रामगढ़:उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय मध्याह्न भोजन स्टीयरिंग कम मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक

रामगढ़:- जिला समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मध्याह्न भोजन स्टीयरिंग कम मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को मध्याह्न भोजन के संचालन के दौरान विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए चावल का उठाव करने व खाद्य पदार्थों से संबंधित रोस्टर का पालन करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने एवं मध्यान भोजन हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। 

वहीं उन्होंने निरीक्षण के दौरान साफ सफाई का भी जायजा लेने का निर्देश दिया। इन सबके अलावा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से उनके उनके क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में मध्याह्न भोजन हेतु उपलब्ध राशन सामग्रियों, आवंटन की उपलब्धता आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। 

बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, खाध्य सुरक्षा पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़, नगर प्रबंधक नगर परिषद, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

रामगढ़:उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक संपन्न


रामगढ़: जिला समाहरणालय सभाकक्ष, रामगढ़ में उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक संपन्न हुई। 

इस दौरान सांसद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र जयंत सिन्हा, विधायक मांडू जयप्रकाश भाई पटेल, विधायक बड़कागांव अंबा प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी सहित अन्य अधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक में उपस्थित हुए वहीं विभिन्न पंचायतों के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने न्यास परिषद से अनुमोदन हेतु विभिन्न योजनाओं के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी दी।

बैठक के दौरान सांसद, विधायक एवं उपायुक्त सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्तावों, कक्षा दसवीं तथा कक्षा 11 वीं में अध्ययनरत मेधावी छात्र छात्राओं हेतु डीएमएफटी मद से विशेष कोचिंग कराने, विभिन्न विद्यालयों में शौचालय निर्माण एवं पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पर चर्चा हुई।

 इसके अलावे जिले अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई और उसके निराकरण पर निर्देश किआ गया।

इन सबके अलावा बैठक के दौरान विभिन्न योजनाएं जो डीएमएफटी के प्रबंधकीय समिति से अनुमोदित हैं उनके न्यास परिषद से अनुमोदन हेतु योजनाओं पर सांसद, विधायक, उपायुक्त एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा चर्चा के क्रम में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए वहीं बैठक के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने भी विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की मांग को सभी के समक्ष रखा।

बैठक के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सभी जनप्रतिनिधियों से डीएमएफटी के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका सहित सभी क्षेत्रों से योजनाओं को चुनने एवं उन्हें अनुशंसा हेतु भेजने की अपील की। बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

आजसू पार्टी द्वारा आयोजित 13 अप्रैल को होने वाले सामाजिक न्याय मार्च कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक:युगेश बेदिया


रामगढ़:- आजसू पार्टी जिला कार्यालय रामगढ में रामगढ नगर परिषद कमेटी की हुई बैठक। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार महतो व संचालन महासचिव छोटू पटेल जी ने किया। 

बैठक से पूर्व झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के प्रभारी युगेश बेदिया जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो,आजसू पार्टी नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष हरेश राय, कोषाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर,वार्ड नं 26 पार्षद देवधारी महतो,आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता विशेश्वर महतो आजसू छात्र संघ जिला कोषाध्यक्ष नीतीश निराला, महासचिव अमित कुमार,नगर परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार महतो,ओबीसी के नगर परिषद अध्यक्ष नरेश महतो महिला नेत्री श्रीमती आशा महतो,अर्चना सिंह उपस्थित हुए। 

बैठक को सम्बोधित करते हुए युगेश बेदिया ने कहा की 13 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम समाजिक न्याय मार्च में नगर परिषद क्षेत्र से हजारों की संख्या में उपस्थित होंगे और वर्तमान सरकार के किलाफ में पोल खोलने का काम करेंगे।

साथ नगर परिषद उपाध्यक्ष कुमार महतो ने कहा वर्तमान सरकार ने चुनाव पूर्व बहुत सारी वादा किया था लेकिन आज तक एक भी कार्य नही हुवा है उसी के किलाफ में हमलोगों को एकजुटता का परिचय देना है वहीं आजसू पार्टी नगर परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने कहा आगामी होने वाले 13 अप्रैल को सामाजिक न्याय मार्च कार्यक्रम में बत्तीसों वार्ड में जाकर बैठक कर वर्तमान सरकार की दोहरी नीतियों को बताने के काम करेंगे और 13 तारीख के कार्यक्रम में सभी वार्डो से हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे और कोठार HP पेट्रोल पंप से उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए उपायुक्त महोदया को ज्ञायापन सौपेंगे। बैठक में मुख्य रूप से वार्ड नं 26 अध्यक्ष प्रदीप महतो,वार्ड नं 32 सचिव रजनीकांत सिंह,छात्र संघ जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार,आजसू छात्र संघ नगर परिषद महासचिव पंकज कुमार,लक्ष्मी देवी,सुनीता कुमारी,कांति कुमारी,रीना कुमारी,मंजू देवी,यशोदा देवी, प्रमिला देवी,बबिता देवी,अंजू देवी,भरत कुमार,राजेंद्र महतो,सतीश कुमार,विवेक कुमार,गोल्डन कुमार,राहुल कुमार,करण कुमार,बिटू कुमार,नरवेषी कुमार,पवन कुमार,विक्की कुमार सोनू कुमार,सतीश,कुमार आकाश कुमार,सचिन कुमार,अमन कुमार अभिषेक कुमार,आदि लोग उपस्थित हुए।

रामगढ़:शारीरिक शिक्षा विभाग राधा गोविंद विश्वविद्यालय ग्रामीणों को जागरूक कर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

रामगढ़:- राधा गोविन्द विश्वविद्यालय, रामगढ़ के शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा छः किलोमीटर रैली निकाला गया जिसके अंतर्गत चेटर गाँव में जाकर गाँव वालों को स्वच्छता के बारे में शारीरिक कसरत करते हुए जागरूक किया गया ।

व्यायाम और योग के माध्यम ने विद्यार्थियों ने समस्त ग्रामीण को फिट रहने के तौर तरीकों से भी अवगत कराया । संजय राय चौधरी ने ग्रामीणों से नित्य कसरत एवं योग करने की अपील की । 

वहीं ज्योति देवी ने कहा की शरीर के स्वस्थ्य रहने से सुविचार आते हैं और मन-मस्तिष्क पर संयम रहता है । प्रभा कुमारी ने बताया की जैसे हम सुबह उठकर नित्य क्रियाओं को करते हैं उसी प्रकार हम अपने आदत में व्यायाम को शामिल कर स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें ताकि हम बीमारियों से बच सकें । 

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षक सुरजीत भकत, अमन वर्मा, प्रदीप रजक, अजित कुमार, राजू साव आदि मौजूद रहे ।

बिग ब्रेकिंग: पूर्व विधायक ममता देवी को उच्च न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने पर कांग्रेस कमेटी रामगढ़ ने मिठाई बांटकर जाहिर की खुशी


रामगढ़: पूर्व विधायक ममता देवी को उच्च न्यायालय झारखंड द्वारा जमानत दिए जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी रामगढ़ द्वारा रामगढ़ का सुभाष चौक पर आतिशबाजी कर एवं मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया।

मौके पर उपस्थित नेताओं कार्यकर्ताओं ममता देवी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे एवं आतिशबाजी कर लोगों को मिठाई बांटकर खुशी का इजहार करें मीडिया को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने कहा कि ममता देवी आंदोलनकारी नेत्री है और आंदोलन के कारण ही लोगों की समस्याओं के लिए लड़ते हुए जेल गई, उनका जमानत होना एक सुखद खबर है अब वह बहुत जल्द रामगढ़ के जनता के बीच होंगी तथा उनके समस्याओं का समाधान भी करेंगीं। 

मौके पर जिला प्रवक्ता मुकेश यादव, संजय साव, सहजाद खान, दिनेश मुंडा, आसिफ इकबाल, आजाद सिंह,अनिल मुंडा, राजन करमाली टिंकू खान,सलीम खान,अणु विश्वकर्मा मंजू जोशी रीना देवी रीना राय पिंकी राय संजय गांधी साजिद हुसैन रूपेंद्र महतो, जेके अग्रवाल, किशोर कुमार,धर्मवीर दास, इम्तियाज खान,अक्षय वर्मा आदि उपस्थित थे।

रामगढ़: आजसू पार्टी नगर परिषद कार्यालय में मनाई गई प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद रघुनाथ महतो की पुण्यतिथि


रामगढ़ : भारत के प्रथम स्वंतंत्रता सेनानी वीर शहीद रघुनाथ महतो की पुण्यतिथि आजसू पार्टी नगर परिषद कार्यालय में मनाया गया।

नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता शहीद रघुनाथ महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए।

साथ ही उपस्थित सभी लोग उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिए।

मौके पर मनोज़ कुमार महतो ने बताया कि रघुनाथ महतो एक भारतीय क्रांतिकारी एवं एक महान नेता थे,जिन्होने 1769-78 में अंग्रेजों के विरुद्ध चुआड़ विद्रोह का नेतृत्व किया था। चुआड़ विद्रोह, छोटानागपुर क्षेत्र में अंग्रेजों के खिलाफ पहला विद्रोह था,उन्होंने अंग्रेजो के खिलाप नारा दिया “अपना देश अपना गांव दूर भगाओ विदेशी राज”।

मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद देवधारी महतो,राजेन्द्र महतो,गोपाल राम,माधो महतो,बलदेव महतो,फूलचंद महतो,राजेश राम,कल्लू राम,सुजीत राम आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में मनाई गई भगवान महावीर की जयंती


रामगढ़:- रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आज भगवान महावीर की जयंती शिशु-बाल-किशोर सभा के द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना ,कन्या भारती प्रमुख आचार्या शुक्ला चौधरी, शिशु भारती प्रमुख अमरदीप , रवि कुमार के द्वारा भगवान महावीर के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया। 

भगवान महावीर के जीवन -चरित्र पर प्रकाश डालते हुए प्रभारी खन्ना ने बच्चों से उनके जीवन -आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया। आचार्यों ने भी भगवान महावीर के पाँच महाव्रतों-सत्य, अहिंसा,अस्तेय, ब्रह्मचर्य तथा अपरिग्रह के महत्व को समझाते हुए इसकी सीख दी गयी ।

बच्चों ने भी भगवान महावीर के जीवन पर प्रकाश डाला तथा भजन, कविता-पाठ, प्रेरक-प्रसंग आदि प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के भैया-बहन के साथ सभी आचार्य भी उपस्थित थे।

रामगढ़ : विधायक सुनीता चौधरी ने कहा-रामगढ़ का विकास एवं जनता की समस्याओं का करेंगे मिलकर समाधान


रामगढ़:- विधायक सुनीता चौधरी ने रामगढ़ जिला समाहरणालय उपायुक्त कार्यालय में  उपायुक्त माधवी मिश्रा से शिष्टाचार मुलाकात की l मौके पर विधायक द्वारा जिला उपायुक्त को गुलदस्ता बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक सुनीता चौधरी ने कहा की रामगढ़ की विकास और जनता की हर समस्या का समाधान हम लोगों को मिलकर करना है ।

रामगढ़ की सम्मानित जनता ने जिस आशा और उम्मीद के साथ भारी बहुमत से जीत दिलाकर विधानसभा भेजने का काम किया है। सर्वप्रथम मेरा विशेष धन्यवाद। रामगढ़ की सम्मानित जनता की समस्याओं का समाधान करना हम लोगों की प्राथमिकता है l इस दौरान जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा ने भी आश्वस्त किया कि रामगढ़ की विकास के लिए योजना और रामगढ़ की जनता की जो भी आपके द्वारा समस्या बताई जाएगी उसका निश्चित समाधान किया जाएगा l

 मौके पर स्वागत करने वालों में प्रतिनिधिमंडल में नगर परिषद अध्यक्ष योगेश बेदिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो, रामगढ़ सदर जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो, नीरज मंडल रामगढ़ नगर सचिव आजसू पार्टी, आदिवासी महासभा सहसचिव बिनोद करमाली, संजय यादव मोजूद थेl

उपायुक्त ने नावाडीह पंचायत में निर्माणाधीन मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण, जल्द से जल्द संचालन शुरू करने का दिया निर्देश

रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने गोला प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नावाडीह पंचायत में निर्माणाधीन मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र में अब तक हो चुके कार्यों एवं अंतिम चरण के कार्यों का जायजा लेने के क्रम में जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने एवं मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन शुरू करने के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला, अंचल अधिकारी गोला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

गौरतलब हो कि बच्चों को जीवन की शुरुआत से ही विकास की दिशा में आगे बढ़ने के मद्देनजर जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा डीएमएफटी के माध्यम से अलग-अलग प्रखंडों में कुल 14 नए मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है। कार्य अंतिम चरण में है एवं जल्द ही महिलाओं व बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र उपलब्ध होगा।

 मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों में वर्तमान समय की जरूरतों के हिसाब से तमाम सुविधाएं होंगी।

उपायुक्त ने सुनी जनता की समस्याएं ,दिये जल्द निष्पादन हेतु अधिकारियों क निर्देश


रामगढ़: सोमवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिलने आए लोगों से मुलाकात की। 

इस दौरान लोगों ने भूमि विवाद, आवास, नामांकन, विभिन्न योजनाओं के लाभ सहित अपनी विभिन्न समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया जिसके उपरांत उपायुक्त ने मामलों के निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।