जेल से निकलीं रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी, बोलीं- और मजबूती से उठाऊंगी जनता की आवाज

रामगढ़: रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग से सोमवार की शाम चार बजे बाहर निकलीं। पांच अप्रैल को ही झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी।

 जमानत मिलने के बाद कोर्ट की प्रक्रिया पूरी करने पर वह बाहर निकल पाईं। बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा कि जनता की सेवा में आगे भी इसी तरह काम करती रहेंगी। आने वाले 2024 में भले ही वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगी, लेकिन आम जनता की आवाज बनकर सेवा करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वे लोग आगे उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगी। 

उन्हें विश्वास है कि उन लोगों को न्याय भी मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद वह चुनाव तो नहीं लड़ पाएंगी, लेकिन अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर सरकार तक उनकी बातें जरूर पहुंचाने का काम करती रहेंगी । जेल जाने से उनके मनोबल में किसी भी तरह की कमी नहीं हुई है, बल्कि वह और भी अधिक सशक्त हुई हैं।

12 अप्रैल को रामगढ़ में स्वागत कार्यक्रम

ममता देवी के जेल से बाहर निकलने के बाद बड़े शांतिपूर्ण ढंग से वे अपने संबंधी के आवास में 11 अप्रैल तक रहेंग। 12 अप्रैल को रामगढ़ में भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । पटेल चौक पर उनका स्वागत होगा और इसके बाद मुख्य चौक-चौराहा से होते हुए जिस जगह पर गोली कांड हुई थी, वहां कार्यक्रम का समापन होगा। मौके पर जेल सुपरिटेंडेंट चंद्रशेखर जी आप्त सचिव आलोक कुमार नामकोम जिला परिषद सदस्य रामावतार जी फिरोज अभिषेक शंकर करमाली संजय पटेल कमलेश महतो माणिक पटेल अर्जुन अशोक संतोष सहित कई लोग शामिल थे!

रामगढ़: नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नं 26 के कैथा में मंडा पूजा 16 अप्रैल को सादगी के साथ मनाया जाएगा।


गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व रामगढ़ विधानसभा के विधायक सुनीता चौधरी के कर कमलों कार्यक्रम तथा मंडा पूजा का होगा शुभारंभ

रामगढ़ :- नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नं 26 कैथा में मंडा पूजा 16 अप्रैल को सादगी के साथ मनाया जाएगा।मंडा पूजा को लेकर कैथा महादेव मंडा मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता वार्ड पार्षद देवधारी महतो व संचालन राजेश कुमार महतो ने किया।

बैठक में मंडा पूजा का आयोजन को लेकर सर्वसम्मति से पिछले वर्ष की आयोजन समिति को ही चलायमान रखा गया है।एवं इस वर्ष भी अध्यक्ष राजेश कुमार महतो,सचिव राजकुमार महतो,कोषाध्यक्ष देवधारी महतो को ही बनाया गया।

 वहीं संरक्षक समिति में गणेश राम महतो,संजय करमाली,चुन्नीलाल महतो,रामप्रकाश महतो,कोलेश्वर महतो,सुकर महतो अमरलाल करमाली,सोमनाथ महतो, रतन लाल महतो, पंचम महतो,डिया महतो,घूरन महतो,बालदेव महतो,सुरेश दास, माधव करमाली विजय रविदास,लोकनाथ महतो को बनाया गया। 

तथा बैठक को संबोधित करते हुए कमेटी अध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने कहा कि इस वर्ष महादेव मंडा मंदिर सुंदरीकरण किया जाएगा जिसके कारण मंडा पूजा सादगी के साथ और उदासीन मंडा पूजा मनाया जाएगा।मंडा पूजा में माँ पार्वती का पट इस वर्ष घर तक नहीं घुमाया जाएगा।वहीं वार्ड पार्षद सह कोषाध्यक्ष देवधारी महतो ने कहा कि आयोजन बगैर मेले और छऊ नृत्य के संपन्न होगा।

मंडा पूजा में जरूरी सभी विधान विधि पूर्वक किए जाएंगे। तथा मंडा पूजा के तुरंत बाद मंदिर सुंदरीकरण का भी काम शुरू किया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से मुख्य पुजारी नीतीश पांडे उपाध्यक्ष संदीप महतो,छोटे लाल महतो,अजय आस्था,विनय कुमार,टीकम ओहदार,जगलाल महतो,रूपलाल महतो,बालिस राम महतो,हेमलाल महतो,बहाली ओहदार,सतेंद्र महतो,जुगल महतो आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

देश में कोरोना के नए मामले सामने आने के मद्देनजर उपायुक्त ने किया पटेल चौक स्थित ट्रामा सेंटर का निरीक्षण


रामगढ़:- हाल ही में देश में कोरोना के नए मामले सामने आने के मद्देनजर उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने पटेल चौक, रामगढ़ स्थित ट्रामा सेंटर रामगढ़ का निरीक्षण कर जिले में किसी भी कोरोना मरीज की पहचान होने के उपरांत इलाज़ हेतु अपनाई जाने वाली प्रक्रिया एवं उनके उपचार हेतु व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

इस दौरान उपायुक्त ने पटेल चौक स्थित ट्रामा सेंटर में मॉक ड्रिल का जायजा लेते हुए सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ प्रभात कुमार को कोरोना मरीजों के उपचार से संबंधित सभी चिकित्सकों एवं कर्मियों को निर्धारित प्रक्रिया की पूरी जानकारी देने एवं उनकी किसी भी प्रकार की दुविधा को दूर करने का निर्देश दिया।

वहीं उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को स्टैंडबाई मोड पर रहने का निर्देश दिया।निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन से रामगढ़ जिले में कोरोना मरीजों के उपचार हेतु उपलब्ध स्वास्थ्य उपकरणों सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी लेने के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वहीं उन्होंने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए गए पीएसए प्लांट का निरीक्षण कर उनका कार्य करना सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, डीपीएम एनएचएम, अस्पताल प्रबंधक सदर अस्पताल रामगढ, चिकित्सकों/ कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।

रामगढ़ :जल जंगल जमीन और प्रकृति की त्यौहार है सरहुल:चंदप्रकाश चौधरी

 रामगढ़:- रामगढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर 27 के हहुवा मे सरहुल महोत्सव मनाया गया एवं ग्राम भ्रमण किया गया जिस के मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि रामगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष युगेश बेदीया ,रामगढ़ नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ,वार्ड पार्षद रोशन महतो एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य काशीनाथ मुंडा जी शामिल हुए सरहुल महोत्सव के अवसर चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहे कि सरहुल जल जंगल जमीन एवं प्राकृतिक से जुड़ा हुआ परब है।

इसे हम लोग अच्छी फसल होने की कामना के साथ इस त्योहार को मनाते हैं और कामना करते हैं कि भविष्य में हम लोग हरा भरा रहे लोगों से अच्छे संबंध रखें इसे झारखंड के सभी जगहों पर ढोल नगाड़ा एवं मांदर साथ नाचते झूमते हुए इस परब को मनाते हैं। 

इस अवसर युगेस बेदीया ने कहे की हमारा झारखंड का पारंपरिक त्यौहार है इसे सजने और सवरने की आवश्यकता है हम लोग प्राकृतिक से जुड़े हुए लोग हैं हमारी पहचान पेड़ पौधा से हैं हमारे पूर्वजों ने सदियों से मनाया जा रहा है और मनाते रहना है।

मनोज महतो ने कहा कि सरहुल आपसी भाईचारे को बढ़ाता है सरहुल के अवसर पर सभी को जल जंगल काटने से रोकना चाहिए अगर जल जंगल ही नहीं रहेगा तो लोग जिंदा कैसे रहेंगे इसीलिए हम सबों को सरहुल पर्व के अवसर पर जल जंगल की रक्षा का शपथ लेना चाहिए।

इस अवसर पर राजेंद्र महतो ,करण कुमार, महेंद्र चौधरी दशरथ चौधरी उमेश महतो नारायण महतो कमेटी के अध्यक्ष सुजीत मुंडा जी सचिव सुनील मुंडा कोषाध्यक्ष दयानंद महतो गुडन पाहन, लखन बेदिया नरेश महतो , रोशन मुंडा अमित मुंडा अशोक कालीचरण मुंडा राजेश मुंडा विनोद मुंडा उपेंद्र मुंडा लोकनाथ मुंडा प्रेमचंद मुंडा राहुल करमाली मनोज करमाली शिवचरण बेदिया अमन मुंडा विकास मुंडा प्रेम मुंडा रवि रविदास टार्जन बंधु लाल महतो अजीत महतो आदि लोग उपस्थित हुए।

रामगढ़: उपायुक्त ने सुनी जनता की समस्याए,जल्द निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश


रामगढ़:- उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिलने आए लोगों से मुलाकात की। 

इस दौरान लोगों ने भूमि विवाद, पेंशन, रोजगार, विभिन्न योजनाओं के लाभ सहित अपनी विभिन्न समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया जिसके उपरांत उपायुक्त ने मामलों के निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

पुस्तक समीक्षा सह सम्मान समारोह में सम्मानित हुए झारखंड प्रदेश के पक्षी प्रेमी पन्नालाल बर्डमैन जी।

रामगढ़:- करम फाउंडेशन रांची झारखंड द्वारा आयोजित पुस्तक समीक्षा का सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य एवं पर्यावरण बचाव हेतु पक्षी प्रेमी पन्ना लाल बर्मन जी को मोमेंटो एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया .

उनके सम्मानित होने पर आजसू छात्र संघ जिला कोषाध्यक्ष नीतीश निराला ने बधाई दी. वही सम्मानित होकर रामगढ़ आने पर लोगों ने स्वागत किया इस अवसर पर अनिल पटेल, लुकेश्वर महतो ,कुलदीप कुमार, नंदू महतो, सहित अनेक लोगों ने स्वागत कर बधाई दी.

बिग ब्रेकिंग:रोहित कुमार महतो बने रामगढ़ थाना प्रभारी

रामगढ़ जिले के कई थाना प्रभारियों का किया गया तबादला, जानें किन किन थानों के थाना प्रभारियों का कहां हुआ तबादला..?

रामगढ़:आरबीएसएस के प्रधान कार्यालय में रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति की बैठक हुई संपन्न।

रामगढ़:- रामगढ़ पुराना सदर अस्पताल के निकट स्थित आरबीएसएस के प्रधान कार्यालय में रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता अमर मुंडा, संचालन श्रीधर सिंह व धन्यवाद ज्ञापन समापन पिंटू मालाकार ने किया।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आरबीएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस उपस्थित हुए।

बैठक में धनंजय कुमार पुटूस ने उपस्थित सदस्यों से संगठन द्वारा पूर्व में किये गए कार्यों की रिपोर्ट ले समीक्षा की, एवं संगठन विस्तार पर चर्चा की।

धनंजय कुमार पुटूस ने बताया की आरबीएसएस की विश्वसनीयता लोगों में तेजी से बढ़ रही है, इसी को देखते हुए जल्द ही पूरे जिले में पंचायत स्तर तक कमेटी का विस्तार किया जाएगा। जिसमे साफ छवि के शिक्षित लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा तथा सभी को साथ लेकर रामगढ़ जिला की बेहतरी के लिए कार्य किया जाएगा।

बैठक में विजय दुबे, अजय राम,अमित पटेल,गोलू पांडे,अमित गुप्ता, सुमित वर्मा,रवि मोदी, केदार महतो आदि उपस्थित हुए।

अब्दुल रहीम शाह के मजार पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने किया चादरपोशी


रामगढ़:- गोला प्रखंड के चाड़ी में उर्स के मौके पर दाता अब्दुल रहीम शाह के मजार पर पहुंचे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो।

 दरगाह पर चादर चढ़ाकर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अमन चैन और सुख समृद्धि की कामना की। मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी साड़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद जावेद मिकाइल हुसैन मोहम्मद मिनहाज इरफान अंसारी मासूक अंसारी फखरुद्दीन अंसारी मेहताब राही मोहम्मद सफर अब्दुल मन्नान गौरी शंकर महतो मानिक पटेल कौशल राजा मोहम्मद इकबाल सदर मोहम्मद निजाम मोहम्मद निजाम सेक्रेटरी मोहम्मद सेक्रेटरी मोहम्मद नाजिम लगनू बेदिया तस्लीम अहमद साजिद हुसैन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

रामगढ़:उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक संपन्न


रामगढ़: जिला समाहरणालय सभाकक्ष, रामगढ़ में उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक संपन्न हुई। 

इस दौरान सांसद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र जयंत सिन्हा, विधायक मांडू जयप्रकाश भाई पटेल, विधायक बड़कागांव अंबा प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी सहित अन्य अधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक में उपस्थित हुए वहीं विभिन्न पंचायतों के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने न्यास परिषद से अनुमोदन हेतु विभिन्न योजनाओं के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी दी।

बैठक के दौरान सांसद, विधायक एवं उपायुक्त सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्तावों, कक्षा दसवीं तथा कक्षा 11 वीं में अध्ययनरत मेधावी छात्र छात्राओं हेतु डीएमएफटी मद से विशेष कोचिंग कराने, विभिन्न विद्यालयों में शौचालय निर्माण एवं पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पर चर्चा हुई।

 इसके अलावे जिले अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई और उसके निराकरण पर निर्देश किआ गया।

इन सबके अलावा बैठक के दौरान विभिन्न योजनाएं जो डीएमएफटी के प्रबंधकीय समिति से अनुमोदित हैं उनके न्यास परिषद से अनुमोदन हेतु योजनाओं पर सांसद, विधायक, उपायुक्त एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा चर्चा के क्रम में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए वहीं बैठक के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने भी विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की मांग को सभी के समक्ष रखा।

बैठक के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सभी जनप्रतिनिधियों से डीएमएफटी के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका सहित सभी क्षेत्रों से योजनाओं को चुनने एवं उन्हें अनुशंसा हेतु भेजने की अपील की। बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।