बिग ब्रेकिंग: पूर्व विधायक ममता देवी को उच्च न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने पर कांग्रेस कमेटी रामगढ़ ने मिठाई बांटकर जाहिर की खुशी


रामगढ़: पूर्व विधायक ममता देवी को उच्च न्यायालय झारखंड द्वारा जमानत दिए जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी रामगढ़ द्वारा रामगढ़ का सुभाष चौक पर आतिशबाजी कर एवं मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया।

मौके पर उपस्थित नेताओं कार्यकर्ताओं ममता देवी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे एवं आतिशबाजी कर लोगों को मिठाई बांटकर खुशी का इजहार करें मीडिया को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने कहा कि ममता देवी आंदोलनकारी नेत्री है और आंदोलन के कारण ही लोगों की समस्याओं के लिए लड़ते हुए जेल गई, उनका जमानत होना एक सुखद खबर है अब वह बहुत जल्द रामगढ़ के जनता के बीच होंगी तथा उनके समस्याओं का समाधान भी करेंगीं। 

मौके पर जिला प्रवक्ता मुकेश यादव, संजय साव, सहजाद खान, दिनेश मुंडा, आसिफ इकबाल, आजाद सिंह,अनिल मुंडा, राजन करमाली टिंकू खान,सलीम खान,अणु विश्वकर्मा मंजू जोशी रीना देवी रीना राय पिंकी राय संजय गांधी साजिद हुसैन रूपेंद्र महतो, जेके अग्रवाल, किशोर कुमार,धर्मवीर दास, इम्तियाज खान,अक्षय वर्मा आदि उपस्थित थे।

रामगढ़: आजसू पार्टी नगर परिषद कार्यालय में मनाई गई प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद रघुनाथ महतो की पुण्यतिथि


रामगढ़ : भारत के प्रथम स्वंतंत्रता सेनानी वीर शहीद रघुनाथ महतो की पुण्यतिथि आजसू पार्टी नगर परिषद कार्यालय में मनाया गया।

नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता शहीद रघुनाथ महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए।

साथ ही उपस्थित सभी लोग उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिए।

मौके पर मनोज़ कुमार महतो ने बताया कि रघुनाथ महतो एक भारतीय क्रांतिकारी एवं एक महान नेता थे,जिन्होने 1769-78 में अंग्रेजों के विरुद्ध चुआड़ विद्रोह का नेतृत्व किया था। चुआड़ विद्रोह, छोटानागपुर क्षेत्र में अंग्रेजों के खिलाफ पहला विद्रोह था,उन्होंने अंग्रेजो के खिलाप नारा दिया “अपना देश अपना गांव दूर भगाओ विदेशी राज”।

मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद देवधारी महतो,राजेन्द्र महतो,गोपाल राम,माधो महतो,बलदेव महतो,फूलचंद महतो,राजेश राम,कल्लू राम,सुजीत राम आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में मनाई गई भगवान महावीर की जयंती


रामगढ़:- रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आज भगवान महावीर की जयंती शिशु-बाल-किशोर सभा के द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना ,कन्या भारती प्रमुख आचार्या शुक्ला चौधरी, शिशु भारती प्रमुख अमरदीप , रवि कुमार के द्वारा भगवान महावीर के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया। 

भगवान महावीर के जीवन -चरित्र पर प्रकाश डालते हुए प्रभारी खन्ना ने बच्चों से उनके जीवन -आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया। आचार्यों ने भी भगवान महावीर के पाँच महाव्रतों-सत्य, अहिंसा,अस्तेय, ब्रह्मचर्य तथा अपरिग्रह के महत्व को समझाते हुए इसकी सीख दी गयी ।

बच्चों ने भी भगवान महावीर के जीवन पर प्रकाश डाला तथा भजन, कविता-पाठ, प्रेरक-प्रसंग आदि प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के भैया-बहन के साथ सभी आचार्य भी उपस्थित थे।

रामगढ़ : विधायक सुनीता चौधरी ने कहा-रामगढ़ का विकास एवं जनता की समस्याओं का करेंगे मिलकर समाधान


रामगढ़:- विधायक सुनीता चौधरी ने रामगढ़ जिला समाहरणालय उपायुक्त कार्यालय में  उपायुक्त माधवी मिश्रा से शिष्टाचार मुलाकात की l मौके पर विधायक द्वारा जिला उपायुक्त को गुलदस्ता बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक सुनीता चौधरी ने कहा की रामगढ़ की विकास और जनता की हर समस्या का समाधान हम लोगों को मिलकर करना है ।

रामगढ़ की सम्मानित जनता ने जिस आशा और उम्मीद के साथ भारी बहुमत से जीत दिलाकर विधानसभा भेजने का काम किया है। सर्वप्रथम मेरा विशेष धन्यवाद। रामगढ़ की सम्मानित जनता की समस्याओं का समाधान करना हम लोगों की प्राथमिकता है l इस दौरान जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा ने भी आश्वस्त किया कि रामगढ़ की विकास के लिए योजना और रामगढ़ की जनता की जो भी आपके द्वारा समस्या बताई जाएगी उसका निश्चित समाधान किया जाएगा l

 मौके पर स्वागत करने वालों में प्रतिनिधिमंडल में नगर परिषद अध्यक्ष योगेश बेदिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो, रामगढ़ सदर जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो, नीरज मंडल रामगढ़ नगर सचिव आजसू पार्टी, आदिवासी महासभा सहसचिव बिनोद करमाली, संजय यादव मोजूद थेl

उपायुक्त ने नावाडीह पंचायत में निर्माणाधीन मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण, जल्द से जल्द संचालन शुरू करने का दिया निर्देश

रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने गोला प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नावाडीह पंचायत में निर्माणाधीन मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र में अब तक हो चुके कार्यों एवं अंतिम चरण के कार्यों का जायजा लेने के क्रम में जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने एवं मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन शुरू करने के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला, अंचल अधिकारी गोला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

गौरतलब हो कि बच्चों को जीवन की शुरुआत से ही विकास की दिशा में आगे बढ़ने के मद्देनजर जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा डीएमएफटी के माध्यम से अलग-अलग प्रखंडों में कुल 14 नए मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है। कार्य अंतिम चरण में है एवं जल्द ही महिलाओं व बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र उपलब्ध होगा।

 मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों में वर्तमान समय की जरूरतों के हिसाब से तमाम सुविधाएं होंगी।

उपायुक्त ने सुनी जनता की समस्याएं ,दिये जल्द निष्पादन हेतु अधिकारियों क निर्देश


रामगढ़: सोमवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिलने आए लोगों से मुलाकात की। 

इस दौरान लोगों ने भूमि विवाद, आवास, नामांकन, विभिन्न योजनाओं के लाभ सहित अपनी विभिन्न समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया जिसके उपरांत उपायुक्त ने मामलों के निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

रामगढ़: हनुमान मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर भक्ति जागरण का आयोजन

रामगढ़:-सिरु गाँव मे नवनिर्मित हनुमान मंदिर की पहली वर्षगांठ को लेकर पूर्व रामगढ़ जिप अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो के माध्यम से भक्ति जागरण का आयोजन किया गया।

 जिसमें राजू हलचल ग्रुप रामगढ़ व कोलकाता की ओर से शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत गायक पवन दांगी ने सरस्वती वंदना से की। इसके बाद एक से बढ़कर एक झांकी व भक्ति गीत पेश किए गए।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो वं शिरू पंचायत मुखिया वीणा देवी व दुलमी मुखिया रविन्द्र कुमार उपस्थित हुए।

इससे पूर्व कमिटी के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथियों व कलाकारों को भगवा गमछा देकर सम्मानित किया।साथ ही जिप अध्यक्ष ने कहा की अभी जो मंदिर बना है आदरणीय गिरिडीह के लोकप्रिय सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी व रामगढ़ विधायिक सुनीता चौधरी जी के माध्यम से बना।

 इन्ही लोगो की देन है जिससे आज हमलोग भगवान हनुमान मंदिर की पहली वर्षगांठ मना रहे हैं। आपलोग का सहयोग ऐसा ही बना रहे तो आनेवाला दूसरी वर्षगांठ में इससे भी भयानक झांकी व भक्ति जागरण का आयोजन किया जायेगा।

मौके पर आजसू पार्टी के समाजसेवी रवि महतो, राहुल महतो,निरंजन महतो, कमिटी सदस्य जीवनाथ महतो,हरिनंदन महतो,नेवालाल महतो, दिलीप महतो,अनिल इग्नेश,संजीव राजा, संदीप महतो, बिकाश कुमार, चिरंजीवी कुमार, लव कुमार,दीपेन कुमार, गौतम कुमार, अक्षय कुमार, हरिराम महतो,खगेन्द्र कुमार, लष्मीकांत महतो, सहित कई गण्यमान्य लोग व कमिटी के सदस्यगण उपस्थित थे।

रामगढ: विनय अग्रवाल टीम ने किया रोड शो दिया व्यापारी एकता का परिचय


रामगढ़:-विनय कुमार अग्रवाल के प्रत्याशियों एवं समर्थकों द्वारा नेहरू रोड स्थित दवा मंडी से लोहार टोला मैन रोड सुभाष चौक झंडा चौक थाना चौक होते हुए एक रोड शो का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यगण शामिल होकर विनय कुमार टीम को जिताने का वायदा किया.

इस अवसर पर विनय कुमार अग्रवाल ने कहा कि हम व्यापारियों के हित के लिए 24 घंटा 365 दिन उनके साथ खड़े हैं यह चुनाव चेंबर के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए एवं व्यापारियों के हित ,सुरक्षा मान सम्मान हर सुख दुख में साथ रहने का चुनाव है उन्होंने अपील कि की हमारी टीम एक अनुभवी युवा एवं हर उम्र के सदस्यों की टीम है जिनके द्वारा हमेशा व्यापारियों के हित में कार्य किया जाता है.

यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे चेंबर के आठ पूर्व अध्यक्षों का समर्थन प्राप्त है और मैं चेंबर के व्यवसायियों को यह विश्वास दिलाता हूं आप लोगों को कभी भी इस बात का एहसास नहीं होगा कि आपने मुझे चेंबर का नेतृत्व देकर कोई गलती की है मैं कभी भी चेहरा चमकाने में या अपने आप को सुपर बनाने में विश्वास नहीं रखता मैं आप सबके बीच का लड़का हूं आप सब मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चलें आपको एक 0 मजबूत चेंबर मिलेगा.

इस रोड शो में मुख्य रूप से चेंबर के आठ पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह आनंद अग्रवाल सुबोध पांडे दुर्गा प्रसाद सिंह उर्फ वकील सिंह अनूप कुमार सिंह बाबू साहब मनजी सिंह पंकज प्रसाद तिवारी रामगढ़ शहर के चेंबर सदस्य भुरकुंडा रैली गड़ा गिद्दी मांडू गोला से आए सदस्यगण शामिल थे साथ ही विनय कुमार टीम के अमरेश गणक अशोक सिंह भूपेंद्र सिंह पप्पू विनय कुमार सिंह दिनेश कुमार पोद्दार गोपाल शर्मा इंद्रपाल सिंह पाले जयप्रकाश सिंह मनजीत साहनी मनोज चतुर्वेदी मानू मुरारीलाल अग्रवाल संतोष तिवारी सरोज कुमार सिंह विष्णु पोद्दार उपस्थित थे.

सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में हवन-पूजन के साथ सत्रारंभ


रामगढ़:- सी.सी. एल.रजरप्पा क्षेत्र आवासीय कॉलोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आज नवीन सत्र -2023-24 का आरंभ हवन - पूजन के साथ किया गया।विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद के द्वारा हवन-पूजन की क्रियाविधि पंडित रामकुमार शर्मा, विद्यालय के संस्कृताचार्य वेदप्रकाश पांडेय के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ सुसंपन्न किया गया।

इनके साथ विद्यालय की आचार्या गायत्री कुमारी, ज्योति राजहंस, शुक्ला चौधरी, ललिता गिरी, अमृता चौधरी, ममता कुमारी, पूनम सिंह, कुमारी सुमन,अमित कुमार झा,रानी कुमारी, शशिकांत, इंद्रजीत सिंह, मिथिलेश कुमार खन्ना, शम्मी राज, शेखर कुमार, रवि कुमार, अमरदीप,दुर्गा प्रसाद महतो आदि सभी आचार्य-आचार्या ने भी हवन-पूजन में भाग लिया। 

प्राचार्य श्री प्रसाद ने कहा कि हवन-पूजन से वातावरण की शुद्धि के साथ तन-मन में पवित्रता का भाव जागृत होता है तथा आगे कार्य में नवीन उत्साह का संचार होता है।नवीन सत्र सभी के लिए मंगलकारी एवं शुभ हो, इस भाव के साथ हवन का कार्यक्रम सुसंपन्न किया गया। 03 अप्रैल, सोमवार से विधिवत कक्षाएँ प्रारंभ होगी।

व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने वाली टीम है हमारी: विनय कुमार अग्रवाल


रामगढ़: विनय अग्रवाल की टीम ने आज रामगढ़ शहर के शहरी क्षेत्रों एवं सिरका,अरगड्डा,रैलीगडा,गिद्दी सी, गिद्दी ए में जोरदार ढंग से चुनाव प्रचार किया। इस दौरान व्यापारियों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान एवं उनके साथ 24 घंटा 365 दिन साथ रहने का आश्वासन दिया।

 इस अवसर पर विनय अग्रवाल ने कहा कि हमारी टीम के सभी सदस्य व्यापारियों के समस्या के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं एवं हम व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले सदस्य हैं हमारा उद्देश्य रामगढ़ के व्यवसाई निडर होकर व्यापार करें व्यापारी को व्यापार की स्वतंत्रता हो किसी के दोहन शोषण का शिकार ना होना पड़े यही लक्ष्य है। 

आज के चुनाव प्रचार में रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह आनंद अग्रवाल,दुर्गा प्रसाद सिंह उर्फ वकील सिंह,अनूप कुमार सिंह पंकज प्रसाद तिवारी,विनय कुमार अग्रवाल,अमरेश गणक,गोपाल शर्मा,विष्णु पोद्दार,भूपेंद्र सिंह उर्फ पप्पू,मनोज कुमार चतुर्वेदी उर्फ मानू, दिनेश पोद्दार,संतोष तिवारी,अशोक कुमार सिंह,मुरारी लाल अग्रवाल,इंद्रपाल सिंह सैनी,विनय कुमार सिंह, मनजीत सहानी,जयप्रकाश सिंह उर्फ जेपी सिंह सरोज कुमार सिंह दिलीप दत्ता, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, सुनील सिन्हा,लव कुमार,लव,बृजकिशोर पाठक,समित चक्रवर्ती,उदय सिंह बसंत प्रसाद,संजीव झा, जय नाथ प्रसाद,चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, उमेश उपाध्याय मौजूद थे।