Ramgarh1

Apr 09 2023, 20:44

पुस्तक समीक्षा सह सम्मान समारोह में सम्मानित हुए झारखंड प्रदेश के पक्षी प्रेमी पन्नालाल बर्डमैन जी।

रामगढ़:- करम फाउंडेशन रांची झारखंड द्वारा आयोजित पुस्तक समीक्षा का सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य एवं पर्यावरण बचाव हेतु पक्षी प्रेमी पन्ना लाल बर्मन जी को मोमेंटो एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया .

उनके सम्मानित होने पर आजसू छात्र संघ जिला कोषाध्यक्ष नीतीश निराला ने बधाई दी. वही सम्मानित होकर रामगढ़ आने पर लोगों ने स्वागत किया इस अवसर पर अनिल पटेल, लुकेश्वर महतो ,कुलदीप कुमार, नंदू महतो, सहित अनेक लोगों ने स्वागत कर बधाई दी.

Ramgarh1

Apr 09 2023, 17:35

बिग ब्रेकिंग:रोहित कुमार महतो बने रामगढ़ थाना प्रभारी

रामगढ़ जिले के कई थाना प्रभारियों का किया गया तबादला, जानें किन किन थानों के थाना प्रभारियों का कहां हुआ तबादला..?

Ramgarh1

Apr 09 2023, 13:08

रामगढ़:आरबीएसएस के प्रधान कार्यालय में रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति की बैठक हुई संपन्न।

रामगढ़:- रामगढ़ पुराना सदर अस्पताल के निकट स्थित आरबीएसएस के प्रधान कार्यालय में रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता अमर मुंडा, संचालन श्रीधर सिंह व धन्यवाद ज्ञापन समापन पिंटू मालाकार ने किया।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आरबीएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस उपस्थित हुए।

बैठक में धनंजय कुमार पुटूस ने उपस्थित सदस्यों से संगठन द्वारा पूर्व में किये गए कार्यों की रिपोर्ट ले समीक्षा की, एवं संगठन विस्तार पर चर्चा की।

धनंजय कुमार पुटूस ने बताया की आरबीएसएस की विश्वसनीयता लोगों में तेजी से बढ़ रही है, इसी को देखते हुए जल्द ही पूरे जिले में पंचायत स्तर तक कमेटी का विस्तार किया जाएगा। जिसमे साफ छवि के शिक्षित लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा तथा सभी को साथ लेकर रामगढ़ जिला की बेहतरी के लिए कार्य किया जाएगा।

बैठक में विजय दुबे, अजय राम,अमित पटेल,गोलू पांडे,अमित गुप्ता, सुमित वर्मा,रवि मोदी, केदार महतो आदि उपस्थित हुए।

Ramgarh1

Apr 08 2023, 22:13

अब्दुल रहीम शाह के मजार पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने किया चादरपोशी


रामगढ़:- गोला प्रखंड के चाड़ी में उर्स के मौके पर दाता अब्दुल रहीम शाह के मजार पर पहुंचे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो।

 दरगाह पर चादर चढ़ाकर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अमन चैन और सुख समृद्धि की कामना की। मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी साड़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद जावेद मिकाइल हुसैन मोहम्मद मिनहाज इरफान अंसारी मासूक अंसारी फखरुद्दीन अंसारी मेहताब राही मोहम्मद सफर अब्दुल मन्नान गौरी शंकर महतो मानिक पटेल कौशल राजा मोहम्मद इकबाल सदर मोहम्मद निजाम मोहम्मद निजाम सेक्रेटरी मोहम्मद सेक्रेटरी मोहम्मद नाजिम लगनू बेदिया तस्लीम अहमद साजिद हुसैन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Ramgarh1

Apr 08 2023, 19:00

रामगढ़:उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक संपन्न


रामगढ़: जिला समाहरणालय सभाकक्ष, रामगढ़ में उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक संपन्न हुई। 

इस दौरान सांसद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र जयंत सिन्हा, विधायक मांडू जयप्रकाश भाई पटेल, विधायक बड़कागांव अंबा प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी सहित अन्य अधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक में उपस्थित हुए वहीं विभिन्न पंचायतों के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने न्यास परिषद से अनुमोदन हेतु विभिन्न योजनाओं के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी दी।

बैठक के दौरान सांसद, विधायक एवं उपायुक्त सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्तावों, कक्षा दसवीं तथा कक्षा 11 वीं में अध्ययनरत मेधावी छात्र छात्राओं हेतु डीएमएफटी मद से विशेष कोचिंग कराने, विभिन्न विद्यालयों में शौचालय निर्माण एवं पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पर चर्चा हुई।

 इसके अलावे जिले अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई और उसके निराकरण पर निर्देश किआ गया।

इन सबके अलावा बैठक के दौरान विभिन्न योजनाएं जो डीएमएफटी के प्रबंधकीय समिति से अनुमोदित हैं उनके न्यास परिषद से अनुमोदन हेतु योजनाओं पर सांसद, विधायक, उपायुक्त एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा चर्चा के क्रम में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए वहीं बैठक के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने भी विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की मांग को सभी के समक्ष रखा।

बैठक के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सभी जनप्रतिनिधियों से डीएमएफटी के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका सहित सभी क्षेत्रों से योजनाओं को चुनने एवं उन्हें अनुशंसा हेतु भेजने की अपील की। बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Ramgarh1

Apr 08 2023, 18:57

बिरसा बस स्टैंड के जीर्णोद्धार कार्यो हेतु हुआ भूमि पूजन

रामगढ़: रामगढ़ शहर अंतर्गत बिरसा बस स्टैंड के जीर्णोद्धार कार्यों का शिलान्यास 5 अप्रैल 2023 को माननीय मंत्री श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार सत्यानंद भोक्ता के द्वारा किया गया था। इसी क्रम में शनिवार को बिरसा बस स्टैंड परिसर में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 इस दौरान सांसद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र जयंत सिन्हा एवं उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा सहित अन्य ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान सांसद जयंत सिन्हा ने उपस्थित सभी को बताया कि डीएमएफटी के तहत बिरसा बस स्टैंड का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है जोकि जिलेवासियों को कई सुविधाएं देगा ।

वहीं उन्होंने जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने के उपरांत लोगों बिरसा बस स्टैंड में उपलब्ध होने वाली सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने की अपील की।

 

बिरसा बस स्टैंड, रामगढ़

 बहुप्रतीक्षित बिरसा बस स्टैंड रामगढ़ के जीर्णोद्धार के उपरांत यात्रियों को उपलब्ध होंगी आधुनिक सुविधाएं

 यात्रियों के लिए 2 एवं बस चालकों व अन्य कर्मियों के लिए होगी अलग से 1 डॉरमेट्री

 दो रेस्तरां का होगा संचालन

 क्लॉक रूम सहित अन्य सुविधाएं होंगी उपलब्ध

 एक बार में 16 बसों के खड़े होने की होगी व्यवस्था

12 अलग-अलग किओस्क का होगा निर्माण

राष्ट्रीय राजमार्ग 33 के बगल में बसा रामगढ़ शहर अपने आप में खास है। अगर बात की जाए रामगढ़ शहर के बिरसा बस स्टैंड की तो प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग बसों से बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बंगाल सहित अन्य राज्यों तक का सफर करते हैं। 

उपायुक्त के जनता दरबार सहित विभिन्न माध्यमों से लोगों द्वारा बस स्टैंड रामगढ़ में सुविधाओं की मांग पर उपायुक्त ने विशेष ध्यान दिया एवं इस मामले को डीएमएफटी के न्यास परिषद में रखा गया। 

न्यास परिषद से अनुमोदन के उपरांत तीव्र गति से विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी कर बिरसा बस स्टैंड जीर्णोद्धार परियोजना का शिलान्यास मंत्री सत्यानंद भोक्ता द्वारा किया गया है।बहुप्रतीक्षित बिरसा बस स्टैंड का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने के उपरांत यात्रियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होंगी कार्यों के तहत बिरसा बस स्टैंड रामगढ़ में यात्रियों के लिए दो डॉरमेट्री एवं वाहन चालकों एवं अन्य कर्मियों के लिए अलग से एक डोरमेट्री का निर्माण कराया जाएगा।

 वहीं कार्य पूर्ण होने के उपरांत एक बार में बस स्टैंड में 16 बसें खड़ी हो सकेंगी वही बस स्टैंड में दो रेस्टोरेंट एवं 12 अलग-अलग किओस्क (छोटी-छोटी दुकानें) का संचालन किया जाएगा जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने के उपरांत बिरसा बस स्टैंड रामगढ़ में यात्रियों के लिए क्लॉक रूम की सुविधा उपलब्ध होगी जहां यात्री अपने सामान को रखकर जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।

 इन सबके अलावा उपायुक्त द्वारा गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को कई अन्य मूलभूत सुविधाओं के साथ विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

Ramgarh1

Apr 08 2023, 18:29

रामगढ़:उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय मध्याह्न भोजन स्टीयरिंग कम मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक

रामगढ़:- जिला समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मध्याह्न भोजन स्टीयरिंग कम मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को मध्याह्न भोजन के संचालन के दौरान विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए चावल का उठाव करने व खाद्य पदार्थों से संबंधित रोस्टर का पालन करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने एवं मध्यान भोजन हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। 

वहीं उन्होंने निरीक्षण के दौरान साफ सफाई का भी जायजा लेने का निर्देश दिया। इन सबके अलावा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से उनके उनके क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में मध्याह्न भोजन हेतु उपलब्ध राशन सामग्रियों, आवंटन की उपलब्धता आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। 

बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, खाध्य सुरक्षा पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़, नगर प्रबंधक नगर परिषद, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Ramgarh1

Apr 08 2023, 17:45

रामगढ़:उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक संपन्न


रामगढ़: जिला समाहरणालय सभाकक्ष, रामगढ़ में उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक संपन्न हुई। 

इस दौरान सांसद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र जयंत सिन्हा, विधायक मांडू जयप्रकाश भाई पटेल, विधायक बड़कागांव अंबा प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी सहित अन्य अधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक में उपस्थित हुए वहीं विभिन्न पंचायतों के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने न्यास परिषद से अनुमोदन हेतु विभिन्न योजनाओं के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी दी।

बैठक के दौरान सांसद, विधायक एवं उपायुक्त सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्तावों, कक्षा दसवीं तथा कक्षा 11 वीं में अध्ययनरत मेधावी छात्र छात्राओं हेतु डीएमएफटी मद से विशेष कोचिंग कराने, विभिन्न विद्यालयों में शौचालय निर्माण एवं पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पर चर्चा हुई।

 इसके अलावे जिले अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई और उसके निराकरण पर निर्देश किआ गया।

इन सबके अलावा बैठक के दौरान विभिन्न योजनाएं जो डीएमएफटी के प्रबंधकीय समिति से अनुमोदित हैं उनके न्यास परिषद से अनुमोदन हेतु योजनाओं पर सांसद, विधायक, उपायुक्त एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा चर्चा के क्रम में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए वहीं बैठक के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने भी विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की मांग को सभी के समक्ष रखा।

बैठक के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सभी जनप्रतिनिधियों से डीएमएफटी के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका सहित सभी क्षेत्रों से योजनाओं को चुनने एवं उन्हें अनुशंसा हेतु भेजने की अपील की। बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Ramgarh1

Apr 07 2023, 19:22

आजसू पार्टी द्वारा आयोजित 13 अप्रैल को होने वाले सामाजिक न्याय मार्च कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक:युगेश बेदिया


रामगढ़:- आजसू पार्टी जिला कार्यालय रामगढ में रामगढ नगर परिषद कमेटी की हुई बैठक। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार महतो व संचालन महासचिव छोटू पटेल जी ने किया। 

बैठक से पूर्व झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के प्रभारी युगेश बेदिया जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो,आजसू पार्टी नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष हरेश राय, कोषाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर,वार्ड नं 26 पार्षद देवधारी महतो,आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता विशेश्वर महतो आजसू छात्र संघ जिला कोषाध्यक्ष नीतीश निराला, महासचिव अमित कुमार,नगर परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार महतो,ओबीसी के नगर परिषद अध्यक्ष नरेश महतो महिला नेत्री श्रीमती आशा महतो,अर्चना सिंह उपस्थित हुए। 

बैठक को सम्बोधित करते हुए युगेश बेदिया ने कहा की 13 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम समाजिक न्याय मार्च में नगर परिषद क्षेत्र से हजारों की संख्या में उपस्थित होंगे और वर्तमान सरकार के किलाफ में पोल खोलने का काम करेंगे।

साथ नगर परिषद उपाध्यक्ष कुमार महतो ने कहा वर्तमान सरकार ने चुनाव पूर्व बहुत सारी वादा किया था लेकिन आज तक एक भी कार्य नही हुवा है उसी के किलाफ में हमलोगों को एकजुटता का परिचय देना है वहीं आजसू पार्टी नगर परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने कहा आगामी होने वाले 13 अप्रैल को सामाजिक न्याय मार्च कार्यक्रम में बत्तीसों वार्ड में जाकर बैठक कर वर्तमान सरकार की दोहरी नीतियों को बताने के काम करेंगे और 13 तारीख के कार्यक्रम में सभी वार्डो से हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे और कोठार HP पेट्रोल पंप से उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए उपायुक्त महोदया को ज्ञायापन सौपेंगे। बैठक में मुख्य रूप से वार्ड नं 26 अध्यक्ष प्रदीप महतो,वार्ड नं 32 सचिव रजनीकांत सिंह,छात्र संघ जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार,आजसू छात्र संघ नगर परिषद महासचिव पंकज कुमार,लक्ष्मी देवी,सुनीता कुमारी,कांति कुमारी,रीना कुमारी,मंजू देवी,यशोदा देवी, प्रमिला देवी,बबिता देवी,अंजू देवी,भरत कुमार,राजेंद्र महतो,सतीश कुमार,विवेक कुमार,गोल्डन कुमार,राहुल कुमार,करण कुमार,बिटू कुमार,नरवेषी कुमार,पवन कुमार,विक्की कुमार सोनू कुमार,सतीश,कुमार आकाश कुमार,सचिन कुमार,अमन कुमार अभिषेक कुमार,आदि लोग उपस्थित हुए।

Ramgarh1

Apr 07 2023, 19:20

रामगढ़:शारीरिक शिक्षा विभाग राधा गोविंद विश्वविद्यालय ग्रामीणों को जागरूक कर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

रामगढ़:- राधा गोविन्द विश्वविद्यालय, रामगढ़ के शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा छः किलोमीटर रैली निकाला गया जिसके अंतर्गत चेटर गाँव में जाकर गाँव वालों को स्वच्छता के बारे में शारीरिक कसरत करते हुए जागरूक किया गया ।

व्यायाम और योग के माध्यम ने विद्यार्थियों ने समस्त ग्रामीण को फिट रहने के तौर तरीकों से भी अवगत कराया । संजय राय चौधरी ने ग्रामीणों से नित्य कसरत एवं योग करने की अपील की । 

वहीं ज्योति देवी ने कहा की शरीर के स्वस्थ्य रहने से सुविचार आते हैं और मन-मस्तिष्क पर संयम रहता है । प्रभा कुमारी ने बताया की जैसे हम सुबह उठकर नित्य क्रियाओं को करते हैं उसी प्रकार हम अपने आदत में व्यायाम को शामिल कर स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें ताकि हम बीमारियों से बच सकें । 

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षक सुरजीत भकत, अमन वर्मा, प्रदीप रजक, अजित कुमार, राजू साव आदि मौजूद रहे ।