सड़क हादसे में युवक की मौत


लालगंज, मिर्जापुर। लालगंज कलवारी मार्ग पर कठवार गांव के सामने वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

गुस्साएं परिजनों ने चंद समय के लिए शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया । मौके पहुंची पुलिस के समझाने पर परिजनों ने जाम हटा लिए।इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम कार्रवाई के लिए भेज दिया।

कठवार मुरघुरा गांव निवासी रामनिहोर 65वर्ष सत्संग कथा सुनने जा रहे थे।

वह गांव के सामने सड़क से गुजरते समय सामने से आ रहा वाहन ट्रक मार दिया ।जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर चंद समय के लिए जाम लगा दिए। पुलिस के तात्कालिक प्रयास से परिजन मान गए और जाम को हटा दिया।

थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया शव को कब्जे में लेकर पीएम कार्रवाई के लिए भेज दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीक्षांत राज ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात करके पीएम कार्रवाई की।

29 लाख रुपए के साथ दो व्यक्ति को जीआरपी ने स्टेशन पर पकड़ा


मिर्जापुर। जीआरपी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को 29 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया, जानकारी के अनुसार कुशल दूबे उम्र 52 व रोहन यादव उम्र 20 वर्ष मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मौजूद के के ज्वेलर्स में काम करते है ।

वही से रुपए से भरा बैग लेकर 2/3 नंबर प्लेट फार्म पर वर्धमान के लिए गाड़ी पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन आए थे। जीआरपी प्रभारी अनिल त्रिपाठी ने बताया की मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनो व्यक्तियों की तलाशी ली गई जिनके पास से 29 लाख रुपए कैश मिला पकड़े गए युवकों की जानकारी आयकर विभाग को दी गई।

संवैधानिक एवं सामाजिक न्याय के पक्षधर थे डाॅ भीमराव अम्बेडकर : डीएम दिव्या मित्तल


मिर्जापुर। संविधान निर्माता भारत रत्न डाॅ भीमराव अम्बेडकर के 132वीं जंयती को कलेक्ट्रेट सहित जनपद के सभी कार्यालयो में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल सहित अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा डाॅ अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। समारोह को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि डाॅ भीमराव अम्बेडकर संवैधानिक एवं सामाजिक न्याय के पक्षधर थे। उन्होने समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करते हुये लोगो को एक समान अधिकार के साथ जीने का अवसर प्रदान किया हैं।

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि डाॅ भीमराव अम्बेडकर अपने जीवन में अनेक बाधाओ से लड़ते हुये लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे तथा उच्च शिक्षा ग्रहण कर राजनैतिक जीवन में आकर देश सेवा करने का मन बनाया तथा सामाजिक कुरीतियों एवं व्याप्त भेद भाव का विरोध करते हुये लोगो को एक रास्ते पर चलकर देश को आगे बढ़ाने का कार्य किया। नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने कहा कि अनेक विविधता वाले देश में विधिताओं को स्वीकारते हुये डाॅ भीमराव अम्बेडकर के द्वारा अंखण्ड भारत का निर्माण चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन डाॅ अम्बेडकर के नेतृत्व वाली संविधान निर्माताओं के द्वारा एकता और अखण्डता के मूल मंत्र को साकार करते हुये भारत को एक मजबूत राष्ट के रूप में खड़ा किया।

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट की महिला कर्मचारियों में श्रीमती अलमबदा, सीमा देवी, पुष्पा, श्रीमती चिंता देवी सहित हौसला प्रसाद, एलबीसी रामपती, श्यामदेव, के0जी0 वर्मा सहित कई कर्मचारियो द्वारा अपने उद्बोधन एवं गीत के माध्यम से डाॅ अम्बेडकर जी के कृतित्व एवं व्यक्त्वि पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक धर दूबे द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, जिला सूचना अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी आलोक शर्मा सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

एसडीएम ने जेसीबी और ट्रैक्टर किया सीज


मिर्जापुर। उपजिलाधिकारी लालगंज भरत लाल सरोज ने अवैध रूप से हो रहे मिट्टी खनन की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार की देर रात में महुगढ तालाब के पास मिट्टी का खनन कर रही जेसीबी मशीन व एक ट्रैक्टर को सीज कर थाना परिसर में खड़ा कराया है।

अवैध रूप से खनन करने वालों में मचा हड़कंप

एसडीएम द्वारा हुई इस कार्रवाई से अवैध रूप से खनन करने वालों में हड़कंप मचा है। एसडीएम ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन की शिकायत मिल रही थी।जिस पर थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह की मौके पर भेजा जहां से एक जेसीबी मशीन व एक ट्रैक्टर को पकड़कर अभिरक्षा में खड़ा करा दिया है। क्षेत्र में बिना अनुमति के अवैध रूप से मिट्टी के खनन का कार्य जेसीबी मशीन के संचालकों द्वारा किया जा रहा है।

मिर्जापुर में ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की मौत


मिर्जापुर। जिले के पड़री थाना क्षेत्र के झींगुरा रेलवे स्टेशन के पास बीती रात राजधानी ट्रेन डाउन से कटकर एक अज्ञात महिला की मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने के काफी प्रयास किया, मगर शिनाख्त नहीं हो पाई है।

महिला विक्षिप्त थी और गांव के आसपास ही कुछ दिनों से घूम रही थी

महिला की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए जुटी। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र के लोगों से बात करने पर पता चला है कि महिला विक्षिप्त थी और गांव के आसपास ही कुछ दिनों से घूम रही थी, जिसकी बीती रात राजधानी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। जिसके शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

पशु आश्रय स्थल में मरणासन्न मिली गाय, सूचना पर नहीं पहुंचे अधिकारी, लोगों में आक्रोश


मिर्जापुर। जिले के पटेहरा विकासखंड के अंतर्गत दीप नगर स्थित पशु आश्रय स्थल में पशुओं की हो रही दुर्दशा, गायों के बीच पड़ी बीमार गाय के ऊपर अन्य गायों के चढ जाने से बीमार पड़ी गाय की आंख से खून निकलने लगा है। इसी प्रकार बीमार पड़ी दो अन्य गायें मौत का इंतजार कर रही हैं।

मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों द्वारा सूचना दिए जाने पर पशु आश्रय स्थल पहुंचे वीडिओ शैलेंद्र राय एवं सचिव विवेकानंद को बीमार गायों के बारे में कुछ पता ही नहीं। आनन-फानन में पशु चिकित्सा अधिकारी के नाम पर फार्मासिस्ट घूराराम ने पहुंचकर गायों का इलाज करना प्रारंभ किया। भोजन के नाम पर गायों को केवल सूखा भूसा दिया गया है। गायों की सही देखभाल न किये जाने से लोगों में आक्रोश है।

20 किलो गांजे के साथ पकड़े गए तीन आरोपियों को दस साल का कारावास


 मिर्जापुर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्षा संख्या दो वायु नंदन मिश्रा द्वारा स्कॉर्पियो मैं बरामद 20 किलो गांजा के साथ पकड़े गए तीन आरोपियों को दोषी ठहराते हुए सुनाई 10 वर्ष की कठोर कारावास। 

अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा आशीष कुमार सिंह थाना अध्यक्ष 25 नवंबर 2010 को अपने हम राज्यों के साथ सरकारी जीत से वाहन चेकिंग करने के लिए कुशहा तिराहा इलाहाबाद मिर्जापुर रोड पर मौजूद थे। उसी समय जरिए मुखबीर खान सूचना मिली की स्कॉर्पियो गाड़ी यूपी 63 के 66 00 जिसमें कुछ बदमाश बैठे हैं उनके पास गाड़ी में ना जाए 10 रहा वह गांजा है। 

मिर्जापुर से मांडा जा रहे है जल्दी किया जाएगा तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके वादी मुकदमा स्कॉर्पियो का इंतजार करने लगे 12:30 बजे के करीब मिर्जापुर की तरफ से स्कॉर्पियो गाड़ी आती हुई दिखाई दी जिसमें चालक समेत तीन लोग बैठे थे गाड़ी को रोककर तलाशी लिया गया तो 20 किलो नाजायज गांजा बरामद हुआ वादी मुकदमा के लिखित तहरीर के आधार पर थाना जिगना मुकदमा दर्ज कराने में प्रस्तुत किया गया। 

मामले को साबित करने के लिए सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता विनोद कुमार गुप्ता द्वारा कुल 5 गवाह न्यायालय में प्रस्तुत किया गया पत्रावली में मौजूद साक्ष्य के आधार पर न्यायालय द्वारा मंगल सिंह व माघवेंद्र सिंह ऑफ लाखन सिंह पुत्र गढ़ बुंदेला सिंह उर्फ शीतला सिंह व महेश तिवारी पुत्र स्वर्गीय संतोष तिवारी समस्त निवासी गण ग्राम अकोड़ी थाना विंध्याचल जिला मिर्जापुर को दोष सिद्ध ठहराते हुए 10 वर्ष के सश्रम कारावास व ₹100000 के अर्थदंड से दंडित किया गया।

उप चुनाव के नामांकन के प्रथम दिन जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था एवं नामांकन प्रक्रिया का किया निरीक्षण


मीरजापुर । विधानसभा 395-छानबे के लिये उप चुनाव 2023 के लिये चल रहे नामांकन के प्रथम दिन जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने अधिकारियों संग कलेक्ट्रेट परिसर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं नामांकन कक्ष में पहंुचकर नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन के रिटर्निंग आफिसर को निर्देशित करते हुये कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ करायी जाय। उन्होने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुये कलेक्ट्रेट गेट/परिसर आदि में भ्रमण कर निरीक्षण किया। तथा कलेक्ट्रेट वाह्य व आन्तरिक सुरक्षा व्यवस्था में लगाये गये मजिस्ट्रेटो से जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार व डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल पहुंचकर विन्ध्य कारीडोर कार्य प्रगति का किया निरीक्षण


मीरजापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज विन्ध्याचल पहंुचकर निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर कार्य प्रगति का भ्रमण कर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने न्यू0वी0आई0पी0 मार्ग व निर्माणाधीन मुख्य गेट, कारीडोर के प्रथम तल पर परिक्रमा पथ, पक्का घाट मार्ग आदि कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर राजकीय निर्माण निगम विरेन्द्र कुमार को निर्देशित करते हुये कहा कि मजदूरो की संख्या को और बढ़ाते हुये कार्य में तेजी लायी जाय।

उन्होने कार्य में प्रयुक्त होने वाले सामाग्रियो की गुणवत्ता को भी बनाये रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह सहित सहायक पर्यटन नवीन कुमार, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग उपस्थित रहें।

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत सेक्टर मजिस्ट्रेटों को किया गया प्रशिक्षित


मीरजापुर । नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला पंचायत सभागार में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटो की बैठक कर निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उपस्थिति अधिकारियो को सम्बोधित करते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट 28 व 29 अप्रैल 2023 को अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले सभी मतदेय स्थलो पर भ्रमण कर निरीक्षण कर ले।

निरीक्षण के दौरान यह भली भाति देख ले कि मतदान स्थल पर रैम्प फर्नीचर पेयजल सुविधा, शौचानय सुविधा मतेदय स्थल कक्ष में खिड़की दरवाजो आदि की स्थिति के सम्बन्ध में रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर भरकर 29 अप्रैल 2023 सांय तक प्रत्येक दशा में जिला निर्वाचन कार्यालय अथवा सम्बन्धित नगर पालिका/पंचायत के उप जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करा दें। उन्होने कहा कि अपने भ्रमण के दौरान इस तथ्य को भी अपने ढंग से पता लगाने का प्रयास करे कि किसी दबंग या प्रभावशाली व्यक्तियो द्वारा डरा धमकाकर या किसी प्रकार लालच देकर मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने के लिये प्रभावित तो नही किया जा रहा हैं।

उन्होने कहा कि संवेदनशील, अति संवेदनशील, अति संवेदनशील प्लस वाले मतदान केन्द्रो के आस पास के मजरो में भी भ्रमण कर लोगो से वार्ता करे तथा उन्हे आश्वस्त करे कि वे निडर होकर अपने मताधिकार प्रयोग करे यदि किसी के द्वारा डराया धमकाया जा रहा हो तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दे सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इस सम्बन्ध में स्थानीय लोगो से सम्पर्क एवं वार्ता कर लोगो को चिहिन्त किया जाय। उन्होने कहा कि गाॅव में लोगो के वार्ता के दौरान आचार संहिता के बारे में भी जानकारी दे। वाहनो के आवागमन हेतु रूट चार्ट के बारे में अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट किसी भी विपरीत परिस्थितियों में खड़ा होकर अपने विवेक से समस्या का निदान करें। उन्होने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत प्रत्येक मतदान केन्द्रो पर पेयजल की व्यवस्था के बारे में अवश्यक रिपोर्ट किया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पार्टी रवानगी सहित निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करानाप्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी होगी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकरी शि प्रताप शुक्ल ने बताया कि नगर पालिका परिषद मीरजापुर व कछंवा के पार्टी की रवानगी राजकीय इंटर कालेज महुवरिया तथा चुनार व अहरौरा नगर पालिका/पंचायत के लिये पोलिंग पार्टियो की रवानगी विश्राम सिंह पी0जी0 कालेज चुनार से की जायेगी।