*रक्तदान शिविर का आयोजन,लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए किया गया प्रेरित*


मिर्जापुर- नगर के लोहिया तालाब स्थित एक प्रतिष्ठान पर समाज के प्रति एक पहल की गई। जहां रक्तदान शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करते हुए लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया गया।

शिविर में मैडिकल कालेज के फिजिशियन डॉक्टर विनोद कन्नौजिया ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें 14 से ज़्यादा लोगों ने ब्लड डोनेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया तथा 6 लोगों ने रक्तदान किया।

इस दौरान आशीष बुधिया, मिर्ज़ापुर ब्लड बैंक के पीआरओ राम कुमार गुप्ता ने ब्लड डोनेट करने के बारे में लोगो को जागरूक किया। इस मौक़े पर चंदन बुधिया, क्षितिज बुधिया, सुदर्शन बुधिया, आशुतोष अग्रवाल, वकार इरफ़ान, देवराज सिंह, ननकू ख़ान, शिखर श्रीवास्तव, राजेश प्रजापति, अजय सिंह, रंग लाल दूबे, बृजमोहन कसेरा, सैफ़ अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

*मिर्जापुर में पुलिस आरक्षी की हृदयाघात से मौत, महकमे में शोक की लहर*


मिर्जापुर-स्थानीय पुलिस लाइन में तैनात एक युवा आरक्षी की हृदयाघात से मौत हो गई है। पुलिस जवान की मौत की खबर से पूरे महकमे में जहां शोक की लहर दौड़ गई है वहीं जानकारी होते ही परिजन मौके के लिए रवाना हो गए।

जानकारी के अनुसार आरक्षी सुमित कुमार गौतम पुत्र शिव प्रकाश गौतम निवासी ग्राम परशुपुर थाना मछलीशहर, जौनपुर की वर्तमान नियुक्ति पुलिस लाइन मीरजापुर में थी। शनिवार को सुबह समय करीब 10 बजे अचानक सीने में दर्द हुआ, जिन्हें तत्काल इलाज हेतु मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान आरक्षी का दुःखद निधन हो गया।

मृतक आरक्षी सुमित कुमार गौतम वर्ष-2019 में पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे। आरक्षण आरक्षण की मौत की खबर से पुलिसकर्मियों में जहां शोक की लहर दौड़ गई वहीं उनके गृह जनपद से परिजन सहित तमाम उनके करीबी जन भी सूचना मिलते ही मिर्जापुर के लिए रवाना हो गए थे.

*भाजपा मिर्ज़ापुर जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर जमीन कब्जाने का आरोप, मुख्यमंत्री योगी से शिकायत पर की गई जांच*


मिर्जापुर- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बीजेपी के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर बीहड़ की जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की गई है। शिकायत के बाद इस मामले की जांच की गई। जांच करके रिपोर्ट दी गई। रिपोर्ट देने के बाद पुनः रिपोर्ट को परिवर्तित किया गया, एक बार फिर रिपोर्ट प्रेषित की गई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बीजेपी के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह अध्यक्ष बनने के बाद जमीन पर कब्जा किये है। फिलहाल एसडीएम सदर व अन्य आलाधिकारी कुछ भी बोलने से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।

बुलडोजर चलने की मांग

सोशल मीडिया पर जहां बीजेपी जिलाध्यक्ष के समर्थक शिकायतकर्ता को घेरने में लगे हैं, तो वहीं लोग बीजेपी जिलाध्यक्ष के कार्यों की जांच की भी मांग करते हुए नजर आ रहे हैं। दबी जुबान से लोगों का कहना है कि सत्ता का लाभ उठाते हुए बीजेपी जिला अध्यक्ष ने स्वयं सहित अपने लोगों पर उपकार करने का कार्य किया है। जिनपर बाबा का बुलडोजर चलना चाहिए।

उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग

गौरतलब हो कि मिर्जापुर जिले के पड़री के चंदलेवा के रहने वाले प्रिंस सिंह ने 14 मार्च को मुख्यमंत्री से भाजपा जिलाध्यक्ष की शिकायत की है। बीजेपी जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए प्रिंस सिंह ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि बीहड़ श्रेणी की जमीन व अन्य जमीन को कूटरचित करके भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने नाम करा लिया है। भाजपा के जिलाध्यक्ष बनने के बाद जमीन पर कब्जा किये है, जो जमीन करीब 12 बीघा है। प्रिंस सिंह ने प्रार्थना पत्र में सिंचाई व लोक निर्माण विभाग में दबाव के माध्यम से अवैध ठेकेदारी करने को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। प्रार्थना पत्र के माध्यम से प्रिंस सिंह ने उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दी गई है जांच

प्रिंस सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र की जांच डीएम व एसपी को दी गई। 29 मार्च को जांच के लिए आदेश मिला, जहां एसडीएम सदर की देखरेख में जांच की गई। जांच के आधार पर एसडीएम ने रिपोर्ट प्रेषित की। रिपोर्ट में दर्शाया गया कि गाटा संख्या 945/7 का रकबा 1372 से 1374 की फसल में बीहड़ के रूप में दर्ज है। 1375 से 1376 फसली की खतौनी का बीहड़ का पृष्ठ गायब है। 1377 से लेकर 1379 फसली के खाता संख्या में जमीन राम अनुज सिंह व अरुण कुमार सिंह के नाम अंकित है, जो लाल स्याही से दर्ज है। जांच के मुताबिक कोई आदेश रहा होगा, जिसके आधार पर यह नाम दर्ज किया गया है। जांच रिपोर्ट में यह भी दर्शाया गया है कि 1375 से 1376 फसली के खाता संख्या- 425 जीर्ण शीर्ण होकर फट गया है। तभी से इनके पूर्वजों का नाम इसपर चला आ रहा है। पहली रिपोर्ट में दर्शाया गया था कि सन 1972 में आवंटन पत्रावली नही होती थी। भूमि प्रबंध समिति के ग्राम प्रधान द्वारा पट्टा किया जाता था। पट्टे के स्थान पर 57 ख की रसीद दी जाती थीं रसीद के आधार पर नाम दर्ज होता था। सम्पूर्ण जमीन भीड़ श्रेणी 5 की भूमि है, जिसका आवंटन किया जा सकता है। नहर की जमीन पर विद्यालय बनाने के मामले में कहा गया कि नहर की चौड़ाई 20 मीटर से अधिक है। नहर पर विद्यालय का कोई कब्जा नहीं है। पहली रिपोर्ट 10 अप्रैल को भेजी गई थी।

दो बार पेश की गई जांच रिपोर्ट

प्रिंस सिंह की शिकायत के बाद फिर से एक बार रिपोर्ट 13 अप्रैल को प्रेषित की गई। 13 अप्रैल की रिपोर्ट में बीहड़ की जमीन पर कब्जा और अभिलेख की कहानी पुरानी रही, लेकिन बीहड़ जमीन की श्रेणी को हटा दिया गया। इसके साथ ही न्यायालय में असंतोष वाद दाखिल कर सकते है। आरबीएस शिक्षा निकेतन स्कूल की शिकायत की जांच की गई जो पूर्व से निर्मित है। वो श्रेणी 6(2) स्कूल के नाम दर्ज है। आरबीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जो कि खातेदार की जमीन पर है। जांच में जिलाध्यक्ष के बयान को दर्शाया गया है, जिसमें कहा गया है कि आरबीएस शिक्षा निकेतन से उनका कोई वास्ता नही है।

शिकायतकर्ता ने कहा, सत्ता का किया गया है दुरुपयोग

शिकायतकर्ता प्रिंस सिंह ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के यहां जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के ऊपर बीहड़ की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। आरोप में एसडीएम ने जांच की। जांच में दर्शाया गया है कि जमीन बीहड़ से जब खाते में दर्ज हुई तो उसके पहले के अभिलेख गायब है। सब कुछ मान लिया जाता है। हमारे पास साक्ष्य है। सम्पूर्ण जमीन बीहड़ श्रेणी 6(4) की है। रिपोर्ट आने के बाद हमने फिर शिकायत की है। वर्तमान समय में जमीन पर जिलाध्यक्ष और उनके परिवार के लोग पत्थर व कटीला तार लगाकर कब्जा के लिए है। यह सरासर सत्ता का दुरुपयोग है।

दूसरी ओर एनडीए की घटक दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के जिलाध्यक्ष सुनील ने कहा कि जबसे हमने जिलाध्यक्ष की शिकायत की है, तबसे हमें जाने से मारने की धमकी मिल रही है। परिवार के लोग इसमें बैक जो जाने को लेकर दबाव बना रहे है। ऐसी जमीन पर स्कूल बने, अस्पताल बने या फिर जनसेवा के लिए कुछ बनाया जाए। अगर कोई कार्यवाई नही होती है तो आगे हमलोग जन आंदोलन करेगे।

अधिकारी ने बोलने से किया इंकार, तो बीजेपी जिलाध्यक्ष ने नहीं उठाया फोन

मिर्ज़ापुर के एसडीएम सदर चंद्रभानु सिंह ने इस पूरे प्रकरण पर बोलने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा जो भी शिकायत की जा रही है। अभिलेखों के आधार पर रिपोर्ट दी जा रही है। जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने भी न कुछ बोल रहे है और न ही फोन उठा रहे है। कई बार फोन करने के बाद भी जिलाध्यक्ष ने फ़ोन नही उठाया है।

सड़क हादसे में युवक की मौत


लालगंज, मिर्जापुर। लालगंज कलवारी मार्ग पर कठवार गांव के सामने वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

गुस्साएं परिजनों ने चंद समय के लिए शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया । मौके पहुंची पुलिस के समझाने पर परिजनों ने जाम हटा लिए।इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम कार्रवाई के लिए भेज दिया।

कठवार मुरघुरा गांव निवासी रामनिहोर 65वर्ष सत्संग कथा सुनने जा रहे थे।

वह गांव के सामने सड़क से गुजरते समय सामने से आ रहा वाहन ट्रक मार दिया ।जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर चंद समय के लिए जाम लगा दिए। पुलिस के तात्कालिक प्रयास से परिजन मान गए और जाम को हटा दिया।

थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया शव को कब्जे में लेकर पीएम कार्रवाई के लिए भेज दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीक्षांत राज ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात करके पीएम कार्रवाई की।

29 लाख रुपए के साथ दो व्यक्ति को जीआरपी ने स्टेशन पर पकड़ा


मिर्जापुर। जीआरपी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को 29 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया, जानकारी के अनुसार कुशल दूबे उम्र 52 व रोहन यादव उम्र 20 वर्ष मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मौजूद के के ज्वेलर्स में काम करते है ।

वही से रुपए से भरा बैग लेकर 2/3 नंबर प्लेट फार्म पर वर्धमान के लिए गाड़ी पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन आए थे। जीआरपी प्रभारी अनिल त्रिपाठी ने बताया की मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनो व्यक्तियों की तलाशी ली गई जिनके पास से 29 लाख रुपए कैश मिला पकड़े गए युवकों की जानकारी आयकर विभाग को दी गई।

संवैधानिक एवं सामाजिक न्याय के पक्षधर थे डाॅ भीमराव अम्बेडकर : डीएम दिव्या मित्तल


मिर्जापुर। संविधान निर्माता भारत रत्न डाॅ भीमराव अम्बेडकर के 132वीं जंयती को कलेक्ट्रेट सहित जनपद के सभी कार्यालयो में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल सहित अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा डाॅ अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। समारोह को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि डाॅ भीमराव अम्बेडकर संवैधानिक एवं सामाजिक न्याय के पक्षधर थे। उन्होने समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करते हुये लोगो को एक समान अधिकार के साथ जीने का अवसर प्रदान किया हैं।

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि डाॅ भीमराव अम्बेडकर अपने जीवन में अनेक बाधाओ से लड़ते हुये लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे तथा उच्च शिक्षा ग्रहण कर राजनैतिक जीवन में आकर देश सेवा करने का मन बनाया तथा सामाजिक कुरीतियों एवं व्याप्त भेद भाव का विरोध करते हुये लोगो को एक रास्ते पर चलकर देश को आगे बढ़ाने का कार्य किया। नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने कहा कि अनेक विविधता वाले देश में विधिताओं को स्वीकारते हुये डाॅ भीमराव अम्बेडकर के द्वारा अंखण्ड भारत का निर्माण चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन डाॅ अम्बेडकर के नेतृत्व वाली संविधान निर्माताओं के द्वारा एकता और अखण्डता के मूल मंत्र को साकार करते हुये भारत को एक मजबूत राष्ट के रूप में खड़ा किया।

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट की महिला कर्मचारियों में श्रीमती अलमबदा, सीमा देवी, पुष्पा, श्रीमती चिंता देवी सहित हौसला प्रसाद, एलबीसी रामपती, श्यामदेव, के0जी0 वर्मा सहित कई कर्मचारियो द्वारा अपने उद्बोधन एवं गीत के माध्यम से डाॅ अम्बेडकर जी के कृतित्व एवं व्यक्त्वि पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक धर दूबे द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, जिला सूचना अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी आलोक शर्मा सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

एसडीएम ने जेसीबी और ट्रैक्टर किया सीज


मिर्जापुर। उपजिलाधिकारी लालगंज भरत लाल सरोज ने अवैध रूप से हो रहे मिट्टी खनन की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार की देर रात में महुगढ तालाब के पास मिट्टी का खनन कर रही जेसीबी मशीन व एक ट्रैक्टर को सीज कर थाना परिसर में खड़ा कराया है।

अवैध रूप से खनन करने वालों में मचा हड़कंप

एसडीएम द्वारा हुई इस कार्रवाई से अवैध रूप से खनन करने वालों में हड़कंप मचा है। एसडीएम ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन की शिकायत मिल रही थी।जिस पर थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह की मौके पर भेजा जहां से एक जेसीबी मशीन व एक ट्रैक्टर को पकड़कर अभिरक्षा में खड़ा करा दिया है। क्षेत्र में बिना अनुमति के अवैध रूप से मिट्टी के खनन का कार्य जेसीबी मशीन के संचालकों द्वारा किया जा रहा है।

मिर्जापुर में ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की मौत


मिर्जापुर। जिले के पड़री थाना क्षेत्र के झींगुरा रेलवे स्टेशन के पास बीती रात राजधानी ट्रेन डाउन से कटकर एक अज्ञात महिला की मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने के काफी प्रयास किया, मगर शिनाख्त नहीं हो पाई है।

महिला विक्षिप्त थी और गांव के आसपास ही कुछ दिनों से घूम रही थी

महिला की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए जुटी। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र के लोगों से बात करने पर पता चला है कि महिला विक्षिप्त थी और गांव के आसपास ही कुछ दिनों से घूम रही थी, जिसकी बीती रात राजधानी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। जिसके शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

पशु आश्रय स्थल में मरणासन्न मिली गाय, सूचना पर नहीं पहुंचे अधिकारी, लोगों में आक्रोश


मिर्जापुर। जिले के पटेहरा विकासखंड के अंतर्गत दीप नगर स्थित पशु आश्रय स्थल में पशुओं की हो रही दुर्दशा, गायों के बीच पड़ी बीमार गाय के ऊपर अन्य गायों के चढ जाने से बीमार पड़ी गाय की आंख से खून निकलने लगा है। इसी प्रकार बीमार पड़ी दो अन्य गायें मौत का इंतजार कर रही हैं।

मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों द्वारा सूचना दिए जाने पर पशु आश्रय स्थल पहुंचे वीडिओ शैलेंद्र राय एवं सचिव विवेकानंद को बीमार गायों के बारे में कुछ पता ही नहीं। आनन-फानन में पशु चिकित्सा अधिकारी के नाम पर फार्मासिस्ट घूराराम ने पहुंचकर गायों का इलाज करना प्रारंभ किया। भोजन के नाम पर गायों को केवल सूखा भूसा दिया गया है। गायों की सही देखभाल न किये जाने से लोगों में आक्रोश है।

20 किलो गांजे के साथ पकड़े गए तीन आरोपियों को दस साल का कारावास


 मिर्जापुर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्षा संख्या दो वायु नंदन मिश्रा द्वारा स्कॉर्पियो मैं बरामद 20 किलो गांजा के साथ पकड़े गए तीन आरोपियों को दोषी ठहराते हुए सुनाई 10 वर्ष की कठोर कारावास। 

अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा आशीष कुमार सिंह थाना अध्यक्ष 25 नवंबर 2010 को अपने हम राज्यों के साथ सरकारी जीत से वाहन चेकिंग करने के लिए कुशहा तिराहा इलाहाबाद मिर्जापुर रोड पर मौजूद थे। उसी समय जरिए मुखबीर खान सूचना मिली की स्कॉर्पियो गाड़ी यूपी 63 के 66 00 जिसमें कुछ बदमाश बैठे हैं उनके पास गाड़ी में ना जाए 10 रहा वह गांजा है। 

मिर्जापुर से मांडा जा रहे है जल्दी किया जाएगा तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके वादी मुकदमा स्कॉर्पियो का इंतजार करने लगे 12:30 बजे के करीब मिर्जापुर की तरफ से स्कॉर्पियो गाड़ी आती हुई दिखाई दी जिसमें चालक समेत तीन लोग बैठे थे गाड़ी को रोककर तलाशी लिया गया तो 20 किलो नाजायज गांजा बरामद हुआ वादी मुकदमा के लिखित तहरीर के आधार पर थाना जिगना मुकदमा दर्ज कराने में प्रस्तुत किया गया। 

मामले को साबित करने के लिए सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता विनोद कुमार गुप्ता द्वारा कुल 5 गवाह न्यायालय में प्रस्तुत किया गया पत्रावली में मौजूद साक्ष्य के आधार पर न्यायालय द्वारा मंगल सिंह व माघवेंद्र सिंह ऑफ लाखन सिंह पुत्र गढ़ बुंदेला सिंह उर्फ शीतला सिंह व महेश तिवारी पुत्र स्वर्गीय संतोष तिवारी समस्त निवासी गण ग्राम अकोड़ी थाना विंध्याचल जिला मिर्जापुर को दोष सिद्ध ठहराते हुए 10 वर्ष के सश्रम कारावास व ₹100000 के अर्थदंड से दंडित किया गया।