नालंदा - सद्भावना मार्च में मंत्री ,सांसद व प्रबुद्ध लोगों ने लिया हिस्सा, शहर में शांति बहाल करने की अपील

रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान हुए दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद शहर की बिगड़ती हालात को देखते हुए जिला प्रशासन के नेतृत्व में आज शहर में प्रबुद्ध लोगों द्वारा सद्भावना मार्च निकाली गई। सद्भावना मार्च भराव चौक से निकलकर शहर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर लहेरी थाना में आकर संपन्न हुआ । सद्भावना मार्च में मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री के परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, कमिश्नर कुमार रवि, आईजी राकेश कुमार राठी , जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एसपी अशोक मिश्रा के अलावे जिले की सभी दलों के नेताओं ,वार्ड पार्षदों व शहरवासियों ने हिस्सा लेकर शांति व्यवस्था बहाल करने की लोगों से अपील की।

इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के कारण जिस तरह से शहर को बदनाम किया गया है । हम लोगों से अपील करते हैं कि जिला प्रशासन द्वारा बहाल किए जा रहे शांति व्यवस्था में सहयोग करें और कानून का पालन करें ।

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के कहने पर आज दोपहर 2 बजे तक सभी दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया है । इसी तरह शहर के हालात ठीक रहे तो जिस तरह से सामान्य दिनों में दुकानें खुलती थी उसी तरह पुनः खुलेगी ।

उपद्रव मामले में अब तक 15 एफआईआर, 130 गिरफ्तार , कल सुबह से 2 बजे तक खुलेगी दुकानें, नए सिरे से शांति समिति का होगा गठन : जिलाधिकारी

नालंदा :  रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान हुए उपद्रव मामले में अब तक लहेरी व बिहार थाना में 15 मामले दर्ज किए गए हैं ,जबकि अब तक 130 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने दी है।

डीएम शशांक शुभंकर ने आज सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहा है । थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर लोगों को आपसी सौहार्द बहाल रखने की अपील की गई है । मंगलवार से शहरवासियों की परेशानियों को देखते हुए सुबह से 2 बजे तक दुकान खोलने का निर्देश दिया जा रहा है । इसके बाद केंद्रीय बलों द्वारा शहरी क्षेत्रों में सख्ती बरती जाएगी। 

सरकार द्वारा जख्मी लोगों के इलाज के लिए हर संभव सहायता किया जा रहा है दुकानों ,होटलों और मॉल में हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है । आज शाम जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक बुलाई गई है। कमिश्नर कुमार रवि और आज राकेश राठी कैंप कर रहे हैं । किसानों के फसल और अनाज को बाजार समिति तक लाने ले जाने के लिए भी व्यवस्था की गई है 4 अप्रैल के बाद ही इंटरनेट सेवा बहाल करने पर कोई निर्णय लिया जाएगा। रिजल्ट के बारे कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है इसे लेकर के भी जल्द से जल्द फैसला लिया जाएगा फिलहाल अभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखा गया है। 

पुराने शांति समिति को रद्द करते हुए नए सिरे से शांति समिति के सदस्यों का चयन किया जाएगा । जिसमें शहर के प्रबुद्ध लोगों के अलावा विभिन्न संस्थाओं से जुड़े हुए लोगों को सदस्य बनाया जाएगा।

नालंदा से राज

रामनवमी जुलूस के दौरान हुए हंगामा में अभी तक 10 से अधिक प्राथमिकी दर्ज, डीएम और एसपी ने वार्ड पार्षदों के साथ की बैठक

नालंदा : रामनवमी शोभा यात्रा के अवसर पर बिहारशरीफ में हुई घटना के बाद जिला प्रशासन लगातार स्थिति को सामान्य बनाये रखने हेतु प्रयासरत है।

स्थिति पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सम्पूर्ण बिहार शरीफ शहरी क्षेत्र में 31 मार्च की संध्या को भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है, जो अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

बिहार शरीफ में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। विभिन्न स्थलों पर 104 स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं। दो पालियों में 24 घंटे 26 -26 दंडाधिकारी अलग अलग सम्बद्ध जोन में पेट्रोलिंग कर रहे हैं।

जिला बल के अतिरिक्त रैपिड एक्शन फ़ोर्स की एक कंपनी एवं अर्द्ध सैनिक बल आईटीबीपी की एक कंपनी की तैनात की गई है। साथ ही अन्य जिलों से भी 1097 पुलिस बल शहर में तैनात किए गए हैं।

सीसीटीवी/वीडियो फुटेज एवं अन्य उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर उपद्रवी तत्वों की पहचान की जा रही है। अब तक 10 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गई है ।

प्रमंडलीय आयुक्त पटना कुमार रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय प्रक्षेत्र पटना श्री राकेश राठी लगातर बिहार शरीफ में कैम्प कर रहे हैं। स्थिति पर स्वयं नजर बनाए हुए हैं तथा स्थानीय प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।

जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष सह हेल्पलाइन दूरभाष संख्या 06112-232626 पर 24 घंटे क्रियाशील है। कोई भी व्यक्ति इस दूरभाष संख्या पर किसी भी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी/समस्या साझा कर सकते हैं।

जिला प्रशासन ने सभी लोगों को शांति एवं सद्भाव बनाये रखने तथा अफ़वाहों से बचने की अपील की है।

वहीं दोपहर बाद डीएम और एसपी ने वार्ड पार्षदों के साथ टाउन हॉल में बैठक कर स्थिति पर नियंत्रण के लिए विचार विमर्श कर वार्ड पार्षदों को मोहल्ले में लोगों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बहाल करने की बात कही गई।

नालंदा से राज

बिहारशरीफ में लगा कर्फ्यू, डीएम एसपी ने माइकिंग कर लोगों को घरों में रहने की कर रहे हैं अपील

नालंदा : बीते शुक्रवार को रामनवमी जुलूस के दौरान हुए जमकर बवाल के बाद दूसरे दिन शनिवार की देर शाम फिर कई मोहल्लों में फायरिंग और रोड़ेबाजी की घटना हुई। जिसमें गोली लगने से एक युवक की मौत के बाद जिला प्रशासन द्वारा बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में धारा 144 हटा कर कर्फ्यू लगा दी गई।

कर्फ्यू लगाए जाने के बाद जिला प्रशसान द्वारा लोगों से घर में रहने को कहा गया है। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा खुद सड़कों पर माइकिंग कर लोगों को कर्फ्यू की जानकारी देते हुए घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। 

बिहारशरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर बिहारशरीफ नगर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दी गई है । लोगों को घूम घूम कर माइकिंग के जरिए इसकी जानकारी दी जा रही है । जब तक कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाती है तब तक लोग अपने अपने घरों में ही रहे। 

वहीं शुक्रवार को हुए बवाल में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य स्रोतों से 27 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है जबकि लहेरी और बिहार थाना में कुल 8 मामले दर्ज किए गए हैं।

नालंदा से राज

नालंदा: हंगामा के बाद पटना के कमिश्नर ने क्षति का लिया जायजा, लोगों से अफवाह नहीं फैलाने की अपील

बिहारशरीफ के गगन दीवान मोहल्ले में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा आगजनी और पथराव के बाद दूसरे दिन शनिवार को पूरे शहर में सन्नाटा का माहौल देखा गया।धारा 144 के लागू होने के कारण लोग घरों में ही रहे। पूरे दिन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा शहर में गश्त कर लोगों से शांति व्यवस्था बहाल रखने की अपील की गई ।पटना के कमिश्नर कुमार रवि आईजी राकेश राठी के अलावे नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च करते रहे और लोगों से अपने अपने घरों में रहने की अपील की गई । 

शोभा यात्रा के दौरान हुए उपद्रव के बाद शहर में तनाव की स्थिति व्याप्त हो गई है। इस कारण पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि आईजी राकेश राठी कैंप किए हुए हैं।

 वही पलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया की अब तक इस मामले में दो दर्जन से अधिक लोग घायल है। जबकि 20 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है । 

दूसरे दिन भी विभिन्न दुकानों में उपद्रवियों द्वारा लगाए गए आग को बुझाने के लिए दमकल की टीम मुस्तैद रही । वहीं चौक चौराहों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है । वहीं बिहारशरीफ की इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है ।

नालन्दा के युवक की जमुई में हत्या, स्कॉर्पियो भी लेकर फरार हुआ बदमाश

नालन्दा : जमुई जिले के गिद्धौर थाना के नवादा गांव के पास पचुआ आहार के समीप नालंदा के एक युवक की चाकू गोदकर हत्या के बाद बदमाशों ने स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। युवक की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के टिकुलीपर निवासी स्व दिनेश यादव के 38 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है। कुंदन की माँ सुविदा देवी ने बुधवार को ही नगर थाना में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मृतक की पत्नी किरण देवी ने बताया गया कि पंडित गली निवासी नेवी कुमार ने लखीसराय के विद्यापीठ जाने के लिए गाड़ी बुक कराया था। इसके एवज में उसने 29 सौ रुपए एडवांस भी दिए थे। 28 की रात्रि 10 बजे कुंदन का फोन स्विच ऑफ आने लगा। जिसके बाद अनहोनी की आशंका जताते हुए 29 मार्च को नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया। स्कॉर्पियो पर कुल 4 लोग सवार होकर गए थे।

कुंदन गाड़ी चलवाने के अलावा बालू का व्यवसाई कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। 6 वर्ष पहले पिता की मौत के बाद कुंदन के कंधों पर घर की सारी जिम्मेदारी आ गई। कुंदन के घर में उसकी माँ, पत्नी और 4 बच्चें हैं। हत्या की सूचना मिलने के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं आस पास के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देनें में जुटे हुए है। 

पत्नी किरण देवी ने बताया कि पुलिस ने शव की फोटो भेजी जिसके बाद उन्होंने पति के रूप में शव की पहचान की, चाकू गोदकर हत्या की गई है वहीं स्कॉर्पियो भी लूट लिया गया है। 

एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि स्कॉर्पियो लूटने के इरादे से ही गर्दन पर चाकू घोंप कर हत्या की गई है पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

नालंदा से राज

बिहारशरीफ में ज्वेलरी दुकान में चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई बदमाश की करतूत, नहीं खुला मेन लॉकर तो चांदी की मूर्तियां ले भागा

नालंदा : मुख्यालय बिहारशरीफ में आए दिन चोरी की घटना घट रही है। बावजूद पुलिस प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। 

गुरुवार को फिर से बदमाशों ने ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाया, गनीमत रही कि मेंन लॉकर नहीं खुला सका,जिसके बाद सजावट के रूप में कांच के बॉक्स के अंदर रखें चांदी की छोटी-छोटी मूर्तियां बदमाश चुरा ले गया। 

कांच तोड़ने के वक्त बदमाश जख्मी भी हो गया। खून के धब्बे बेड और कांच के बॉक्स पर लगा हुआ है। मामला नगर थाना क्षेत्र के बिचली खंदक मोहल्ले का है। चोरी की घटना श्री पूजा ज्वेलर्स दुकान में हुई है। 

पीड़ित श्री पूजा ज्वेलर्स दुकान के संचालक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह जब वह घर से नीचे दूध लाने के लिए उतरे तो देखा कि दुकान का दरवाजा टूटा हुआ है संदेह होनें पर दुकान खोला तो देखा कि अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। रात्रि करीब 2:00 बजे बदमाश ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बदमाश की यह करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। 

पीड़ित ने बताया कि मेन लॉकर का ताला नहीं खुल पाया। जिसके कारण बदमाश ने कांच के बॉक्स के अंदर रखें चांदी की छोटी-छोटी मूर्तियां चोरी कर ली, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 हजार है। 

पुलिस के द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जाती है। बावजूद बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिससे यह प्रतीत होता है कि बदमाशों में पुलिस के प्रति अब कोई भय नहीं रह गया है।

वहीं चोरी की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गई है।  

नगर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी में एक बदमाश दुकान के अंदर चोरी करता हुआ दिख रहा है। फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाश की पहचान में जुट गई है। जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। पीड़ित के द्वारा आवेदन पुलिस को प्राप्त हो गया है।

नालंदा से राज

एंबुलेंस चालक की गला दबाकर हत्या ,अस्पताल परिसर में शव को टांगा, जांच में जुटी पुलिस

नालंदा : जिले के बिहार थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल परिसर में बदमाशों ने एंबुलेंस चालक की गला दबाकर हत्या के बाद शव को पोस्टमार्टम कक्ष के समीप फंदे से लटका दिया। सुबह आने जाने वालों की नजर जब लटके हुए शव पर पड़ी तब मामले का खुलासा हुआ। मृतक स्वर्गीय राजेंद्र डोम का 25 वर्षीय पुत्र अभय कुमार उर्फ लंगवा है। 

परिजन पूर्व के विवाद में हत्या की बात बता रहे हैं। सूचना मिलने पर सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी, नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं । परिजन ने गोतिया के ही दो को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। 

परिजन का आरोप है कि उसका भाई और हिरासत में लिए गए युवक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने का काम करता है । पोस्टमार्टम के बाद मिलने वाले रुपए के बटवारा को लेकर अक्सर दोनो में विवाद होता था । बुधवार की शाम भी मृतक से अनलोगों का विवाद हुआ था। इसी विवाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी । 

डीएसपी ने बताया कि एक युवक समेत दो को हिरासत में लेकर पूछताछ को जा रही है । परिजन गला दबाकर हत्या की बात बता रहे हैं पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।

नालंदा से राज

रामनवमी जुलूस के पहले डीएम-एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

नालंदा : रामनवमी जुलूस के की पूर्व संध्या डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा के नेतृत्व में रविवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें दर्जनों अधिकारी और सैंकड़ों सुरक्षाकर्मी शामिल हुए। 

श्रमकल्याण केंद्र से निकलकर मार्च भरावपर, लहेरी थाना, गगनदिवान, सोगरा कॉलेज होते हुए बाबा मनिराम अखाड़ा पर समाप्त हुआ। मार्च के पूर्व वरीय पदाधिकारियों ने अधिकारी और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

डीएम ने बताया कि रामनवमी की शोभा यात्रा के पूर्व मार्च निकाला गया। मार्च का मकसद नागरिकों में सुरक्षा और बदमाशों में दहशत का संदेश देना है। जुलूस के निर्धारित मार्ग पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। डीएम ने आस्था के पर्व को सौहार्द के माहौल में मनाने की अपील नागरिकों से की।

एसपी ने बताया कि जुलूस में शामिल बदमाशों पर कार्रवाई की जाएगी। जगह-जगह सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। अमनपसंदों के सहयोग से शांतिपूर्ण माहौल में सभी त्योहार संपन्न होगा।

मार्च में एसडीओ अभिषेक पलासिया , सदर डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी, बीडीओ अंजन दत्ता, सीओ धर्मेंद्र पंडित ,नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह , लहरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, समेत अन्य पदाधिकारी व सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

नालंदा से राज

नालंदा - छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर घर पर किया पथराव, वाहनों को किया क्षतिग्रस्त, परिवार के आठ लोग जख्मी

परबलपुर मई गांव मैं छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने घर पर चढ़कर फायरिंग करते हुए पथराव कर दिया पथराव में घर के करीब 8 लोग जख्मी हो गए । जाते जाते बदमाशों ने घर के समीप खड़ी 3 वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया ।

जख्मी प्रमोद चौधरी , विक्की कुमार, राहुल कुमार, सुरेंद्र चौधरी, करण कुमार, धर्मेंद्र चौधरी, जूली देवी, संगीता देवी व अन्य को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद परिवार के सदस्य डरे सहमे हैं जख्मी राहुल कुमार ने बताया कि परिवार के सदस्य चैती छठ के लिए अर्घ देकर घर लौट रहे थे इसी दौरान रास्ते में लोगों ने महिलाओं के साथ छेड़खानी का प्रयास किया जब परिवार के सदस्यों ने विरोध किया तो उस वक्त वह लोग वहां से चला गया उसके बाद करीब आधा दर्जन बदमाश घर पर चढ़कर पथराव करने लगा इसी बीच पुलिस पहुंच गई जिसके बाद सभी बदमाश वहां से फरार हो गया पुलिस के जाने की करीब 1 घंटे बाद पुनः हाथ में हथियार के साथ घर पर चढ़कर फायरिंग और पथराव करने लगा जिससे परिवार के करीब 8 लोग जख्मी हो गए। साथी जाते-जाते बदमाशों ने वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

थानाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस गांव पहुंची थी तब तक सभी बदमाश गांव छोड़कर फरार हो गए हैं । पीड़ित पक्ष द्वारा अभी किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।