दुनिया में सबसे बलवान है श्री हनुमान क्योंकि उनके हृदय में बसते हैं जय श्री राम जय हनुमान: भजन गायिका वर्तिका तिवारी
तुलसीपुर -बलरामपुर के उतरौला में श्री बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर धाम का द्वितीय वर्ष विशाल भंडारा व विशाल जागरण स्थान रामलीला मैदान निकट भारती इंटर कॉलेज मोहल्ला आर्य नगर उतरौला में आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर के महंत मिथिलेश नाथ योगी,व अयोध्या के दशरथ गद्दी के महंत बृजमोहन दास महाराज जी, राजकुमार दास,रणविजय दास, विशिष्ट अतिथि उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा,अनूप गुप्ता पूर्व चेयरमैन,अमरनाथ गुप्ता पूर्व चेयरमैन,देवानंन्द गुप्ता,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज जनपद बलरामपुर,धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु साईं ग्रुप,आदि लोगों को श्री बालाजी महाराज उतरौला के कमेटी द्वारा मंच पर सभी लोगों को शाल व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया ।
श्री बालाजी सरकार के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे कार्यक्रम में बालाजी महाराज को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया जागरण में बाहर से आए कलाकार गुणगान कर्ता गोंडा से वैभव सक्सैना, प्रयागराज से जूली सिंह,वर्तिका तिवारी लखनऊ,हरीश चंद्र बाँदा, ऋतुराज लखनऊ,व कई कलाकारों ने बालाजी सरकार के भजन प्रस्तुत किए संगीत मयी भजनों का श्रद्धांलु पूरी रात से लेकर सुबह तक महिला पुरुष बच्चो ने बालाजी के भजनों पर झूमे व आनंद लेते रहे जागरण में भव्य झाँकी मास्टर मिंटू एण्ड झाँकी ग्रुप कानपुर द्वारा नृत्य नाटिका के भजन पर श्रद्धांलुओ ने खूब जय कारे लगाए व बहुत ही अच्छी-अच्छी झांकियां राधा कृष्ण,शिव पार्वती व बजरंग बली व ऐसे कई सुंदर झांकियां प्रस्तुत की श्री बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर धाम का द्वितीय वर्ष का पूजा व हवन पूजन का राजू जी दास महाराज द्वारा संपन्न किया गया।
कार्यक्रम में बालाजी सेवा समिति उतरौला अध्यक्ष संतोष सोनी श्रवण,वरिष्ट उपाध्यक्ष नरेन्द्र पटवा,महामंत्री मोनू गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज सोनी,मुख्य व्यवस्थापक संतोष सोनी,संरक्षक संतोष कसौधान,विजय श्रीवास्तव,अमित गुप्ता,गुड्डू गुप्ता,पंकज गुप्ता,मनोज सिह कसेरा,आर एस एस के विभाग प्रचारक अनिल,अमित गुप्ता रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण सेवा समिति उत्तर प्रदेश,अनिल गुप्ता,शुभम गुप्ता व फणींद्र गुप्ता,डॉ आकाश गुप्ता चरन सिंह कसेरा,आशीष कसौधन,अभिषेक गुप्ता,आलोक गुप्ता,रोहित राज,दीपक गुप्ता रूपेश गुप्ता राम प्रकाश गुप्ता,व जिसमें श्री बालाजी सेवा समिति के सभी सदस्य गण के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग व सेवा दिया।
श्री बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर धाम उतरौला के सभी सदस्य गण आदि कई हजारों की संख्या में बढ़-चढ़कर प्रसाद को ग्रहण किए।
Apr 10 2023, 12:14