लौरिया: प्रशिक्षु आइ एस शिवाक्षी दीक्षित ने लिया अंचल का प्रभार

लौरिया, बेतिया: प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में प्रशिक्षु आइ एस शिवाक्षी दीक्षित ने अंचलाधिकारी का प्रभार लिया |

इस मौके पर उन्होंने बताया कि अंचल कार्यालय में दाखील खारीज को अप टु डेट किया जायेगा |अब दाखिल खारीज के लिये लोगों को अंचल के चक्कर नही लगाने पडेंगे |उन्होंने बताया कि लेट लतीफ करने वाले कर्मीयो की खैर नही होगी |

सभी कार्य समय से होंगे |कर्मचारियों को भी कार्यालय में बैठने होंगे |मौके पर निवर्तमान सिओ शशिरंजन कुमार भी उपस्थित रहे |

बेतिया: प्रखंड के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी द्वारा भावना और निशांत को किया गया सम्मानित

लौरिया, बेतिया: प्रखंड कार्यालय के विशेष सभागार में बिहार टॉपर में तीसरे स्थान पाने वाली भावना झा और प्रखंड टौपर निशांत को सम्मानित किया गया। प्रशिक्षु आईएएस सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी, बीडीओ आदित्य दीक्षित, सीओ शशिरंजन कुमार व बीपीआर ओ सुश्री सोनाली कुमारी ने संयुक्त रूप से कप किताब व शॉल ओढ़ाकर संयुक्त रूप से उसे सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में सुश्री दीक्षित ने कहा की बिटिया भी किसी क्षेत्र में कम नहीं है। इनको भरपूर प्यार व सम्मान दे।आज भावना ने छोटे से गांव में रहकर सीमीत संसाधन में पढ़कर बिहार प्रदेश का मान व सम्मान बढाया है। साथ ही अपने माता-पिता और गांव को भी सम्मानित किया है। आज के परिवेश में बिटीया भी पढ़ाई के क्षेत्र में अपना नाम रौशन कर रही है। इन्हें मौका दे आगे बढ़ने का पढ़ने का। वहीं भावना को शुभकामनाएं देते हुए हरसंभव सहयोग देने की बात कही।

वहीं प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी ने कहा की प्रतिभा जगह का मोहताज नहीं होती है आज भी ग्रामीण परिवेश मे बच्चो को शिक्षा ग्रहण करते समय कठिनाई होती है। परंतु भावना और निशांत ने अपने मेहनत और सच्चे लग्न से अपनी स्थान बिहार टॉप और प्रखंड टौप में बनाया यह सम्मान की बात है। वहीं सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

 मौके पर मुखिया संजय पाठक, मो सुलेमान, सुरेन्द्र राम, सुमन ठाकुर, कन्हैया कुशवाहा, लालमोहन प्रसाद, करणराज पासवान, मनोज राम, सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

बेतिया: प्रशिक्षु आईएएस ने सुना जमीनी विवाद, संयुक्त जनता दरबार में सुनी फरियाद

 

लौरिया, बेतिया: प्रत्येक शनिवार को लगने वाले संयुक्त जनता दरबार का अयोजन स्थानीय थाना परिसर में नवागत प्रशिक्षु आईएएस सह अंचल अधिकारी शिवाक्षी दीक्षित और थानाध्यक्ष कैलाश कुमार की अध्यक्षता में की गई । 

जहा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के भूमि संबंधित मामलों की सुनवाई संयुक्त रूप से किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी सुश्री दीक्षित ने बताया कि आज के जनता दरबार में उपस्थित भूमि विवाद से पीड़ित जनता की फरियाद सुनी गई जिसमे पूर्व से प्राप्त तीन आवेदनों का दोनो पक्षों की रजामंदी से निपटारा किया गया।

 जिसमें लौरिया के दिलीप कुमार यादव और धूप यादव के बीच , मठिया गांव निवासी प्रवेश साह और कृष्णा राम के बीच के विवाद तथा ग्राम बसवारिया निवासी अजीमुल्लाह और रहमान खान एवम हशमुल्लाह खान के बीच उत्पन्न जमीनी विवाद का निपटारा किया गया।

वही आज भूमि विवाद से संबंधित चार नए आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमे सुदीश ठाकुर और जगदीश ठाकुर ग्राम ठाकुर टोला , राम भागवत शर्मा और मिठू सहनी ग्राम तेलपुर, विजय कुमार द्विवेदी और अरुण द्विवेदी ग्राम रमौली तथा हरिशंकर पांडेय एवम नागेश्वर और सुगन यादव ग्राम मठिया सभी थाना लौरिया के बीच उत्पन्न भूमि विवाद से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है नोटिस देकर दोनो पक्षों को अगले जनता दरबार में उपस्थित कराते हुए मामलों को बारीकी से सुना जायेगा । साथ ही नोटिस प्राप्त कर अनुपस्थित रहने वाले के विरुद्ध करवाई की जाएगी।

बेतिया: पति को ससुराल जाना पड़ा महंगा, पत्नी ने पति पर धारदार हथियार से किया वार, इलाज जीएमसीएच बेतिया में जारी

बेतिया: मझौलिया में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई हैं ।जहाँ कलयुगी पत्नी ने अपने पति को देर रात अपने मायके बुलाकर धारधार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर उसे अचेत अवस्था मे उसे जगदीश मझौलिया मुख्य मार्ग भटवलिया के समीप रोड के किनारे फेक दिया । 

ग्रामीणों के सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष अभय कुमार ने घायल को इलाज हेतु बेतिया जी एम सी एच भेज दिया उन्होंने बताया कि घायल युवक की पहचान थानाक्षेत्र के जौकटिया वार्ड नम्बर 16 नईडीह निवासी मुस्लिम देवान के पुत्र इसराफिल देवान के रूप में हुई है । 

जो बीती रात्रि नौतन थाना क्षेत्र के खाप टोला में अपने ससुराल मुनीब साह के यहाँ गया था जहां पत्नी सना खातून साला अली अहमद साह समेत मायके वालो ने धारधार हथियार से गोद गोद का जख्मी कर अचेत अवस्था मे लेकर मझौलिया जगदीश मुख्य मार्ग स्थित भटवलिया गांव के समीप सड़क के किनारे फेक दिया । थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया इसराफिल देवान का दो सादी हुई थी जिसमे अपने बेटे के हत्या के आरोप में जेल जा चुका है । फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जाँच कर रही है ।

स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता में सामाजिक संगठनों के साथ नगर निगम प्रशासन ने की बैठक

बेतिया: केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अव्वल प्रदर्शन के लिए प्रतिनिधि सामाजिक संगठनों के साथ नगर निगम प्रशासन की ओर से एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन शनिवार को नगर निगम कार्यालय परिसर के महापौर चेम्बर में किया गया।

 कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब, मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी महिला, मारवाड़ी युवा मंच, रोटी क्लब आदि प्रतिनिधि संस्थानों के पदाधिकारीगण की सहभागिता रही। स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित प्रतिनिधि सामाजिक संगठनों के साथ नगर निगम प्रशासन ने बैठक की।

 कार्यशाला में अपने अध्यक्षीय संबोधन में नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि स्वस्थ जन जीवन के लिए हमारा स्वच्छ परिवेश व पर्यावरण में स्वच्छता का होना सबसे जरूरी है। क्योंकि जन जागरूकता और संस्थागत सहभागिता के बिना संपूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य पाना असम्भव है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि जन सामान्य का व्यवहार परिवर्तन ही सम्पूर्ण स्वच्छता का आधार है। 

क्योंकि अब सरकार का भी अनिवार्य प्रावधान है कि रोज बहुत बड़े आकार में कचरा पैदा करने वालों को उसका निष्पादन अब स्वयं ही करना अनिवार्य है। कचरों का गृहवार पृथकीकरण, सिंगल यूज प्लास्टिक थर्मोकोल उत्पादों के उपयोग पर रोक को प्रभावी बनाने में आप सबकी भागीदारी के बिना केवल कानूनी कार्रवाई से लक्ष्य प्राप्ति कठिन होगी।

डेड पोल हटाने और सड़क के गड्ढों की पैचिंग व वार्ड वार स्वच्छता समितियां गठित करने के सुझाव

अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण की ओर से नगर निगम प्रशासन के लिए अनेक बहुमूल्य और व्यवहार सुझाव दिए गए। 

मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदीप केशान ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र की अनेक सड़कों पर बिजली, टेलीफोन आदि के सैकड़ों डेड पोल सुचारू आवागमन में बड़े अवरोधक हैं। इसके कारण जाम लगने से शहर में प्रदूषण की समस्या काफी बढ़ गई है। 

मारवाड़ी महिला समिति की पूनम झुनझुनवाला का सुझाव था कि प्रत्येक वार्ड के एक या दो सबसे साफ घरों और परिसर को स्वच्छता को महत्व देने को लेकर पुरस्कृत और गंदगी को बढ़ावा देने वाले परिसर, प्रतिष्ठान और परिवारों पहले चेतावनी फिर जुर्माना लगाया जाय। 

वही रेड क्रॉस के अध्यक्ष मोहम्मद मजीद और सचिव डॉ.जगमोहन कुमार का सुझाव था कि स्वच्छता प्रेमियों का चयन कर के वार्डवार स्वच्छता समितियों का गठन कर के स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी जाय।

 इसी प्रकार अनेक संगठनों की ओर से अनेक बहुमूल्य सुझाव दिए गए। इन प्रस्तावों पर पहल करने का आश्वासन नगर आयुक्त शंभू कुमार के द्वारा दिया गया।

 इन सबके अलावा मौके पर रोटरी क्लब बेतिया टाउन से ईमैन्युल शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच से शत्रुघन अग्रवाल, अंकित सिकारिया, उमंग केजरीवाल,  मारवाड़ी महिला समिति से इंदिरा पोद्दार, रेनू पोद्दार, रानी झुनझुनवाला, रोटी बैंक परिवार ट्रस्ट से अनुराग कुमार, आलोक राज एवं राहुल राज, रोटी बैंक से संजू गिरी, राजेश सोनी, मारवाड़ी सम्मेलन से रवि गोयनका, विश्वनाथ झुनझुनवाला, संजय जैन,  इनरव्हील क्लब से नीता श्री एवं श्वेता अग्रवाल, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, मोहम्मद अहमद पर्यावरण पदाधिकारी, आदित्य मधुकर मास्टर ट्रेनर ने भी शहर को अव्वल बनाने में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में शिक्षकों ने बीआरसी पर एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया


गौनाहा, बेतिया:-प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बीआरसी में एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया। नियोजित शिक्षकों ने सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर एक बैठक का आयोजन किया गया।

 जिसकी अध्यक्षता प्रदीप कुमार ठाकुर व संचालन राकेश कुमार राव ने की। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रदीप कुमार ठाकुर ने कहा कि शिक्षक नियमावली 2023 नियोजित शिक्षकों को ठगने वाली नियमावली है।

 जबकि राकेश कुमार राव ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक नियोजित शिक्षकों को बिना परीक्षा दिए राज्य कर्मी का दर्जा नहीं दिया जाता है तब तक नियोजित शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा। शिक्षक अशोक राव ने अपने संबोधन में कहा कि उपमुख्यमंत्री शिक्षकों के साथ वादाखिलाफी कर रहे हैं। इधर शिक्षक परमानंद राउत का कहना था कि सरकार बीपीएससी परीक्षा के नाम पर नियोजित शिक्षकों को ठगने का काम कर रही है।

 नियोजित शिक्षकों ने नये शिक्षक नियमावली का विरोध करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी गौनाहा को एक ज्ञापन सौंपा है। ताकि इसे मुख्यमंत्री बिहार सरकार तक पहुंचाया जा सकें। 

अन्य शिक्षक वक्ताओं में जावेद आलम, राजेश तिवारी, सच्चिदानंद प्रसाद, गोपीनाथ बनीक, सावित्री देवी, अनामिका कुमारी, विनय कुमार यादव, मोहम्मद जावेद, तारकेश्वर प्रसाद, सुधीर गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, किशोर बैठा, हरिशंकर महतो, शारदा देवी आदि शामिल थे।

मेरा स्वाभिमान ट्रष्ट के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडर की जयंती

प्रखंड बगहा एक के पारस नगर स्थित दलित बस्ती में “मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट ” के सदस्यों द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ . भीम राव अंबेडकर की जंयती शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

इस मौके पर ट्रस्ट का अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बाबा साहेब डॉ . भीम राव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर भारत मां के वो सपूत थे जिन्होंने लगातार गरीब, वंचित, शोषित और पीड़ितों के समाज को झकझोरा जिस तरह से समाज जाती प्रथा , ऊँच नीच ,छुआछूत जैसे कुप्रथाओं में बंटा हुआ था उसे मिटाकर समरसता लाने का प्रयास किया ।

इस मौके पर ट्रस्ट का अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि दलित बस्ती के सौ से ज्यादा परिवारों को, स्वास्थ्य लाभ योजना के तहत 1 साल से 18 साल तक के बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया जहां 2 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा और 1.5 लाख तक का दुघर्टना बीमा सहायता प्रदान करने की दिशा में काम किया जाएगा। ताकि गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले परिवार को सहायता दिलवाई जा सके ।

मौके पर महामंत्री उमेश अग्रवाल,संयोजक जितेन्द्र कुमार,कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार,मंत्री नितिन शाह,मंत्री राजीव कुमार,प्रभारी विनय यादव तथा वार्ड प्रमुख उपेन्द्र कुमार,सह वार्ड प्रमुख दुर्गेश कुमार सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।

बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर जिला प्रशासन द्वारा दी गयी श्रद्धांजलि, किया गया नमन।

भारतीय संविधान के जनक, समाज सुधारक, बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की 132 वी जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें श्रंद्धाजलि दी गयी और उन्हें नमन किया गया। 

इस मौके पर समाहरणालय, बेतिया अवस्थित उनके प्रतिमा पर जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सहायक समाहर्त्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय सहित अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रंद्धाजलि दी गयी। 

इस अवसर पर एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एएसडीएम, बेतिया, श्री अनिल कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा अम्बेडकर के पूरे जीवनकाल में उनके द्वारा दी गयी सीख का वर्णन किया गया। उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहब ने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया है। उनके योगदान से सभी को प्रेरणा लेते हुए समाज में अपना योगदान देना चाहिए।

दो अलग अलग रिहायशी घरों से अजगर और कोबरा सांप का रेस्क्यू कर वीटीआर जंगल मे छोड़ा गया


गर्मी और पतझड़ के मौसम से परेशान होकर जंगली जीवो ने रिहायशी इलाके का रुख करना शुरू कर दिया है । वन विभाग के स्नैक कैचर एक्सपर्ट शंकर ने अपने दूसरे सहयोगियों के साथ वाल्मीकिनगर परिक्षेत्र के भेरियानी और नवका टोला से क्रमशः गुलाब राम और उदयभान सिंह के घर में घुस आए सांपो का रेस्क्यू किया ।

रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि भेरियानी और नवका टोला स्थित आवास में सांप घुस आया है त्वरित रूप से स्नैक कैचर एक्सपर्ट शंकर को उक्त स्थल पर भेजा ।

रेंजर ने आगे बताया कि दोनों सांपों को रेस्क्यू के बाद वीटीआर के जटाशंकर जंगल कक्ष संख्या 2 में रिलीज कर दिया गया । बतातें चलें कि भीषण गर्मी और जंगल मे लगने वाली आग के वजह से इन सरीसृपों को भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके का रुख करना पड़ रहा है ।

आवारा कुत्तों से बचाकर ग्रामीणों ने जंगल से भटके हिरन को वन विभाग के सुपुर्द किया

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंचे हिरन को ग्रामीणों ने कुत्तों के झुंड से बचाकर वन विभाग को सौंप दिया।

बगहा वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंचे हिरन को ग्रामीणों ने कुत्तों के झुंड से बचाकर वन विभाग को सौंप दिया। दरअसल शुक्रवार की चार पांच कुत्तो ने नर हिरण का पीछा किया। जिसके बाद हिरण भाग कर ठकराहा बाजार स्थित यासीन मिया के झोपड़ी में गुस गया।

कुते भी हिरण का पीछा करते घर मे घुस गए। यह देख स्थानीय आजाद व शहनवाज ने कुत्तों को भगाया और हिरण को पकड़ कर सुरक्षित रस्सी से बाध दिया। इन ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना सहित वन विभाग को दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरन को अपने कब्जे में ले लिया।

ग्रामीणों का कहना है की कुत्तों से जान बचाने के क्रम में हिरण मामूली रूप से जख्मी हो गया था लिहाजा ग्रामीणों ने पशु स्वास्थ्य केंद्र ठकराहा के कर्मी को बुलाकर उपचार कराया। मदनपुर रेंज के प्रभारी कुंदन कुमार वनरक्षी विजय कुमार पासवान सहित कुल पांच लोग पहुचकर हिरन को अपने कब्जे में लेकर मदनपुर कार्यालय ले गए।

कुंदन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि ठकराहा बाजार में एक हिरन को कुत्तो के झुंड से बचाकर सुरक्षित रखा गया है। जिसको टीम लेकर कार्यालय गई है और उसका उपचार कराने के बाद जंगल मे छोड़ दिया जाएगा।