रामगढ़: विद्यानगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करेगी जीवन वाटिका
रामगढ़:- विद्यानगर में जीवन वाटिका स्वयं सेवी संस्था की एक बैठक संस्था के कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता वरीय सदस्य तथा आजसु बुद्धिजीवी मंच के प्रवक्ता आर प्रसाद ने की तथा संचालन संस्था के संरक्षक ओ पी शर्मा ने किया।
संस्था के सचिव प्रभात भारद्वाज ने बैठक का संयोजन किया तथा झारखंड स्वास्थ्य मिशन के अध्यक्ष संतोष सोनी ने शिविर के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर श्री शर्मा ने उपस्थित सदस्यों के बीच विद्यानगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किए जाने का प्रस्ताव रखा जिसका प्रबंधन झारखंड स्वास्थ्य मिशन द्वारा किया जाना निश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रामनवमी के दिन विद्यानगर निवासी दीपक ठाकुर के गिर जाने के कारण घुटने में गंभीर चोट लग गई थी और वो चलने फिरने से असमर्थ हो गए हैं. अब उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. श्री शर्मा ने दीपक के परिवार को आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने का अनुरोध रखा।
उपस्थित सदस्यों ने स्वास्थ्य शिविर के आयोजन तथा दीपक ठाकुर को यथा संभव आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन दिया.मौके पर आर प्रसाद ने कहा कि प्रारंभ से ही विद्यानगर की बहुत ही सकारात्मक छवि रही है और यहाँ की हर समस्या का समाधान सभी के सहयोग से किया जाता रहा है।
जीवन वाटिका संस्था द्वारा आयोजित किए जाने वाले स्वास्थ्य शिविर को उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में अच्छी पहल बताया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विद्यानगर स्थित रेलवे क्रासिंग गेट को रेलवे ने बंद कर दिया परंतु वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई. यहाँ सरकारी मध्य विद्यालय अवस्थित है जिसमें आसपास के नागरिकों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी लाइन पार कर पढ़ने आते हैं. रेलवे लाइन के दूसरी ओर के निवासियों का इस तरफ प्रायः आना जाना होता रहता है. रेलवे लाइन पार करने के समय सुरक्षा और जानमाल पर खतरा बना रहता है. अत: रेलवे लाइन पार करने के लिए अंडरपास का निर्माण अति आवश्यक है. पहले भी इसके निर्माण के लिए प्रयास किया गया है और सभी के सहयोग से आगे भी यह पहल जारी रहेगी.
बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों में वार्ड पार्षद संजीत सिंह उर्फ छोटू , आजसू रामगढ़ नगर सचिव नीरज मंडल, आजसू महिला प्रकोष्ठ रामगढ़ नगर अध्यक्षा अनुपमा सिंह, डॉ शुभा , अशर्फी प्रसाद, सुरेश प्रसाद, प्रयाग प्रसाद, दशरथ प्रसाद, सरयू प्रसाद, संतोष सिंह, राजू मालाकार, डी के मौईत्रा, बालमुकुंद पाठक, नंदकिशोर गुप्ता, रामभजू शर्मा, विभाष घोष तथा रामकुमार साहु सहित आदि उपस्थित रहे।
Apr 12 2023, 12:43