Nalanda

Apr 13 2023, 16:30

बीच सड़क धू-धू कर जली यात्रियों से भरी बस, कूदकर लोगों ने बचाई जान

नालंदा : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां पावापुरी ओपी के चोरसुआ पुल के समीप बिहारशरीफ से नवादा की ओर जा रही यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। बस पर सवार यात्री किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोप ट्रांसपोट की बस बिहारशरीफ से नवादा के लिए जैसे ही स्टैंड से खुलकर चोरसुआ के समीप पहुंचा कि अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा। धुंआ निकलता देख चालक ने बस को बीच सड़क खड़ी कर लोगों से बाहर निकलने की बात कही। जिसके बाद बस पर सवार यात्री बस से बाहर निकल गए। यात्री के निकलते बस धू धू कर जलने लगी। 

घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दस्ता की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तब तक बस जलकर पूरी तरह खाक हो गई थी। 

थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि आशंका जाहिर की जा रही है कि गर्मी के कारण शार्ट सर्किट से बस में आग लगी है। अग्निशमन दस्ता की टीम द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है घटना की जांच की जा रही है।

नालंदा से राज

Nalanda

Apr 12 2023, 21:31

नालंदा में गोली मार युवक की हत्या,बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

दीपनगर थाना क्षेत्र के शेखोपुर गांव के पास बदमाशों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। बताया जा रहा उसे आधा दर्जन गोलियां मारी गयी है। मृतक की पहचान मनीचक गांव निवासी चन्द्रदेव पासवान के 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना पासवान के रूप में की गयी है। परिजनों का आरोप है कि बदमाश उसे घर से बुलाकर ले गये थे। हालांकि, हत्या का कारण नहीं पता चला है।

परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम उसे घर से बुलाकर ले गये थे। देर शाम में सूचना मिली कि वह शेखोपुर गांव के पास खंधे में पड़ा है। पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत होते ही सदर अस्पताल परिजनों की चित्कार से गूंज उठा। उसके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में छह गोलियां मारी गयी है। परिजन यह नहीं बता रहे हैं कि हत्या किसने और क्यों की। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस को सौंप दिया गया है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। लिखित शिकायत मिलने पर एफआईआर की जाएगी।

Nalanda

Apr 12 2023, 17:45

नालंदा - अंचल कार्यालय का डाटा एंट्री ऑपरेटर 19 हजार रिश्वत लेते चढ़ा निगरानी के हत्थे

हिलसा अंचल कार्यालय में पदस्थापित डाटा एंट्री ऑपरेटर को निगरानी की टीम ने 19 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार ऑपरेटर कुंदन कुमार दहाबिगहा निवासी उमेश प्रसाद से जमीन का जमाबंदी चढ़ाने के नाम पर 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग किया था । जिसके बाद उन्होंने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में इसकी शिकायत की। आरोप सत्य पाए जाने पर निगरानी के डीएसपी विमलेंदु कुमार गुलशन के नेतृत्व में टीम गठित कर बुधवार को हिलसा अंचल कार्यालय पहुंचे ।

जहां वादी से ऑपरेटर रिश्वत ले रहे थे तभी उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने के बाद ऑपरेटर को निगरानी की टीम अपने साथ पटना लेकर चले गए । 

डीएसपी ने बताया कि वादी उमेश प्रसाद द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी । ऑपरेटर द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मिलने के बाद कार्रवाई की गई।

Nalanda

Apr 11 2023, 15:12

आम के पेड़ में फंदे से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

नालंदा:- जिले में संदिग्ध अवस्था में आम के पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव मंगलवार को बरामद किया गया है। मामला रहुई थाना क्षेत्र के सैदल्ली गांव का है। मृतक गांव सरविन्द प्रसाद के (22) वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार है।

घटना के संदर्भ में मृतक के परिजन ने बताया कि जब गांव की महिलाएं सुबह शौच के लिए खेतों की ओर गई। तब उन्हें आम के पेड़ में फंदे के सहारे लटका हुआ युवक का शव दिखाई दिया। इसके बाद गांव के लोगों को घटना का पता चला। तब इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई।

फिलहाल युवक की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है। इस पर परिजन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।

बताया जाता है कि युवक देर रात करीब 11:00 बजे तक अपने भाई के साथ ही मोबाइल देख रहा था इसके बाद दोनों घर में ही अलग-अलग जगह सोने चले गए तभी सुबह गांव के बाहर खंधा में शव मिलने की सूचना गांव वालों को प्राप्त हुई। इसके बाद घटना का खुलासा हुआ। युवक बगल गांव में कोचिंग पढ़ाने का काम करता था।

वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। रहुई थाना अध्यक्ष नंदन कुमार ने बताया कि फिलहाल युवक की हत्या की गई है या यह आत्महत्या है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। मृतक के परिजनों के द्वारा अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

नालंदा से राज

Nalanda

Apr 10 2023, 19:50

नालंदा में मिला कोरोना संक्रमित, डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों साथ की बैठक

नालंदा : जिले के नूरसराय में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया| जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में कोरोना और चमकी बुखार की रोकथाम को लेकर बैठक की गई। जिलाधिकारी ने सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम एवं उपचार के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

कोविड प्रसार की रोकथाम हेतु पूर्व से गठित सभी कोषांगों को भी क्रियाशील कर तैयार स्थिति में रखने का निदेश सभी वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों को दिया गया। सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर/हिलसा, रेफरल अस्पताल कल्याण बीघा एवं भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में ऑक्सीजन प्लांट को क्रियाशील एवं उपयोग के लिए तैयार स्थिति में रखने का निर्देश दिया गया। 

सदर अस्पताल तथा अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर एवं हिलसा में कम से कम 20 -20 बेड कोविड-19 के लिए ऑक्सीजन सुविधा के साथ तैयार रखने को कहा गया।चिकित्सकों का ड्यूटी रोस्टर भी पहले से तैयार रखने का निदेश दिया गया।सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी तैयार स्थिति में रखने का निदेश सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी टेस्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। फिलहाल जिला में एक पॉजिटिव मामला पाया गया है। इसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर अन्य लोगों भी जांच कराई जा रही है।

चमकी बुखार (AES) से बचाव के उपायों का व्यापक प्रचार प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों में कराने को कहा गया। सभी आशा के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पतालों में चमकी बुखार के मरीजों के लिए अलग से बेड की व्यवस्था तैयार रखने को कहा गया। किसी भी मरीज को अगर विशेष चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल या भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी रेफर किया जाता है, तो रेफर करने से पूर्व निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक ट्रीटमेंट सुनिश्चित करेंगे। किसी भी परिस्थिति में बगैर ट्रीटमेंट के रेफर नहीं करेंगे।

सभी रेफर किए गए मामलों की एक-एक कर जांच की जाएगी इसके लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया। किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर से अगर चमकी बुखार के मरीजों को बगैर कोई ट्रीटमेंट दिए रेफर किया जाता है, तो संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

नालंदा से राज

Nalanda

Apr 08 2023, 10:44

नालंदा - कुर्की करने पहुंची पुलिस तो बजरंग दल के संयोजक कुंदन कुमार ने किया सरेंडर

पिछले 31 मार्च को रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प में नालंदा पुलिस द्वारा तीन अलग-अलग थानों में 15 प्राथमिकी दर्ज की गई है । जबकि इस मामले में अब तक 132 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दी है । शेष नामजद के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को 11 लोगों के घर इश्तिहार चिपकाया गया था । आज पुलिस कुर्की की कार्यवाही में जुट गई है। 

दीपनगर स्थित अयोध्या नगर में बजरंग दल के संयोजक कुंदन कुमार के घर पुलिस कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची । कुर्की जब्ती की सूचना मिलते ही उसने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया ।

इस मौके पर उन्होंने राजनीतिक साजिश के तहत फसाए जाने का आरोप लगाया । उनका कहना है कि जिस वक्त झड़प हुई वह वहां मौजूद नहीं था । वीडियो फुटेज की जांच कर पुलिस अगर कार्यवाही करें तो बेहतर है। उन्होंने शोभायात्रा का लाइसेंस भी जिला प्रशासन से लिया था । 

नालंदा पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में 19 लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है । कुछ और लोगों को रिमांड पर लेने की बात बताई जा रही है। 

बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय के सीजीएम ने रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान हुए हिंसक झड़प में न्यायिक हिरासत में भेजे गए सभी लोगों के सीसीटीवी अन्य स्रोत से फुटेज को उपलब्ध कराने का निर्देश एसपी को दिया है।

Nalanda

Apr 07 2023, 20:58

नालंदा - तीसरे दिन भी निकाली गई सद्भावना मार्च , , एसपी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील

रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प के सातवें दिन आज फिर सद्भावना मार्च निकल लोगों से इसी तरह आपस में मिलकर शांति बहाल रखने की अपील की गई । शांति मार्च में मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, एमएलसी रीना यादव, पूर्व एमएलसी राजू यादव, डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा, समाजसेवी दानिश मल्लिक, वार्ड पार्षद व शहर के प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया । 

सदभावना मार्च पोस्टऑफिस मोड़ से निकल कर धनेश्वरघाट, पुलपर, खंडकपर , नईसराय होते हुए अंबेर चौक पर आकर संपन्न हुआ ।

इस मौके पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि यह बाबा मणिराम, मखदूम साहब की धरती है । चंद मुट्ठी भर लोगों ने इसको कलंकित करने का काम किया था। ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए । 

मौके पर डीएम और एसपी ने कहा कि किसी भी कीमत कर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा । हम जिलेवासियों से अपील करते हैं कि सोशल मीडिया पर जारी अफवाहों पर ध्यान न दें । अगर किसी तरह की सूचना हो तो जिला प्रशासन को तुरंत सूचित करें । शुक्रवार को होने वाले जुम्मा के नवाज को लेकर सभी मस्जिदों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ।

Nalanda

Apr 05 2023, 17:28

पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा शहर के संवेदनशील इलाके में किया गया फ्लैग मार्च, डीएम और एसपी रहे मौजूद

नालंदा : रामनवमी शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में हुए हिंसक धर्म के बाद शहर की व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। जिला प्रशासन द्वारा सख्त करवाई करते हुए अब तक 130 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

शहर की विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए बुधवार को पारा मिलिट्री फोर्स के द्वारा शहर के संवेदनशील इलाकों में लायक मार्च निकालकर लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और सामाजिक तत्वों में खौफ का संदेश दिया गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर और एसपी द्वारा किया गया ।

फ्लैग मार्च में एसएसबी, दंगा नियंत्रण बल, सीआरपीएफ के जवान भरावपर गगन दीवान सोगरा कॉलेज मोड़, बड़ी दरगाह समेत विभिन्न मोहल्लों में घूमकर लोगों से शांति व्यवस्था बहाल रखने के अपील की।

इस मोके पर नालंदा के डीएम और एसपी ने लोगों से शांति व्यवस्था बहाल रखने की अपील की।

नालंदा से राज

Nalanda

Apr 05 2023, 17:13

दूसरे दिन भी शहर के प्रबुद्ध लोगों ने सद्भावना मार्च निकाल लोगों से शांति की अपील की

नालंदा : रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान हुए हिंसक झड़प के छठे दिन शहर के प्रबुद्ध लोगों ने जिला प्रशासन के साथ सद्भावना मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बहाल रखने की अपील की। 

दूसरे दिन निकाले गए सद्भावना मार्च बिहारशरीफ की अस्पताल चौक से निकलकर कागज़ी मोहल्ला, मोगल कुआं, सराय में जाकर संपन्न हुआ। 

सद्भावना मार्च में मुख्यमंत्री के सलाहकार मनीष कुमार वर्मा, पीर साहब, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार, पूर्व विधायक पप्पू खां, नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा व अन्य शहर के प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया। 

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि दूसरे दिन सद्भावना मार्च निकालकर लोगों से इसी तरह शांति व्यवस्था बाल रखने की अपील की जा रही है। गुरुवार को भी शहर के प्रबुद्ध लोगों द्वारा इसी तरह सद्भावना मार्च निकाली जाएगी। साथ ही 2 बजे की जगह गुरुवार से 3 बजे तक बाजार खुली रहेगी । इंटरनेट सेवा गुरुवार के बाद से बंद या चालू रखने का फैसला लिया जाएगा।

नालंदा से राज

Nalanda

Apr 04 2023, 17:58

नालंदा - सद्भावना मार्च में मंत्री ,सांसद व प्रबुद्ध लोगों ने लिया हिस्सा, शहर में शांति बहाल करने की अपील

रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान हुए दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद शहर की बिगड़ती हालात को देखते हुए जिला प्रशासन के नेतृत्व में आज शहर में प्रबुद्ध लोगों द्वारा सद्भावना मार्च निकाली गई। सद्भावना मार्च भराव चौक से निकलकर शहर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर लहेरी थाना में आकर संपन्न हुआ । सद्भावना मार्च में मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री के परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, कमिश्नर कुमार रवि, आईजी राकेश कुमार राठी , जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एसपी अशोक मिश्रा के अलावे जिले की सभी दलों के नेताओं ,वार्ड पार्षदों व शहरवासियों ने हिस्सा लेकर शांति व्यवस्था बहाल करने की लोगों से अपील की।

इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के कारण जिस तरह से शहर को बदनाम किया गया है । हम लोगों से अपील करते हैं कि जिला प्रशासन द्वारा बहाल किए जा रहे शांति व्यवस्था में सहयोग करें और कानून का पालन करें ।

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के कहने पर आज दोपहर 2 बजे तक सभी दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया है । इसी तरह शहर के हालात ठीक रहे तो जिस तरह से सामान्य दिनों में दुकानें खुलती थी उसी तरह पुनः खुलेगी ।