मिर्जापुर में ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की मौत
मिर्जापुर। जिले के पड़री थाना क्षेत्र के झींगुरा रेलवे स्टेशन के पास बीती रात राजधानी ट्रेन डाउन से कटकर एक अज्ञात महिला की मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने के काफी प्रयास किया, मगर शिनाख्त नहीं हो पाई है।
महिला विक्षिप्त थी और गांव के आसपास ही कुछ दिनों से घूम रही थी
महिला की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए जुटी। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र के लोगों से बात करने पर पता चला है कि महिला विक्षिप्त थी और गांव के आसपास ही कुछ दिनों से घूम रही थी, जिसकी बीती रात राजधानी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। जिसके शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
Apr 14 2023, 15:35