के अवसर पर पदयात्रा सह मोटरसाइकिल रैली रामगढ़ ब्लॉक से सुभाष चौक झंडा चौक से थाना चौक होते हुए बाबासाहेब अंबेडकर पार्क पहुंचकर माल्यार्पण किया गया उसके बाद थाना चौक मैदान में आमसभा किया गया जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सोनू नायक तथा संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार दास ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीम आर्मी के वरिष्ठ नेता अनिल नायक तथा विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष संदीप कुमार उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव संजय लाल विश्वकर्मा वरिष्ठ नेता छोटेलाल राम मोहन राम नरेश राम सुनील राम भारत राम बसंत राम दिलीप भुइयां दिलीप यादव विनोद नायक सागर नायक धनीलाल बेदीया विक्की राम नगर सचिव गगन करमाली भीम आर्मी के सदस्य जितेंद्र अग्रवाल बिट्टू यादव राजू अग्रवाल संगम नायक रवि पासवान सनी राम पप्पू पासवान पवन साव दीपक साव शिवा नायक कुणाल नायक छोटूराम विक्की करमाली टेटे यादव भवानी सिंह गोपाल यादव विजय नायक उत्तम नायक सुमित चंद्रवंशी किशोर करमाली जितेंद्र सोनी सरिता देवी कुसुम देवी शांति देवी लखिया देवी भूतनी देवी उमा देवी किरण देवी अनीता देवी अन्नपूर्णा देवी ग्रहणी देवी दुनिया देवी लक्ष्मी देवी लक्ष्मी देवी रुकमणी देवी काजल देवी तथा हजारों की संख्या में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ता शामिल हुए कार्यक्रम का नेतृत्व अनिल नायक संदीप कुमार एवं सोनू नायक ने किया।

आरबीएसएस के सदस्यों द्वारा रामगढ़ के थाना चौक स्थित अम्बेडकर पार्क व कोठार चौक पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गयी।

रामगढ़:- आरबीएसएस के सदस्यों के द्वारा रामगढ़ के थाना चौक स्थित अम्बेडकर पार्क व कोठार चौक में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई।

जयंती कार्यक्रम में संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस के नेतृत्व में सदस्यों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के चरणों मे पुष्प अर्पित कर एवं उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।

धनंजय कुमार पुटूस ने कहा: बाबा साहब ने दबे कुचलो को शिक्षित होकर अपनी आवाज़ बुलंद करने का अधिकार दिया है। भारत के नागरिकों को उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए।इस अवसर पर अजय राम,अमित गुप्ता,अमर मुंडा, अमित पटेल, विजय दुबे,गोलू पांडे,पिंटू मालाकार,उपस्थित थे।

भाजपा नेता कुंटू बाबू ने अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण,अनुसूचित जाति उत्थान परिषद अध्यक्ष भी रहे उपस्थित।

रामगढ़:- अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में रामगढ़ विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्यासी सह सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटु बाबू ने अंबेडकर पार्क स्थित बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया साथ हीं पिछले दिनों स्वर्ग सिधार चुके समाजसेवी राजेंद्र नायक की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दिया।

इस मौके पर उनके साथ अनुसूचित उत्थान परिषद के जिलाध्यक्ष मनोज राम,भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,कैंट मंडल महामंत्री सूर्यवंश श्रीवास्तव,सांसद प्रतिनिधि मनोज जायसवाल ने भी बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद मौके पर उपस्थित अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के लोगों का धन्यवाद करते हुए कुंटु बाबू ने कहा की बाबासाहेब ने देश में विकास का पैमाना अति पिछड़ों और दलितों के उत्थान को बनाया जिससे आज की वर्तमान सरकार ने देश भर में दलितों के उत्थान हेतु ढेर सारी योजनाओं को क्रियान्वित किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुसूचित जाति उत्थान परिषद की जिला टीम से मनोज प्रसाद मुकेश नायक बबलू राम धीरज राम अविनाश राम संतोष नायक अजय पासवान उत्तम पासवान राजू रजक किशोर रजक दिलीप राम दिलीप नायक सुनील नायक,मणिशंकर ठाकुर,अरविंद सिंह,मनोज साव इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

रामगढ़:अवैध खनन के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई

रामगढ़:- रामगढ़ जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। 

इसी क्रम में जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चलाए गए जांच अभियान के दौरान बरकाकाना थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बालू लदे हाईवा एवं एक ट्रैक्टर तथा रामगढ़ थाना क्षेत्र में दो बालू लदे ट्रैक्टरों को बिना परिवहन चालान के खनिज का परिवहन करने का दोषी पाया गया है जिसके उपरांत वाहन को जब्त कर रामगढ़ थाना को आगे की कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर एफ आई आर दर्ज किया गया। 

जांच दल में खनन निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक, रामगढ़ व बरकाकाना थाना के पुलिस बल सहित अन्य उपस्थित थे।

रामगढ़: विद्यानगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करेगी जीवन वाटिका

  

  

रामगढ़:- विद्यानगर में जीवन वाटिका स्वयं सेवी संस्था की एक बैठक संस्था के कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता वरीय सदस्य तथा आजसु बुद्धिजीवी मंच के प्रवक्ता आर प्रसाद ने की तथा संचालन संस्था के संरक्षक ओ पी शर्मा ने किया।

संस्था के सचिव प्रभात भारद्वाज ने बैठक का संयोजन किया तथा झारखंड स्वास्थ्य मिशन के अध्यक्ष संतोष सोनी ने शिविर के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत किया. 

इस अवसर पर श्री शर्मा ने उपस्थित सदस्यों के बीच विद्यानगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किए जाने का प्रस्ताव रखा जिसका प्रबंधन झारखंड स्वास्थ्य मिशन द्वारा किया जाना निश्चित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि रामनवमी के दिन विद्यानगर निवासी दीपक ठाकुर के गिर जाने के कारण घुटने में गंभीर चोट लग गई थी और वो चलने फिरने से असमर्थ हो गए हैं. अब उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. श्री शर्मा ने दीपक के परिवार को आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने का अनुरोध रखा।

उपस्थित सदस्यों ने स्वास्थ्य शिविर के आयोजन तथा दीपक ठाकुर को यथा संभव आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन दिया.मौके पर आर प्रसाद ने कहा कि प्रारंभ से ही विद्यानगर की बहुत ही सकारात्मक छवि रही है और यहाँ की हर समस्या का समाधान सभी के सहयोग से किया जाता रहा है।

जीवन वाटिका संस्था द्वारा आयोजित किए जाने वाले स्वास्थ्य शिविर को उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में अच्छी पहल बताया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विद्यानगर स्थित रेलवे क्रासिंग गेट को रेलवे ने बंद कर दिया परंतु वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई. यहाँ सरकारी मध्य विद्यालय अवस्थित है जिसमें आसपास के नागरिकों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी लाइन पार कर पढ़ने आते हैं. रेलवे लाइन के दूसरी ओर के निवासियों का इस तरफ प्रायः आना जाना होता रहता है. रेलवे लाइन पार करने के समय सुरक्षा और जानमाल पर खतरा बना रहता है. अत: रेलवे लाइन पार करने के लिए अंडरपास का निर्माण अति आवश्यक है. पहले भी इसके निर्माण के लिए प्रयास किया गया है और सभी के सहयोग से आगे भी यह पहल जारी रहेगी. 

बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों में वार्ड पार्षद संजीत सिंह उर्फ छोटू , आजसू रामगढ़ नगर सचिव नीरज मंडल, आजसू महिला प्रकोष्ठ रामगढ़ नगर अध्यक्षा अनुपमा सिंह, डॉ शुभा , अशर्फी प्रसाद, सुरेश प्रसाद, प्रयाग प्रसाद, दशरथ प्रसाद, सरयू प्रसाद, संतोष सिंह, राजू मालाकार, डी के मौईत्रा, बालमुकुंद पाठक, नंदकिशोर गुप्ता, रामभजू शर्मा, विभाष घोष तथा रामकुमार साहु सहित आदि उपस्थित रहे।